COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-7 in hindi
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-7" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।
COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)
□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□
■ बास्तील का पतन कब हुआ था?
Ans:- 14 July 1789 ।
■ भारत मे कुल कितने जिले हैं?
Ans:- भारत में कुल 28 राज्यों में कुल जिलों की संख्या 697 है और केंद्र शाशित प्रदेशों में कुल जिलों की संख्या 45 है । राज्य और केंद्र शाशित प्रदेशों को मिलाकर यह संख्या 742 होती है ।
■ भारत मे कुल कितने गांव हैं?
Ans:- भारत में 2011 जनगणना के अनुसार भारत मे कुल 6,49,481 गांव है ।
■ बोल्सेविक पार्टी के नेता थे?
Ans:- लेनिन ।
■ जारिता अलेक्जेंड्रा कौन से मूल की थी?
Ans:- जर्मन मूल ।
■ प्रथम विश्व युद्ध में कौन सा देश पराजित हुआ था?
Ans:- जर्मनी ।
■ हिटलर किस वर्ष मे जर्मनी का पांसलर बना?
Ans:- 1933 में ।
■ विश्व बैंक का अध्यक्ष हमेशा किस देश का नागरिक बनता है?
Ans:- अमेरिका (USA) ।
■ अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के सदस्यों की संख्या कितनी है ?
Ans:- 189 ।
■ डेमोक्रेसी शब्द किस भाषा का है?
Ans:- ग्रीक शब्द भाषा का ।
■ गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया?
Ans:- इंदिरा गांधी ।
■ हाथ मे नकदी किसका उदाहरण है ।
Ans:- कार्यशील पूंजी ।
■ 'भाखड़ा बांध किस नदी पर बनाया गया है?
Ans:- सतलुज, हिमाचल प्रदेश, 1948, बिलासपुर जिला गाँव- भाखडा ।
■ भारत का क्षेत्रफल कितना है?
Ans:- 32,87,263 वर्ग कि.मी. ।
■ अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया था?
Ans:- 6 अगस्त 1945 को ।
■ राष्ट्रपति चुनाव में कौन वोट डालता है?
Ans:- संसद तथा राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य ।
■ हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे?
Ans:- धर्मवीर ।
■ उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है?
Ans:- देशांतर रेखा ।
■ महात्मा गाँधी की हत्या कब और किसने की?
Ans:- 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा ।
■ भारत में कौनसा अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता है?
Ans:- चावल ।
■ थल सेना दिवस कब मनाया जाता है?
Ans:- 15 जनवरी ।
■ राजस्थान के माउन्ट आबू स्थित दिलवाड़ा के मंदिर किस धर्म से संबंधित है?
Ans:- जैन धर्म ।
■ हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है?
Ans:- महानदी, उड़ीसा में 1957 मे निर्मित है जिसकी लम्बाई-25.8 KM है ।
■ दिल्ली स्थित कौनसी मस्जिद शाहजहाँ बनवाई?
Ans:- जामा मस्जिद को ।
■ शांतिकाल का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार कौनसा है?
Ans:- अशोक चक्र ।
■ राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Ans:- करनाल (हरियाणा) ।
■ भगवान बुद्ध द्वारा सारनाथ में दिया गया पहला प्रवचन बौद्ध धर्म में क्या कहलाता है?
Ans:- धर्मचक्रप्रवर्तन ।
■ वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है?
Ans:- 8 अक्टूबर ।
■ 1526, 1556 और 1761 के तीन ऐतिहासिक युद्ध किस नगर में हुए?
Ans:- पानीपत (हरियाणा) ।
■ हाल ही में किस राज्य से अलग करके तेलंगाना राज्य बनाया गया है?
Ans:- आंध्रप्रदेश ।
■ भारत के पश्चिमी तट पर कौनसा सागर है?
Ans:- अरब सागर ।
■ LPG का पूर्ण विस्तार क्या होगा?
Ans:- Liqified Petroleum Gas ।
■ 'गीता रहस्य' पुस्तक किसने लिखी?
Ans:- बाल गंगाधर तिलक ।
■ राज्यसभा के कितने सदस्यों का चुनाव हर 2 वर्ष बाद होता है?
Ans:- एक-तिहाई ।
■ अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष होता है?
Ans:- चार वर्ष ।
■ अयोध्या किस नदी के किनारे है?
Ans:- सरयू नदी ।
■ जयपुर की स्थापना किसने की थी?
Ans:- आमेर के राजा सवाई जयसिंह ने ।
■ भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया?
Ans:- 1951 में ।
■ डूरंड कप किस खेल से संबंधित है?
Ans:- फुटबॉल खेल से ।
■ सन 1907 में शुरू किया गया साहित्य का नोबल पुरस्कार किसे दिया गया?
Ans:- रुडयार्ड किपलिंग ।
■ किसके शासनकाल में मोरक्को का यात्री इनबतूता भारत आया?
Ans:- मोहम्मद बिन तुगलक ।
■ भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे?
Ans:- डॉ. भीमराव अम्बेडकर ।
■ अभिज्ञान शाकुन्तलम' के लेखक कौन थे?
Ans:- कालिदास ।
■ श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है?
Ans:- मई को ।
■ 'ओडिसी' किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?
Ans:- ओड़िसा राज्य का ।
■ किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है?
Ans:- नागालैंड की ।
■ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था?
Ans:- बदरुद्दीन तैयब जी ।
■ भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे?
Ans:- सरदार वल्लभभाई पटेल ।
■ संसार की प्रथम महिला प्रधान मन्त्री कौन हैं?
Ans:- सिरिमाओ भंडारनायके ।
■ हड़प्पा की सभ्यता किस युग से सम्बन्धित है?
Ans:- कांस्य युग ।
■ "दीन-ए-इलाही" धर्म किस मुगल शासक ने चलाया था?
Ans:- अकबर ने ।
■ उगते और डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत क्यों होता है?
Ans:- क्योंकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है ।
■ इन्द्रधनुष में कितने रंग होते है?
Ans:- सात रंग ।
■ मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया?
Ans:- कुत्ता को ।
■ अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता है?
Ans:- काला ।
■ ATM का पूर्ण विस्तार क्या होगा?
Ans:- Automated Teller Machine ।
■ संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है?
Ans:- राष्ट्रपति ।
■ एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है?
Ans:- क्रिकेट के खेल मे ।
■ वायुमंडल की कौन सी परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है?
Ans:- ओजोन (Ozone) परत ।
■ ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है?
Ans:- अजमेर मे ।
■ सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था?
Ans:- कलिंग युद्ध के बाद ।
■ भारत का केन्द्रीय बैंक कौनसा है?
Ans:- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ।
■ सालारजंग म्यूजियम कहाँ है?
Ans:- हैदराबाद मे ।
■ भारत में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री कौन रहा है?
Ans:- ज्योति बसु (पश्चिम बंगाल) ।
■ संसार की सबसे लम्बी नदी कौनसी है?
Ans:- नील नदी (मिस्र देश मे) ।
■ किस तापमान पर सेल्सियस (°C) और फारेनहाइट (°F) तापमान बराबर होता है?
Ans:- -40 डिग्री (माईनस 40 डिग्री पर) ।
■ कांसा किसकी मिश्रधातु है?
Ans:- तांबा और टिन ।
■ दलीप ट्राफी का सम्बन्ध किस खेल से है?
Ans:- क्रिकेट ।
■ भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है?
Ans:- 36000 किलोमीटर ।
■ चेचक के टीके की खोज किसने की?
Ans:- एडवर्ड जेनर ।
■ रेबीज के टीके की खोज किसने की?
Ans:- लुई पास्वर ।
■ दूध से दही किस जीवाणु के कारण बनता है?
Ans:- लक्टोबैसिलस ।
■ पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है?
Ans:- 20000 हर्ट्ज से अधिक ।
■ परमाणु बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
Ans:- नाभिकीय विखंडन ।
■ विद्युत धारा की इकाई कौनसी है?
Ans:- एम्पीयर ।
■ हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौनसा खनिज आवश्यक है?
Ans:- पोटेशियम ।
■ पेनिसिलिन की खोज किसने की?
Ans:- अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने ।
■ ऐसा जानवर, जिसकी हार्ट बीट दो मिल दूर से ही सुनाई देती है?
Ans:- ब्लू व्हेल ।
■ दुनिया की ऐसी नदी, जिसका पानी लाल रंग का होता है?
Ans:- स्पेन की रिओ तिन्तो नदी ।
■ मलेरिया की दवा 'कुनिन या कुनेन' किस पौधे से प्राप्त होती है?
Ans:- सिनकोना नामक पौधे से ।
■ संसार का सबसे बड़ा फूल कौनसा है?
Ans:- राफ्लेसिया का फूल ।
■ सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौनसा है?
Ans:- शुतुरमुर्ग पक्षी ।
■ संसार में सबसे छोटा पक्षी कौनसा है?
Ans:- हमिंग बर्ड ।
■ पेंसिल पर HB क्यों लिखा होता है?
Ans:- H का मतलब हार्डनेस से होता है और B का मतलब ब्लैकनेस से होता है ।
■ वो कौन सी न्यायिक शक्ति है जो DM के पास होती है?
Ans:- धारा 144 लागू करने का अधिकार ।
■ हिंदी में बैंक को क्या कहा जाता है?
Ans:- अधिकोष ।
□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□
यह भी पढ़ें ।
सुर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।
प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)
हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana)
Post a Comment