COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-9 in hindi - IT/ITes-NSQF & GK

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-9 in hindi

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से  "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-9" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)

□□□□■■■■□□□□■■■■□□□□

■ भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ भरता है? 

Ans:- सोनपुर (बिहार) ।

■ 38वीं पैरेलल किन दो देशों को बाँटती है?

Ans:- उत्तर और दक्षिण कोरिया ।

■ 'अष्टाध्यायी' किसने लिखी?

Ans:- पाणिनि ने ।

■ बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है?

Ans:- टंगस्टन का ।

■ तीसरी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई?

Ans:- 250 BC में, पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में ।

■ राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा? 

Ans:- उपराष्ट्रपति ।

■ किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं?

Ans:- 80, उत्तर प्रदेश ।

■ भगवान महावीर का जन्म कहाँ हुआ?

Ans:- कुंडाग्राम (वैशाली) ।

■ चौथी बौध कौसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई?

Ans:- 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर), कनिष्क के ।

■ पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है?

Ans:- 23.5 डिग्री ।

■ वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है?

Ans:- 21%  ।

■ वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है?

Ans:- 0.03%  ।

■ ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है? 

Ans:- 1.676 मी.  ।

■ 'त्रिपिटक' किस धर्म के ग्रंथ हैं और किस भाषा में लिखे गए हैं?

Ans:- बौद्ध धर्म, पाली ।

■ भारतीय प्रायद्वीप का क्या नाम है?

Ans:- दक्कन का पठार ।

■ गुजरात से गोवा तक समुद्री तट क्या कहलाता है?

Ans:- कोंकण ।

■ अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कितने द्वीप है?

Ans:- 324   ।

■ 42वे संविधान संशोधन द्वारा कौनसे 2 शब्द प्रस्तावना में जोड़े गए?

Ans:- धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी ।

■ एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है?

Ans:- सचिव, वित्त मंत्रालय ।

■ 'बडी', 'ईगल', 'बोगी', 'पार', 'टी', 'होल-इन-वन', शब्द किस खेल से संबंधित है?

Ans:- गोल्फ से ।

■ साम्भर झील जिससे नमक बनता है किस राज्य में है?

Ans:- राजस्थान ।

■ गुलाम वंश का कौनसा शासक चौगान (पोलो) खेलते समय घोड़े से गिरकर मृत्यु को प्राप्त हुआ?

Ans:- कुतुबुदीन ऐबक ।

■ 'गीत गोविंद' किसने लिखी?

Ans:- जयदेव ने ।

■ खुजराहो के मंदिर किस वंश के शासकों ने बनवाए?

Ans:- चंदेल ।

■ विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब और किसने की थी? 

Ans:- 1336 में हरिहर और बुक्का ने ।

■ घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है?

Ans:- भरतपुर (राजस्थान) ।

■ भारत में जंगली गधे कहाँ पाए जाते हैं?

Ans:- कच्छ के रण (गुजरात) में ।

■ मीन कैम्फ (मेरा संघर्ष) किसकी जीवनी है?

Ans:- अडोल्फ हिटलर ।

■ दास कैपिटल किसकी रचना है?

Ans:- कार्ल मार्क्स ।

■ महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को कब लुटा था?

Ans:- 1025 इस्वी में ।

■ संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है?

Ans:-  6 माह ।

■ 'ऋतुसंहार', 'कुमारसंभव', 'रघुवंशम' किसकी रचनाएँ है?

Ans:- कालिदास ।

■ अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ कहाँ है?

Ans:- औरंगाबाद (महाराष्ट्र) ।

■ महाबलीपुरम के रथ मंदिर किसने बनवाए थे?

Ans:- पल्लव राजा नरसिंहवर्मन ने ।

■ भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन है?

Ans:- 19% प्रतिशत भू-भाग पर ।

■ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहाँ स्थित है?

Ans:- नैनीताल के पास (उत्तराखंड) मे ।

■ कौनसा अभयारण्य एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध है? 
Ans:- काजीरंगा (असम) ।

■ 'रिपब्लिक' पुस्तक किसने लिखी?

Ans:- प्लेटो ने ।

■ तैमूरलंग ने दिल्ली को कब लुटा?

Ans:- 1398 में ।


■ ओलंपिक खेलों में हॉकी कब शामिल किया गया?

Ans:- 1928 के एम्सटर्डम (हॉलैंड) ओलंपिक में ।

■ शेरशाह सूरी को कहाँ दफनाया गया?

Ans:- सासाराम (बिहार) ।

■ न्यूट्रॉन की खोज किसने की?

Ans:- जेम्स चेडविक ने ।

■ परमाणु रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?

Ans:- भारी पानी और ग्रेफाइट का ।

■ विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौनसा है?

Ans:- ऑस्ट्रेलिया ।

■ N.C.C. की स्थापना किस वर्ष हुई?

Ans:- 1948 में ।

■ अली खान कोनसा वाद्य यंत्र बजाते है?

Ans:- सरोद ।

■ उस्ताद जाकिर हुसैन का संबंध किस वाद्ययंत्र से हैं?

Ans:- तबला ।

■ अमेरिका की खोज किसने की?

Ans:- 1492 में क्रिस्टोफर कोलंबस ने ।

■ वंदेमातरम् को सर्वप्रथम कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया?

Ans:- 1896 में ।

■ 'सापेक्षता का सिद्धांत किसने खोजा था?

Ans:- एल्बर्ट आईन्स्टाईन ।

■ वायुयान की खोज किसने की?

Ans:- ओलिवर और विलिवर राईट बन्धु ।

■ प्रथम हृदय प्रत्यारोपण किसने किया था?

Ans:- डॉ क्रिश्चियन बर्नार्ड (दक्षिणी अफ्रीका) ।

■ सात पहाड़ियों का नगर कौनसा कहलाता है?

Ans:- रोम ।

■ शक संवत को राष्ट्रीय पंचांग के रूप में कब अपनाया गया?

Ans:- 22 मार्च 1957 ।

■ रेडियम की खोज किसने की?

Ans:- पियरे और मैरी क्यूरी ।

■ कितनी ऊंचाई पर जाने से तापमान 1 डिग्री की कमी होती है?

Ans:- 165 मी. ।

■ किस ग्रह के चारों और वलय हैं?

Ans:- शनि ग्रह के ।

■ विश्व में सर्वाधिक शाखाओं वाला बैंक कौनसा है? 

Ans:- भारतीय स्टेट बैंक ।

■ सफेद हाथियों का देश कौनसा है?

Ans:- थाईलैंड ।

■ कंगारू किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है?

Ans:- ऑस्ट्रेलिया का ।

■ सुन्दरलाल बहुगुणा का संबंध किस आन्दोलन से है?

Ans:- चिपको आन्दोलन ।

■ भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौनसा है?

Ans:- जोग या गरसोप्पा जो शरावती नदी पर कर्नाटक में है ।

■ चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी कितनी है? 

Ans:- 385000 कि.मी. ।

■ विश्व का सबसे कम जनसंख्या वाला देश कौनसा है?

Ans:- वैटिकन सिटी ।

■ भारत में सोने की खान कहाँ है?

Ans:- कोलार (कर्नाटक) में ।

■ भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचिया है?

Ans:- 12 अनुसूची ।

■ सूर्य का प्रकाश चन्द्रमा से पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है?

Ans:- 1.3 सेकंड

■ पन्ना (मध्य प्रदेश) की खाने किसके लिए प्रसिद्ध है?

Ans:-  हीरा के लिए ।

■ नील नदी का उपहार कौनसा देश कहलाता है?

Ans:- मिस्र ।

■ 'जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान' का नारा किसने दिया?

Ans:- अटल बिहारी वाजपई ।

■ घाना देश का पुराना नाम क्या है?

Ans:- गोल्ड कोस्ट ।

■ सन 1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था?

Ans:- चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरु ।

■ भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी कब दी गयी?

Ans:- 23 मार्च, 1931 ।

■ माउन्ट एवरेस्ट पर सबसे पहले कौन चढ़ा?

Ans:- तेनजिंग नोर्के (भारत) और एडमंड हिलेरी (न्यूजीलैंड) ।

■ पदमावत की रचना किसने की?

Ans:-  मलिक मोहम्मद जायसी ।

■ अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे?

Ans:- जोर्ज वाशिंगटन ।

■ जर्मनी का एकीकरण किसने किया था?

Ans:- बिस्मार्क ।

■ 'शोजे वतन' पुस्तक किसने लिखी?

Ans:- मुंशी प्रेमचन्द ।

■ संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई?

Ans:- 9 दिसंबर, 1946  ।

■ अलीगढ़ आंदोलन किससे संबंधित है?

Ans:- सर सैय्यद अहमद खान ।

■ किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने की इजाजत दी?

Ans:- जहाँगीर ।

■ भारत में पुर्तगालियो का प्रथम व्यापार केंद्र कौनसा था? 

Ans:- गोवा ।

■ किस पर्व वाले दिन 1883 में स्वामी दयानंद की मृत्यु हुई थी?

Ans:- दिवाली ।

■ कादम्बरी किसकी रचना है?

Ans:- बाणभट्ट ।

■ भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?

Ans:- अरुणाचल प्रदेश ।

■ विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

Ans:- वाशिंगटन ।

■ पेंसिल की लीड किसकी बनी होती है?

Ans:- ग्रेफाइट ।

■ विंग्स ऑफ फायर' किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक की आत्मकथा है?  

Ans:- एपीजे अब्दुल कलाम ।

■ उड़ने वाले मेंढक का क्या नाम है?

Ans:- रोको फोरस ।

■ वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?

Ans:- तितली ।

■ कम उम्र में सफेद बाल क्यों आते हैं? 

Ans:- विटामिन B12 की कमी से ।

■ रेल टिकट में WL का क्या मतलब होता है?

Ans:- Waiting List ।

□□□□■■■■□□□□■■■■□□□□

   Thanks for read my Blog || राज रंगा    

प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)

हरियाणा के भौगोलिक परिदृश्य से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from the geographical scenario of Haryana)

हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana)

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-1

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-2

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-3

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-4


COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-9



No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.