COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-9 in hindi
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-9" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।
COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)
□□□□■■■■□□□□■■■■□□□□
■ भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ भरता है?
Ans:- सोनपुर (बिहार) ।
■ 38वीं पैरेलल किन दो देशों को बाँटती है?
Ans:- उत्तर और दक्षिण कोरिया ।
■ 'अष्टाध्यायी' किसने लिखी?
Ans:- पाणिनि ने ।
■ बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है?
Ans:- टंगस्टन का ।
■ तीसरी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई?
Ans:- 250 BC में, पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में ।
■ राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा?
Ans:- उपराष्ट्रपति ।
■ किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं?
Ans:- 80, उत्तर प्रदेश ।
■ भगवान महावीर का जन्म कहाँ हुआ?
Ans:- कुंडाग्राम (वैशाली) ।
■ चौथी बौध कौसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई?
Ans:- 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर), कनिष्क के ।
■ पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है?
Ans:- 23.5 डिग्री ।
■ वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है?
Ans:- 21% ।
■ वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है?
Ans:- 0.03% ।
■ ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है?
Ans:- 1.676 मी. ।
■ 'त्रिपिटक' किस धर्म के ग्रंथ हैं और किस भाषा में लिखे गए हैं?
Ans:- बौद्ध धर्म, पाली ।
■ भारतीय प्रायद्वीप का क्या नाम है?
Ans:- दक्कन का पठार ।
■ गुजरात से गोवा तक समुद्री तट क्या कहलाता है?
Ans:- कोंकण ।
■ अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कितने द्वीप है?
Ans:- 324 ।
■ 42वे संविधान संशोधन द्वारा कौनसे 2 शब्द प्रस्तावना में जोड़े गए?
Ans:- धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी ।
■ एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है?
Ans:- सचिव, वित्त मंत्रालय ।
■ 'बडी', 'ईगल', 'बोगी', 'पार', 'टी', 'होल-इन-वन', शब्द किस खेल से संबंधित है?
Ans:- गोल्फ से ।
■ साम्भर झील जिससे नमक बनता है किस राज्य में है?
Ans:- राजस्थान ।
■ गुलाम वंश का कौनसा शासक चौगान (पोलो) खेलते समय घोड़े से गिरकर मृत्यु को प्राप्त हुआ?
Ans:- कुतुबुदीन ऐबक ।
■ 'गीत गोविंद' किसने लिखी?
Ans:- जयदेव ने ।
■ खुजराहो के मंदिर किस वंश के शासकों ने बनवाए?
Ans:- चंदेल ।
■ विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब और किसने की थी?
Ans:- 1336 में हरिहर और बुक्का ने ।
■ घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है?
Ans:- भरतपुर (राजस्थान) ।
■ भारत में जंगली गधे कहाँ पाए जाते हैं?
Ans:- कच्छ के रण (गुजरात) में ।
■ मीन कैम्फ (मेरा संघर्ष) किसकी जीवनी है?
Ans:- अडोल्फ हिटलर ।
■ दास कैपिटल किसकी रचना है?
Ans:- कार्ल मार्क्स ।
■ महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर को कब लुटा था?
Ans:- 1025 इस्वी में ।
■ संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है?
Ans:- 6 माह ।
■ 'ऋतुसंहार', 'कुमारसंभव', 'रघुवंशम' किसकी रचनाएँ है?
Ans:- कालिदास ।
■ अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ कहाँ है?
Ans:- औरंगाबाद (महाराष्ट्र) ।
■ महाबलीपुरम के रथ मंदिर किसने बनवाए थे?
Ans:- पल्लव राजा नरसिंहवर्मन ने ।
■ भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन है?
Ans:- 19% प्रतिशत भू-भाग पर ।
■ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कहाँ स्थित है?
Ans:- नैनीताल के पास (उत्तराखंड) मे ।
■ 'रिपब्लिक' पुस्तक किसने लिखी?
Ans:- प्लेटो ने ।
■ तैमूरलंग ने दिल्ली को कब लुटा?
Ans:- 1398 में ।
■ ओलंपिक खेलों में हॉकी कब शामिल किया गया?
Ans:- 1928 के एम्सटर्डम (हॉलैंड) ओलंपिक में ।
■ शेरशाह सूरी को कहाँ दफनाया गया?
Ans:- सासाराम (बिहार) ।
■ न्यूट्रॉन की खोज किसने की?
Ans:- जेम्स चेडविक ने ।
■ परमाणु रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?
Ans:- भारी पानी और ग्रेफाइट का ।
■ विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौनसा है?
Ans:- ऑस्ट्रेलिया ।
■ N.C.C. की स्थापना किस वर्ष हुई?
Ans:- 1948 में ।
■ अली खान कोनसा वाद्य यंत्र बजाते है?
Ans:- सरोद ।
■ उस्ताद जाकिर हुसैन का संबंध किस वाद्ययंत्र से हैं?
Ans:- तबला ।
■ अमेरिका की खोज किसने की?
Ans:- 1492 में क्रिस्टोफर कोलंबस ने ।
■ वंदेमातरम् को सर्वप्रथम कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया?
Ans:- 1896 में ।
■ 'सापेक्षता का सिद्धांत किसने खोजा था?
Ans:- एल्बर्ट आईन्स्टाईन ।
■ वायुयान की खोज किसने की?
Ans:- ओलिवर और विलिवर राईट बन्धु ।
■ प्रथम हृदय प्रत्यारोपण किसने किया था?
Ans:- डॉ क्रिश्चियन बर्नार्ड (दक्षिणी अफ्रीका) ।
■ सात पहाड़ियों का नगर कौनसा कहलाता है?
Ans:- रोम ।
■ शक संवत को राष्ट्रीय पंचांग के रूप में कब अपनाया गया?
Ans:- 22 मार्च 1957 ।
■ रेडियम की खोज किसने की?
Ans:- पियरे और मैरी क्यूरी ।
■ कितनी ऊंचाई पर जाने से तापमान 1 डिग्री की कमी होती है?
Ans:- 165 मी. ।
■ किस ग्रह के चारों और वलय हैं?
Ans:- शनि ग्रह के ।
■ विश्व में सर्वाधिक शाखाओं वाला बैंक कौनसा है?
Ans:- भारतीय स्टेट बैंक ।
■ सफेद हाथियों का देश कौनसा है?
Ans:- थाईलैंड ।
■ कंगारू किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है?
Ans:- ऑस्ट्रेलिया का ।
■ सुन्दरलाल बहुगुणा का संबंध किस आन्दोलन से है?
Ans:- चिपको आन्दोलन ।
■ भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौनसा है?
Ans:- जोग या गरसोप्पा जो शरावती नदी पर कर्नाटक में है ।
■ चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी कितनी है?
Ans:- 385000 कि.मी. ।
■ विश्व का सबसे कम जनसंख्या वाला देश कौनसा है?
Ans:- वैटिकन सिटी ।
■ भारत में सोने की खान कहाँ है?
Ans:- कोलार (कर्नाटक) में ।
■ भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचिया है?
Ans:- 12 अनुसूची ।
■ सूर्य का प्रकाश चन्द्रमा से पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है?
Ans:- 1.3 सेकंड
■ पन्ना (मध्य प्रदेश) की खाने किसके लिए प्रसिद्ध है?
Ans:- हीरा के लिए ।
■ नील नदी का उपहार कौनसा देश कहलाता है?
Ans:- मिस्र ।
■ 'जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान' का नारा किसने दिया?
Ans:- अटल बिहारी वाजपई ।
■ घाना देश का पुराना नाम क्या है?
Ans:- गोल्ड कोस्ट ।
■ सन 1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था?
Ans:- चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरु ।
■ भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी कब दी गयी?
Ans:- 23 मार्च, 1931 ।
■ माउन्ट एवरेस्ट पर सबसे पहले कौन चढ़ा?
Ans:- तेनजिंग नोर्के (भारत) और एडमंड हिलेरी (न्यूजीलैंड) ।
■ पदमावत की रचना किसने की?
Ans:- मलिक मोहम्मद जायसी ।
■ अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
Ans:- जोर्ज वाशिंगटन ।
■ जर्मनी का एकीकरण किसने किया था?
Ans:- बिस्मार्क ।
■ 'शोजे वतन' पुस्तक किसने लिखी?
Ans:- मुंशी प्रेमचन्द ।
■ संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई?
Ans:- 9 दिसंबर, 1946 ।
■ अलीगढ़ आंदोलन किससे संबंधित है?
Ans:- सर सैय्यद अहमद खान ।
■ किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने की इजाजत दी?
Ans:- जहाँगीर ।
■ भारत में पुर्तगालियो का प्रथम व्यापार केंद्र कौनसा था?
Ans:- गोवा ।
■ किस पर्व वाले दिन 1883 में स्वामी दयानंद की मृत्यु हुई थी?
Ans:- दिवाली ।
■ कादम्बरी किसकी रचना है?
Ans:- बाणभट्ट ।
■ भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?
Ans:- अरुणाचल प्रदेश ।
■ विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
Ans:- वाशिंगटन ।
■ पेंसिल की लीड किसकी बनी होती है?
Ans:- ग्रेफाइट ।
■ विंग्स ऑफ फायर' किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक की आत्मकथा है?
Ans:- एपीजे अब्दुल कलाम ।
■ उड़ने वाले मेंढक का क्या नाम है?
Ans:- रोको फोरस ।
■ वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
Ans:- तितली ।
■ कम उम्र में सफेद बाल क्यों आते हैं?
Ans:- विटामिन B12 की कमी से ।
■ रेल टिकट में WL का क्या मतलब होता है?
Ans:- Waiting List ।
□□□□■■■■□□□□■■■■□□□□
यह भी पढ़ें ।
सुर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।
प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)
हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana)
Post a Comment