हरियाणा की जलवायु और प्रमुख ऋतुए (Climate and Major Seasons of Haryana) in hindi - IT/ITes-NSQF & GK

हरियाणा की जलवायु और प्रमुख ऋतुए (Climate and Major Seasons of Haryana) in hindi

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से  "हरियाणा की जलवायु और प्रमुख ऋतुए (Climate and Major Seasons of Haryana)" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

हरियाणा की जलवायु (Climate of Haryana):-

                        इसकी जलवायु 354.5 मिमी की औसत वर्षा के साथ अर्ध-शुष्क से शुष्क है । हरियाणा की जलवायु सर्दियों में कम लेकिन गर्मियों में बेहद गर्म रहती है । हरियाणा में दिसंबर और जनवरी सबसे ठंडे महीने हैं, जबकि सबसे गर्म महीने मई और जून हैं ।

■ राज्य की जलवायु का निर्धारण समुद्र से दूरी, अक्षांशीय स्थिति, उत्तर-पश्चिमी विक्षोभ एवं दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से होती है । 

■ समुद्र से दूर होने के कारण राज्य की जलवायु उपोष्ण कटिबन्धीय 'शुष्क महाद्वीपीय प्रकार की है । भारत की जलवायु मानसूनी होने के कारण हरियाणा राज्य पर भी मानसूनी प्रभाव दिखाई पड़ता है ।

■ राज्य के उत्तरी भाग में हिमाचल प्रदेश के सीमा क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु तथा राजस्थान के सीमा क्षेत्र में शुष्क जलवायु पाई जाती है ।

■ हरियाणा की जलवायु को राजस्थान की पूर्वी भाग की अर्द्ध-मरुस्थलीय जलवायु एवं गंगा मैदान की आर्द्र जलवायु के मध्य की जलवायु भी कहा जा सकता है ।

■ ग्रीष्म काल में वर्षा का अभाव, अधिक तापमान एवं अत्यधिक वाष्पीकरण तथा शीतकाल में निम्न तापमान हरियाणा की जलवायु की प्रमुख विशेषताएँ हैं ।

■ डा. ब्लादीमीर कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, हरियाणा में दो प्रकार की जलवायु-आर्द्र उपोष्ण जलवायु और उपोष्ण स्टेपी जलवायु पाई जाती है ।


हरियाणा की प्रमुख ऋतुएँ (Major Seasons of Haryana):- हरियाणा में प्रमुख रूप से तीन प्रकार की ऋतुएँ होती हैं जो इस प्रकार हैं:- 

1) ग्रीष्म ऋतु (Summer Season):-

■ राज्य में ग्रीष्म ऋतु मध्य मार्च से जून अन्त तक रहती है ।

■ राज्य में औसत तापमान 35°C तथा अधिकतम तापमान 46°C से 48°C (May-June) तक हो जाता है ।

■ राज्य में सर्वाधिक गर्म महीने मई व जून हैं । हरियाणा में हिसार सबसे गर्म जिला है । हरियाणा  में ग्रीष्म ऋतु के दौरान दक्षिण व दक्षिणी-पश्चिमी जिलों में लू नामक गर्म व शुष्क हवाएँ चलती हैं ।

2) वर्षा ऋतु (Rainy Season):-

■ राज्य में वर्षा ऋतु जुलाई से मध्य सितम्बर तक रहती है ।

■ हरियाणा न्यूनतम वर्षा वाले राज्यों के अन्तर्गत आता है ।

■ राज्य में औसत वर्षा 40 से 60 सेमी तक होती है ।

■ राज्य में 80% वर्षा बंगाल की खाड़ी से आने वाले दक्षिणी-पश्चिमी मानसून जुलाई-सितम्बर महीने में होती है । 

■ राज्य में 20% वर्षा पश्चिमी विक्षोभ के कारण जनवरी-फरवरी महीने में होती है । इसे स्थानीय भाषा में मावठ कहा जाता है । प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा 110 सेमी उत्तर-पूर्वी भाग में तथा सबसे कम वर्षा 30 सेमी से कम दक्षिण-पश्चिमी भाग में होती है ।

■ अत्यधिक वर्षा के कारण यमुनानगर के छछरोली को हरियाणा का चेरापूँजी कहा जाता है ।

3) शीत ऋतु (Winter Season):-

■ राज्य में शीत ऋतु मध्य सितम्बर से मध्य मार्च तक रहती है ।

■ राज्य में शीत ऋतु में औसत तापमान 12°C तक रहता है तथा न्यूनतम तापमान दिसम्बर-जनवरी में 3°C से 4°C तक हो जाता है ।

■ राज्य में सर्वाधिक ठण्डा महीना जनवरी का होता है । हरियाणा के उत्तरी शिवालिक क्षेत्र में शीत ऋतु में तापमान हिमांक तक पहुँच जाता है ।

   Thanks for read my Blog || राज रंगा   

प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)

हरियाणा के भौगोलिक परिदृश्य से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from the geographical scenario of Haryana)


हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana)

No comments

If you have any doubt, please let me know

समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *Q_1. आर. एच. फैक्टर संबंधित है?*   *Ans.* रक्त से |  *Q_2. RH फैक्टर के खोजक...

Powered by Blogger.