COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-8 in hindi
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-8" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।
COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)
□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□
■ प्रकृति में पाया जाने वाला कठोरतम पदार्थ कौनसा है?
Ans:- हीरा ।
■ समुद्री जल में लवण की औसत मात्रा कितनी होती है?
Ans:- 3.5% ।
■ राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?
Ans:- प्रधानमंत्री ।
■ सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया?
Ans:- 326 ई॰ पू॰ ।
■ भारत का संविधान कितने समय में तैयार हुआ?
Ans:- 2 साल 11 मास 18 दिन ।
■ भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं?
Ans:- अमेरिकी संविधान ।
■ संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता है?
Ans:- धारा 356 ।
■ प्रोटोन की खोज किसने की थी?
Ans:- रुदरफोर्ड ने ।
■ भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया?
Ans:- तारापुर मे ।
■ शान्तिनिकेतन की स्थापना किसने की?
Ans:- रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ।
■ अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुआ?
Ans:- 1969 मे ।
■ गौतम बुद्ध द्वारा देह-त्याग की घटना क्या कहलाती है?
Ans:- महापरिनिर्वाण ।
■ प्रथम बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके शासनकाल में हुई?
Ans:- 483 BC, राजगृह, अजातशत्रु ।
■ सूर्य की सतह का तापमान कितना होता है?
Ans:- 6000 डिग्री सेल्सिअस ।
■ सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है?
Ans:- अफ्रीका मे ।
■ किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी?
Ans:- 73वें संविधान संशोधन द्वारा ।
■ UNESCO (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ है?
Ans:- पेरिस (फ्रांस) मे ।
■ विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई?
Ans:- 1995 में ।
■ शिक्षा की किंडरगार्टन पद्यति किसकी देन है?
Ans:- फ्रोबेल की ।
■ NCERT की स्थापना कब हुई?
Ans:- 1961 में ।
■ तानसेन किसके दरबार में संगीतज्ञ था?
Ans:- अकबर के दरबार में ।
■ कौन 4 वर्ष तक अकबर का संरक्षक रहा?
Ans:- बैरम खान ।
■ पंडित रविशंकर का संबंध किस वाद्य यंत्र से है?
Ans:- सितार ।
■ ‘पैनल्टी कार्नर' का संबंध किस खेल से है?
Ans:- हॉकी ।
■ उत्तरी भारत में सर्दियों में वर्षा का कारण क्या है?
Ans:- पश्चिमी विक्षोभ ।
■ देवधर ट्राफी का संबंध किस खेल से है?
Ans:- क्रिकेट ।
■ रूस की मुद्रा कौनसी है?
Ans:- रुबल ।
■ सिन्धु घाटी सभ्यता की प्रसिद्ध बंदरगाह कौनसी थी?
Ans:- लोथल ।
■ जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर कौन थे?
Ans:- ऋषभदेव ।
■ गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ?
Ans:- लुम्बिनी जो नेपाल में है ।
■ भगवान महावीर जैन धर्म के कौनसे तीर्थंकर थे?
Ans:- 24 वें ।
■ भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है?
Ans:- प्रतिभा पाटिल ।
■ कटक किस नदी पर बसा है?
Ans:- महानदी ।
■ बाइनरी भाषा में कितने अक्षर होते हैं?
Ans:- 2 अंक-(0-1) ।
■ LAN का विस्तार क्या होगा?
Ans:- Local Area Network ।
■ गौतम बुद्ध की मृत्यु कहाँ हुई थी?
Ans:- कुशीनगर में ।
■ गोवा पुर्तगाली शासन से कब आजाद हुआ?
Ans:- 1961 मे ।
■ 1784 में कोलकाता में किसने 'एशियाटिक सोसाइटी' की स्थापना की थी?
Ans:- विलियम जोन्स ।
■ बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
Ans:- 1969 में ।
■ किस संविधान संशोधन द्वारा 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया?
Ans:- 86वां ।
■ किस मौलिक अधिकार को 44वें संविधान संशोधन द्वारा हटा दिया गया?
Ans संपत्ति का अधिकार ।
■ 23.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश रेखा क्या कहलाती है?
Ans :- कर्क रेखा ।
■ सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है?
Ans:- 7 दिसंबर ।
■ भारत-पाक सीमा रेखा किस नाम से पुकारी जाती है?
Ans:- रेड क्लिफ रेखा ।
■ भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ है?
Ans:- वैरन द्वीप (अंडमान निकोबार) ।
■ किस भारतीय राज्य की दो राजधानियाँ हैं?
Ans:- जम्मू-कश्मीर ।
■ अमेरिका ने कौनसा राज्य 1867 में रूस से खरीदा था?
Ans:- अलास्का ।
■ विश्व विकलांग दिवस कब मनाया जाता है?
Ans:- 3 दिसंबर ।
■ बक्सर का युद्ध कब हुआ जिसके परिणामस्वरूप अंग्रेजों का बंगाल, बिहार और ओड़िसा पर अधिकार हो गया था?
Ans:- 1764 में ।
■ रेगुलेटिंग एक्ट कब लागु हुआ?
Ans:- 1773 में ।
■ 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर को कैद करके कहाँ भेजा?
Ans:- बर्मा (म्यानमार) ।
■ गाँधी जी दक्षिणी अफ्रीका से भारत कब लौटे?
Ans:- 9 जनवरी 1915 ।
■ भारत की पहली बोलती फिल्म कौनसी थी?
Ans:- आलमआरा ।
■ क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौनसा स्थान है?
Ans:- सातवाँ ।
■ भारत की स्थलीय सीमा कितनी है?
Ans:- 15200 कि.मी. ।
■ भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है?
Ans:- 2933 कि.मी. ।
■ तिरंगे झंडे को संविधान सभा ने कब राष्ट्रीय झंडे के रूप में अपनाया?
Ans:- 22 जुलाई 1947 को ।
■ जन-गण-मन' को संविधान सभा ने राष्ट्रगान कब घोषित किया?
Ans:- 24 जनवरी, 1950 को ।
■ 'खुदा बक्श' पुस्तकालय कहाँ है?
Ans:- पटना मे ।
■ होपमैन कप किस खेल से संबंधित है?
Ans:- टेनिस ।
■ नवगठित तेलंगाना राज्य का पहला मुख्यमंत्री कौन है?
Ans:- चंद्रशेखर राव ।
■ भारत-श्रीलंका के बीच कौनसी खाड़ी है?
Ans:- मन्नार की खाड़ी ।
■ अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है?
Ans:- गुरु शिखर ।
■ किस देश की समुद्री सीमा सबसे बड़ी है?
Ans:- कनाड़ा ।
■ किस देश की स्थल सीमा सबसे बड़ी है?
Ans:- चीन ।
■ म्यांमार (बर्मा) की मुद्रा कौनसी है?
Ans:- क्यात ।
■ मौसम संबंधित परिवर्तन वायुमंडल की किस परत में होते हैं?
Ans:- क्षोभमंडल ।
■ संसार का सबसे बड़ा सागर कौनसा है?
Ans:- दक्षिणी चीन सागर ।
■ गौतम बुद्ध द्वारा 29 वर्ष की आयु में गृह त्याग की घटना क्या कहलाती है?
Ans:- महाभिनिष्क्रमण ।
■ 'भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौनसा है?
Ans:- राष्ट्रीय विकास परिषद् ।
■ भारत के किस राज्य की सीमा चीन, नेपाल और भूटान से मिलती है?
Ans:- सिक्किम राज्य की ।
■ नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
Ans:- सिक्किम राज्य में ।
■ 1912 में अल-हिलाल समाचार-पत्र किसने शुरू किया?
Ans:- मौलाना अबुलकलाम आजाद ।
■ महान चिकित्सक चरक किसके दरबार में थे?
Ans:- कनिष्क के दरबार मे ।
■ भारत में 'मेट्रो-पुरुष' कौन कहलाते हैं?
Ans:- श्रीधरन ।
■ भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे?
Ans:- जे. बी. कृपलानी ।
■ कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ?
Ans:- 1916 मे ।
■ पानीपत का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ?
Ans:- मराठों और अहमदशाह अब्दाली बीच ।
■ RBI के नए नियमों के अनुसार चेक और बैंक ड्राफ्ट की वैद्यता कितने समय तक होती है?
Ans:- 3 मास ।
■ सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है?
Ans:- NH-7, वाराणसी से कन्याकुमारी तक ।
■ संगमरमर किसका परिवर्तित रूप है?
Ans:- चूना पत्थर का ।
■ विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
Ans:- जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) मे ।
■ चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन स्थगित कर दिया था?
Ans:- असहयोग आन्दोलन ।
■ केरल के तट को क्या कहते हैं?
Ans:- मालाबार तट ।
■ जेन्द अवेस्ता किस धर्म की धार्मिक पुस्तक है?
Ans:- पारसी धर्म की ।
■ भारत का राष्ट्रगान सबसे पहले कब गाया गया था?
Ans:- 1911 के कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में ।
■ पानी का रासायनिक सूत्र क्या है?
Ans:- H2O ।
□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□
यह भी पढ़ें ।
सुर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।
प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)
हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana)
Post a Comment