पृथ्वी की आन्तरिक सरंचना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ । ।। - IT/ITes-NSQF & GK

पृथ्वी की आन्तरिक सरंचना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ । ।।

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "पृथ्वी की आन्तरिक सरंचना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

पृथ्वी की आन्तरिक सरंचना:-

                        पृथ्वी की आकृति लध्वक्ष गोलाभ (Oblate spheroid) के समान है । यह लगभग गोलाकार है जो ध्रुवों पर थोड़ा चपटी है । पृथ्वी पर सबसे उच्चतम बिंदु माउंट एवरेस्ट है जिसकी ऊँचाई 8848 मी. है । दूसरी ओर सबसे निम्नतम बिंदु प्रशांत महासागर में स्थित मारियाना खाई है जिसकी समुद्री स्तर से गहराई 10,911 मी. है । पृथ्वी की आंतरिक संरचना कई स्तरों में विभाजित है । पृथ्वी की आंतरिक संरचना के तीन प्रधान अंग हैं- ऊपरी सतह भूपर्पटी (Crust), मध्य स्तर मैंटल (mantle) और आंतरिक स्तर धात्विक क्रोड (Core) है । पृथ्वी के कुल आयतन का 0.5' भाग भूपर्पटी का है जबकि 83' भाग में मैंटल विस्तृत है । शेष 16' भाग क्रोड है । भूपर्पटी अथवा क्रस्ट की मोटाई 8 से 40 किमी. है । आइए इस पोस्ट के माध्यम से हम इससे संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों को जानते हैं।

पृथ्वी की आन्तरिक सरंचना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ:-


■ पृथ्वी के अंदर के हिस्से को कितने भागों में बाँटा गया है?

Ans:- तीन भागो मे:- भू-पर्पटी (Crust), आवरण (Mantle), केंद्रीय भाग (Core) ।

■ पृथ्वी के ऊपरी भाग को क्या कहते हैं?

Ans:- भू-पर्पटी (Crust) ।

■ भू-पर्पटी (Crust) कितने किमी का क्षेत्र है?

Ans:- अंदर की तरफ 34 किमी तक ।

■ भू-पर्पटी (Crust) मुख्यतः किससे बना है?

Ans:- बेसाल्ट चट्टानों से ।

■ भू-पर्पटी को कितने भागों में बाँटा गया है?

Ans:- दो भागो मे:- सियाल (SIAL), सीमा (SIMA) ।

■ सियाल क्षेत्र में किसकी बहुलता होती है?

Ans:- सिलिकन और एलुमिना की ।

■ सीमा क्षेत्र में किसकी बहुलता होती है?

Ans:- सिलिकन और मैग्नेशियम की ।

■ भू-पर्पटी का औसत घनत्व कितना है?

Ans:- 2.7 ग्राम/सेमी  ।

■ यह मुख्य रूप से किस-किस से मिलकर बना है?

Ans:- ऑक्सीजन (46.80%), सिलिकन (27.72%) और एल्युमीनियम (8.13%)  ।

■ मेंटल कितने किमी मोटा क्षेत्र है?

Ans:- 2,900 किमी मोटा  ।

■ मेंटल किससे बना है?

Ans:- बेसाल्ट पत्थरों के समूह की चट्टानों से ।

■ मेंटल के चट्टानों के हिस्से में क्या पाए जाते हैं?

Ans:- मैग्मा चैम्बर  ।

■ पृथ्वी के कुल आयतन का कितना घेरे हुए है? 

Ans:- 83%   ।

■ ऊपरी कर्स्ट एवं निचले कर्स्ट के बीच के सीमा क्षेत्र को क्या कहते हैं?

Ans:- कोनराड असंबद्धता  ।

■ कर्स्ट एवं मेंटल के बीच के सीमा क्षेत्र को क्या कहते हैं?

Ans:- मोहसिविक असंबद्धता ।

■ ऊपरी एवं निचले मेंटल के बीच के सीमा क्षेत्र को क्या कहते हैं?

Ans:- रेपेटी असंबद्धता ।

■ निचले मेटल तथा ऊपरी क्रोड के सीमा क्षेत्र को क्या कहते हैं?

Ans:- गुटेनबर्ग- विशार्ट- असंबद्धता ।

■ बाहा कोड तथा आंतरिक क्रोड के सीमा क्षेत्र को क्या कहते हैं?

Ans:- लहमेन- असंबद्धता  ।

■ पृथ्वी के केंद्र के क्षेत्र को क्या कहते हैं?

Ans:- केंद्रीय भाग (Core) ।

■ केंद्रीय भाग (Core) क्षेत्र किससे बना है?

Ans:-निकेल व फेरस  ।

■ पृथ्वी का केंद्रीय भाग संभवतः किस अवस्था में है?

Ans:- द्रव अवस्था में  ।

■ यह पृथ्वी के कुल आयतन का कितना भाग घेरे हुए है?

Ans:- 76%  ।

■ पृथ्वी की औसत त्रिज्या है?

Ans:- लगभग 6,370 किमी   ।

■ पृथ्वी के नीचे 32 मी की गहराई पर जाने पर तापमान कितना बढ़ जाता है?

Ans:- 1°C   ।

■ पृथ्वी के स्थलीय क्षेत्र पर सबसे नीचा क्षेत्र कहाँ है?

Ans:- जॉर्डन में मृत सागर में  ।

■ यह क्षेत्र समुद्रतल से कितना नीचा है?

Ans:- औसतन 400 मी॰  ।

■ सबसे पहले किसने बताया कि पृथ्वी गोल है और यह आकाश में स्वतंत्र रूप से लटकी हुई हैं?

Ans:- पाइबागोरस ने ।

■ किसने साबित किया कि पृथ्वी नारंगी के समान है?

Ans:- सर आइजक न्यूटन ने  ।

■ किसने बताया कि पृथ्वी नारंगी के बजाए नाशपती के समान है?

Ans:- जेम्स जीन ने ।

■ पृथ्वी की बाह्य सतह को मुख्यतः कितने भागों में बाँटा गया है? 

Ans:- चार भागो मे :- स्थलमंडल (Lithosphere), जलमंडल (Hydrosphere), वायुमंडल (Atmosphere) एवं जैवमंडल (Biosphere) ।

   Thanks for read my Blog || राज रंगा   


No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.