हरियाणा एक दृष्टि में.......(Haryana at a Glance.....) In hindi - IT/ITes-NSQF & GK

हरियाणा एक दृष्टि में.......(Haryana at a Glance.....) In hindi

हरियाणा का भौगोलिक परिदृश्य (Geographical Scenario of Haryana):-

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

■ हरियाणा की भौगोलिक अवस्थिति क्या है?

Ans:- भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित  ।

■ हरियाणा का अंक्षाशीय विस्तार कितना है?

Ans:- 27°39' उत्तरी अक्षांश से 30°55' उत्तरी अक्षांश तक ।

■ हरियाणा का देशान्तर विस्तार कितना है?

Ans:- 74°28' पूर्वी देशान्तर से 77°36' पूर्वी देशान्तर तक ।

■ हरियाणा का क्षेत्रफल कितना है?

Ans:- 44,212 वर्ग किमी (भारत के कुल क्षेत्रफल का 1.34% ) ।

■ हरियाणा के सीमावर्ती राज्य कौन से हैं?

Ans:- उत्तर में हिमाचल प्रदेश, दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व में राजस्थान, पूर्व में उत्तर प्रदेश, दिल्ली व उत्तराखण्ड तथा उत्तर-पश्चिम में पंजाब एवं चण्डीगढ़ ।

■ हरियाणा का सबसे उत्तरी जिला कौन सा है?

Ans:- पंचकुला  ।

■ हरियाणा का सबसे दक्षिणी जिला कौन सा है?

Ans:- मेवात  ।

■ हरियाणा की प्रमुख नदियाँ कौन सी हैं?

Ans:- यमुना, घग्घर, सरस्वती, साहिबी, इन्दौरी तथा मारकण्डा ।


हरियाणा का जनसंख्या परिदृश्य (Population Scenario of Haryana):-

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

■ हरियाणा की कुल अनुमानित जनसंख्या 2020 मे कितनी थी?

Ans:- 28,900,667  ।

■ हरियाणा मे पुरुषो की अनुमानित संख्या 2022 मे कितनी हैं?

Ans:- 15,380,876  ।

■ हरियाणा मे महिलाओ की अनुमानित संख्या 2022 मे कितनी हैं?

Ans:- 13,519,790  ।

■ हरियाणा का जनसंख्या घनत्व कितना है?

Ans:- 573 व्यक्ति प्रति किमी ।

■ हरियाणा मे लिंगानुपात कितना है?

Ans:- 911    ।

■ हरियाणा मे साक्षरता दर कितनी है?

Ans:- 76.6   ।

■ हरियाणा मे पुरुष साक्षरता दर कितनी है?

Ans:- 85.4%  ।

■ हरियाणा मे महिला साक्षरता दर कितनी है?

Ans:- 66.8%  ।


हरियाणा का प्रशासनिक परिचय (Administrative Introduction of Haryana):-

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

■ राज्य का मुख्य नाम क्या है?

Ans:- हरियाणा  ।

■ हरियाणा राज्य की स्थापना कब हुई?

Ans:- 1 नवम्बर, 1966   ।

■ हरियाणा राज्य के नाम का अर्थ क्या है?

Ans:- परमेश्वर या हरि या ईश्वर का निवास  ।

■ हरियाणा राज्य की राजधानी कौन सी है?

Ans:- चण्डीगढ़  ।

■ हरियाणा मे कितने मण्डल है?

Ans:- छह मण्डल ।

■ हरियाणा मे कितने जिले है?

Ans:- 22   ।

■ हरियाणा मे कितने लोकसभा सदस्य (MP) है?

Ans:- 10 लोकसभा सदस्य  ।

■ हरियाणा मे कितने राज्यसभा सदस्य है?

Ans:- 5 राज्यसभा सदस्य  ।

■ हरियाणा मे कितने विधानसभा सदस्य है?

Ans:- 90+1 विधानसभा सदस्य ।

■ हरियाणा का उच्च न्यायालय कहा स्थित हैं?

Ans:- चण्डीगढ़ मे ।


हरियाणा के प्रमुख जिलों का नामकरण (Nomenclature of Major Districts of Haryana):-

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

■ सिरसा का नाम 

Ans:- शास्वत ऋषि, सिरस पेड़ के नाम पर ।

■ फतेहाबाद का नाम 

Ans:- बाबा फतेहचन्द के नाम पर  ।

■ भिवानी का नाम 

Ans:- राजा भवानी सिंह के नाम पर  ।

■ रेवाड़ी का नाम 

Ans:- राजा रेवत ने रेवती को दान दिया । रेवती के नाम पर ।

■ करनाल का नाम 

Ans:- दानवीर कर्ण के नाम पर ।

■ कुरुक्षेत्र का नाम 

Ans:- कौरवों का क्षेत्र  ।

■ अम्बाला का नाम 

Ans:- अम्बालिका के नाम पर ।

■ पंचकुला का नाम 

Ans:-  पांच कूप के नाम पर ।

■ यमुनानगर का नाम 

Ans:- यमुना नदी के किनारे ।

■ मेवात का नाम 

Ans:- मेव जाति की अधिकता के कारण ।

■ पलवल का नाम 

Ans:- पुलाम्बसुर की राजधानी के नाम पर ।

■ फरीदाबाद का नाम 

Ans:- बाबा फरीद के नाम पर  ।

■ झज्जर का नाम 

Ans:- छज्जू किसान के नाम पर  ।

■ रोहतक का नाम 

Ans:- तारावती रानी के पुत्र रोहताश के नाम पर ।

■ सोनीपत का नाम 

Ans:- श्रवण कुमार के नाम पर  ।

■ पानीपत का नाम 

Ans:- पाणिनी ऋषि के नाम पर  ।

■ चरखी दादरी का नाम 

Ans:- दादर झील के नाम पर  ।

■ महेन्द्रगढ़ का नाम  

Ans:- राजा महेन्द्र सिंह के नाम पर ।

■ गुरुग्राम का नाम 

Ans:-  गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर ।

■ जीन्द का नाम 

Ans:- जयन्ती देवी के मन्दिर के नाम पर  ।

■ कथल का नाम 

Ans:- हनुमान जी की जन्मस्थली ।


हरियाणा के राजकीय प्रतीक चिन्ह (State Emblem of Haryana):-

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

■ हरियाणा का राज्य वृक्ष कौन सा है?

Ans:- पीपल का पेड । इसका वैज्ञानिक नाम फिकस रेलिगियोसा (Ficus religiosa) है ।पीपल वृक्ष के सभी भाग, जैसे:- जड़, तना, पत्ती, छाल तथा फल आदि सभी बहुत उपयोगी होती हैं । 

■ हरियाणा का राजकीय पुष्प कौन सा है?

Ans:- कमल का फूल । पुष्प कमल का वैज्ञानिक नाम नीलम्बो नूसीफेरा (Nelumbo nucifera) है । यह एक जलीय पौधा है । अपने रंग के आधार पर यह दो प्रकार लाल कमल एवं सफेद कमल में विभाजित है । 

■ हरियाणा का राज्य पक्षी कौन सा है?

Ans:- ब्लैक फ्रैन्कोलिन यानी काला तीतर । यह उत्तर और मध्य भारत में अधिकांश रूप में पाया जाता है ।

■ हरियाणा का राजकीय पशु कौन सा है?

Ans: ब्लैक बक यानी नील गाय । यह भारत में मुख्य रूप से पाया जाता हैं । इसके सींग चक्राकार होते हैं, जो तीन से चार बार मुड़े हुए होते हैं । 

■ हरियाणा का राजकीय खेल कौन सा है?

Ans:- कुश्ती  । हरियाणा सरकार द्वारा कुश्ती को राजकीय खेल घोषित किया गया है । यह एक प्रकार का द्वन्द्व युद्ध है, जो बिना किसी शास्त्र की सहायता के केवल शारीरिक बल के सहारे लड़ा जाता है । पुराणों में इसका उल्लेख मल्लक्रीड़ा के रूप में मिलता है ।

   Thanks for read my Blog || राज रंगा   

प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)







1 comment:

  1. Sir ur blog and website is so amazing thankyou for this and I have no doubt in it thankyou so much ❤❤

    ReplyDelete

If you have any doubt, please let me know

समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *Q_1. आर. एच. फैक्टर संबंधित है?*   *Ans.* रक्त से |  *Q_2. RH फैक्टर के खोजक...

Powered by Blogger.