Anti-Virus Software and Name of various Anti-Virus Software (एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर और विभिन्न एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयरो के नाम)
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "Anti-Virus Software and Name of various Anti-Virus Software (एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर और विभिन्न एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयरो के नाम)" के बारे में जानकारी दूंगा ।
================================
What is Anti-Virus Software?
(एन्टी-वायरस सॉफ्टवेयर क्या है?):-
Anti-Virus वे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होते हैं जिनके द्वारा हम कंप्यूटर से Virus को remove या हटा सकते हैं और इंटरनेट या किसी अन्य माध्यम से कंप्यूटर मे Virus को आने से रोकते हैं । एंटीवायरस प्रोग्राम वायरस को तलाश कर उसे नष्ट करने के अलावा भी कई एंटीवायरस प्रोग्रामो में यह सुविधा भी होती है कि वे संक्रमित प्रोग्राम या फाइलों को सही करने या नष्ट करने के लिए रेस्क्यू (बचाव) डिस्क तैयार कर देते हैं । बूट सेक्टर वायरस के लिए, आपके कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने की जरूरत होती है । 'रेस्क्यू डिस्क' या 'इमरजेंसी डिस्क' एक रिमूवेबल डिस्क होती है जिसमें की-ऑपरेटिंग सिस्टम कमांड और स्टार्ट अप इंफोर्मेशन होती है जो कंप्यूटर को सही ढंग से रीस्टार्ट (दोबारा शुरू) करती है । Start-up के समय, रेस्कूय डिस्क बूट सेक्टर वायरस को नष्ट कर देती है । रेस्क्यू डिस्क का इस्तेमाल कर जब आप कंप्यूटर को restart करते हैं तो एंटीवायरस प्रोग्राम क्षतिग्रस्त फाइलों को ठीक करने में लग जाता है । वायरस को हटाने के लिए बहुत ज्यादा विशेष परिस्थितियों में ही आपको अपनी हार्ड डिस्क को फार्मेट करना चाहिए । सभी फाइलों या उनके Backup का संक्रमित रहित होना और clean होना बहुत आवश्यक है । आपको वायरस को remove कर देना चाहिए नहीं तो यह आपके कंप्यूटर को बाधित कर सकता है । यह भी जरूरी है कि आपको अपने वायरस इंफेक्शन के बारे में भी दूसरे यूजर्स को बता देना चाहिए, यदि आप उन Users के साथ अपने कंप्यूटर के डाटा को Share (साझा) कर रहे है तो यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि उन्हें वायरस के बारे में बता दिया जाए । ऐसा करने से दूसरे यूजर्स इसी तरह के वायरस इंफेक्शन से अपने सिस्टम को चेक कर सकते हैं । वायरस के खतरे से अपने कंप्यूटर को बचाने के लिए आपको इसमें एंटीवायरस प्रोग्राम को Install या Load कराना चाहिए और इसे नियमित रूप से Update करते रहना चाहिए । 'एंटीवायरस प्रोग्राम' आपके कंप्यूटर की मेमोरी में स्टोरेज मीडिया या प्राप्त होने वाली फाइल में मौजूद किसी भी वायरस को तलाशता है और उसे remove अर्थात् नष्ट कर देता है । अधिकांश एंटीवायरस प्रोग्राम आपको Worms और Trojan Horse के खतरे से भी बचाते हैं । प्रायः किसी भी नए कंप्यूटर के साथ एंटीवायरस प्रोग्राम भी यूजर को दिया जाता है । एंटीवायरस प्रोग्राम उस प्रोग्राम को scan करते हैं जो बूट प्रोग्राम, ऑपरेटिंग सिस्टम (O/S) और दूसरे प्रोग्राम को Modify करते हैं । अधिकांश एंटीवायरस प्रोग्राम उन फाइलों को अपने आप scan कर देते हैं जिन्हें आप Internet से download करते हैं, ई-मेल अटैचमेंट से प्राप्त करते हैं, फाइल को ओपन करते हैं या कंप्यूटर में डालने वाली किसी भी ड्राइव को उसमें लगाते हैं, जैसे- Pen Drive, Memory Card या जिप डिस्क इत्यादि । एंटीवायरस प्रोग्राम किसी भी वायरस को अपने एक तरह की तकनीक 'वायरस सिग्नेचर' से तलाश लेते हैं । 'वायरस सिग्नेचर' को 'वायरस डेफीनेशन' भी कहते हैं, इसको वायरस कोड के स्पेसिफिक पैटर्न से भी जाना जाता है । अपने एंटीवायरस प्रोग्राम को Update करना काफी जरूरी है जिससे सिग्नेचर वायरस नए खोजे गए वायरस की फाइलों को नष्ट कर देते हैं । इस तरह आपका एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर की वायरस से रक्षा करता है । अधिकांश एंटीवायरस प्रोग्राम में auto-update फीचर होता है, जो आपको सिग्नेचर को डाउनलोड करने के लिए नियमित रूप से prompt को डिसप्ले करता है । विक्रेता इस सेवा को निश्चित समय के लिए निःशुल्क अर्थात् फ्री में उपलब्ध कराते हैं । जब वायरस से संक्रमित फाइल को एंटीवायरस तलाश लेता है तो यह उस वायरस को नष्ट कर देता है । यदि एंटीवायरस इस वायरस को नष्ट नहीं कर पाता है । तो यह प्रायः उस संक्रमित फाइल को 'क्वारेंटाइन' यानी अलग कर देता है । क्वारेंटाइन हार्ड डिस्क(hard disk) का वह अलग क्षेत्रं या भाग होता है जो वायरस को तब तक अपने पास रखता है जब तक कि उसे नष्ट नहीं कर दिया जाता है । इस तरह से दूसरी फाइल इस वायरस से प्रभावित नहीं होती हैं । संदिग्ध फाइलों को आप अपने द्वारा भी क्वारेंटाइन कर सकते हैं ।
Name of various Anti-Virus Softwares (विभिन्न एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर के नाम):-
बाज़ार मे बहुत सारे Antivirus मौजूद हैं जो आपके PC को Virus से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं । इनमे से कुछ महत्वपूर्ण Antivirus Software के नाम नीचे दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने PC को सुरक्षित रख सकते हो । जो इस प्रकार हैं:-
1) Panda Protection Antivirus
2) AVAST Antivirus
3) Quick Heal Antivirus
4) AVG Antivirus
5) Avira Antivirus
6) Microsoft Security Essentials (MSE)
7) Ad-Aware Antivirus
8) Bitdefender Antivirus
9) Comodo Antivirus
10) Norton Antivirus
11) F-Secure Antivirus
12) Amiti Antivirus
13) Baidu Antivirus
14) Trend Micro Antivirus
15) Webroot SecureAnywhere AntiVirus
16) ESET NOD32 Antivirus
17) G-Data Antivirus
18) McAfee Antivirus
19) Graugon AntiVirus
20) CA AntiVirus
21) Bull Gaurd Antivirus
22) Clam Antivirus
23) Kaspersky Anti-Virus
24) PC Tools AntiVirus
25) Sophos Anti-Virus
26) Vba32 Antivirus
27) ZoneAlarm Antivirus
28) Sunbelt SoftwareVIPRE Antivirus
Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)
Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)
Generations of Computer System (कंप्यूटर सिस्टम की पीढीया)
What is Website? How many Types of Websites? (वेबसाइट क्या है? वेबसाइटें कितने प्रकार की होती है?)