COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नों के उत्तर का संग्रह) Part-11 in hindi - IT/ITes-NSQF & GK

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नों के उत्तर का संग्रह) Part-11 in hindi

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से  "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-11" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान  प्रश्नों के उत्तर का संग्रह):-

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

■ 'सिली प्वाइन्ट' किस खेल से सम्बन्धित है?

Ans:- क्रिकेट खेल से ।

■ किस देश की टीम ने फुटबॉल का विश्व कप पांच बार जीता है?

Ans:- ब्राजील ।

■ भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहाँ है?

Ans:- बैगलुरू मे ।

■ सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते है जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है?

Ans:- बिट 0-1 (Bit-Binary Digit) ।

■ वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की नगरीय जनसंख्या कुल जनसंख्या की कितने प्रतिशत है? 

Ans:- 27.78% जनसंख्या । 

■ वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष-स्त्री अनुपात (लिंगानुपात) कितना है?

Ans:- 940  ।

■ वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में महिलाओं का प्रति 1000 पुरुष पर अनुपात (लिंग अनुपात) सबसे कम है?

Ans:- हरियाणा मे ।

■ 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व अधिकतम है?

Ans:- बिहार मे ।

■ तेल और प्राकृतिक गैस-आयोग (ONGC) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

Ans:- देहरादून मे ।

■ भारत का अनुसंधान केंद्र 'हिमाद्रि' कहाँ स्थित है?

Ans:- आर्कटिक क्षेत्र मे ।

■ राष्ट्रीय संग्रहालय कहाँ पर स्थित है?

Ans:- कोलकाता मे ।

■ 'ऑपरेशन फ्लड' कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे?

Ans:- डॉ. वर्गीज कुरियन ।

■ रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है?

Ans:- अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर महिनो मे ।

■ भारतीय इतिहास में बाजार मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसके द्वारा की गई?

Ans:- अलाउद्दीन खिलजी द्वारा ।


■ फुटबाल का 'ब्लैक पर्ल' (काला हीरा) किसे कहा जाता है?

Ans:- पेले को (खिलाडी) ।

■ किस खेल में 'फ्री थ्री' शब्द का प्रयोग किया जाता है?

Ans:- बास्केटबॉल खेल मे ।

■ किस भारतीय राज्य को पोलो खेल का उद्गम माना जाता है? 

Ans:- मणिपुर  राज्य को ।

■ 'गैमिबट' शब्द किस खेल से जुड़ा है? 

Ans:- शतरंज खेल से ।

■ क्रिकेट पिच पर पोपिंग क्रीज और स्टम्प के बीच की दूरी कितनी होती है?

Ans:- 4 फुट की दुरी ।

■ संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया?

Ans:- सच्चिदानन्द सिन्हा ।

■ भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त है?

Ans:- छह मूल अधिकार ।

■ 42वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में कौन-से शब्द जोड़े गए?

Ans:- समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व अखंडता ।

■ भारत में सबसे अधिक वर्षा किस मानसून से होती है?

Ans:- दक्षिणी-पश्चिमी मानूसन ।

■ भारत में औसतन वर्षा कितनी होती है?

Ans:- 118 सेमी ।

■ किसने अपनी विजयों के उपलक्ष्य में चित्तोडगढ में विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था?

Ans:- राणा कुम्भा ने ।

■ नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?

Ans:- कुमारगुप्त ने ।

■ जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है?

Ans:- पुरी (ओड़िशा) मे ।

■ तराइन का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच और कब हुआ?

Ans:- पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गौरी के बीच 1191 में ।

■ शून्य की खोज किसने की?

Ans:- आर्यभट्ट ने ।

■ सिकंदर किसका शिष्य था?

Ans:- अरस्तू का ।

■ सिकंदर का सेनापति कौन था?

Ans:- सेल्यूकस निकेटर ।

■ गुप्त वंश का संस्थापक कौन था?

Ans:- श्रीगुप्त ।

■ कुंभ के मेले का शुभारंभ किसने किया?

Ans:- हर्षवर्धन ।

■ किसी एक स्थान पर कुम्भ का मेला कितने वर्ष बाद लगता है?

Ans:- 12 वर्ष ।

■ भारत में कितने स्थानों पर कुम्भ का मेला भरता है? 

Ans:- 4- हरिद्वार (गंगा), इलाहाबाद (गंगा-यमुना के संगम पर), उज्जैन (क्षिप्रा), नासिक (गोदावरी)।

■ अजता की गुफाओं में चित्रकारी किस धर्म से संबंधित हैं?

Ans:- बौद्ध धर्म से ।

■ तेलंगाना राज्य की राजधानी कौनसी है?

Ans:- हैदराबाद ।

■ कौनसा नगर अगले 10 वर्ष तक तेलंगाना और आंध्रप्रदेश दोनों राज्यों की राजधानी रहेगा?

Ans:- हैदराबाद ।

■ भारत में कितने पिन कोड जोन हैं?

Ans:- 9 पिन कोड जोन ।

■ भारत में डाक सूचकांक प्रणाली (पिन कोड प्रणाली) का शुभारम्भ कब हुआ?

Ans:- 1972 ई. ।

■ भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है?

Ans:- भारतीय रेल ।

■ भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है?

Ans:- समझौता व थार ।

■ भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रिएक्टर कौनसा था?

Ans:- अप्सरा ।

■ विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ पर स्थित है?

Ans:- त्रिवेन्द्रम मे ।

■ वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

Ans:- देहरादून मे ।

■ अन्टार्कटिका में प्रथम भारतीय स्थायी प्रयोगशाला को क्या नाम दिया गया?

Ans:- दक्षिण गंगोत्री ।

■ इलिसा (ELISA) परीक्षण किस रोग की पहचान के लिए किया जाता है?

Ans:- एड्स रोग की ।

■ हवाई जहाज के 'ब्लैक बाक्स' का कैसा रंग होता है?

Ans:- नारंगी रंग ।

■ खुरपका व मुँहपका रोग किनमें पाया जाता है?

Ans:- गाय और भैंस ।

■ भारत में प्रथम विद्युत रेल कब चली?

Ans:- 1925 ई (डेक्कन क्वीन) ।

■ भारत में कुल रेलमार्ग की लंबाई कितनी है?

Ans:- 63,974 किमी ।

■ भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग कौन-सी है? 

Ans:- पीर पंजाल सुरंग (जम्मू-कश्मीर) ।

■ क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है?

Ans:- लद्दाख सबसे बड़ा जिला ।

■ कौन सा महाद्वीप पूर्णतः हिमाच्छादित (बर्फ से ढका) है?

Ans:- अंटार्कटिका ।

■ पृथ्वी तल पर कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार (भू-भाग) पाया जाता है?

Ans:- 29.2% ।

■ भारत व बांग्लादेश के बीच विवाद किन द्वीपों पर है?

Ans:- कच्चा तिवु द्वीप और न्यूमूर द्वीप ।

■ भारत का उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना है?

Ans:- 3214 किमी ।

■ भारत के मानक समय और ग्रीनविच समय में कितना अन्तर है?

Ans:- 5 ½ घंटे का ।

■ भारत की स्थल सीमा की लंबाई कितनी है?

Ans:- 15200 किमी ।

■ भारत की सबसे लंबी सुरंग 'पीर पंजाल सुरंग' किस राज्य में है?

Ans:- जम्मू-कश्मीर में ।

■ भू-वैज्ञानिकों के अनुसार आज जहाँ हिमालय पर्वत है वहाँ पहले क्या था?

Ans:- टिथिस नामक सागर ।

■ भारत में सर्वप्रथम किस स्थान पर राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया?

Ans:- जिम कार्बेट नेशनल पार्क नैनीताल (उत्तराखंड) मे ।

■ कौन-सा अभ्यारण्य जंगली हाथियों के लिए प्रसिद्ध हैं?

Ans:- केरल राज्य ।

■ लाहौर-दिल्ली बस सेवा क्या कहलाती है?

Ans:- सदा-ए-सरहद ।

■ कोयला की सर्वोत्तम किस्म कौन-सी होती है?

Ans:- एन्थ्रेसाइट ।

■ सिंधु घाटी की सभ्यता में एक बड़ा स्नानागार कहाँ मिला?

Ans:- मोहनजोदड़ो में ।

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

   Thanks for read my Blog || राज रंगा    

यह भी पढ़ें ।

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-1

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-2

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-3

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-4


COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-9

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-12


No comments

If you have any doubt, please let me know

समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *Q_1. आर. एच. फैक्टर संबंधित है?*   *Ans.* रक्त से |  *Q_2. RH फैक्टर के खोजक...

Powered by Blogger.