ब्लॉगिंग और ब्लॉगिंग वेबसाइटें हिंदी में (Blogging and Blogging Websites in hindi)
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "ब्लॉगिंग और ब्लॉगिंग वेबसाइटें हिंदी में (Blogging and Blogging Websites in hindi)" के बारे में जानेंगे ।
ब्लॉगिंग (Blogging):-
Blog तकनीकी और गैर तकनीकी यूजर के द्वारा बनाया गया अपना खुद का web page होता है । Blog user की एक निजी डायरी के सामान होता है और उसका वो आसानी से प्रयोग कर सकता है । User घटनाओं, घोषणा, समाचार आदि के बारे में संदेश देने के लिए एक Blog का उपयोग कर सकते है । Blog को वेब ब्राउज़र के द्वारा ही उपयोग कर सकते है और इसके लिये इन्टरनेट Connection की आवश्यकता होती है ।
ब्लॉगिंग (Blogging) को 'Web Blog' के नाम से भी जाना जाता है । इंटरनेट पर अरबों Blogs मौजूद हैं । ब्लॉगिंग एक बहुत अच्छा ऑनलाइन माध्यम है जहां आप अपने विचारों, सुझावों और स्टोरी को भी ऑनलाइन लोगों के साथ शेयर कर सकते हो । इंटरनेट पर मौजूद अरबों Blog को पढ़कर आप यह जान सकते हैं कि दूसरे लोगों ने क्या प्रकाशित या Publish किया है । ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट हैं जहां पर लोगों की प्रविष्टियों (entries) का संग्रह होता है । अधिकांश ब्लॉग किसी विषय अथवा Topic पर केंद्रित होते हैं । हालांकि अधिकांश ब्लॉग लोगों द्वारा लिखे गए विचार होते हैं, लेकिन कई ब्लॉग किसी विषय पर लोगों के विचार अथवा न्यूज उपलब्ध कराते हैं । आम ब्लॉग में Text, Image और दूसरे ब्लॉग के Links जुड़े रहते हैं । इंटरेक्टिव फार्मेट कई ब्लॉग का एक महत्त्वपूर्ण भाग होता है जहां पर लोग अपने कमेंट दे सकते हैं ।
ब्लॉग होस्टिंग सर्विस (Blog Hosting Services):-
यह एक वेबसाइट है जो आपको तेजी से पुरे प्रारूप (Full Format) में तेजी से ब्लॉग बनाने और उसे आसानी से पोस्ट करने की सुविधा उपलब्ध कराती है । इसके लिए कुछ Websites इस प्रकार हैं जो आपको free blogging की सुविधा उपलब्ध कराती हैं:-
www.WordPress.com,
www.blogger.com,
www.blog.com
www.weebly.com,
www.blogsome.com
www.wix.com
www.linkedin.com
www.medium.com
www.ghost.org
www.tumblr.com
www.joomla.org
www.jimdo.com
www.Strikingly.com
www.medium.com
www.site123.com
www.Squarespace.com
www.Write.as
www.drupal.org
www.Postach.Io
www.typepad.com
www.svbtle.com
ब्लॉगर (www.blogger.com):-
ब्लॉगर (Blogger) एक फ्री और सभी फीचर्स के साथ ब्लॉग होस्टिंग सर्विस (Blog Hosting Service) है । इसे वर्ष 1999 में लॉच किया गया था । वर्ष 2003 में इसे गूगल ने अधिगृहीत (Acquired) कर लिया । इसमें आपको काफी विस्तृत फॉर्मेट (detailed format) और लेआउट ऑप्शन (Layout Option) मिलते हैं जिनसे आप अपने कमेंट आदि पर पूरा नियंत्रण रख सकते हो । पोस्ट को ई-मेल और मोबाइल फोन से भेजने की सुविधा और गूगल टूलबार आदि का इस्तेमाल कई ब्लॉगर करते हैं ।
Blog का उद्देश्य:-
Blog का उद्देश्य एक उत्पाद या सेवा को बढ़ावा देने, सामाजिक मुद्दों के बारे मे जागरूकता लखेन के लिये किसी भी विषय की जानकारी देने के लिए होता है । आप इसे अपनी निजी डायरी के तौर पर भी प्रयोग कर सकते हो और अपने विचारो को लोगो के साथ शेयर कर सकते हो ।
Blog account को बनाने के चरण:-
Blog Account बनाने के लिए आप निम्न Steps को follow करके अपना ब्लॉग अकाउंट बना सकते हो । अकाउंट बनाने के बाद आप इसमे पोस्ट पब्लिश कर सकते हो । ब्लॉग अकाउंट बनाने की steps इस प्रकार हैं:-
1) सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर वेव ब्रॉउजर को खोलगे ।
2) Address बार मे www.blogger.com लिख कर enter key को दबा देंगे ।
3) Sign Up पर click करेगे ।
4) स्क्रीन पर पेज खुल जायेगा ।
5) इसमे यूजर नेम और यूजर प्रसवर्ड, ईमेल का address और भाषा लिखेगे ।
6) अब create blog नाम के बटन पर click करेगे ।
7) click करते ही आपका पेज तैयार हो जाएगा ।
Blog मे पोस्ट को बनाने के चरण:-
Blog मै पोस्ट को बनाने के चरण इस प्रकार है:-
1) Blog site को open करेंगे । Blog site खुलने पर, Blog की विंडो मे New Post नाम के बटन पर Click करेगे ।
2) New post की विंडो खुल जाएगी । इसमे Post के बारे मे लिखो, जिस topic पर आप अपना Blog लिखना चाहते हो ।
3) Blog Post लिखने के बाद आप अब इसमे दिये गए Publish Post button पर click करेगे ।
4) Click करते ही Post Publish हो जायेगा ।
इस प्रकार आप अपने ब्लॉग बना सकते हो और उनको पब्लिश कर सकते हो ।
Tags:-
how to start a blog, family travel blog, blog post, how to create a blog, powerline blog, omg blog, scotus blog,
Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)
Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)
Generations of Computer System (कंप्यूटर सिस्टम की पीढीया)
What is Website? How many Types of Websites? (वेबसाइट क्या है? वेबसाइटें कितने प्रकार की होती है?)