COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-10 in hindi - IT/ITes-NSQF & GK

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-10 in hindi

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से  "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-10" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान  प्रश्नों के उत्तर का संग्रह):-

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

■ तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तट का क्या नाम है?

Ans:- कोरोमंडल तट ।

■ नीली क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से है?

Ans:- मत्स्य पालन से ।

■ भारत में सर्वाधिक मूंगफली का उत्पादन किस राज्य में होता है?

Ans:- गुजरात मे ।

■ भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौनसा है?

Ans:- लेह (जम्मू-कश्मीर) ।

■ कौनसा ग्रह पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहलाता है?

Ans:- शुक्र ग्रह ।

■ भारत में हरित क्रांति के जनक कौन कहलाते हैं?

Ans:- डॉ. नार्मन बोरलाग ।

■ स्वराज शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया था?

Ans:- महर्षि दयानंद ने ।

■ जून-सितम्बर के दौरान तैयार होने वाली फसलें क्या कहलाती है?

Ans:- खरीफ ।

■ विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

Ans:- वाशिंगटन D.C मे ।

■ संसार में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है?

Ans:- सुपीरियर झील ।

■ हरियाणवी भाषा की पहली फिल्म कौनसी है?

Ans:- चंद्रावल फिल्म ।

■ असम का पुराना नाम क्या है?

Ans:- कामरूप ।

■ प्रोजेक्ट टाइगर कब शुरु हुआ? 

Ans:- सन 1973 में ।


■ प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व के कारण होती है? 

Ans:- सल्फर के कारण ।

■ केंद्र-राज्य संबंधों के अध्ययन हेतु कौनसा आयोग गठित किया गया?

Ans:- सरकारिया आयोग ।

■ नयी दिल्ली का वास्तुकार कौन था?

Ans:- एडविन ल्यूटिन (इंग्लैंड) ।

■ मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच ग्रहों के समान चक्कर लगाने वाले पिंड क्या कहलाते हैं?

Ans:- शुद्र ग्रह ।

■ पृथ्वी पर दिन-रात कहाँ बराबर होते है?

Ans:- भूमध्य रेखा पर ।

■ मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है?

Ans:- मदुरै (तमिलनाडु) मे ।

■ संसार में सर्वाधिक दूध उत्पादन किस देश में होता है?

Ans:- भारत मे ।

■ पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है?

Ans:- रैबीज या हाइड्रोफोबिया रोग ।

■ दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौनसा है?

Ans:- अनाईमुदी पर्वत शिखर ।

■ सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर बनाई गयी है? 

Ans:- नर्मदा नदी पर ।

■ 'कूका आंदोलन' किसने चलाया था?

Ans:- गुरु राम सिंह ने ।

■ गुरु तेग बहादुर की हत्या किसने करवा दी?

Ans:- औरंगजेब ने ।

■ दलदली भूमि में कौनसी गैस निकलती है?

Ans:- मीथेन गैस ।

■ विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है?

Ans:- टोकोफेरल ।

■ 1984 में भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुई थी?

Ans:- मिथाइल आइसोसायनेट ।

■ विलय की नीति किसने लागु की?

Ans:- लार्ड डलहौजी ने ।

■ मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गयी?

Ans:- 1906 में ।

■ 'केसरी' और 'मराठा' अखबारों का संपादन किसने किया?

Ans:- बाल गंगाधर तिलक ने ।

■ भारत का प्रथम वायसराय कौन था?

Ans:- लार्ड कैनिंग ।

■ टोडरमल का संबंध किस क्षेत्र से था?

Ans:- भू-राजस्व व्यवस्था से ।

■ पोलियो का टीका किसने खोजा था?

Ans:- जोनास साल्क ने ।

■ कर्णाटक के श्रवणबेलगोला में किस जैन संत की विशाल प्रतिमा है?

Ans:- गोमतेश्वर की ।

■ पंचायत सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

Ans:- 21 वर्ष ।

■ संसार में सर्वाधिक पानी की मात्रा किस नदी की है?

Ans:- अमेजन नदी ।

■ चंडीगढ़ में प्रसिद्ध 'रॉक गार्डन' किसने बनाया था?

Ans:- नेकचंद ।

■ योगेश्वर दत्त और सुशील कुमार का संबंध किस खेल से है?

Ans:- कुश्ती से ।

■ प्रथम स्वाधीनता संग्राम के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

Ans:- लार्ड कैनिंग ।

■ स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी थे?

Ans:- सरदार वल्लभभाई पटेल ।

■ 'फ्रंटियर गांधी' किसे कहा जाता था?

Ans:- खान अब्दुल गफ्फार खान ।

■ 1815 ई. में कलकत्ता में किसने 'आत्मीय सभा' की स्थापना की?

Ans:- राजा राममोहन राय ।

■ शिवाजी के मंत्रीमंडल का क्या नाम था?

Ans:- अष्टप्रधान ।

■ शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में कौन-सा स्मारक बनवाया था?

Ans:- ताजमहल ।

■ किस मुगल बादशाह के शासनकाल में चित्रकला अपनी चरमसीमा पर पहुँच गयी थी?

Ans:- जहाँगीर के शासनकाल मे ।

■ सिख धर्म के किस गुरु की जहाँगीर ने हत्या करवा दी थी?

Ans:- गुरु अर्जुनदेव की ।

■ 'हुमायूँनामा' पुस्तक की रचना किसने की थी?

Ans:- गुलबदन बेगम की ।

■ अशोक के अधिकांश शिलालेख किस लिपि में लिखे है?

Ans:- ब्राह्मी लिपि मे ।

■ 'रिवर्स फ्लिक' का संबंध किस खेल से है?

Ans:- हॉकी से ।

■ 'शुष्क सेल' में क्या होता है?

Ans:- अमोनियम क्लोराइड ।

■ मानस अभयारण्य किस राज्य में है?

Ans:- असम मे ।

■ विश्व में सबसे बड़ा डाकतंत्र किस देश का है?

Ans:- भारत का ।

■ भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी?

Ans:- भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत के रहस्य से 56 साल बाद भी पर्दा नहीं उठ पाया है । भूतपूर्व प्रधानमंत्री की मौत 11 जनवरी, 1966 को ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में हुई थी ।

■ कालिदास ने किस भाषा में रचनाएं लिखी थी?

Ans:- संस्कृत मे ।

■ 12 मार्च 1940 को जलियांवाला बाग हत्याकांड कराने वाले माइकल ओ डायर (जनरल डायर) की किसने लन्दन में हत्या की थी?

Ans:- उधमसिंह ने ।

■ सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने और कब की थी?

Ans:- 24 सितम्बर सन् 1873 में ज्योतिबा फुले द्वारा स्थापित एक पन्थ है । यह एक छोटे से समूह के रूप में शुरू हुआ और इसका उद्देश्य शूद्र एवं अस्पृश्य जाति के लोगों को विमुक्त करना था । इनके विचार "गुलामगिरी, सार्वजनिक सत्यधर्म " में निहित है ।

■ महात्मा ज्योतिबा फूले की पत्नी का क्या नाम था?

Ans:- सावित्रीबाई फूले ।

■ टोडा जनजाति किस राज्य में निवास करती है?

Ans:- तमिलनाडु मे ।

■ 'लाल तिकोन' किसका प्रतीक चिह्न है?

Ans:- परिवार नियोजन कार्यक्रम ।

■ श्रीनगर की स्थापना किसने की?

Ans:- अशोक ने ।

■ गाँधी-इरविन समझौता किस वर्ष हुआ?

Ans:- 3 मार्च, 1931 को ।

■ भारतीय संघ का राष्ट्रपति किसके परामर्श से कार्य करता है? 

Ans प्रधानमन्त्री के परामर्श से ।

■ गंधक के साथ रबड़ को गर्म करने की क्रिया क्या कहलाती है?

Ans:- वल्कनीकरण ।

■ पश्चिमी और पूर्वी घाट किन पहाड़ियों में मिलते हैं? 

Ans:- नीलगिरि पहाड़ियों में ।

■ जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?

Ans:- सितम्बर 1946 में ।

■ क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है?

Ans:- 22 गज या 66 फुट ।

■ मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल हरियाणा में कहाँ स्थित है?

Ans:- राई (सोनीपत) ।

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

   Thanks for read my Blog || राज रंगा   

यह भी पढ़ें ।

  1. सुर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।
  2. विश्व में सर्वाधिक बड़ा, छोटा, लंबा एवं ऊँचा ।
  3. अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा व समय ।
  4. पृथ्वी की आन्तरिक सरंचना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ 
  5. Most important Questions Answer (GK) 
  6. हरियाणा एक दृष्टि में.......(Haryana at a Glance.....)
  7. प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)
  8. हरियाना मे स्वतन्त्रता संग्राम के महायोद्धा (Great Warriors of Freedom Struggle in Haryana)
  9. हरियाणा का आधुनिक इतिहास से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from modern history of Haryana)
  10. हरियाणा के भौगोलिक परिदृश्य से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from the geographical scenario of Haryana)
  11. हरियाणा की जलवायु और प्रमुख ऋतुए (Climate and Major Seasons of Haryana)
  12. हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana)
  13. COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-1
  14. COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-2
  15. COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-3
  16. COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-4
  17. COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-5
  18. COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-6
  19. COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-7
  20. COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-8
  21. COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-9
  22. COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-10
  23. COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नों के उत्तर का संग्रह) Part-11



No comments

If you have any doubt, please let me know

समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *Q_1. आर. एच. फैक्टर संबंधित है?*   *Ans.* रक्त से |  *Q_2. RH फैक्टर के खोजक...

Powered by Blogger.