हरियाणा की जलवायु और प्रमुख ऋतुए (Climate and Major Seasons of Haryana) in hindi
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "हरियाणा की जलवायु और प्रमुख ऋतुए (Climate and Major Seasons of Haryana)" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
हरियाणा की जलवायु (Climate of Haryana):-
इसकी जलवायु 354.5 मिमी की औसत वर्षा के साथ अर्ध-शुष्क से शुष्क है । हरियाणा की जलवायु सर्दियों में कम लेकिन गर्मियों में बेहद गर्म रहती है । हरियाणा में दिसंबर और जनवरी सबसे ठंडे महीने हैं, जबकि सबसे गर्म महीने मई और जून हैं ।
■ राज्य की जलवायु का निर्धारण समुद्र से दूरी, अक्षांशीय स्थिति, उत्तर-पश्चिमी विक्षोभ एवं दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से होती है ।
■ समुद्र से दूर होने के कारण राज्य की जलवायु उपोष्ण कटिबन्धीय 'शुष्क महाद्वीपीय प्रकार की है । भारत की जलवायु मानसूनी होने के कारण हरियाणा राज्य पर भी मानसूनी प्रभाव दिखाई पड़ता है ।
■ राज्य के उत्तरी भाग में हिमाचल प्रदेश के सीमा क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु तथा राजस्थान के सीमा क्षेत्र में शुष्क जलवायु पाई जाती है ।
■ हरियाणा की जलवायु को राजस्थान की पूर्वी भाग की अर्द्ध-मरुस्थलीय जलवायु एवं गंगा मैदान की आर्द्र जलवायु के मध्य की जलवायु भी कहा जा सकता है ।
■ ग्रीष्म काल में वर्षा का अभाव, अधिक तापमान एवं अत्यधिक वाष्पीकरण तथा शीतकाल में निम्न तापमान हरियाणा की जलवायु की प्रमुख विशेषताएँ हैं ।
■ डा. ब्लादीमीर कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, हरियाणा में दो प्रकार की जलवायु-आर्द्र उपोष्ण जलवायु और उपोष्ण स्टेपी जलवायु पाई जाती है ।
हरियाणा की प्रमुख ऋतुएँ (Major Seasons of Haryana):- हरियाणा में प्रमुख रूप से तीन प्रकार की ऋतुएँ होती हैं जो इस प्रकार हैं:-
1) ग्रीष्म ऋतु (Summer Season):-
■ राज्य में ग्रीष्म ऋतु मध्य मार्च से जून अन्त तक रहती है ।
■ राज्य में औसत तापमान 35°C तथा अधिकतम तापमान 46°C से 48°C (May-June) तक हो जाता है ।
■ राज्य में सर्वाधिक गर्म महीने मई व जून हैं । हरियाणा में हिसार सबसे गर्म जिला है । हरियाणा में ग्रीष्म ऋतु के दौरान दक्षिण व दक्षिणी-पश्चिमी जिलों में लू नामक गर्म व शुष्क हवाएँ चलती हैं ।
2) वर्षा ऋतु (Rainy Season):-
■ राज्य में वर्षा ऋतु जुलाई से मध्य सितम्बर तक रहती है ।
■ हरियाणा न्यूनतम वर्षा वाले राज्यों के अन्तर्गत आता है ।
■ राज्य में औसत वर्षा 40 से 60 सेमी तक होती है ।
■ राज्य में 80% वर्षा बंगाल की खाड़ी से आने वाले दक्षिणी-पश्चिमी मानसून जुलाई-सितम्बर महीने में होती है ।
■ राज्य में 20% वर्षा पश्चिमी विक्षोभ के कारण जनवरी-फरवरी महीने में होती है । इसे स्थानीय भाषा में मावठ कहा जाता है । प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा 110 सेमी उत्तर-पूर्वी भाग में तथा सबसे कम वर्षा 30 सेमी से कम दक्षिण-पश्चिमी भाग में होती है ।
■ अत्यधिक वर्षा के कारण यमुनानगर के छछरोली को हरियाणा का चेरापूँजी कहा जाता है ।
3) शीत ऋतु (Winter Season):-
■ राज्य में शीत ऋतु मध्य सितम्बर से मध्य मार्च तक रहती है ।
■ राज्य में शीत ऋतु में औसत तापमान 12°C तक रहता है तथा न्यूनतम तापमान दिसम्बर-जनवरी में 3°C से 4°C तक हो जाता है ।
■ राज्य में सर्वाधिक ठण्डा महीना जनवरी का होता है । हरियाणा के उत्तरी शिवालिक क्षेत्र में शीत ऋतु में तापमान हिमांक तक पहुँच जाता है ।
यह भी पढ़ें ।
सुर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।
प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)
Post a Comment