COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-12 in hindi
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-12" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।
COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नों के उत्तर का संग्रह):-
□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□
■ भारत में कौनसी जलवायु पाई जाती है?
Ans:- उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु ।
■ किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है?
Ans:- काली मिट्टी को ।
■ लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है?
Ans:- लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण ।
■ भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर खेती होती है?
Ans:- 51% ।
■ भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, वह क्या कहलाती है?
Ans:- झूम खेती ।
■ भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
Ans:- कर्नाटक मे ।
■ टेस्ट मैचों में भारत की और पहला शतक किसने लगाया था?
Ans:- लाला अमरनाथ ने ।
■ दक्षिणी-पश्चिमी मानसून किस राज्य में सबसे पहले प्रवेश करता है?
Ans:- केरल में ।
■ दूरदर्शन से रंगीन प्रसारण कब आरम्भ हुआ?
Ans:- 1982 मे ।
■ विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है?
Ans:- पांडा को ।
■ विश्व के सबसे बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम क्या है?
Ans:- इंटरनेट ।
■ ई-मेल के जन्मदाता कौन है?
Ans:- रे. टॉमलिंसन ।
■ वर्ल्ड वाइड बेव (www) के आविष्कारक कौन हैं?
Ans:- टिम वर्नर्स ली ।
■ HTTP का पूर्णरूप क्या है?
Ans:- Hyper Text Transfer Protocol ।
■ दीपिका कुमारी का संबंध किस खेल से है?
Ans:- तीरंदाजी से ।
■ भारत में करेन्सी नोट पर उसका मूल्य कितनी भाषाओं में लिखा होता है?
Ans:- 17 ।
■ फ्रांस की क्रांति कब हुई थी?
Ans:- 1789 ई० ।
■ 'दुनिया के मजदूरों एक हो' का नारा किसने दिया?
Ans:- कार्ल मार्क्स ने ।
■ समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का नारा किस क्रांति की देन है?
Ans:- फ्रांस की राज्य क्रांति ।
■ एशिया का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है?
Ans:- मैग्सेसे पुरस्कार को ।
■ सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन-सी है?
Ans:- CFC (क्लोरोफ्लोरोकार्बन) ।
■ सी. पी. यू. का पूरा नाम क्या है?
Ans:- सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ।
■ सौरमंडल में ग्रहों की संख्या कितनी है?
Ans:- 8 ।
■ जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आता है तब कौनसा ग्रहण लगता है?
Ans:- सूर्यग्रहण ।
■ जल का शुद्धतम रूप कौनसा होता है?
Ans:- वर्षा का जल ।
■ भारत में किस प्रकार की विद्युत् का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
Ans:- ताप विद्युत् ।
■ रेडियो तरंगें वायुमंडल की किस सतह से परिवर्तित होती है?
Ans:- आयन मण्डल ।
■ हवाई जहाज वायुमंडल की किस परत में उड़ते है?
Ans:- समतापमंडल ।
■ क्षोभमण्डल की घरातल से अधिकतम ऊंचाई कितनी होती है?
Ans:- 18 कि.मी. ।
■ भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून किन महीनों में सक्रिय रहता है?
Ans:- जून से सितम्बर ।
■ प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की?
Ans:- आत्माराम पांडूरंग ।
■ कोलकाता में 'मिशनरी ऑफ चैरिटी' संगठन की स्थापना किसने की थी?
Ans:- मदर टेरेसा ।
■ 'लेडी विथ द लॅप' के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
Ans:- फ्लोरेंस नाइटिंगेल ।
■ कौनसी गैस जलने में सहायक है?
Ans:- ऑक्सीजन ।
■ वायुमंडल का कितना भाग 29 किलोमीटर ऊँचाई तक पाया जाता है?
Ans:- 97% ।
■ 1857 की क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था?
Ans:- चर्बीयुक्त कारतूस का सेना में प्रयोग ।
■ सन 1906 में ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की?
Ans:- आगा खां और सलिमुल्ला खाने ।
■ भारत में डाक टिकट पहली बार कब चली?
Ans:- 1854 ।
■ बंगाल, बिहार और ओड़िसा में स्थाई बंदोबस्त कब और किसने लागू किया?
Ans:- 1793 में लार्ड कार्नवालिस ने ।
■ विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौनसा है?
Ans:- अरब प्रायद्वीप ।
■ पश्चिमी घाट को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
Ans:- सहयाद्रि पर्वत श्रृंखला ।
■ तम्बाकू के धुएं में कौनसा हानिकारक तत्व पाया जाता है?
Ans:- निकोटिन ।
■ राष्ट्रपति का अध्यादेश कितने समय के लिए लागू रहता है?
Ans:- 6 मास ।
■ मौसमी गुब्बारों में किस गैस का प्रयोग होता है?
Ans:- हीलियम ।
■ पानीपत की पहली लड़ाई 1526 में किसके बीच लड़ी गयी?
Ans:- बाबर और इब्राहीम लोधी ।
■ किस मुगल बादशाह की मृत्यु दिल्ली में पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरकर हुई?
Ans:- हुमायूँ ।
■ अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा किस उपलक्ष्य में बनवाया?
Ans:- गुजरात विजय ।
■ भू-राजस्व की दहसाला पद्धति किसने लागू की?
Ans:- अकबर ने ।
■ औरंगाबाद में ताजमहल की प्रतिकृति किसने बनवाई थी?
Ans:- औरंगजेब ने ।
■ लन्दन में 'इंडिया हाउस' की स्थापना किसने की?
Ans:- श्यामजी कृष्ण वर्मा ।
■ कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था?
Ans:- लार्ड डफरिन ।
■ मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौनसा अंग करता है?
Ans:- तिल्ली (प्लीहा) Spleen ।
■ गाय के दूध का पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
Ans:- कैरोटीन ।
■ विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
Ans:- 1 दिसंबर ।
■ भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाईन किसने तैयार किया था?
Ans:- पिंगली वैंकैया ।
■ सन 1815 में आत्मीय सभा का गठन किसने किया था?
Ans:- राजा राममोहन राय ।
■ चाभी भरी घड़ी में कौनसी ऊर्जा होती है?
Ans:- स्थितिज ऊर्जा ।
■ प्रतिरोध का मात्रक कौनसा है?
Ans:- ओहम ।
■ फ्यूज की तार किस पदार्थ की बनी होती है?
Ans:- टिन और सीसे की मिश्रधातु ।
■ इलेक्ट्रान की खोज किसने की?
Ans:- जे. जे. थामसन ने ।
■ गुरुत्वाकर्षण के नियम किसने बनाये?
Ans:- न्यूटन ने ।
■ परमाणु बम का आविष्कार किसने किया?
Ans:- ऑटोहान ।
■ किस घटना के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने 'सर' की उपाधि लौटा दी थी?
Ans:- जलियाँवाला बाग हत्याकांड ।
■ किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
Ans:- स्विट्जरलैंड मे ।
■ वह कौन सा कार्य है जो इंसान मरने का बाद भी कर सकता है?
Ans:- अंगदान ।
■ वह कौन सा फूल है, जो 12 वर्षों में एक बार खिलता है?
Ans:- नीलकुरिंजी का ।
■ उल्लू अपने सिर को कितने डिग्री तक घुमा सकता है?
Ans:- 270 डिग्री ।
■ किस फल को पकने में 2 साल लगते हैं?
Ans:- अनानास ।
■ विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर कौनसा है?
Ans:- टोक्यों ।
■ सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का कार्य क्या है?
Ans:- रोग प्रतिरोधक क्षमता ।
■ अर्थशास्त्र का जनक कौन कहलाता है?
Ans:- एडम स्मिथ ।
■ बीजक किसकी रचना है?
Ans:- संत कबीरदास ।
■ चाँदबीबी कहाँ की शासक थी?
Ans:- अहमदनगर ।
■ इंटरनेट द्वारा सन्देश भेजना क्या कहलाता है?
Ans:- ई-मेल ।
■ इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली किस धातु से बनाई जाती है?
Ans:- नाइक्रोम की ।
■ हेमेटाइट और मैग्नेटाइट किसके अयस्क हैं?
Ans:- लोहा के ।
■ कार की बैटरी में किस अम्ल का प्रयोग होता है?
Ans:- सल्फ्युरिक अम्ल ।
■ मालकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति किस वर्ष लागु हुई?
Ans:- सन 1971 में ।
■ 'सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी' की स्थापना किसने की थी?
Ans:- गोपालकृष्ण गोखले ने ।
■ खिलाफत आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया?
Ans:- मौलाना मोहम्मद अली ।
■ मैराथन दौड की दूरी कितनी होती है?
Ans:- 26 मील 385 गज ।
■ 'समुद्री जल' से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है?
Ans:- आसवन ।
■ 'तुलबुल' परियोजना किस नदी पर स्थित है?
Ans:- झेलम ।
■ लोक सभा की बैठक आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति (कोरम) क्या है?
Ans:- 1/10 ।
□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□
यह भी पढ़ें ।
Post a Comment