200+ Most Important Question Answer related to Computer System (कंप्यूटर सिस्टम से संबंधित 200+ अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर) - IT/ITes-NSQF & GK

200+ Most Important Question Answer related to Computer System (कंप्यूटर सिस्टम से संबंधित 200+ अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर)

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "200+ Most Important Question Answer related to Computer System (कंप्यूटर सिस्टम से संबंधित 200+ अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर)" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।



200+ Most Important Question Answer related to Computer System (कंप्यूटर सिस्टम से संबंधित 200+ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर):-

∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆

■ कंप्यूटर का पितामह किसे कहा जाता है?

Ans:- चार्ल्स बेबेज को ।

■ सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज कब हुई?

Ans:- 1946 में   ।

■ कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को क्या कहा जाता है?

Ans:– सॉफ्टवेयर   ।

■ कंप्यूटर के मस्तिष्क को क्या कहा जाता है? 

Ans:- सी. पी. यू.  को ।

■ सीपीयू में क्या होता है?

Ans:- एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (CU & ALU)  ।

■ कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है?

Ans:-  सीपीयू (CPU) मे  ।

■ ALU का पूरा नाम क्या है? 

Ans:- Arithmetic logic unit   ।

■ कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है?

Ans:- सी. पी. यू.(CPU)  ।

■ कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है?

Ans:- कंट्रोल यूनिट (CU)  ।

■ माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे क्या कहा जाता है?

Ans:- माइक्रोचिप या CPU   ।

■ ALU परिचालन संपन्न करता है?

Ans:- अर्थमैटिक 

■ एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है? 

Ans:- प्रोसेसर  ।

■ इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) चिप का विकास किसने किया था? 

Ans:- जेक एस. किल्बी ने ।

■ इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) चिप पर किसकी परत होती है?

Ans:- सिलिकॉन की ।

■ चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?

Ans:- आयरन ऑक्साइड की ।

■ कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है?  

Ans:- बिट (Bit) मे ।

■ स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई क्या है?

Ans:- बाइट (Byte) ।

■ कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है? 

Ans:-  किलोबाइट (KB) ।

■ वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं? 

Ans:-  गेटवे ( Gateway)  ।

■ कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं? 

Ans:- नंबर्स (Numbrs) ।

■ निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है? 

Ans:- ROM (Read Only Memory)  ।

■ एक बाइट का कलेक्शन है?

Ans:- आठ बिट्स (8 Bits)  ।

■ CD-ROM किसका उदाहरण है?

Ans:- इनपुट डिवाइस (Input Device) का ।

■ कम्पाइलर क्या है?

Ans:- स्त्रोत प्रोग्राम (Source Code) का ऑब्जेक्ट कोड (Object Code) में अनुवादक  ।

■ RAM का पूरा नाम है?

Ans:- रैंडम एक्सेस मेमोरी (Read Only Memory) ।

■ वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है? 

Ans:- RAM (Random Access Memory) की ।

■ कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं?

Ans:- इनपुट (Input) की  ।

■ सेविंग की प्रक्रिया क्या है? 

Ans:- मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना  ।

■ डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को क्या कहा जाता है?

Ans:- सब डाइरेक्टरी (Sub Directory)  ।

■ जावा किसका उदाहरण है?

Ans:- उच्चस्तरीय भाषा (High level language) का ।

■ वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स क्या हैं?

Ans:- कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम दूषित प्रोग्रामस होते हैं ।

■ एम एस विंडोज (MS Windows) किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?

Ans:- GUI (Graphic User Interface)  ।

■ अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं?

Ans:- सुपर कंप्यूटर्स  ।

■ विशिष्ट Input अथवा Output Devices को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए विशेष प्रोग्रामों को क्या कहा जाता है? 

Ans:- ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)  ।

■ कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है?

Ans:- ऑपरेटिंग सिस्टम (O/S)  ।

■ इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है?

Ans:- मिनी कंप्यूटर (Mini Computer)  ।

■ सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है?

Ans:- सुपर कंप्यूटर (Super Computer)  ।

■ ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे क्या  कहते है?

Ans:- वर्ड वाइव वेब (WWW)  ।

■ इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं?

 Ans:- डाउनलोडिंग (Downloading)  ।

■ डीवीडी किसका उदाहरण है?

Ans:- ऑप्टिकल डिस्क  ।

■ CD-RW का पूरा नाम क्या है? 

Ans:- Compact Disc rewritable  ।

■ वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है? 

Ans:- डॉक्युमेंट्स (Documents)  ।

■ ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है?

Ans:- वायरलेस (Wireless)  ।

■ वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं?

Ans:- वेब ब्राउजर (Web Browser) ।

■ GUI का पूर्ण रूप क्या है? 

Ans:- ग्राफिकल यूजर इंटरफेस ( Graphical User Interface)  ।

■ वेब पेज में वह कौन-सा शब्द है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? 

Ans:- हाइपरलिंक (Hyperlinks)  ।

■ एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? 

Ans:- इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी स्टोर कर सकती है ।

■ प्रथम गणना यंत्र कौन सा है? 

Ans:- अबैकस (Abacus)  ।

■ विंडोज एम (Windows M) में, एम से क्या शब्द बनता है? 

Ans:- Millennium  ।

■ मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है?

Ans:- मोडेम (Modem)  ।

■ पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? 

Ans:- वार्म बूटिंग (Warm Booting)  ।

■ HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है? 

Ans:- टैक्स्ट एडीटर (Text Editor) की ।

■ भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी? 

Ans:- 15 अगस्त, 1995  ।

■ भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? 

Ans:- सिक्किम ने ।

■ MICR में C का पूरा नाम क्या है? 

Ans:- कैरेक्टर ।

■ OCR का पूर्ण रूप क्या है? 

Ans:- Optical Character Recognition  ।

■ कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है? 

Ans:-  1024 KB से ।

■ CAD का तात्पर्य क्या है?

Ans:- कंप्यूटर एडेड डिजाइन  ।

■ Open, Print और Save सभी बटन स्थित होते हैं? 

Ans:- स्टैंडर्ड टूल बार पर  ।

■ भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस कौन सा था? 

Ans:-  सी-ब्रेन  ।

■ वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे कहा स्थित होते हैं?

Ans:- प्रणाली यूनिट (System Unit) ।

■ प्रोग्राम दस्तावेज को प्रिंट करने की शॉर्टकट की है?

Ans:-  Ctrl+P   ।

■ स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? 

Ans:- सेल (Cell) ।

■ वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है? 

Ans:-  doc / docx ।

■ टास्कबार कहा स्थित होता है?

Ans:- स्क्रीन के बॉटम पर  ।

■ कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? 

Ans:- चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को  ।

■ CRAY क्या है? 

Ans:- सुपर कंप्यूटर  ।

■ आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है? 

Ans:- बाइट (Byte) ।

■ प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे?

Ans:- वैक्यूम ट्यूब  ।

■ कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया किसे नष्ट करते हैं?

Ans:- प्रोग्रामों को  ।

■ गूगल क्या है? 

Ans:- सर्च इंजन (Search Engine)  ।

■ आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है? 

Ans:- द्वि-आधारी अंक पद्धति  ।

■ टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ? 

Ans:- तृतीय पीढ़ी   ।

■ वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली ( Handheld Operating System) का इस्तेमाल करता है? 

Ans:- पीडीए (PDA)  ।

■ प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस किसे कहा जाता है? 

Ans:-  माउस को   ।

■ ट्रैक बाल किसका उदाहरण है?

Ans:- पॉइंटिंग डिवाइस (Pointing Device) ।

■ यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो यह किसकी संभावना है?

Ans:- वायरस की ।

■ कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं क्या कहलाती हैं?

Ans:- मीनू (Menu) ।

■ वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, क्या कहलाती हैं?

Ans:- आइकॉन्स (Icon) ।

■ कंप्यूटर के स्क्रीन पर Blink करने वाले प्रतीक को क्या कहते हैं?

Ans:-  कर्सर  ।

■ जंक ई-मेल को क्या कहते हैं? 

Ans:-  स्पैम (Spam) ।

■ URL क्या होता है? 

Ans:- वर्ल्ड वाइड वेब पर डाक्युमेंट या पेज का एड्रेस  ।

■ हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं? 

Ans:- रीसाइकिल बिन (Recycle Bin) मे ।

■ EDP का पुरा नाम क्या है? 

Ans:- इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग ।

■ भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है? 

Ans:- सुपर कंप्यूटर (Supercomputer) ।

■ माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? 

Ans:-  चतुर्थ पीढ़ी का  ।

■ की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है? 

Ans:- 12    ।

कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई- चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं?

Ans:-  बार कोड (Bar Code)  ।

■ किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होते है? 

Ans:- डाट मैट्रिक्स प्रिंटर  ।

■ इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है? 

Ans:-  प्राइमरी सटोरेज ।

■ सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है? 

Ans:- फ्लैश (Flash) ।

■ डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या कहा जाता है? 

Ans:- फार्मेटिंग (Formatting) ।

■ प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता है?

Ans:- फर्मवेयर?(Firmware) ।

■ भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है?

Ans:- मशीनी भाषा / बाइनरी भाषा ।

■ विंडोज विस्टा (Windows Vista) के बाद कोनसा ऑपरेटिंग सिस्टम आया है?

Ans:- Windows-7 O/S    ।

■ HDMI पोर्ट का पूरा नाम क्‍या है? 

Ans:- हाई डेफिनिशन मल्‍टीमीडिया इंटरफेस ।

■ पेन ड्राइव किस लिए इस्‍तेमाल की जाती है? 

Ans:- डाटा स्टोर करने के लिए  ।

■ F5 का क्या काम होता है?

Ans:- एक्टिव विंडो अथवा पेज को Refresh करने के लिए  ।

■ कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं?

Ans:- इनपुट (Input)  । 

■ किसको पोर्टेबल कंप्यूटर नहीं माना जाता है?

Ans:- डेस्कटॉप (Desktop) ।

■ पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है?

Ans:- रीबूटिंग ( Rebooting) ।

■ सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है?

Ans:- डीबगिंग (Debugging) ।

■ CPU का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है, क्या कहलाता है?

Ans:- कंट्रोल यूनिट ( Control Unit-CU) ।

■ जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है?

■ प्रोसेसिंग ( Processing)  ।

■ वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है?

Ans:- बार कोड रीडर (Barcode Reader)  ।

■ एक कंप्यूटर प्रोग्राम क्या है?

Ans:- अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है ।

■ अरनेट क्या है? 

Ans:- एक कंप्यूटर नेटवर्क  ।

■ नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है? 

Ans:-  Ctrl+M    ।

■ परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को क्या कहते हैं?

Ans:-  डाटाबेस (Database)  ।

■ xls / xlsx एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है?

Ans:- एक्सेल (Excel) Files ।

■ ओरेकल क्या है? 

Ans:– डाटाबेस सॉफ्टवेयर  ।

■ असेम्बलर का क्या कार्य है?

Ans:– असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा (Machine Language) में परिवर्तित करना ।

■ बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर किसका बना होता है?

Ans:- आठ बिट्स के योग से   ।

■ फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है? 

Ans:-  ई-मेल (E-mail) का ।

■ शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है?

Ans:-  .edu   ।

■ कौन सा डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझा सकता है?

Ans:- माइक्रो प्रोसेसर  ।

■ WWW के आविष्कारक कौन थे?

Ans:-  टिम बर्नर ली  ।

■ कौन-सा कंप्यूटर आकार में सबसे छोटा होता है?

Ans:- Palmtop  ।

■ एक्टिव विंडो का शोर्टकट मेनू क्या है?

Ans:-   ALT+SPACEBAR    ।

■ ई-कॉमर्स क्या है? 

Ans:- इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय  ।

■ इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी.(FTP) शब्द का क्या मतलब है?

Ans:-  फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल  ।

■ वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है?

Ans:- टर्मिनल  ।

■ विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क किसे माना जाता है?

Ans:- ARPANET     ।

■ Linux किसका एक उदाहरण है? 

Ans:- ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का या Operating System का ।

■ चैट क्या है? 

Ans:- टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है ।

■ अरिथमेटिक ऑपरेशन मे क्या शामिल होते है?

Ans:- इसमें जमा, घटा, गुणा और भाग शामिल होते है ।

■ स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है? 

Ans:- पावरप्वाइंट  ।

■ वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है? 

Ans:-एडिटिंग (Editing) ।

■ आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है? 

Ans:- रिकॉर्ड (Record) ।

■ अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है? 

Ans:- फिक्सड मॉडेम (Fixed Modem)  ।

■ किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है? 

Ans:- कैरेक्टर सेट   ।

■ ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए? 

Ans:-  एड्रेसबुक (Address Book) ।

■ मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है? 

Ans:- फोनलाइन (Phoneline)  ।

■ डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है? 

Ans:- वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना  ।

■ प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं? 

Ans:- आउटपुट (Output)  ।

■ CPU के ALU में क्या होते हैं?

Ans:-  रजिस्टर  ।

■ प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग कौन से होते हैं?

Ans:-  ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर  ।

■ एक्सपैंशन कार्ड किसमें इन्सर्ट किए जाते हैं? 

Ans:- Motherboard के ISA स्लॉट मे ।

■ डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है? 

Ans:- डाटा को उपयोगी बनाना  ।

■ वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में क्या प्रयोग होते है?

Ans:-  ULSIC:- Ultra Large Scale Integrated Curcuit ।

■ कम्‍प्‍यूटर द्वारा इनफार्मेशन में प्रोसेस किए जाते हैं?

Ans:- Data   ।

■ Window+U शॉर्टकट का क्या कार्य है?

Ans:- यूटिलिटी मेनेजर  ।

■ डिस्क (disk) की मेन डायरेक्टरी (Main Directory) डायरेक्टरी कहलाती है?

Ans:- Route (रुट) ।

■ कंप्यूटर में “Boot” होने के लिए क्या होना चाहिए?

Ans:- ऑपरेटिंग सिस्टम (O/S)  ।

■ SMPS का पूरा नाम क्या है?

Ans:- Switch Mode Power Supply ।

■ कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है?

Ans:- Printers ।

■ पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? 

Ans:-  चार   ।

■ एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है? 

Ans:-  इम्बेडेड कंप्यूटर  ।

■ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है? 

Ans:- Network   ।

■ डम्ब टर्मिनल क्या है? 

Ans:-  सेंट्रल कंप्यूटर   ।

■ इंटरनेट का अर्थ है?

Ans:-  नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क ।

■ बैकअप क्या होता है? 

Ans:-  सिस्टम के इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि या copy ।

■ वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को अपने आप ठीक कर देता है?

Ans:-  ऑटोकरेक्ट (Autocorrect) ।

■ स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है? 

Ans:-  रूट डाइरेक्टरी (Root Directory)  ।

■ वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, क्या कहलाती है?

Ans:- यूजर फ्रेंडली   ।

■ वह विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में Users की मदद करते हैं, क्या कहलाते हैं?

Ans:-  सर्च इंजन  ।

■ वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल और त्वरित तरीका कौन सा है? 

Ans:- फाइंड कमांड का उपयोग करना  ।

■ सूचनाओ को एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है? 

Ans:- डाटा बेस (Data Bus) ।

■ कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है? 

Ans:-  यू. पी. एस. (UPS) ।

■ मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है? 

Ans:-  सिस्टम बस (System Bus) ।

■ वेबसाइट किसका कलेक्शन है?

Ans:- वेब पेजेस का  ।

■ किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? 

Ans:- मशीन लैंग्वेज ।

■ एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन क्या है?

Ans:- .xls   ।

■ फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं? 

Ans:- फाइल टाइप को पहचाने के लिए ।

■ एक्सेल वर्कबुक किसका संग्रह है? 

Ans:- वर्कशीट का  ।

■ ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? 

Ans:- प्रयोक्ता का नाम (User Name) और डोमेन नाम (Domain Name) ।

■ CAD शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं? 

Ans:- डिजाइन से  ।

■ भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? 

Ans:- सिद्धार्थ  ।

■ कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में किसके द्वारा लिखा जाता हैं?

Ans:- मानव द्वारा ।

■ पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को क्या कहा जाता है? 

Ans:-  सोर्स कोड (Source Code)  ।

■ C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे क्या कहते हैं?

Ans:- हाई-लेवल भाषा  ।

■ ASCII का पूर्ण रूप होता है?

Ans:-  American Standard Code for Information Interchange   ।

■ कंप्‍यूटर विज्ञान में पीएचडी करने वाले पहले भारतीय कौन हैं?

Ans:- जे राजरेड्डी  ।

■ विश्‍व में सबसे अधिक कंप्‍यूटरों का प्रयोग करने वाला देश कौन सा है?

Ans:- अमेरिका  ।

■ इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को क्या कहते हैं?

Ans:-  सर्किट बोर्ड  ।

■ वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे क्या कहा जाता है?

Ans:- मदरबोर्ड  ।

■ विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है? 

Ans:- MIDI port  ।

■ पास्कल क्या है?

Ans:- कंप्यूटर की एक भाषा ।

■ प्रोग्रामिंग हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है? 

Ans:- फोरट्रॉन (Fortran) ।

■ कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? 

Ans:-  विज्ञान   ।

■ वह words जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है?

Ans:- Reserve Words  ।

■ किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है?

Ans:- फ्लोचार्ट (Flowchart)  ।

■ कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? 

Ans:- व्यावसायिक कार्य  ।

■ मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है?

Ans:-  न्यूमैरिक कोड  ।

■ मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज कौन सा है?

Ans:-  जावा भाषा ।

■ इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज कौन सी है?

Ans:- जावा भाषा  ।

■ यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है?

Ans:-  वेब सर्वर्स में   ।

■ किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? 

Ans:- Dot Matrix printer मे ।

■ कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है?

Ans:-  निम्नस्तरीय भाषा  ।

■ कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है? 

Ans:- सिस्टम सॉफ्टवेयर  ।

■ कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?

Ans:- Application Software   ।

■ FTP का क्या मतलब है?

Ans:- फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल  ।

■ URL का पूर्ण रूप क्‍या है?

Ans:- यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर ।

■ टेक्‍स्‍ट की पंक्ति के आरम्‍भ में जाने के लिए किस की (key) का प्रयोग करते है?

Ans:- Home key   ।

■ कर्सर शब्द किससे सम्बंधित है?

Ans:- Mouse   ।

■ ALT+F4 शॉर्टकट क्या काम करता है?

Ans:- एप्लीकेशन विंडो को बंद करता है ।

   Thanks for read my Blog || राज रंगा    









Computer's Motherboard and Its components/Parts

Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


Computer & History of Computer Evolution (कंप्यूटर और कंप्यूटर के विकास का इतिहास)

Files and types of files(फ़ाईल और फ़ाईलो के प्रकार)



Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)

Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)

 Generations of Computer System (कंप्यूटर सिस्टम की पीढीया)


Computer Network and Types of Networks (कंप्यूटर नेटवर्क और इसके प्रकार)

What is Website? How many Types of Websites? (वेबसाइट क्या है? वेबसाइटें कितने प्रकार की होती है?)


Computer Security, Way to provide security and Components of Computer Security (कम्प्यूटर सिक्योरिटी, सुरक्षा प्रदान करने के तरीके और कम्प्यूटर सुरक्षा के घटक)

Computer Virus and Types of Computer Virus (कंप्यूटर वाईरस और कंप्यूटर वाईरस के प्रकार)

Important Question Answer related to Computer System (कंप्यूटर सिस्टम से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर)

कम्प्यूटर की भाषाएँ (Languages of Computer)









 




No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.