Libreoffice Calc || Most important Question Answer
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट https://raazranga.blogspot.com पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Libreoffice Calc || Class 9th-12th || Most Important Multiple choice Question Answer के बारे में जानकरी प्राप्त करेंगे ।
LibreOffice Calc || Most important (MCQ) Question Answer:-
■ Libreoffice में स्प्रेडशीट क्या है?
a) Draw
b) Impress
c) Calc
d) Writer
Ans:- c) Calc
■ Libreoffice क्या है?
a) एक कंपनी जो ऑफिस सॉफ्टवेयर बेचती है ।
b) एक छवि संपादन सॉफ्टवेयर ।
c) एक कार्यालय उत्पादकता सॉफ्टवेयर ।
d) एक संगठन ।
Ans:- c) एक कार्यालय उत्पादकता सॉफ्टवेयर ।
■ Libreoffice सॉफ्टवेयर चला सकते हैं?
a) MAC Os X पर ।
b) लिनक्स मशीन पर ।
c) विंडोज सिस्टम पर ।
d) लिनक्स, विंडोज और मैक सिस्टम पर ।
Ans:- d) लिनक्स, विंडोज और मैक सिस्टम पर ।
■ Libreoffice Calc के सेल के अंदर एक नई लाइन या पैराग्राफ बनाने के लिए कंट्रोल के साथ कौन सी कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Shift
b) Alt
c) Tab
d) Enter
Ans:- d) Enter
■ यदि आप कोई दस्तावेज सांझा करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि लोग बस इसे देख सके और इसे संपादित ना कर सके तो आपको किसका उपयोग करना चाहिए?
a) ODT
b) DOCX
c) PDF
d) DOC
Ans:- c) PDF- Portable Document Format
■ A Series मानक पेपर आकार जो अधिकांश प्रिंटर समर्थन करते हैं?
a) A1
b) A2
c) A3
d) A4
Ans:- d) A4
■ Libreoffice Calc में स्प्रेडशीट के लिए डिफ़ॉल्ट फाइल एक्सटेंशन कौन सा है?
a) .odp
b) .ods
c) .odd
d) .odt
Ans:- b) .ods
■ फार्मूला =COUNT(B1:B3) का परिणाम क्या होगा? जहां B1=5, B2=4, B3=6
a) 15
b) 3
c) 8
d) 7
Ans:- b) 3
■ फार्मूला =MAX(B1:B3)+MIN(B1:B3) का परिणाम क्या है? जहां B1=5, B2=2, B3=7
a) 7,5
b) 7+8
c) 9
d) 5,9
Ans:- c) 9
■ फार्मूला =CONCATENATE("Raaz","Ranga") का परिणाम क्या है?
a) Raaz
b) Singh
c) RaazRanga
d) raaz ranga
Ans:- c) RaazRanga
■ Libreoffice Calc में कितने प्रकार के सेल रेफरेंस होते हैं?
a) 1
b) 3
c) 2
d) 4
Ans:- b) 3
■ यदि फार्मूला कॉपी करने पर Cell एड्रेस बदल जाता है तो एड्रेस को ______ रूप में जाना जाता है?
a) Relative address
b) Absolute address
c) Mixed address
d) Dynamic address
Ans:- a) Relative address
■ Libreoffice Calc में अधिकतम कितने रो और कॉलम होते हैं?
a) 1048576 or 1024
b) 1048576 or 16384
c) 16384 or 1048576
d) 1024 or 1048576
Ans:- a) 1048576 or 1024
■ Libreoffice Calc में अधिकतम कितनी वर्कशीट हो सकती है?
a) 256
b) 1028
c) 10000
d) None
Ans:- c) 10000
■ Libreoffice Calc में सेल फॉर्मेंट डायलॉग बॉक्स ओपन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Shift + 1
b) Ctrl + 1
c) Alt + 1
d) Ctrl + Alt + 1
Ans:- b) Ctrl + 1
■ LibreOffice में paste Special कैसे करते हैं?
a) Ctrl + Shift + V
b) Ctrl + V
c) Ctrl + Shift + P
d) Ctrl + P
Ans:- a) Ctrl + Shift + V
■ LibreOffice Calc में फंक्शन इंसर्ट करने की शॉर्टकट की है?
a) Shift + F3
b) Ctrl + F2
c) Ctrl + F3
d) Alt + F3
Ans:- b) Ctrl + F2
■ LibreOffice Calc में COS, EVEN, FACT, EXP किस कैटेगरी के फंक्शन हैं?
a) Data function
b) Math / Tring function
c) Mathematical function
d) String function
Ans:- c) Mathematical function
■ LibreOffice Calc में प्रिंट प्रीव्यू की shortcut key क्या है?
a) Ctrl + Shift + P
b) Ctrl + Shift + O
c) Ctrl + P
d) None
Ans:- b) Ctrl + Shift + O
■ सेल को एडिट मोड में करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) F2
b) Ctrl + Shift + M
c) Ctrl + M
d) F3
Ans:- a) F2
■ LibreOffice Calc में Merge Cells कमांड किस मेनू में पाया जाता है?
a) Format
b) Style
c) Sheet
d) Edit
Ans:- a) Format
■ Libreoffice Calc में अगर सेल से बड़ी वैल्यू होती है तो क्या मान आता है?
a) ###
b) सेल बड़ी हो जाती है और मान सही आता है
c) @@@@
d) #Name?
Ans:- a) ###
■ किसी सेल को डिलीट करने की शॉर्टकट की क्या होती है?
a) Ctrl + +
b) Ctrl + -
c) Ctrl + D
d) Delete
Ans:- b) Ctrl + -
■ LibreOffice Calc में अधिकतम Zoom नहीं कर सकते?
a) 300%
b) 200%
c) 400%
d) 500%
Ans:- d) 500%
■ LibreOffice Calc में कुल कितने कॉलम होते हैं?
a) 1024
b) 1048576
c) 16384
d) None
Ans:- a) 1024
■ LibreOffice Calc फाइल by default किस नाम से सेव होता है?
a) Untitled1
b) Calc1
c) Spreadsheet1
d) None
Ans:- a) Untitled1
■ Calc में करेंट विंडोज़ से बाहर निकलने की शॉर्टकट की क्या है?
a) Ctrl + w
b) Ctrl + Q
c) Ctrl + Shift + C
d) Shift + w
Ans:- a) Ctrl + w
■ LibreOffice Calc में किसी नंबर को करेंसी फॉर्मेट में बदलने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Ctrl + Shift + 1
b) Ctrl + Shift + 5
c) Ctrl + Shift + 4
d) Ctrl + Shift + 3
Ans:- c) Ctrl + Shift + 4
■ LibreOffice Calc में डायरेक्ट फॉर्मेट क्लियर करने की शॉर्टकट की है?
a) Ctrl + v
b) Ctrl + M
c) Ctrl + Shift + F
d) Ctrl + 1
Ans:- b) Ctrl + M
■ अगली सीट में जाने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Tab
b) Ctrl + Tab
c) Ctrl + Shift + Tab
d) Shift + Tab
Ans:- b) Ctrl + Tab
■ LibreOffice Calc में किसी value को हाईलाइट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Ctrl + F6
b) Ctrl
c) Ctrl + F8
d) Ctrl + F1
Ans:- c) Ctrl + F8
■ LibreOffice Calc में किसी सेल का एड्रेस कहां दिखाई देता है?
a) Formula Bar
b) Address Book
c) Name box
d) None
Ans:- c) Name box
■ Calc में लास्ट सेल का एड्रेस क्या होता है?
a) $D$10
b) AMJ1048575
c) XFD1048576
d) $AMD$1048576
Ans:- b) AMJ1048575
■ LibreOffice Calc में पूरे सीट सिलेक्ट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग करेंगे?
a) Ctrl + A
b) Ctrl + shift + Space
c) Ctrl + Shift + A
d) a & b both
Ans:- d) a & b both
■ Calc में डेट Insert करने की शॉर्टकट की है?
a) Ctrl + ;
b) Ctrl + :
c) Ctrl + Shift + ;
d) Ctrl + Shift + :
Ans:- a) Ctrl + ;
■ Libreoffice Calc एक Merge हुए Cell को तोड़ने के लिए Cell का चयन करके ______ बटन पर क्लिक करें?
a) सेंटर
b) स्प्लिड
c) स्प्लिट और मर्ज
d) मर्ज और सेंटर
Ans:- d) मर्ज और सेंटर
■ LibreOffice Calc में Monday से लेकर Sunday तक लिखने के लिए क्या करते हैं?
a) Monday लिखकर राइट डाउन कॉर्नर पकड़कर नीचे की तरफ खींचते हैं ।
b) Monday लिखकर इंटर प्रेस करते हैं ।
c) =week() फंक्शन का यूज करते हैं ।
d) उपरोक्त सभी ।
Ans:- a) Monday लिखकर राइट डाउन कॉर्नर पकड़कर नीचे की तरफ खींचते हैं ।
■ Libreoffice Calc सेल के लेफ्ट(एक कदम पीछे) जाने के लिए कौन सी कुंजी का प्रयोग करते हैं?
a) Alt +Tab
b) Tab
c) Alt
d) Shift + Tab
Ans:- d) Shift + Tab
■ सभी वर्कशीट के फार्मूला को क्या कहते हैं?
a) Manipulate Values
b) Manipulate Labels
c) Return of formula Result
d) Use The Additional Operator
Ans:- c) Return of formula Result
■ LibreOffice Calc में आखरी कॉलम का पता क्या है?
a) AMJ
b) XFD
c) AMG
d) EMJ
Ans:- a) AMJ
■ Libreoffice Calc रो और कॉलम को जोड़ने पर क्या बनता है?
a) सेल
b) टेबल
c) पोजीशन
d) डाटा
Ans:- a) सेल (Cell)
■ Libreoffice Calc में कितने Chart होते हैं?
a) 5
b) 7
c) 10
d) 13
Ans:- c) 10
■ लिब्रा ऑफिस कैल्क में नया पेज खोलने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + N
b) Ctrl + M
c) Shift + N
d) Ctrl + Shift + N
Ans:- a)
■ लिब्रे ऑफिस कैल्क में अंतिम सेल का नाम क्या होता है?
a) AJD1
b) AMJ1
c) ANM1
d) All of these
Ans:- b) AMJ1
■ लिब्रे ऑफिस कैल्क में Column के नाम कैसे प्रदर्शित होते है?
a) A1, B1, C1
b) A, B, C
c) 1, 2, 3
d) None of these
Ans:-b) A, B, C
■ लिब्रे ऑफिस कैल्क में नंबर किस Align में होता है?
a) Right
b) Left
c) Center
d) Top
Ans:- a) Right
■ LibreOffice में Cell की एक पंक्ति के चयन के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी इस्तेमाल की जाएगी?
a) Ctrl + Space
b) Shift + Space
c) Alt + Space
d) None
Ans:-b) Shift + Space
■ लिब्रे ऑफिस कैल्क में अंतिम एडिट सेल में जाने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Alt + Ctrl + O
b) Ctrl + End
c) Ctrl + Home
d) None
Ans:-b) Ctrl + End
■ लिब्रे ऑफिस कैल्क में नये सेल को जोड़ने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + +
b) Ctrl + -
c) Ctrl + :
d) None
Ans:- a) Ctrl + +
■ लिब्रे ऑफिस कैल्क में अंतिम एक्टिव सेल पर जाने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + Page Down
b) Ctrl + End
c) Alt + End
d) Ctrl + Down arrow
Ans:- Ctrl + End
■ लिब्रे ऑफिस कैल्क के Cell की Width को बढ़ाने के लिए ______ शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाता है?
a) Alt + Left Arrow
b) Alt + Right Arrow
c) Ctrl + Right Arrow
d) None
Ans:- b) Alt + Right Arrow
■ लिब्रे ऑफिस में कैल्क की एक पंक्ति के चयन के लिए कौन से शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाएगा?
a) Ctrl + Space
b) Shift + Space
c) Alt + Space
d) None
Ans:- b) Shift + Space
■ LibreOffice Calc में Readymade Sheet को क्या कहते हैं?
a) Spread sheet
b) Template
c) Bank sheet
d) None
Ans:- b) Template
■ LibreOffice Calc में A Chart क्या होता है?
a) Bubble
b) Balun
c) Hollow
d) Circle
Ans:- a) Bubble
■ LibreOffice Calc में किसी सेल की Width को बढ़ाने के लिए कौन शॉर्टकट कुंजी का इस्तेमाल किया जाएगा?
a) Alt + left arrow
b) Alt + right arrow
c) Ctrl + right arrow
d) None
Ans:- b) Alt + right arrow
■ LibreOffice Calc में प्रथम कॉलम पर आने के लिए किस कुंजी का उपयोग होता है?
a) Home
b) Ctrl + Home
c) Alt + Home
d) None
Ans:- b) Ctrl + Home
■ LibreOffice Calc में Cell की अधिकतम ऊंचाई कितनी होती है?
a) 0.45 each
b) 0.45 cm
c) 1.25 inch
d) 1.25cm
Ans:- c) 1.25 inch
■ लिब्रेऑफिस कैल्क में F2 कुंजी का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?
a) Formula Edit
b) Help
c) Tool Bar
d) Save As
Ans:- a) Formula Edit
■ Libreoffice Calc में सेल फॉर्मेट डायलॉग बॉक्स ओपन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + 4
b) Ctrl + 3
c) Ctrl + 2
d) Ctrl + 1
Ans:- d) Ctrl + 1
■ LibreOffice Calc और Writer में Clear Format की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है?
a) Ctrl + C
b) Ctrl + M
c) Ctrl + Shift + m
d) None
Ans:- b) Ctrl + M
■ Libreoffice Calc में फार्मूला Error होने पर कौन सा Sign दिखाई देता है?
a) $
b) *
c) \
d) #
Ans:- d) #
■ Function =round(247,-2) का क्या मान आएगा?
a) 247
b) 200
c) 240
d) 200.47
Ans:- b) 200
■ LibreOffice Calc में =10*20/4*8 का क्या मान आएगा?
a) 400
b) 6.25
c) 7
d) 500
Ans:- a) 400
■ Function =Product(7,-5) का क्या मान आएगा?
a) 35
b) -35
c) 12
d) 2
Ans: b) -35
■ Function =Product(7, 8) का क्या मान होगा?
a) 15
b) 45
c) 56
d) -12
Ans: c) 56
■ Spreadsheet में निम्नलिखित में से किसे data analysis का tool माना जा सकता है?
A) Consolidating data
B) Goal Seek
C) Subtotal
D) All of the above
Ans:- D) All of the above
■ निम्नलिखित में से कौन एक analysis tool नहीं है?
A) MS Access B) MS Excel
C) Open Office Spreadsheet
D) None of the above
Ans:- D) None of the above
■ Libre office Calc का उपयोग करके निम्नलिखित में से कौन सा operation किया जा सकता है?
A) Store and manipulate data
B) Create graphical representation of data
C) Analysis of data
D) All of the above
Ans:- D) All of the above
■ Calc spreadsheet file extension? (V. Imp)
A) .odb B) .odt
C) .odg D) .ods
Ans:- D) .ods
■ Consolidate का उपयोग करते समय ____________ default function है । (Imp)
A) Average B) Sum
C) Max D) Count
Ans:- B) Sum
■ Group द्वारा Column में Summery function को लागू करने के लिए _______ tool का उपयोग किया जाता है ।
A) Consolidate function
B) Group and Outline
C) What-if scenario
D) Subtotal tool
Ans:- B) Group and Outline
■ Input बदलते समय output का अनुमान लगाने के लिए किस tool का उपयोग किया जाता है? (Imp)
A) Consolidate function
B) Goal seek
C) What-if scenario
D) All of the above
Ans:- C) What-if scenario
■ Output what-if tool मे display होता है?
A) in the same cells (V. Imp)
B) drop down list
C) Both (a) and (b)
D) None of the above
Ans:- C) Both (a) and (b)
■ Absolute cell referencing के लिए कौन सा उदाहरण है? (V. Imp)
A) C5
B) $C$5
C) All of the above
D) None of the above
Ans:- B) $C$5
■ ___________ analysis tool reverse order में काम करता है, output के आधार पर input ढूंढता है । (V. Imp)
A) Consolidate function
B) Goal seek
C) What-if analysis
D) Scenario
Ans:- B) Goal seek
■ Menu bar _______ option से macro recording को enabled में किया जा सकता है ।
A) Sheet B) Data
C) Tools D) Window
Ans:- C) Window
■ निम्नलिखित में से कौन सा एक invalid macro name है?
A) 1formatword
B) format word
C) format_word
D) Format*word
Ans:- B) format word
■ निम्नलिखित में से किस library में prerecorded किए गए macro के साथ module हैं और उन्हें बदला नहीं जाना चाहिए?
A) My Macros
B) LibreOfficeMacros
C) Untitled1
D) Test
Ans:- A) My Macros
■ निम्नलिखित में से पहचानें कि programming language निम्नलिखित में से कौन सी है? (V. Imp)
A) Calc B) BASIC
C) Writer D) Macro
Ans:- B) BASIC
■ IDE से module को __________ press कर execute किया जा सकता है । (Imp)
A) F3 B) F4
C) F5 D) F6
Ans:- C) F5
■ निम्न में से कौन macro का default name है| (Imp)
A) Main B) Default
C) Main_Macro D) Macro1
Ans:- D) Macro1
■ Insert sheet dialog invoked किया जा सकता है ।
A) Sheet B) Insert
C) Tools D) Window
Ans:- A) Sheet
■ _________ my sheet named sheet के cell G5 को refer करता है ।
A) $MySheet. 'G5'
B) $My Sheet_'G5'
C) $ 'MySheet'.G5
D) $ 'MySheet' G5
Ans:- C) $ 'MySheet'.G5
■ किसी file के path मे _______________ forward slash है । (Imp)
A) four B) three
C) one D) Two
Ans:- B) three
■ Libre Office Calc में मौजूदा spreadsheet से एक अलग spreadsheet में कूदने के लिए निम्न में से किस सुविधा का उपयोग किया जाता है ।
A) Macro B) Hyperlink
C) connect D) Copy
Ans:- B) Hyperlink
■ Comments है:-
A) suggestions B) notes
C) Both (a) and (b)
D) None of the above
Ans:- C) Both (a) and (b)
■ Comment insert के बाद एक ___________ comment कर सकता है ।
A) Edit B) Delete
C) Show D) All of the above
Ans:- D) All of the above
■ Edit menu में track changes करने में सक्षम है:-
A) Record B) Show
C) Compare Document
D) All of the above
Ans:- D) All of the above
Short Answer type Question:-
■ Spreadsheet क्या होता है?
Ans:- Spreadsheet कंप्यूटर का ऐसा सॉफ्टवेयर है जिससे डाटा को Table के रूप में यानी Row और Column के प्रारुप में डाटा को Manage करने, Arrange करने की सुविधा प्रदान करती है । इसका उपयोग Numerical calculations और Chart बनाने के लिए भी किया जाता है ।
■ स्प्रेडशीट के महत्वपूर्ण सॉफ्टवेर के नाम लिखें?
Ans:- Ms-Excel, OpenOffice Calc, Google sheet, Libreoffice calc, Zoho Sheet, Smart sheet, Ether Calc, Apple Number, Quip, SeaTable, AirTable, Stackby, Gnumeric, Kspread, Neo Office Calc, Sheetgo, Retable etc
■ Active Cell क्या है?
Ans:- जिस सेल के अंदर Cursor होता है वो Active Cell होता है इसके चारो और Border होता है ।
■ लिब्रे ऑफिस केलक मे Row क्या होती है?
Ans:- Cell की Horizontal व्यवस्था को ही Row कहा जाता है एक Worksheet के अंदर 1048576 Rows होते है ।
■ लिब्रे ऑफिस केलक मे Column क्या होते है?
Ans:- Cell की Vertical व्यवस्था को Column कहा जाता है एक Worksheet के अंदर 1024 Column होते है ।
■ Libre Office Calc के अंदर Worksheet क्या होती है?
Ans:- एक Worksheet Cells का कलेक्शन होता है । जहाँ आप अपने डाटा को रख सकते है इसके साथ ही आप उन्हें Manipulate भी कर सकते है । सभी Calc Workbook में Multiple Worksheet होती हैं । जिनकी संख्या 10000 होती हैं ।
■ LibreOffice Calc में Workbook क्या है?
Ans:- Workbook एक Calc फाइल होती है । एक वर्कबुक में 10000 वर्कशीट होती है तथा By Default इसमें 3 वर्कशीट होती है । एक समय में एक ही वर्कशीट पर काम किया जा सकता है जिसे Active Worksheet कहते हैं । इसमें नई वर्कशीट को जोड़ा और डिलीट किया जा सकता है और Sheet को Rename भी किया जा सकता है ।
Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)
Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)
Generations of Computer System (कंप्यूटर सिस्टम की पीढीया)
What is Website? How many Types of Websites? (वेबसाइट क्या है? वेबसाइटें कितने प्रकार की होती है?)