हरियाणा का आधुनिक इतिहास से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from modern history of Haryana) in hindi
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट https://raazranga1.blogspot.com पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "हरियाणा का आधुनिक इतिहास से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from modern history of Haryana)" के बारे में जानकरी प्राप्त करेंगे ।
हरियाणा का आधुनिक इतिहास से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from modern history of Haryana):-
■ फर्रुखनगर के नवाब, जिन्होंने सन् 1857 की क्रान्ति में ब्रिटिश सेना से लोहा लिया ।
a) सिराजुद्दौला ।
b) फिरोज खाँ ।
c) रहमान खाँ ।
d) नवाब अहमद अली खाँ ।
Ans:- d) नवाब अहमद अली खाँ ।
■ सन् 1857 के स्वाधीनता संग्राम में राव तुलाराम ने किस क्षेत्र में अंग्रेजों का मुकाबला किया?
a) हिसार, सिरसा ।
b) कैथल, कुरुक्षेत्र ।
c) रोहतक, जीन्द ।
d) नारनौल, रेवाड़ी ।
Ans:- d) नारनौल, रेवाड़ी ।
■ सन् 1857 की क्रान्ति में हरियाणा के किस जिले का योगदान रहा?
a) रोहतक
b) गुरुग्राम
c) हिसार
d) ये सभी
Ans:- d) ये सभी ।
■ 1857 की क्रान्ति के समय पानीपत से थानेसर क्रान्ति का नेतृत्व कौन कर रहा था?
a) इमाम अली कलन्दर
b) साबर खाँ
c) अमीनुद्दीन
d) हसन अली
Ans:- a) इमाम अली कलन्दर ।
■ ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को मराठों से प्राप्त किया था?
a) सर्जीअन गाँव की सन्धि ।
b) राइन की सन्धि ।
c) अम्बाला की सन्धि ।
d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Ans:- a) सर्जीअन गाँव की सन्धि ।
■ किस वर्ष ब्रिटिश शासन द्वारा हरियाणा को उत्तर-पश्चिमी प्रान्त का अंग बना दिया गया?
a) 1819 ई. में ।
b) 1833-34 ई. में ।
c) 1858 ई. में ।
d) 1869-70 ई. में ।
Ans:- b) 1833-34 ई. में ।
■ अजीत सिंह किस रियासत का शासक था?
a) कैथल
b) लाडवा
c) पटियाला
d) भिवानी
Ans:- b) लाडवा ।
■ हरियाणा में सन् 1857 की क्रान्ति कहाँ से शुरू हुई?
a) फर्रुखनगर
b) अम्बाला छावनी
c) नारनौल
d) हिसार
Ans:- b) अम्बाला छावनी ।
■ 1857 के आन्दोलन के समय विलियम फोर्ड कहाँ का कलेक्टर था?
a) अम्बाला
b) रोहतक
c) गुरुग्राम
d) हिसार
Ans:- c) गुरुग्राम ।
■ किस स्थान के हरियाणा लाइट इन्फैण्ट्री के सैनिकों ने 1857 ई. में बगावत प्रारम्भ की?
a) हिसार
b) हाँसी
c) सिरसा
d) ये सभी
Ans:- d) ये सभी ।
■ बल्लभगढ़ के अन्तिम राजा का नाम बताइए, जो सन् 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम में शहीद हुआ था?
a) नाहर सिंह
b) विजय सिंह
c) प्रताप सिंह
d) मेहर सिंह
Ans:- a) नाहर सिंह ।
■ सन् 1857 की क्रान्ति में हरियाणा के वीरों की पराजय का कारण था?
a) अन्य रियासतों का सहयोग न मिलना ।
b) शास्त्रों का पर्याप्त मात्रा में न मिलना
c) नेतृत्व का अभाव
d) उपरोक्त सभी
Ans:- d) उपरोक्त सभी ।
■ हरियाणा को किस अधिनियम के अन्तर्गत पंजाब प्रान्त में मिला दिया गया?
a) 1853 के चार्टर एक्ट के अन्तर्गत ।
b) 1858 के चार्टर एक्ट के अन्तर्गत ।
c) 1862 के चार्टर एक्ट के अन्तर्गत ।
d) 1809 के चार्टर एक्ट के अन्तर्गत ।
Ans:- b) 1858 के चार्टर एक्ट के अन्तर्गत ।
■ 1857 की क्रान्ति के समय झज्जर का नवाब कौन था?
a) नवाब अब्दुर्रहमान खाँ
b) नाहर सिंह
c) शहरुद्दीन
d) बन्दा बहादुर
Ans:- a) नवाब अब्दुर्रहमान खाँ ।
■ निम्नलिखित में से प्रदेश की किस रियासत ने 1857 की जन क्रान्ति में अंग्रेजों को सहयोग दिया था?
a) बहादुरगढ़
b) मेवात
c) झज्जर
d) जीन्द
Ans:- d) जीन्द ।
■ 1857 की क्रान्ति में किस रियासत ने अंग्रेजों का समर्थन किया था?
a) फर्रुखनगर
b) झज्जर
c) लोहारू
d) हिसार
Ans:- c) लोहारू ।
■ 1888 ई. में इलाहाबाद अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
a) लाला लाजपत राय
b) पं. दीनदयाल शर्मा
c) नेकीराम शर्मा
d) लाला मुरलीधर
Ans:- a) लाला लाजपत राय ।
■ सन 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इलाहबाद अधिवेशन में किस नेता ने हिसार के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया था?
a) लाला सुल्तान सिंह
b) बलदेव सिंह
c) लाला लाजपत राय
d) बैनी सिंह
Ans:- c) लाला लाजपत राय ।
■ हरियाणा का कौन-सा स्थान स्वाधीनता सेनानी लाला लाजपत राय के राजनीतिक तथा साथ-ही-साथ सामाजिक गतिविधियों का स्थल था?
a) अम्बाला
b) झज्जर
c) जीन्द
d) हिसार
Ans:- d) हिसार ।
■ रॉलेट एक्ट के विरोध के दौरान गाँधीजी को हरियाणा में कहाँ से गिरफ्तार किया गया था?
a) हिसार
b) मेवात
c) रोहतक
d) पलवल
Ans:- d) पलवल ।
■ 6 अप्रैल, 1919 को रॉलेट एक्ट के विरोध में किस जिले में एक बड़ी कान्फ्रेंस हुई थी?
a) रोहतक
b) अम्बाला
c) सोनीपत
d) पानीपत
Ans:- a) रोहतक ।
■ वर्ष 1919 में सर्वप्रथम रॉलेट एक्ट का विरोध कहाँ हुआ था?
a) हिसार
b) अम्बाला
c) सोनीपत
d) पानीपत
Ans:- c) सोनीपत ।
■ निम्न में से किसने प्रथम विश्वयुद्ध के समय ब्रिटिश सेना में हरियाणा से सैन्य भर्ती का विरोध किया था?
a) नेकीराम शर्मा
b) बिहारीलाल पाण्डेय
c) स्वामी श्रद्धानन्द
d) लाला दुलीचन्द
Ans:- a) नेकीराम शर्मा ।
■ वर्ष 1947 में भारत के स्वतन्त्र होने के पश्चात् हरियाणा किस भारतीय प्रान्त का भाग था?
a) दिल्ली
b) पंजाब
c) उत्तर प्रदेश
d) राजस्थान
Ans:- b) पंजाब ।
■ निम्न में से किसने दिल्ली सम्राट बहादुरशाह जफर से मित्रता की और अपने सैनिक भेजकर दिल्ली की गद्दी अंग्रेजों से मुक्त कराने में सहायता की?
a) नाहर सिंह
b) अब्दुर्रहमान खाँ
c) मोहन सिंह
d) राव किशन गोपाल
Ans:- a) नाहर सिंह ।
■ 23 अक्टूबर, 1857 को लाल किले के सामने किस देशभक्त को फाँसी पर लटका दिया गया?
a) अब्दुर्रहमान खाँ
b) मुनीर वेग
c) समन्द खाँ
d) गुलाब खाँ
Ans:- a) अब्दुर्रहमान खाँ ।
■ राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?
a) रानियां
b) नारनौल
c) ढाणी
d) नसीरपुर
Ans:- d) नसीरपुर ।
■ असहयोग आन्दोलन के समय हरियाणा के पानीपत में अक्टूबर, 1920 को पहली सभा हुई, जिसका आयोजन किया था?
a) लाला लाजपत राय
b) शौकत अली
c) लाला मुरलीधर
d) लाला दुलीचन्द
Ans:- a) लाला लाजपत राय ।
■ असहयोग आन्दोलन के प्रमुख नेता हरियाणा में कौन थे ?
a) राजा राममोहन राय
b) लाला लाजपत राय
c) महात्मा गाँधी
d) सूरजमल
Ans:- b) लाला लाजपत राय ।
■ असहयोग आन्दोलन के दौरान हरियाणा में किसने रायबहादुरी का पद छोड़ा?
a) लाला मुरलीधर
b) गोकुलचन्द
c) नाजिर बेग
d) गणपत राय
Ans:- a) लाला मुरलीधर ।
■ जमींदारी लीग की स्थापना किसने की थी?
a) छोटूराम चौधरी
b) अब्दुर्रहमान खाँ
c) राव तुलाराम
d) नूर समन्द खाँ
Ans:- a) छोटूराम चौधरी ।
■ हरियाणवी क्षेत्रों में यूनियनिस्ट पार्टी को लोकप्रिय बनाने के लिए चौधरी छोटूराम ने जोरदार अभियान चलाया । प्रदेश में इसे किस नाम से पुकारा जाता था?
a) जमींदार लीग
b) जमींदारी प्रथा
c) हिन्दू-मुस्लिम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- a) जमींदार लीग ।
यह भी पढ़ें ।
सुर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।
प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)
Post a Comment