COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-10 in hindi
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-10" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।
COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नों के उत्तर का संग्रह):-
□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□
■ तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तट का क्या नाम है?
Ans:- कोरोमंडल तट ।
■ नीली क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से है?
Ans:- मत्स्य पालन से ।
■ भारत में सर्वाधिक मूंगफली का उत्पादन किस राज्य में होता है?
Ans:- गुजरात मे ।
■ भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौनसा है?
Ans:- लेह (जम्मू-कश्मीर) ।
■ कौनसा ग्रह पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहलाता है?
Ans:- शुक्र ग्रह ।
■ भारत में हरित क्रांति के जनक कौन कहलाते हैं?
Ans:- डॉ. नार्मन बोरलाग ।
■ स्वराज शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया था?
Ans:- महर्षि दयानंद ने ।
■ जून-सितम्बर के दौरान तैयार होने वाली फसलें क्या कहलाती है?
Ans:- खरीफ ।
■ विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Ans:- वाशिंगटन D.C मे ।
■ संसार में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है?
Ans:- सुपीरियर झील ।
■ हरियाणवी भाषा की पहली फिल्म कौनसी है?
Ans:- चंद्रावल फिल्म ।
■ असम का पुराना नाम क्या है?
Ans:- कामरूप ।
■ प्रोजेक्ट टाइगर कब शुरु हुआ?
Ans:- सन 1973 में ।
■ प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व के कारण होती है?
Ans:- सल्फर के कारण ।
■ केंद्र-राज्य संबंधों के अध्ययन हेतु कौनसा आयोग गठित किया गया?
Ans:- सरकारिया आयोग ।
■ नयी दिल्ली का वास्तुकार कौन था?
Ans:- एडविन ल्यूटिन (इंग्लैंड) ।
■ मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच ग्रहों के समान चक्कर लगाने वाले पिंड क्या कहलाते हैं?
Ans:- शुद्र ग्रह ।
■ पृथ्वी पर दिन-रात कहाँ बराबर होते है?
Ans:- भूमध्य रेखा पर ।
■ मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है?
Ans:- मदुरै (तमिलनाडु) मे ।
■ संसार में सर्वाधिक दूध उत्पादन किस देश में होता है?
Ans:- भारत मे ।
■ पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है?
Ans:- रैबीज या हाइड्रोफोबिया रोग ।
■ दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौनसा है?
Ans:- अनाईमुदी पर्वत शिखर ।
■ सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर बनाई गयी है?
Ans:- नर्मदा नदी पर ।
■ 'कूका आंदोलन' किसने चलाया था?
Ans:- गुरु राम सिंह ने ।
■ गुरु तेग बहादुर की हत्या किसने करवा दी?
Ans:- औरंगजेब ने ।
■ दलदली भूमि में कौनसी गैस निकलती है?
Ans:- मीथेन गैस ।
■ विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है?
Ans:- टोकोफेरल ।
■ 1984 में भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुई थी?
Ans:- मिथाइल आइसोसायनेट ।
■ विलय की नीति किसने लागु की?
Ans:- लार्ड डलहौजी ने ।
■ मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गयी?
Ans:- 1906 में ।
■ 'केसरी' और 'मराठा' अखबारों का संपादन किसने किया?
Ans:- बाल गंगाधर तिलक ने ।
■ भारत का प्रथम वायसराय कौन था?
Ans:- लार्ड कैनिंग ।
■ टोडरमल का संबंध किस क्षेत्र से था?
Ans:- भू-राजस्व व्यवस्था से ।
■ पोलियो का टीका किसने खोजा था?
Ans:- जोनास साल्क ने ।
■ कर्णाटक के श्रवणबेलगोला में किस जैन संत की विशाल प्रतिमा है?
Ans:- गोमतेश्वर की ।
■ पंचायत सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
Ans:- 21 वर्ष ।
■ संसार में सर्वाधिक पानी की मात्रा किस नदी की है?
Ans:- अमेजन नदी ।
■ चंडीगढ़ में प्रसिद्ध 'रॉक गार्डन' किसने बनाया था?
Ans:- नेकचंद ।
■ योगेश्वर दत्त और सुशील कुमार का संबंध किस खेल से है?
Ans:- कुश्ती से ।
■ प्रथम स्वाधीनता संग्राम के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
Ans:- लार्ड कैनिंग ।
■ स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी थे?
Ans:- सरदार वल्लभभाई पटेल ।
■ 'फ्रंटियर गांधी' किसे कहा जाता था?
Ans:- खान अब्दुल गफ्फार खान ।
■ 1815 ई. में कलकत्ता में किसने 'आत्मीय सभा' की स्थापना की?
Ans:- राजा राममोहन राय ।
■ शिवाजी के मंत्रीमंडल का क्या नाम था?
Ans:- अष्टप्रधान ।
■ शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में कौन-सा स्मारक बनवाया था?
Ans:- ताजमहल ।
■ किस मुगल बादशाह के शासनकाल में चित्रकला अपनी चरमसीमा पर पहुँच गयी थी?
Ans:- जहाँगीर के शासनकाल मे ।
■ सिख धर्म के किस गुरु की जहाँगीर ने हत्या करवा दी थी?
Ans:- गुरु अर्जुनदेव की ।
■ 'हुमायूँनामा' पुस्तक की रचना किसने की थी?
Ans:- गुलबदन बेगम की ।
■ अशोक के अधिकांश शिलालेख किस लिपि में लिखे है?
Ans:- ब्राह्मी लिपि मे ।
■ 'रिवर्स फ्लिक' का संबंध किस खेल से है?
Ans:- हॉकी से ।
■ 'शुष्क सेल' में क्या होता है?
Ans:- अमोनियम क्लोराइड ।
■ मानस अभयारण्य किस राज्य में है?
Ans:- असम मे ।
■ विश्व में सबसे बड़ा डाकतंत्र किस देश का है?
Ans:- भारत का ।
■ भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी?
Ans:- भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत के रहस्य से 56 साल बाद भी पर्दा नहीं उठ पाया है । भूतपूर्व प्रधानमंत्री की मौत 11 जनवरी, 1966 को ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में हुई थी ।
■ कालिदास ने किस भाषा में रचनाएं लिखी थी?
Ans:- संस्कृत मे ।
■ 12 मार्च 1940 को जलियांवाला बाग हत्याकांड कराने वाले माइकल ओ डायर (जनरल डायर) की किसने लन्दन में हत्या की थी?
Ans:- उधमसिंह ने ।
■ सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने और कब की थी?
Ans:- 24 सितम्बर सन् 1873 में ज्योतिबा फुले द्वारा स्थापित एक पन्थ है । यह एक छोटे से समूह के रूप में शुरू हुआ और इसका उद्देश्य शूद्र एवं अस्पृश्य जाति के लोगों को विमुक्त करना था । इनके विचार "गुलामगिरी, सार्वजनिक सत्यधर्म " में निहित है ।
■ महात्मा ज्योतिबा फूले की पत्नी का क्या नाम था?
Ans:- सावित्रीबाई फूले ।
■ टोडा जनजाति किस राज्य में निवास करती है?
Ans:- तमिलनाडु मे ।
■ 'लाल तिकोन' किसका प्रतीक चिह्न है?
Ans:- परिवार नियोजन कार्यक्रम ।
■ श्रीनगर की स्थापना किसने की?
Ans:- अशोक ने ।
■ गाँधी-इरविन समझौता किस वर्ष हुआ?
Ans:- 3 मार्च, 1931 को ।
■ भारतीय संघ का राष्ट्रपति किसके परामर्श से कार्य करता है?
Ans प्रधानमन्त्री के परामर्श से ।
■ गंधक के साथ रबड़ को गर्म करने की क्रिया क्या कहलाती है?
Ans:- वल्कनीकरण ।
■ पश्चिमी और पूर्वी घाट किन पहाड़ियों में मिलते हैं?
Ans:- नीलगिरि पहाड़ियों में ।
■ जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?
Ans:- सितम्बर 1946 में ।
■ क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है?
Ans:- 22 गज या 66 फुट ।
■ मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल हरियाणा में कहाँ स्थित है?
Ans:- राई (सोनीपत) ।
□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□
Thanks for read my Blog || राज रंगा
यह भी पढ़ें ।
- सुर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।
- विश्व में सर्वाधिक बड़ा, छोटा, लंबा एवं ऊँचा ।
- अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा व समय ।
- पृथ्वी की आन्तरिक सरंचना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।
- Most important Questions Answer (GK)
- हरियाणा एक दृष्टि में.......(Haryana at a Glance.....)
- प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)
- हरियाना मे स्वतन्त्रता संग्राम के महायोद्धा (Great Warriors of Freedom Struggle in Haryana)
- हरियाणा का आधुनिक इतिहास से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from modern history of Haryana)
- हरियाणा के भौगोलिक परिदृश्य से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from the geographical scenario of Haryana)
- हरियाणा की जलवायु और प्रमुख ऋतुए (Climate and Major Seasons of Haryana)
- हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana)
- COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-1
- COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-2
- COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-3
- COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-4
- COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-5
- COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-6
- COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-7
- COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-8
- COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-9
- COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-10
- COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नों के उत्तर का संग्रह) Part-11
Post a Comment