प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important Question Answer from Ancient and Medieval Haryana) in hindi
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga1.blogspot.com" पर स्वागत हैं । आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important Question Answer from Ancient and Medieval Haryana)" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
Most important MCQ:-
■ हरियाणा के किस जिले में सुप्रसिद्ध धार्मिक पुस्तक महाभारत की रचना हुई थी?
a) हिसार
b) सोनीपत
c) करनाल
d) कुरुक्षेत्र
Ans:- d) कुरुक्षेत्र ।
■ निम्न में से किस ग्रन्थ में रोहतक का उल्लेख मिलता है?
a) दिव्यावदान
b) मज्झिमनिकाय
c) नकुल- दिग्विजय
d) कथाकोश
Ans:- c) नकुल-दिग्विजय ।
■ हरियाणा में कौन-सा शहर महाभारत के कर्ण से सम्बन्धित है?
a) करनाल
b) कुंजपुरा
c) कुनाल
d) कुरुक्षेत्र
Ans:- a) करनाल ।
■ यौधेय काल में हरियाणा को किस नाम से जाना जाता है?
a) हरितदेश
b) हरित प्रदेश
c) बहुधान्यक
d) हरितधान्यक
Ans:- c) बहुधान्यक ।
■ किस स्थान से प्राप्त अभिलेखों में संगीत के सात स्वरों का उल्लेख है?
a) सुध
b) अग्रोहा
c) रोहतक
d) मिताथल
Ans:- b) अग्रोहा ।
■ काले-चमकीले चित्रित मृदभाण्ड किस काल की संस्कृति दर्शाते हैं?
a) वैदिक काल
b) सिन्धु सभ्यता
c) सीसवाल सभ्यता
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- a) वैदिक काल ।
■ निम्नलिखित जिलों में से किसमें हड़प्पा सभ्यता का राखीगढ़ी स्थल खोदा गया था?
a) हिसार
b) फतेहाबाद
c) कुरुक्षेत्र
d) सिरसा
Ans:- a) हिसार ।
■ निम्न में से कौन-सा हड़प्पा सभ्यता स्थल फतेहाबाद, हरियाणा में स्थित है?
a) बनवाली
b) लोथल
c) धोलावीरा
d) कालीबंगा
Ans:- a) बनवाली ।
■ हिसार व अग्रोहा के टीले से उत्खनन में किस प्रकार के सिक्के प्राप्त हुए है?
a) ढालयुक्त सिक्के
b) पंचमार्क सिक्के
c) चौकोर सिक्के
d) आयताकार सिक्के
Ans:- b) पंचमार्क सिक्के ।
■ हर्षवर्धन तथा पुलकेशिन के मध्य युद्ध का वर्णन किस अभिलेख से प्राप्त होता है?
a) ऐहोल अभिलेख
b) ऐरण अभिलेख
c) मन्दसौर अभिलेख
d) सहगौस
Ans:- a) ऐहोल अभिलेख ।
■ प्रारम्भिक हड़प्पा व परिपक्व हड़प्पा सभ्यता के साक्ष्य हरियाण में कहाँ से प्राप्त हुए हैं?
a) बनावली
b) भगवानपुरा
c) सीसवाल (राखीगढ़ी)
d) भिंडड़ाणा
Ans:- c) सीसवाल (राखीगढ़ी) ।
■ कुरु की राजधानी (वर्तमान हरियाणा/ दिल्ली) 16 महाजनपदों में से एक था ।
a) इन्द्रप्रस्थ
b) मथुरा
c) कोसाम्बी
d) वाराणसी
Ans:- a) इन्द्रप्रस्थ ।
■ हरियाणा प्रदेश का कौन-सा स्थान अग्र गणराज्य की राजधानी था?
a) रेवाड़ी
b) सिरसा
c) हाँसी
d) अग्रोहा
Ans:- d) अग्रोहा ।
■ महाराज अग्रसेन का सम्बन्ध किस नगर से है?
a) सिरसा
b) रोहतक
c) पेहवा
d) अग्रोहा
Ans:- d) अग्रोहा ।
■ शक्तिशाली वर्धन वंश का उदय हरियाणा में कहाँ पर हुआ था?
a) थानेसर (स्थाणेश्वर)
b) रोहतक
c) पानीपत
d) कुरुक्षेत्र
Ans:- a) थानेसर (स्थाणेश्वर) ।
■ प्रदेश का थानेसर नामक नगर किस प्रसिद्ध राजा की राजधानी था?
a) हर्षवर्द्धन
b) अशोक
c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
d) कनिष्क
Ans:- a) हर्षवर्द्धन ।
■ चीनी यात्री ह्वेनसांग द्वारा लिखी पुस्तक में हरियाणा के निम्न किस नगर की गरिमा तथा शक्ति की चर्चा की गई है?
a) थानेश्वर
b) पटियाला
c) कुरुक्षेत्र
d) महेन्द्रगढ़
Ans:- a) थानेश्वर ।
■ अलबरूनी की प्राचीन पुस्तक स्थान को हिन्दुओं का महत्त्वपूर्ण केन्द्र किताब-उल-हिन्द में निम्न में से किस बताया है?
a) थानेसर
b) करनाल
c) हथनीकुण्ड
d) सूरजकुण्ड
Ans:- a) थानेसर ।
■ मध्यकालीन युग में हरियाणा के किस स्थान पर मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के मध्य 1191 और 1192 में युद्ध हुआ?
a) घरौण्डा
b) पानीपत
c) तरावड़ी
d) कुरुक्षेत्र
Ans:- c) तरावड़ी ।
■ तरावड़ी (तराईन) में लड़े गए प्रथम युद्ध में किसकी विजय हुई थी?
a) बलबन
b) हेमचन्द्र
c) पृथ्वीराज चौहान
d) कुतुबुद्दीन ऐबक
Ans:- c) पृथ्वीराज चौहान ।
■ तराईन की दूसरी लड़ाई में किसकी हार के बाद अग्रोहा का क्षेत्र किसी मुस्लिम शासक के अधीन चला गया ?
a) पृथ्वीराज प्रथम
b) पृथ्वीराज द्वितीय
c) पृथ्वीराज तृतीय
d) पृथ्वीराज चतुर्थ
Ans:- c) पृथ्वीराज तृतीय ।
■ रजिया सुल्तान भारत की पहली महिला शासक थी, जिन्होंने 1236 से 1240 तक शासन किया । 13 नवम्बर, 1240 को उनकी हत्या कर दी गई। जहाँ पर उसका गुम्बद है । वर्तमान में वह जिला कौन-सा है?
a) सिरसा
b) जीन्द
c) हिसार
d) कैथल
Ans:- d) कैथल ।
■ सुल्तान बलबन ने हरियाणा के शक्तिशाली मेवों की शक्ति को नष्ट करने का प्रयास कब किया था?
a) 1260
b) 1266 ई.
c) 1265 ई.
d) 1267 ई.
Ans:- c) 1265 ई. ।
■ फतेहाबाद नगर किसके नाम पर बसाया गया था?
a) फतेह खाँ
b) शाहजहाँ
c) फिरोज खाँ
d) पुष्यभूति
Ans:- a) फतेह खाँ ।
■ फिरोजशाह तुगलक ने कौन से नगर की स्थापना की थी?
a) मेवात
b) हिसार
c) झज्जर
d) महेन्द्रगढ़
Ans:- b) हिसार ।
■ गोहाना क्षेत्र में किस शासक के विरुद्ध विद्रोह हुआ था?
a) बलबन
b) फिरोजशाह तुगलक
c) बाबर
d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans:- b) फिरोजशाह तुगलक ।
■ सम्राट तैमूर ने हरियाणा के किन शहरों पर आक्रमण किया ?
a) सिरसा
b) हिसार
c) फतेहाबाद
(d) ये सभी
Ans:- d) ये सभी ।
■ 1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ?
a) पानीपत
b) तावडू
c) कुरुक्षेत्र
d) जीन्द
Ans:- a) पानीपत ।
■ करनाल का युद्ध कौन-सी ईसवी में हुआ?
a) 1723 ई.
b) 1789 ई.
c) 1756 ई.
d) 1739 ई.
Ans:- d) 1739 ई. ।
■ पानीपत की तीसरी लड़ाई अहमदशाह अब्दाली और __________के बीच हुई?
a) हेमू
b) मराठी शासकों
c) बाबर
d) मोहम्मद गौरी
Ans:- b) मराठी शासकों ।
■ पानीपत की तीसरी लड़ाई किस वर्ष हुई थी?
a) 1526
b) 1556
c) 1761
d) 1739
Ans:- c) 1761 ।
■ मुगल काल के दौरान हरियाणा में वर्षा आधारित खेती वाली जमीन को क्या कहते थे?
a) चाहीं
b) पावनी
c) बारानी
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- c) बारानी ।
■ पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर के विरुद्ध कौन था?
a) राणा सांगा
b) राणा कुम्भा
c) अहमदशाह अब्दाली
d) इब्राहिम लोदी
Ans:- d) इब्राहिम लोदी ।
■ कौन-सा राजा हेमू के नाम से प्रसिद्ध था?
a) सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य
b) मुहम्मद गोरी
c) हर्षवर्द्धन
d) अकबर
Ans:- a) सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य ।
■ अकबर और हेमू के बीच प्रसिद्ध पानीपत की दूसरी लड़ाई कब हुई थी?
a) 1911
b) 1526
c) 1556
d) 1192
Ans:- c) 1556 ।
■ दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाला अन्तिम हिन्दू शासक कौन था?
a) हर्षवर्द्धन
b) हेमचन्द्र
c) राव तुलाराम
d) मोहन सिंह
Ans:- b) हेमचन्द्र ।
■ किस पुराण की कथा के अनुसार राजा कुरु ने द्वैतवन में हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया?
a) मत्स्य पुराण
b) वामन पुराण
c) वायु पुराण
d) विष्णु पुराण
Ans:-b) वामन पुराण ।
■ हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में बारह खड़ी की लिखाई का सर्वाधिक प्राचीन अभिलेख है?
a) धुन से प्राप्त अभिलेख
b) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
c) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
d) लाडनूं से प्राप्त अभिलेख
Ans:- a) धुन से प्राप्त अभिलेख ।
■ निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
a) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था ।
b) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण करुओं से मिला ।
c) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने ।
d) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे ।
Ans:- d) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे ।
■ निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?
a) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
b) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
c) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
d) उपरोक्त सभी
Ans:- d) उपरोक्त सभी ।
■ हरियाणा के किस स्थान से कुषाणकालीन सोने व चाँदी के सिक्के प्राप्त हुए हैं?
a) हाँसी
b) मीताथल
c) रोहतक
d) सिरसा
Ans:- b) मीताथल
■ निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?
a) सीसवाल
b) बनावली
c) राखीगढ़ी
d) मीताथल
Ans:- b) बनावली ।
■ किस ग्रन्थ में हरियाणा को 'बहुधान्यक' कहा गया है?
a) अष्टाध्यायी
b) मत्स्य पुराण
c) महाभारत
d) रामायण
Ans:- c) महाभारत ।
■ प्राचीन काल में हरियाणा में निम्नलिखित में से किस नदी का प्रवाह नहीं था?
a) यमुना नदी
b) घग्घर नदी
c) कृष्णावती नदी
d) घाघरा नदी
Ans:- d) घाघरा नदी ।
■ हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?
a) रोहतक
b) सिरसा
c) भिवानी
d) बहादुरगढ़
Ans:- c) भिवानी ।
■ किस स्रोत में छठी शताब्दी के आसपास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रूप में मिलता है?
a) बाणभट्ट कृत हर्षचरित
b) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
c) चन्दबरदाई कृत् पृथ्वीराजरासो
d) ह्वेनसांग कृत सी यू की
Ans:- a) बाणभट्ट कृत हर्षचरित ।
■ निम्न में से किसका/किनका बौद्ध ग्रन्थ दिव्यावदान में उल्लेख है ?
a) रोहतक
b) अग्रोहा
c) 'a' और 'b' दोनों
d) पानीपत
Ans:- c) 'a' और 'b' दोनों
■ कौन-सा प्राचीन स्थल फतेहाबाद जिले में है?
a) बनावली
b) राखीगढ़ी
c) नौरंगाबाद
d) अग्रोहा
Ans:- a) बनावली ।
■ निम्न में से कौन-सा हरियाणा का ज्ञात प्रथम प्रादेशिक नाम था?
a) आर्यावर्त
b) ब्रह्मावर्त
c) ढिल्लिक
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- b) ब्रह्मावर्त ।
■ किस ग्रन्थ से पता चलता है कि भरत सिन्धु तीर के निवासी थे?
a) ऐतरेय ब्राह्मण
b) महाभारत
c) जैमिनीय ब्राह्मण
d) ऋग्वेद का पुरुष सूक्त
Ans:- c) जैमिनीय ब्राह्मण ।
■ महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है ?
a) रोहतक, सिरसा
b) मेवात, पंचकुला
c) यमुनानगर, पलवल
d) ये सभी
Ans:- a) रोहतक, सिरसा ।
■ हरियाणा में विचित्र आकार की ईंटें किस सैन्धव स्थल से प्राप्त हुई है?
a) बनावली
b) गणेश
c) दौलतपुर
d) राखीगढ़ी
Ans:- c) दौलतपुर ।
■ सैन्धव स्थल भगवानपुर हरियाणा के किस जिले में है?
a) कुरुक्षेत्र
b) जीन्द
c) बल्लभगढ़
d) नारनौल
Ans:- a) कुरुक्षेत्र ।
■ हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बरवाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है?
a) यौधेय गणराज्य
b) अग्र गणराज्य
c) अर्जुनायन गणराज्य
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- b) अग्र गणराज्य
■ हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है, जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह हैं। उक्त स्थल कौन-सा है?
a) राखीगढ़ी
b) मीताथल
c) गणेश
d) बनावली
Ans:- d) बनावली ।
■ निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?
a) अग्र गणराज्य
b) कुणिन्द गणराज्य
c) अर्जुनायन गणराज्य
d) यौधेय गणराज्य
Ans:- d) यौधेय गणराज्य ।
■ हरियाणा के महेन्द्रगढ़ क्षेत्र में कौन-सा गण विद्यमान था?
a) अग्र
b) कुणिन्द
c) अर्जुनायन
d) यौधेय
Ans:- c) अर्जुनायन ।
■ अर्जुनायन गणराज्य ने किसके साथ मिलकर कुषाणों को पराजित किया?
a) यौधेय
b) कुणिन्द
c) अग्र
d) ये सभी
Ans:- a) यौधेय ।
■ कुणिन्द गणराज्य का क्षेत्र वर्तमान हरियाणा के किस जिले में विस्तृत था?
a) हिसार
b) भिवानी
c) रोहतक
d) अम्बाला
Ans:- d) अम्बाला ।
■ कुरु के बाद किस सोलहवें शासक ने धीवरकन्या से विवाह किया?
a) परीक्षित प्रथम
b) सुरथ
c) विदुरथ
d) शान्तनु
Ans:- d) शान्तनु ।
■ प्रदेश का थानेसर नामक नगर किसे प्रसिद्ध राजा की राजधानी था?
a) हर्षवर्द्धन
b) अशोक
c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
d) पृथ्वीराज चौहान
Ans:- a) हर्षवर्द्धन ।
■ मिहिरभोज के शासनकाल में कौन-सा स्थान उत्तरी भारत का व्यापारिक केन्द्र था?
a) पेहोवा
b) कन्नौज
c) हिसार
d) प्रकृतनाक
Ans:- a) पेहोवा ।
■ शरफाबाद को वर्तमान में किस नाम से जानते हैं?
a) पानीपत
b) झज्जर
c) बहादुरगढ़
d) पेहोवा
Ans:-c) बहादुरगढ़
■ निम्न में से कौन-सा नाम हरियाणा का नहीं है?
a) ब्रह्म शिव
b) ब्रह्मर्षि
c) ब्रह्मावर्त
d) ब्रह्मा की उत्तरवेदी
Ans:- a) ब्रह्म शिव ।
■ प्रभाकरवर्द्धन ने हूण शासकों को पराजित कर किन राज्यों पर विजय प्राप्त की?
a) लाट
b) मालव
c) सिन्धु व गान्धार
d) ये सभी
Ans:- d) ये सभी
■ किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन की मृत्यु होने पर यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई?
a) मेघदूत
b) हर्षचरित
c) मालविकाग्निमित्रम्
d) राजतरंगिणी
Ans:- b) हर्षचरित ।
■ हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को 'श्रीकण्ठ' जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?
a) नाग
b) पुष्यभूति
c) हूण
d) गुप्त
Ans:- a) नाग ।
■ किस पुस्तक में पुष्यभूति वंश की अति प्रशंसा की गई है?
a) हर्षचरित
b) स्वप्नवासवदत्तम्
c) राजतरंगिणी
d) मेघदूत
Ans:- a) हर्षचरित ।
■ बौद्ध सम्प्रदाय के किस ग्रन्थ में हरियाणा के तत्कालीन जनजीवन का उल्लेख मिलता है?
a) दिव्यावदान
b) सूत निपात
c) अवदान कल्पलता
d) मझिमनिकाय
Ans:- a) दिव्यावदान ।
■ किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?
a) गऊडवहो
b) राजतरंगिणी
c) हर्षचरित
d) ह्वेनसांग की पुस्तक सी यू की
Ans:- a) गऊडवहो ।
■ राज्य में कुषाणकालीन मूर्तियों का मुख्य केन्द्र कौन सा था?
a) रोहतक
b) भिवानी
c) सिरसा
d) हिसार
Ans:- a) रोहतक ।
■ निम्न में से कौन-सा स्थल सीसवाल संस्कृति से सम्बन्धित नहीं है?
a) हिसार
b) फतेहाबाद
c) रेवाड़ी
d) गगनौर
Ans:- d) गगनौर ।
■ किस हड़प्पाकालीन स्थल से चपटी कुल्हाड़ी व उल्टे 'V' आकार के बाणाग्र प्राप्त हुए हैं?
a) राखीगढ़ी
b) भगवानपुर
c) बनावली
d) कुणाल
Ans:- c) बनावली ।
■ निम्न में से हरियाणा के किस स्थान से प्राक्, विकसित व उत्तर सैन्धव तीनों कालों के अवशेष स्तर प्राप्त हुए हैं?
a) भगवानपुर
b) राखीगढ़ी
c) बनावली
d) कुणाल
Ans:- a) भगवानपुर ।
■ हरियाणा राज्य पर किस तोमरवंशीय शासक के काल में महमूद गजनवी के आक्रमण हुए?
a) अजयपाल
b) पीपलराज
c) गोपाल
d) करद
Ans:- d) करद ।
■ निम्न में से किस अभिलेख में संगीत के सात स्वरों का अंकन है?
a) लाडनूं से प्राप्त अभिलेख में
b) अग्रोहा से प्राप्त अभिलेख में
c) टोपरा के अभिलेख में
d) पेहोवा से प्राप्त अभिलेख में
Ans:- b) अग्रोहा से प्राप्त अभिलेख में ।
■ राज्य में तोमर वंश का शासन कब स्थापित हुआ?
a) 7वीं शताब्दी
b) 13वीं शताब्दी
c) 9वीं शताब्दी
d) 11वीं शताब्दी
Ans:- a) 7वीं शताब्दी ।
■ तोमर वंश का हरियाणा राज्य में प्रथम राजा कौन था?
a) जाडल
b) सुक्षणपाल
c) गोपाल
d) अजयपाल
Ans:- a) जाडल ।
■ यौधेय गण का काल सामान्यतः कौन सा माना जाता है?
a) हड़प्पाकालीन
b) मौर्योत्तरकालीन
c) गुप्तोत्तरकालीन
d) मध्यकालीन
Ans:- c) गुप्तोत्तरकालीन ।
■ निम्न क्षेत्रों में से कौन-सा यौधेय गण की राजधानी थी?
a) प्रकृतनाक
b) गान्धार
c) थानेसर
d) अग्रोहा
Ans:- a) प्रकृतनाक ।
■ हर्षकालीन थानेसर साम्राज्य में प्रशासन की सबसे छोटी इकाई कौन-सी थी ?
a) भुक्ति
b) विश
c) गाँव
d) पेठ
Ans:- d) पेठ ।
■ हर्ष काल में कर भुगतान की निम्न में से कौन-सी विधि प्रचलित थी?
a) भागविधि
b) हिरण्यविधि
c) बलिविधि
d) ये सभी
Ans:- b) हिरण्यविधि ।
■ किस जिले को अभिमन्यु के पुत्र परीक्षित ने अपने राज्य (कुरु राज्य) की दूसरी राजधानी बनाई ?
a) असंघ (करनाल)
b) कुणाल
c) हिसार
d) यमुनानगर
Ans:- a) असंघ (करनाल) ।
■ सिन्धु सभ्यता का प्रमुख स्थल बनावली हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
a) सिरसा
b) पानीपत
c) फतेहाबाद
d) फरीदाबाद
Ans:- c) फतेहाबाद ।
■ राज्य के प्रमुख हड़प्पाकालीन स्थल भगवानपुर व कुमा किस नदी के किनारे स्थित थे?
a) गंगा
b) दृशद्वती
c) सरस्वती
d) पौरुषणी
Ans:- c) सरस्वती ।
■ मनुस्मृति (दुनिया की सबसे घटिया किताब जो मानव मानव मे भेद करती है) में किन दो नदियों के मध्य स्थित क्षेत्र को ब्रह्मावर्त कहा गया?
a) यमुना एवं गंगा
b) यमुना एवं सरस्वती
c) सरस्वती एवं दृशद्वती
d) दृशद्वती एवं पौरुषणी
Ans:- c) सरस्वती एवं दृशद्वती
■ तोमर शासकों के समय हरियाणा क्षेत्र की राजधानी कहाँ विद्यमान थी ?
a) कुरुक्षेत्र
b) ढिल्लिक
c) श्रीकण्ठ
d) सीसवाल
Ans:- b) ढिल्लिक ।
■ बौद्ध काल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
a) कुरु और पांचाल
b) कोशल और वज्जि
c) सूरसेन और अवन्ति
d) अस्मक और वत्स
Ans:- a) कुरु और पांचाल ।
■ हर्ष बाद में किस धर्म / सम्प्रदाय का अनुयायी बन गया था?
a) शैव सम्प्रदाय
b) जैन धर्म
c) बौद्ध धर्म
d) ब्राह्मण धर्म
Ans:- c) बौद्ध धर्म
■ भगवान श्रीकृष्ण द्वारा विश्वप्रसिद्ध गीता का उपदेश हरियाणा में किस स्थान पर दिया गया था?
a) रेवाड़ी
b) पेहोवा
c) कुरुक्षेत्र
d) पानीपत
Ans:- c) कुरुक्षेत्र ।
■ यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?
a) यौधेय गणराज्य
b) बहुधान्यक प्रदेश
c) मत्स्य प्रदेश
d) गण प्रदेश
Ans:- b) बहुधान्यक प्रदेश ।
■ किस भरतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरू किया था?
a) सूदास
b) अर्जुन
c) भरत
d) भीष्म
Ans:- a) सूदास ।
■ महाभारत का प्रसिद्ध युद्ध प्रदेश में किस स्थान पर लड़ा गया था?
a) पानीपत
b) कुरुक्षेत्र
c) झज्जर
d) बल्लभगढ़
Ans:- b) कुरुक्षेत्र ।
■ निम्न में से किस ग्रन्थ में रोहतक का उल्लेख मिलता है?
a) दिव्यावदान
b) मज्झिमनिकाय
c) नकुल दिग्विजय
d) कथाकोश
Ans:- c) नकुल दिग्विजय ।
■ प्राचीन काल में हरियाणा राज्य अन्य किस नाम से जाना जाता था?
a) ब्रह्मावर्त प्रदेश
b) ब्रह्मर्षि प्रदेश
c) ब्रह्मा की उत्तरवेदी
d) ये सभी
Ans:- d) ये सभी ।
■ निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?
a) हाँसी
b) टोपरा
c) धुन
d) मीताथल
Ans:- d) मीताथल ।
■ हरियाणा क्षेत्र के किस काल की सभ्यता को सीसवाल सभ्यता कहा जाता है?
a) पूर्व पाषाण काल
b) नवपाषाण काल
c) हड़प्पा काल
d) वैदिक काल
Ans:- b) नवपाषाण काल ।
■ हरियाणा के किस स्थान से नवपाषाणयुगीन कृषक बस्तियों के प्रमाण मिले हैं?
a) सीसवाल
b) राखीगढ़ी
c) बनावली
d) मीताथल
Ans:- a) सीसवाल ।
■ प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?
a) थानेसर
b) पानीपत
c) रोहतक
d) अम्बाला
Ans:- a) थानेसर
■ कर्ण के किले के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?
a) मीताथल
b) थानेसर
c) कालायत
d) पिंजौर
Ans:- b) थानेसर ।
■ महाभारत काल से शताब्दियों पूर्व हुए आर्यवंशी कुरुओं ने इस प्रदेश में किस युग का प्रारम्भ किया था?
a) कृषि युग
b) ताम्र युग
c) लौह युग
d) धातु युग
Ans:- a) कृषि युग ।
यह भी पढ़ें ।
सुर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।
हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana)
Post a Comment