हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana) in hindi - IT/ITes-NSQF & GK

हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana) in hindi

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga1.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से  "हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ (Major Soils of Haryana)" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीयाँ (Major Soils of Haryana):-

                       हरियाणा राज्य का अधिकांश भाग मैदानी है, जिसका निर्माण यमुना, घग्घर, सरस्वती आदि नदियों द्वारा निक्षेपित जलोढ़ मृदा के कारण हुआ है । यह मृदा राज्य के दक्षिणी-पश्चिमी भाग में पाई जाती है, इस जलोढ़ मृदा का रंग पीला-भूरा है तथा यह बहुत उपजाऊ होती है । भूगोलवेत्ता डॉ. जसबीर सिंह ने राज्य की मृदा को निम्नलिखित छः रूपों में वर्गीकृत किया है जो इस प्रकार हैं:- 

1) अति हल्की मृदा (Very light Soil):-

                              यह बालुका एवं दोमट प्रधान मृदा है, जो सिरसा के दक्षिणी भाग से फतेहाबाद, भिवानी, महेन्द्रगढ़ यानी जो प्रदेश का सबसे शुष्क क्षेत्र है, तथा हिसार तक विस्तृत है । इस मृदा में चूने की अधिकता तथा वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है । इस मृदा के कण असंगठित होते हैं, जिसके कारण वायु अपरदन अधिक होता है । इस मृदा में जल ग्रहण करने की क्षमता भी कम होती है, इसलिए यह मृदा शीघ्र सूख जाती है । परिणामस्वरूप फसलों को मिलने वाले जल की मात्रा कम हो जाती है । अतः इस मृदा में दाल एवं मोटे अनाजों की कृषि होती है ।

2) हल्की मृदा (Light Soil):-

                          यह दो प्रकार की होती है जो इस प्रकार हैं:-

i) अपेक्षाकृत बालू-दोमट मृदा (Relatively sandy-loamy soil):- यह दोमट मृदा एवं बलुई दोमट मृदा का मिश्रण है, जिसको रौसली भी कहा जाता है । यह भिवानी, गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी व हिसार में मिलती है । इस मृदा में सिल्ट, मृतिका की अपेक्षा बालू अधिक पाया जाता है । इसमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है, इसलिए इसमें फसलें अच्छी होती हैं ।

ii) बलुई दोमट मृदा (clay loam soil):- यह मृदा नरम होती है तथा इसमें सिल्ट, मृतिका तथा बालू का अनुपात लगभग समान होता है । यह मृदा सिरसा तहसील व डबवाली तहसील के कुछ ग्रामों में पाई जाती है ।


3) मध्यम मृदा (Medium Soil):-

                        यह मृदा भारी दोमट, हल्की दोमट व सामान्य दोमट मिट्टयों का सम्मिलित रूप है ।मध्यम मृदा के तीन प्रकार होते हैं जो इस प्रकार हैं:-

i) मोटी दोमट मृदा (thick loamy soil):- यह मिट्टी नूंह व फिरोजपुर झिरका के निचले क्षेत्रों में पाई जाती है ।

ii) हल्की दोमट मृदा (Light loamy soil):- यह मृदा गुरुग्राम के उत्तरी भाग, अम्बाला के दक्षिणी पश्चिमी भाग व नूंह के उत्तर-पश्चिमी भाग तथा मध्य रेवाड़ी में पाई जाती है ।

iii) दोमट मृदा (Loamy soil):- यह राज्य के मध्यवर्ती भाग में मुख्यतः जीन्द, कैथल, सोनीपत, गुरुग्राम तथा कुरुक्षेत्र आदि भागों में पाई जाती है । पर्याप्त वर्षा होने पर इस मृदा में फसल अच्छी होती है ।

4) सामान्य भारी मृदा (Normal heavy soil):-

                             यह मृदा मुख्यतया यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत व फरीदाबाद में पाई जाती है । इस मृदा पर प्रतिवर्ष बाढ़ का पानी आने के कारण नवीन जलोढ़ का जमाव होता है, जिसे खादर कहते हैं । ऊंचे भागों पर पाए जाने वाली मृदा को बाँगर कहते हैं । यह मृदा सुखने पर कठोर हो जाती है । इसमें चावल, गेहूँ, गन्ना की फसलें अच्छी होती हैं ।

5) भारी तथा बहुत भारी मृदाएँ (Heavy and very heavy soils):-

                             यह मृदा 'डाकर' के नाम से भी जानी जाता है । यह मुख्यतः थानेसर, जगाधरी व फतेहाबाद में पाई जाती है । यह मृदा वर्षा ऋतु में चिपचिपी हो जाती है तथा शुष्क मौसम में कठोर हो जाती है । यह कम सुप्रवाहित एवं कम पारगम्य  होती है । इसमें चावल, गेहूं, चना तथा जो की फसल एवं कपास की अच्छी खेती होती है । थानेसर तथा फतेहाबाद के घग्घर क्षेत्र में सोलर नामक कठोर चीका मृदा पाई जाती है ।

6) शिवालिक, गिरीपादीय तथा चट्टानी तल की मृदाएँ (Shivalik, Giripadiya and rock bottom soils):-

■ शिवालिक की मृदाएँ (Soils of Shivalik):-

                           भुरभुरा बलुआ पत्थर, बालू, चीका, बजरी आदि की प्रधानता वाली यह मृदा पंचकुला के कालका, अम्बाला के नारायणपुर व यमुनानगर के जगाधरी क्षेत्रों में पाई जाती है ।

■ गिरीपादीय मृदाएँ (Soils of Giripadiya):- 

                        यह मृदा शिवालिक के गिरिपादीय प्रदेश में पाई जाती है । कालका एवं नारायणगढ़ की तहसीलों में इसे घर या कन्धी मृदा कहते हैं ।

■ चट्टानी तल की मृदाएँ (Rock bottom soils):-

                   हरियाणा के दक्षिणी भाग में अरावली पर्वत के क्षेत्र में पथरीली एवं रेतीली मृदा पाई जाती है । यह मृदा कम उपजाऊ होती है इसलिए यहाँ कृषि कार्य कम होता है ।

हरियाणा में मृदा अपरदन/कटाव  (Soil erosion in Haryana):-

                           हरियाणा राज्य में मृदा अपरदन मुख्यतः जल तथा वायु द्वारा होता है । मृदा अपरदन द्वारा मृदा की ऊपरी उपजाऊ परत नष्ट हो जाती है ।मृदा अपरदन को निर्दयी शत्रु या रेंगती मृत्यु भी कहा जाता है । राज्य में मृदा अपरदन को रोकने के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं; जैसे- मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन, छिड़काव सिंचाई प्रणाली, ड्रिप सिंचाई प्रणाली आदि ।

मृदा लवणता एवं क्षारीयता (Soil salinity and alkalinity):-

                      कृषि की दृष्टि से मृदा लवणता राज्य स्तर की ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर की भी गम्भीर समस्या है । राज्य में शुष्क एवं अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में लवणों के निक्षालन हेतु पर्याप्त वर्षा का अभाव रहता है, जिस कारण लवणता विकराल रूप ले लेती है ।

  Thanks for read my Blog || राज रंगा   

प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)

हरियाणा के भौगोलिक परिदृश्य से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from the geographical scenario of Haryana)

हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana)

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-1


No comments

If you have any doubt, please let me know

समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *Q_1. आर. एच. फैक्टर संबंधित है?*   *Ans.* रक्त से |  *Q_2. RH फैक्टर के खोजक...

Powered by Blogger.