COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-7 in hindi - IT/ITes-NSQF & GK

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-7 in hindi

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से  "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-7" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

■ बास्तील का पतन कब हुआ था?

Ans:- 14 July 1789 ।

■ भारत मे कुल कितने जिले हैं?

Ans:- भारत में कुल 28 राज्यों में कुल जिलों की संख्या 697 है और केंद्र शाशित प्रदेशों में कुल जिलों की संख्या 45 है । राज्य और केंद्र शाशित प्रदेशों को मिलाकर यह संख्या 742 होती है ।

■ भारत मे कुल कितने गांव हैं?

Ans:- भारत में 2011 जनगणना के अनुसार भारत मे कुल 6,49,481 गांव है ।

■ बोल्सेविक पार्टी के नेता थे?

Ans:- लेनिन ।

■ जारिता अलेक्जेंड्रा कौन से मूल की थी? 

Ans:- जर्मन मूल ।

■ प्रथम विश्व युद्ध में कौन सा देश पराजित हुआ था? 

Ans:- जर्मनी ।

■ हिटलर किस वर्ष मे जर्मनी का पांसलर बना?

Ans:- 1933 में ।

■ विश्व बैंक का अध्यक्ष हमेशा किस देश का नागरिक बनता है?

Ans:- अमेरिका (USA) ।

■ अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के सदस्यों की संख्या  कितनी है ? 

Ans:- 189 ।

■ डेमोक्रेसी शब्द किस भाषा का है? 

Ans:- ग्रीक शब्द भाषा का ।

■ गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया?

Ans:- इंदिरा गांधी । 

■ हाथ मे नकदी किसका उदाहरण है ।

Ans:- कार्यशील पूंजी ।

 'भाखड़ा बांध किस नदी पर बनाया गया है?

Ans:- सतलुज, हिमाचल प्रदेश, 1948, बिलासपुर जिला गाँव- भाखडा ।

■ भारत का क्षेत्रफल कितना है? 

Ans:- 32,87,263 वर्ग कि.मी. ।

■ अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया था? 

Ans:- 6 अगस्त 1945 को ।

■ राष्ट्रपति चुनाव में कौन वोट डालता है? 

Ans:- संसद तथा राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य ।


■ हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे?

Ans:- धर्मवीर ।

■ उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है?

Ans:- देशांतर रेखा ।

■ महात्मा गाँधी की हत्या कब और किसने की? 

Ans:- 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा ।

■ भारत में कौनसा अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता है? 

Ans:- चावल ।

■ थल सेना दिवस कब मनाया जाता है? 

Ans:- 15 जनवरी ।

■ राजस्थान के माउन्ट आबू स्थित दिलवाड़ा के मंदिर किस धर्म से संबंधित है? 

Ans:- जैन धर्म ।

■ हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है?

Ans:- महानदी, उड़ीसा में 1957 मे निर्मित है जिसकी लम्बाई-25.8 KM है ।

■ दिल्ली स्थित कौनसी मस्जिद शाहजहाँ बनवाई?

Ans:- जामा मस्जिद को ।

■ शांतिकाल का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार कौनसा है?

Ans:- अशोक चक्र ।

■ राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

Ans:- करनाल (हरियाणा) ।

■ भगवान बुद्ध द्वारा सारनाथ में दिया गया पहला प्रवचन बौद्ध धर्म में क्या कहलाता है?

Ans:- धर्मचक्रप्रवर्तन ।

■ वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है?

Ans:- 8 अक्टूबर ।

■ 1526, 1556 और 1761 के तीन ऐतिहासिक युद्ध किस नगर में हुए?

Ans:- पानीपत (हरियाणा) ।

■ हाल ही में किस राज्य से अलग करके तेलंगाना राज्य बनाया गया है? 

Ans:- आंध्रप्रदेश ।

■ भारत के पश्चिमी तट पर कौनसा सागर है?

Ans:- अरब सागर ।

■ LPG का पूर्ण विस्तार क्या होगा?

Ans:- Liqified Petroleum Gas  ।

■ 'गीता रहस्य' पुस्तक किसने लिखी?

Ans:- बाल गंगाधर तिलक ।

■ राज्यसभा के कितने सदस्यों का चुनाव हर 2 वर्ष बाद होता है?

Ans:- एक-तिहाई ।

■ अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष होता है?

Ans:- चार वर्ष ।

■ अयोध्या किस नदी के किनारे है?

Ans:- सरयू नदी ।

■ जयपुर की स्थापना किसने की थी? 

Ans:- आमेर के राजा सवाई जयसिंह ने ।

■ भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया?

Ans:- 1951 में ।

■ डूरंड कप किस खेल से संबंधित है? 

Ans:- फुटबॉल खेल से ।

■ सन 1907 में शुरू किया गया साहित्य का नोबल पुरस्कार किसे दिया गया?

Ans:- रुडयार्ड किपलिंग ।

■ किसके शासनकाल में मोरक्को का यात्री इनबतूता भारत आया? 

Ans:- मोहम्मद बिन तुगलक ।

■ भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे?

Ans:- डॉ. भीमराव अम्बेडकर ।

■ अभिज्ञान शाकुन्तलम' के लेखक कौन थे?

Ans:- कालिदास ।

■ श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है?

Ans:- मई को ।

■ 'ओडिसी' किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?

Ans:- ओड़िसा राज्य का ।

■ किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है?

Ans:- नागालैंड की ।

■ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था?

Ans:- बदरुद्दीन तैयब जी ।

■ भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे? 

Ans:- सरदार वल्लभभाई पटेल ।

■ संसार की प्रथम महिला प्रधान मन्त्री कौन हैं?

Ans:- सिरिमाओ भंडारनायके ।

■ हड़प्पा की सभ्यता किस युग से सम्बन्धित है?

Ans:- कांस्य युग ।

■ "दीन-ए-इलाही" धर्म किस मुगल शासक ने चलाया था? 

Ans:- अकबर ने ।

■ उगते और डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत क्यों होता है?

Ans:- क्योंकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है ।

■ इन्द्रधनुष में कितने रंग होते है?

Ans:- सात रंग ।

■ मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया? 

Ans:- कुत्ता को ।

■ अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता है?

Ans:- काला ।

■ ATM का पूर्ण विस्तार क्या होगा?

Ans:- Automated Teller Machine  ।

■ संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है?

Ans:- राष्ट्रपति ।

■ एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है?

Ans:- क्रिकेट के खेल मे ।

■ वायुमंडल की कौन सी परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है?

Ans:- ओजोन (Ozone) परत ।

■ ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है?

Ans:- अजमेर मे ।

■ सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था?

Ans:- कलिंग युद्ध के बाद ।

■ भारत का केन्द्रीय बैंक कौनसा है? 

Ans:- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ।

■ सालारजंग म्यूजियम कहाँ है?

Ans:- हैदराबाद मे ।

■ भारत में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री कौन रहा है?

Ans:- ज्योति बसु (पश्चिम बंगाल) ।

■ संसार की सबसे लम्बी नदी कौनसी है? 

Ans:- नील नदी (मिस्र देश मे) ।

■ किस तापमान पर सेल्सियस (°C) और फारेनहाइट (°F) तापमान बराबर होता है?

Ans:- -40 डिग्री (माईनस 40 डिग्री पर) ।

■ कांसा किसकी मिश्रधातु है?

Ans:- तांबा और टिन ।

■ दलीप ट्राफी का सम्बन्ध किस खेल से है?

Ans:- क्रिकेट ।

■ भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है?

Ans:- 36000 किलोमीटर ।

■ चेचक के टीके की खोज किसने की? 

Ans:- एडवर्ड जेनर ।

■ रेबीज के टीके की खोज किसने की?

Ans:- लुई पास्वर ।

■ दूध से दही किस जीवाणु के कारण बनता है?

Ans:- लक्टोबैसिलस ।

■ पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है?

Ans:- 20000 हर्ट्ज से अधिक ।

■ परमाणु बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

Ans:- नाभिकीय विखंडन ।

■ विद्युत धारा की इकाई कौनसी है? 

Ans:- एम्पीयर ।

■ हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौनसा खनिज आवश्यक है? 

Ans:- पोटेशियम ।

■ पेनिसिलिन की खोज किसने की? 

Ans:- अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने ।

■ ऐसा जानवर, जिसकी हार्ट बीट दो मिल दूर से ही सुनाई देती है?

Ans:-  ब्लू व्हेल ।

■ दुनिया की ऐसी नदी, जिसका पानी लाल रंग का होता है?

Ans:- स्पेन की रिओ तिन्तो नदी ।

■ मलेरिया की दवा 'कुनिन या कुनेन' किस पौधे से प्राप्त होती है?

Ans:- सिनकोना नामक पौधे से ।

■ संसार का सबसे बड़ा फूल कौनसा है?

Ans:- राफ्लेसिया का फूल ।

■ सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौनसा है?

Ans:- शुतुरमुर्ग पक्षी ।

■ संसार में सबसे छोटा पक्षी कौनसा है?

Ans:- हमिंग बर्ड ।

■ पेंसिल पर HB क्यों लिखा होता है?

Ans:- H का मतलब हार्डनेस से होता है और B का मतलब ब्लैकनेस से होता है ।

■ वो कौन सी न्यायिक शक्ति है जो DM के पास होती है?

Ans:- धारा 144 लागू करने का अधिकार ।

■ हिंदी में बैंक को क्या कहा जाता है?

Ans:- अधिकोष ।

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

   Thanks for read my Blog || राज रंगा    

प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)

हरियाणा के भौगोलिक परिदृश्य से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from the geographical scenario of Haryana)

हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana)

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-1

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-2

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-3

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-4






No comments

If you have any doubt, please let me know

समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *Q_1. आर. एच. फैक्टर संबंधित है?*   *Ans.* रक्त से |  *Q_2. RH फैक्टर के खोजक...

Powered by Blogger.