Most important Questions Answer (GK) in Hindi - IT/ITes-NSQF & GK

Most important Questions Answer (GK) in Hindi

Most important Questions Answer (GK)


■ मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?

Ans:- कुत्ता  ।

■ किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?

Ans:- डेवी  ।

■ हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है?

Ans:- सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण  ।

■ ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है।

Ans:- मिथेन  ।

■ कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?

Ans:- पनीर  ।

■ कौन सी एक उड़ने वाली छिपकली है?

Ans:- ड्रेको  ।

■ अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?

Ans:- टार्टरिक अम्ल  ।

■ कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है?

Ans:- Oncology ।

■ घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?

Ans:- किंग कोबरा  ।

■ भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है?

Ans:- ह्वेल शार्क  ।

■ दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?

Ans:- प्रोटीन  ।

■ देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है?

Ans:- डाइएसिटिल के कारण  ।

■ इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?

Ans:- लाल रंग  ।

■ सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं?

Ans:- 7    ।

■ ‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं?

Ans:- शोल्स   ।

■ सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है?

Ans:- ऐसीटम   ।

■  दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?

Ans:- लैक्टोमीटर  ।

■ पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है?

Ans:- ऐलुमिनियम   ।

■ मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है?

Ans:- कैल्सियम कार्बोनेट  ।

■ मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?

Ans:- ऑक्सीजन  ।

■ गाडीयों में ड्राइवर के पास होता है?

Ans:- उत्तल लेन्स ।

■ रेफ्रिजरेटर के अविष्कारक कौन है?

Ans:- जे.पार्किंस  ।

■ निकट दृष्टि दोष में कौन सा लेन्स प्रयुक्त होता है?Ans:- अवतल लेंस दूर में उत्तल  ।

■ हमें थकान क्यो लगती है?

Ans:- लैक्टिक अम्ल के कारण  ।

■ आतिसबाजी में लाल रंग किसके कारण होता है?

Ans:-स्ट्रांसियम के कारण  ।

■ सेव मे क्या होता है?

Ans:- मैलिक एसिड  ।

■ अंगूर मे कौन सा ऐसिड होता है?

Ans:- टार्टरिक एसिड  ।

■ सोडा वाटर में कौन सा एसिड होता है?

Ans:- कार्बोनिक एसिड  ।

■ आतिसबाजी में हरा रंग किसके कारण होता है?

Ans:- बेरियम के कारण  ।

■ वशा मे घुलनशील विटामिन कौन से हैं?

Ans:- A,D,E,K   ।

■ जल मे घुलनशील विटामिन कौन से हैं?

Ans:-  B,C  ।

■ पेट्रोल मे क्या होता है?

Ans:- हाइड्रोजन एवं कार्बन  ।

■ पत्तियाँ हरी क्यों होती हैं?

Ans:- क्लोरोफिल के कारण  ।

■ आम का वानस्पतिक नाम क्या है?

Ans:- मेंगीफ़ेरा इण्डिका   ।

■ कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है?

Ans:- जड़ों से  ।

■ ‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?

Ans:- आंवला   ।

■ सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है?

Ans:- बाघ  ।

■ तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं

Ans:-ऊर्जा  ।

■ सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है?

Ans:- किरीट  ।

■ कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये क्या प्रयोग किया जाता है?

Ans:- ऑक्ज़ैलिक अम्ल  ।

■ गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है?

Ans:- कवकों द्वारा  ।

■ टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?

Ans:- जे. एल. बेयर्ड   ।

■ किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?

Ans:- एपिथीलियम ऊतक   ।

■ संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई?

Ans:- 9 दिसम्‍बर 1946   । 

■ स‍ंविधान सभा का स्‍थाई अध्‍यक्ष कौन था?

Ans:- डॉ. राजेंन्‍द्र प्रसाद   । 

■ संविधान सभा का अस्‍थाई अध्‍यक्ष कौन था?

Ans:- डॉ. सच्चिदानंद सिन्‍हा   । 

■ संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्‍यक्ष कौन थे?

Ans:- डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर   । 

■ संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने किया?

Ans:- एम. एन. राय   । 

■ भारत में संविधान सभा गठित करने का आधार क्‍या था?

Ans:- कैबिनेट मिशन योजना (1946)   । 

■ संविधान के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किस व्‍यक्ति ने की?

Ans:- बाल गंगाधर तिलक   । 

■ संविधान सभा में देशी रियासतों के कितने प्रतिनिधि थे?

Ans:-  70  । 

■ संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नही लिया?

Ans:- हैदराबाद  । 

■ बी. आर. अम्‍बेडकर कहॉं के संविधान सभा में निर्वाचित हुए?

Ans:- बंगाल से   । 

■ संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्‍त किया गया था? 

Ans:- बी. एन. राव   । 

■ संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ? 

Ans:- 29 अगस्‍त 1947  । 

■ संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्‍तावना को किसने रखा?

Ans:-  जवाहर लाल नेहरू   । 

■ संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्‍तुत किया? 

■ स्‍वराज पार्टी ने 1924 में   । 

■ संविधान सभा में भारत के संविधान को कब स्‍वीकृत किया?

उत्‍तर - 26 नवम्‍बर 1946   । 

■ संविधान को बनाने में कितना समय लगा? 

Ans:- 2 वर्ष 11 माह 18 दिन   । 

■ स‍ंविधान में कितने अनुच्‍छेद है?

Ans:-  448    । 

■ संविधान में कितने अध्‍याय है?

Ans:- 22   । 

■ भारतीय सभा में कितनी अनुसूचियॉ है?

Ans:- 12   । 

■ संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ?

Ans:- वर्गीय मताधिकार पर  ।


Haryana GK 

हरियाणा के शहरो के उपनाम :-

■ बुनकरों की नगरी:-  पानीपत ।

■ शहीदों की नगरी:-   झज्जर ।

■ इस्पात नगरी:-   हिसार ।

■ पीतल नगरी:-  रेवाड़ी  ।

■ औद्योगिक नगरी:-  फरीदाबाद  ।

■ कर्ण नगरी:-   करनाल  ।

■ संतों की नगरी:-   सिरसा  ।

■ वन नगरी:-   सिरसा  ।

■ काशी:-  भिवानी  ।

■ छोटी काशी:-  कैथल  ।

■ कपिस्थल नगरी:-   कैथल  ।

■ बीरबल नगरी:-  नारनौल  ।

■ गुलाबी  नगरी:-  फतेहाबाद  ।

■ महाभारत कालीन स्वर्ण प्रस्थ नगरी:-  सोनीपत ।

■ हरियाणा का हृदय:-  जींद  ।

■ धान का कटोरा:-  करनाल   ।

■ वेज्ञानिक नगरी:-  अम्बाला  ।

■ साइबर सिटी:-  गुड़गांव  ।

■ मेडी सिटी:-  गुड़गांव  ।

■ पेपर सिटी:-  यमुनानगर   ।

■ सुगर सिटी:-   पलवल , रोहतक  ।

■ धर्म नगरी:-  कुरुक्षेत्र  ।

■ दूध नगरी:-  जींद   ।

■ कोटन सिटी:-  पलवल  ।

    Thanks for read my blog ||राज रंगा   




No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.