COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-1 in Hindi - IT/ITes-NSQF & GK

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-1 in Hindi

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.comपर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से  "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-1"  के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान  प्रश्नों के उत्तर का संग्रह)

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

■ कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ? 

Ans:- चीन  ।

■ गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?

Ans:- सिद्धार्थ ।

■ भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ? 

Ans:- राष्ट्रपति  ।

■ रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?

Ans:-  विटामिन -A  ।

■ पोंगल किस राज्य का त्योहार है ? 

Ans:- तमिलनाडु  ।

■ गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?

Ans:-  पंजाब ।

■ टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? 

Ans:- जॉन लोगी बेयर्ड ।

■ भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ?

Ans:-  रजिया सुल्तान ।

■ मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ?

Ans:-  गलफड़ों  ।

■ ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ?

Ans:-  भगत सिंह ने  ।

■ जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ?

Ans:-  1919 ई. अमृतसर ।

■ 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ? 

Ans:- फॉरवर्ड ब्लॉक ।

■ ‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है ? 

Ans:- लाला लाजपत राय ।

■ सांडर्स की हत्या किसने की थी ?

Ans:- भगत सिंह ।

■ 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया ? 

Ans:- मंगल पांडे ।

■ भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?

Ans:- सरोजिनी नायडु ।

■ माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ? 

Ans:- संतोष यादव ।

■ ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ?

Ans:- राजा राममोहन राय ।

■ स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ?

Ans:-  मूलशंकर ।

■ ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ?

Ans:-  दयानंद सरस्वती ।

■ ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की ?

Ans:-  स्वामी विवेकानंद ।

■ वास्कोडिगामा भारत कब आया ? 

Ans:- 1498 ई. ।

■ वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था ?

Ans:-  पुर्तगाल ।

■ हवा महल कहाँ स्थित है ? 

Ans:- जयपुर ।

■ सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है ? 

Ans:- गुरु नानक ।

■ सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ?

Ans:- बैसाखी ।

■ ‘लौह पुरुष’ किस महापुरुष को कहा जाता है ?

Ans:-  सरदार पटेल ।

■ नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता है ?

Ans:-  सुभाष चंद्र बोस ।

■ दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि का क्या नाम है ? 

Ans:- विजय घाट ।

■ महाभारत के रचियता कौन हैं ? 

Ans:- महर्षि वेदव्यास ।

■ अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसने लिखी ?

Ans:-  चाणक्य (कौटिल्य) ।

■ ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया ? 

Ans:- लाल बहादुर शास्त्री ।

■ संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था ?

Ans:-  डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ।

■ संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ? 

Ans:- डॉ. भीमराव अंबेडकर ।

■ विश्व 'रेडक्रास दिवस' किस तारीख को मनाया जाता है? 

Ans:- 8 मई ।

■ 'सूर्योदय का देश' के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है? 

Ans:- जापान ।

■ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 

Ans:-  8 मार्च ।

■ क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौन–सा है? 

Ans:- गोवा ।

■ ओणम किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? 

Ans:- केरल राज्य का ।

■ दिल्ली भारत की राजधानी कब बनी ?

Ans:-  1911 ।

■ सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ? 

Ans:- शुक्र ग्रह ।

■ भारत का राष्ट्रीय पशु कौनसा है ? 

Ans:- बाघ ।

■ भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौनसा है ?

Ans:-  मोर ।

■ भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौनसा है ? 

Ans:- गंगा डॉलफिन ।

■ भारत का राष्ट्रीय फल कौनसा है ? 

Ans:- आम ।

■ भारत का राष्ट्रीय फूल कौनसा है ? 

Ans:- कमल का फूल ।

■ भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौनसा है ? 

Ans:- बरगद का पेड ।

■ भारत का राष्ट्रीय खेल कौनसा है ? 

Ans:- हॉकी ।

■ भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है ?

Ans:-  3:2  ।

■ भारत का राष्ट्रगान किसने लिखा ? 

Ans:- रवीन्द्रनाथ टैगोर ।

■ भारत का राष्ट्रगीत कौनसा है ? 

Ans:- वंदेमातरम् ।

■ भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा है ? 

Ans:- बंकिमचन्द्र चटर्जी ।

■ महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा ? 

Ans:- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने ।


■ हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौनसा है ? 

Ans:- शक संवत् ।

■ राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी है ? 

Ans:- 52 सेकंड ।

■ रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी? 

Ans:- हेनरी बेकरल ने ।

■ पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से है?

Ans:- हृदय ।

■ मानव शरीर की किस ग्रन्थि को 'मास्टर ग्रन्थि' कहा जाता है?

Ans:-  पियूष ग्रंथि ।

■ कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौनसा है? 

Ans:- हीरा ।

■ एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था? 

Ans:- रांटजन ।

■ किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया? 

Ans:- तांबा ।

■ अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है? 

Ans:- काला ।

■ दूरबीन का आविष्कार किसने किया था?

Ans:-  गैलिलियो ने ।

■ दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है ? 

Ans:- राजघाट ।

■ भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली?

Ans:- बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक ।

■ भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई?  

Ans:- कोलकता (पश्चिम बंगाल) ।

■ भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ?

Ans:-  1853 मे मुम्बई से थाने तक ।

■ प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?

Ans:-  स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा , 1984 में ।

■ भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?

Ans:- श्रीमती सुचेता कृपलानी ।

■ हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? 

Ans:- पं. भगवत दयाल शर्मा ।

■ संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ? 

Ans:- 24 अक्तूबर 1945 ।

■ संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

Ans:-  न्यूयॉर्क ।

■ संयुक्त राष्ट्र संघ के पहले महासचिव कौन थे?

Ans:-  त्रिग्वेली ।

■ इस समय संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने देश सदस्य हैं ? 

Ans:- 193 (वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र में 193 राष्ट्र हैं, विश्व के लगभग सारे अन्तरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राष्ट्र शामिल हैं। इस संस्था की संरचना में महासभा, सुरक्षा परिषद, आर्थिक व सामाजिक परिषद, सचिवालय और अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय सम्मिलित है।)

■ संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश सदस्य होते हैं ? 

Ans:- 15 । (सुरक्षा परिषद में दस निर्वाचित सदस्य और पांच स्थायी सदस्य होते हैं-चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम व रूसी संघ। )

■ संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश स्थाई सदस्य हैं? 

Ans:- पांच सदस्य (चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम व रूसी संघ।)

■ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय कहाँ स्थित है ? 

Ans:- द हेग, हॉलैंड में ।

■ संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन है ?

Ans:- संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान 'महासचिव एंटोनियो गुटेरेश' है जो पुर्तगाल के हैं, जिन्होने 1 जनवरी 2017 को अपना कार्यकाल सँभाला ।

■ संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले भारतीय कौन थे ? 

Ans:- अटल बिहारी वाजपेयी ।

■ संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य कितने वर्ष के लिये चुने जाते हैं ? 

Ans:- 2 वर्ष के लिए ।

■ संयुक्त राष्ट्र संघ का 193वां सदस्य कौनसा देश बना था ? 

Ans:- दक्षिण सूडान ।

■ किस विटामिन की कमी से खून का रुकाव बंद नहीं होता ? 

Ans:- विटामिन K की कमी के कारण ।

■ हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ? 

Ans:- 14 सितंबर ।

■ संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया ? 

Ans:- अनुच्छेद 343  ।

■ ओलंपिक खेलों की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय कौन है ? 

Ans:- अभिनव बिंद्रा ।

■ ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों बाद होता है? 

Ans:- 4 वर्ष बाद ।

■ सन 2016 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए थे ? 

Ans:- रियो डी जिनेरो ।

■ अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ? 

Ans:- 10 दिसंबर को ।

■ हरियाणा की कौनसी नस्ल की भैंस प्रसिद्ध है ?

Ans:-  मुर्राह नस्ल की भैंस ।

■ प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर कहाँ स्थित है ?

Ans:-  गुडगाँव (हरियाणा) मे ।

■ विशाल हरियाणा पार्टी किसने बनाई थी ? 

Ans:- राव विरेन्द्र सिंह ।

■ भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी? Ans:- बोधगया ।

■ आर्य समाज की स्थापना किसने की ? 

Ans:- स्वामी दयानंद ने ।

■ पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?

Ans:-  गुरुमुखी  ।

■ भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ? 

Ans:- कन्याकुमारी ।

■ भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? 

Ans:- अरुणाचल प्रदेश  ।

■ इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ? 

Ans:- मधुमेह  ।

■  बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? 

Ans:- आसाम ।

■ कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ? 

Ans:- विटामिन C  ।

■ भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ? 

Ans:-  विलियम बैंटिक  ।

   Thanks for read my Blog || राज रंगा   

प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)

हरियाणा के भौगोलिक परिदृश्य से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from the geographical scenario of Haryana)

हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana)

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-1

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-2


No comments

If you have any doubt, please let me know

समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *Q_1. आर. एच. फैक्टर संबंधित है?*   *Ans.* रक्त से |  *Q_2. RH फैक्टर के खोजक...

Powered by Blogger.