हरियाणा के भौगोलिक परिदृश्य से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from the geographical scenario of Haryana) in Hindi - IT/ITes-NSQF & GK

हरियाणा के भौगोलिक परिदृश्य से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from the geographical scenario of Haryana) in Hindi

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga1.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से  "हरियाणा के भौगोलिक परिदृश्य से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from the geographical scenario of Haryana)"  के बारे में जानकरी प्राप्त करेंगे ।

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

■ हरियाणा राज्य है?

a) दक्षिणी राज्य ।

b) पूर्वी राज्य ।

c) उत्तर-पश्चिमी राज्य  ।

d) दक्षिणी-पश्चिमी राज्य  ।

Ans:- c) उत्तर-पश्चिमी राज्य  ।

■ हरियाणा राज्य भारत के किस क्षेत्र में स्थित है?

a) उत्तर-पश्चिम  ।

b) उत्तर-पूर्व  ।

c) दक्षिण-पश्चिम  ।

d) दक्षिण-पूर्व  ।

Ans:- a) उत्तर-पश्चिम  ।

■ हरियाणा एक लैण्डलॉक राज्य है, जो निम्न अक्षांशों के बीच स्थित है?

a) 8°37' से 31°35'

b) 24°26' से 27° 28' 

c) 29°20' 31°30'

d) 27°39' से 30°55'5"

Ans:- d) 27°39' से 30°55'5"   ।

■ निम्न में से कौन सा/से कथन सही हैं?

A) हरियाणा 74°278" से 77°36'5" पूर्वी देशान्तर पर स्थित है ।

B) शिवालिक पहाड़ियां हरियाणा के दक्षिण भाग में आती हैं ।

a) केवल A

b) केवल B

c) 'a' और 'b' दोनों

d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- a) केवल A   ।

■ हरियाणा का कुल क्षेत्रफल कितना हैं?

a) 44,212 वर्ग किमी

b) 44,620 वर्ग किमी

c) 48,212 वर्ग किमी 

d) 38,612 वर्ग किमी

Ans:- a) 44,212 वर्ग किमी  ।

■ क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से हरियाणा का भारत में कौन सा स्थान है?

a) 11वाँ 

b) 15वाँ

c) 21वाँ

d) 25 वाँ

Ans:- c) 21वाँ   ।

■ हरियाणा के साथ कितने राज्यों की सीमाएँ लगती हैं?

a) 4

b) 5

c) 6 

d) 7

Ans:- b) 5    ।

■ हरियाणा के दक्षिण-पश्चिम में कौन सा राज्य  स्थित है

a) गुजरात

b) पंजाब 

c) राजस्थान 

d) उत्तर प्रदेश 

Ans:- c) राजस्थान

■ कौन-सा राज्य हरियाणा के पूर्व में स्थित है?

a) राजस्थान

b) जम्मू व कश्मीर

c) गुजरात

d) उत्तर प्रदेश

Ans:- d) उत्तर प्रदेश  ।


■ हरियाणा की सीमा निम्न में से किस राज्य से सर्वाधिक जुड़ी हुई है?

a) राजस्थान

b) पंजाब

c) हिमाचल प्रदेश 

d) उत्तर प्रदेश

Ans:- a) राजस्थान  ।

■ हरियाणा की सीमा निम्न में से किस राज्य से न्युनतम जुड़ी हुई है?

a) राजस्थान

b) पंजाब

c) हिमाचल प्रदेश 

d) उत्तर प्रदेश

Ans:- c) हिमाचल प्रदेश 

■ हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?

a) शिवालिक का पहाड़ी भाग

b) रेतीला भाग

c) मैदानी भाग

d) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग

Ans:- c) मैदानी भाग

■ हरियाणा का एकमात्र हिलस्टेशन कौन सा है?

a) फरीदाबाद

b) हिसार

c) पंचकुला

d) में से कोई नहीं

Ans:- c) पंचकुला  ।

■ शिवालिक की पहाड़ियों से हरियाणा की कौन-सी नदी निकलती है? 

a) घग्घर

b) मारकण्डा

c) टांगरी

d) ये सभी

Ans:- d) ये सभी  ।

■ निम्न सभी का अवतरण शिवालिक पर्वतमालाओं से हुआ है, केवल किसको छोड़कर?

a) घग्घर

b) मारकण्डा

c) यमुना

d) टांगरी

Ans:- c) यमुना  ।

■ मोरनी की पहाड़ीयाँ हरियाणा के किस जिले में स्थित है? 

a) महेन्द्रगढ़

b) पंचकुला

c) अम्बाला

d) करनाल

Ans:- b) पंचकुला

■ प्रदेश में बाढ़ के मैदान को स्थानीय भाषा में क्या पुकारा जाता है?

a) बावड़ी

b) नैली / बेट 

c) भट्टियाना

d) बांगर

Ans:- b) नैली/बेट  ।

■ तोशाम की पहाड़ी कहा स्थित है?

a) रोहतक में

b) हिसार में

c) महेन्द्रगढ़ में

d) भिवानी में

Ans:- d) भिवानी में ।

■ इन्दौरी पहाड़ी कहां स्थित है?

a) मेवात जिला

b) पलवल जिला

c) रेवाड़ी जिला

d) महेन्द्रगढ़ जिला

Ans:- a) मेवात जिला  ।

■ हरियाणा के कौन-से जिले में छोटी छोटी पहाड़ियाँ हैं, जो अरावली पर्वत श्रृंखलाओं का भाग हैं?

a) महेन्द्रगढ़

b) रोहतक

c) गुरुग्राम

d) करनाल

Ans:- a) महेन्द्रगढ़  ।

■ निम्न में से कौन-सा हरियाणा का भौगोलिक लक्षण है? 

a) यमुना-घग्घर मैदान राज्य का सबसे बड़ा भाग बनना ।

b) उत्तर-पूर्व में शिवालिक पहाड़ियाँ ।

c) दक्षिण में अरावली पहाड़ियाँ ।

d) उपर्युक्त सभी ।

Ans:- d) उपर्युक्त सभी ।

■ निम्नलिखित में से हरियाणा का कौन-सा जिला रेतीला नहीं है?

a) सिरसा

b) कुरुक्षेत्र

c) भिवानी

d) महेन्द्रगढ़

Ans:- b) कुरुक्षेत्र  ।

■ भट्टियाना पर प्राचीन काल में किसका बाहुल्य था?

a) जाट

b) राजपूत

c) 'a' और 'b' दोनों

d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- b) राजपूत  ।

■ हरियाणा की सबसे ऊंची मोरनी की पहाड़ियां किस जिले में स्थित है?

a) पंचकूला 

b) जींद 

c) पानीपत 

d) अम्बाला 

Ans:- a) पंचकूला मे ।

■ हरियाणा मे मोरनी की पहाड़ियों का सर्वोच्च शिखर कौन सा है?

a) कंचनजुन्गा 

b) करोह 

c) दोनो 

d) कोई नही ।

Ans:- b) करोह   ।

■ गिरीपाद मैदान को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?

a) घर 

b) झोपड़ी

c) मकान 

d) दुकान 

Ans:- a) घर  ।

■ जलोढ़ मैदान को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है?

a) खादर 

b) बांगर 

c) गिरिपाद 

d) बाढ 

Ans:- b) बांगर   ।

■ हरियाणा में अरावली का सबसे ऊंचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में स्थित है इसे किस नाम से जाना जाता है?

a) ढोसी की पहाड़ियाँ  

b) अरावली की पहाड़ियाँ  

c) शिवलिक की पहाड़ियाँ 

d) मोरनी हिल्स 

Ans:- a) ढोसी की पहाड़ियाँ   ।

■ अनकाई दलदल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

a) पंचकूला 

b) जींद 

c) सिरसा 

d) अम्बाला 

Ans:- c) सिरसा मे ।

■ क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

a) भिवानी

b) जींद 

c) सिरसा 

d) अम्बाला 

Ans:- a) भिवानी  ।

■ क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौन सा है?

a) भिवानी

b) पंचकुला  

c) सिरसा 

d) अम्बाला 

Ans:- b) पंचकुला   ।

■ हरियाणा के कौन-से जिले हैं जिनकी सीमाएं दूसरे राज्यों से नहीं लगती हैं?

Ans:- रोहतक व चरखी दादरी ।

■ हरियाणा के किस जिले की सीमा सर्वाधिक सात जिलों से जुड़ी हुई है?

Ans:- जींद जिले की ।

■ चंडीगढ़ से हरियाणा का एकमात्र कौन सा जिला जुड़ा हुआ है?

Ans:- पंचकूला ।

   Thanks for read my Blog || राज रंगा   

प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)



हरियाणा के भौगोलिक परिदृश्य से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from the geographical scenario of Haryana)






No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.