COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-5 in hindi - IT/ITes-NSQF & GK

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-5 in hindi

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से  "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-5" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान  प्रश्नों के उत्तर का संग्रह):-

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

■ पायरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है? 

Ans:- दांत और मसूड़े ।

■ नासिक किस नदी के किनारे स्थित है? 

Ans:- गोदावरी ।

■ राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है? 

Ans:- सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश ।

■ जापान की मुद्रा कौनसी है? 

Ans:- येन ।

■ इंडियन मिलेट्री अकादमी कहाँ स्थित है?

Ans:- देहरादून ।

■ माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है? 

Ans:- बछेन्दरी पाल ।

■ डेविस कप का सम्बन्ध किस खेल से है? 

Ans:- टेनिस ।

■ माऊंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है? 

Ans:- संतोष यादव ।

■ सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश कब तक अपने पद पर रहता है? 

Ans:- 65 वर्ष की आयु तक ।

■ संसद का उच्च सदन कौनसा है? 

Ans:- राज्यसभा ।

■ पंचतंत्र का लेखक कौन है? 

Ans:- विष्णु शर्मा ।

■ किस महाद्वीप को 'लैंड ऑफ थाउजेंड लैंग्वेज' कहा जाता है? 

Ans:-  अफ्रिका ।

■ सबसे पुराना राष्ट्रीय ध्वज किस देश का है?

Ans:- डेनमार्क ।

■ किस देश को 'लैंड ऑफ राइजिंग सन' के नाम से जाना जाता है? 

Ans:-  जापान ।

■ दुनिया के किस शहर को 'सिटी ऑफ वॉटर' के नाम से जानते हैं?

Ans:- वेनिस ।

■ दुनिया के किस शहर को 'सिटी ऑफ गोल्डन गेट' के नाम से जानते हैं? 

Ans:-  सैन फ्रांसिस्को ।

■ किस देश में चली पहली बुलेट ट्रेन?

Ans:-  जापान ।

■ सन 1954 में हुआ भारत-चीन समझौता किस नाम से जाना जाता है?

Ans:-  पंचशील समझौता ।

■ सन 2010 में फुटबॉल विश्वकप किस देश ने जीता था? 

Ans:- स्पेन ।

■ राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहाँ स्थित है? 

Ans:- पूना के पास खडगवासला में ।

■ 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' पुस्तक किसने लिखी?

Ans:-  जवाहरलाल नेहरू ।

■ एक स्वस्थ मनुष्य का हृदय एक मिनट में कितनी बार धड़कता है? 

Ans:- 72 बार ।

■ भारत में कितने प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर है 2022?

Ans:- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में 10.07 करोड़ परिवार खेती पर निर्भर हैं । यह संख्या देश के कुल परिवारों का 48 फीसदी है ।

■ भारत में पहली बार जनगणना कब हुई? 

Ans:- 1872 ।

■ भारत की पहली कृषि जनगणना कब हुई थी?

Ans:- पहली बार कृषि जनगणना वर्ष 1970-71 में की गई थी ।

■ भारत में सबसे ज्यादा क्षेत्रफल पर किसकी कृषि होती है?

Ans:- भारत में सबसे ज्यादा क्षेत्रफल पर धान (जिरी) उगाई जाती है ।

■ भारत में कृषि जनगणना कितने वर्ष में होती है?

Ans:- कृषि जनगणना प्रत्येक 5 वर्ष मे ।

■ 'डबल फाल्ट' शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है?

Ans:-  टेनिस ।

■ भारतीय थल सेना के पहले भारतीय सेनाध्यक्ष कौन थे?

Ans:-  जनरल के. एम. करियप्पा ।

■ 'लाई हरोबा' किस राज्य का लोकनृत्य है?

Ans:-  मणिपुर ।

■ भारत के किस राज्य में रबर का सबसे अधिक उत्पादन होता है?

Ans:- केरल ।

■ कोलकाता किस नदी के किनारे है? 

Ans:- हुगली नदी ।

■ पौधों में जीवन होता है यह किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया था? 

Ans:- जगदीश चन्द्र बसु ।

■ महात्मा गाँधी द्वारा साबरमती आश्रम कहाँ स्थापित किया गया? 

Ans:- अहमदाबाद ।

■ मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं? 

Ans:- 23 जोड़े या 46  ।

■ चंद्रग्रहण कब लगता है? 

Ans:- पूर्णिमा ।

■ भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरू हुआ? 

Ans:- 8 अगस्त 1942  ।

■ मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब कितना होता है? 

Ans:- 80 से 120 मि.मी. ।

■ उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन कब होता है?

Ans:-  22 दिसंबर ।

■ 'रामचरितमानस' किसने लिखी? 

Ans:- तुलसीदास ।

■ प्रथम एशियाई खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए? 

Ans:- मई 1951 में नयी दिल्ली में ।

■ वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है?

Ans:-  बैरोमीटर ।

■ हरियाणा का पहला महिला विश्वविद्यालय कौनसा है और कहाँ है? 

Ans:- भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कला (सोनीपत) ।

■ टेस्ट मैचों की एक पारी में सभी दसों विकेट लेने वाला भारतीय कौन है? 

Ans:- अनिल कुथले ।

■ सन 2018 में फुटबॉल विश्वकप कहाँ हुआ था?

Ans:- रुस मे ।

■ यूरोप का भारत किस देश को कहा जाता है?

 Ans:- इटली को ।

■ एशिया का प्रवेश द्वारा किसे कहा जाता है?

 Ans:- तुर्की को ।

■ किसे "पूर्व के मोति" के नाम से जाना जाता है?

 Ans:- श्रीलंका को ।

■ इंग्लैण्ड का बगीचा कहलाता है? 

Ans:- केन्ट ।

■ लिए शहर को पूर्व का प्रवेश द्वारा कहते है?

Ans:- जकार्ता को ।

■ किस देश को सांपों का देश कहते है? 

Ans:- ब्राजिल को । 

■ कौन सा देश हजार पहाडियो का देश कहलाता है?

Ans:- अफगानिस्तान ।

■ किस देश को "लैण्ड आफ मिडनाईट सन" भी कहा जाता है?

Ans:- नार्वे (या डुवेत हुए सूरज का देश भी कहा जाता) ।

■ ऐसा कौन सा देश है जहाँ सूर्य डूबता नहीं?

Ans:- फिनलैंड ।

■ दुनिया का कौन सा देश जहाँ मुस्लमान नहीं है?

Ans:- बेटिकन सिटी ।

■ कौन सा देश है जहाँ 5 सूर्य दिखाई देते है?

Ans:- चीन में । (जब कोहरा पड़ता है तो कोहरे के कारण सूर्य के प्रतिबिंब बन जाते हैं ।)

■ ऐसा कौन सा देश है जहाँ बच्चे जन्म नही लेते? Ans:- वेटिकन सिटी ।

■ ऐसा कौन सा देश है जहाँ की जेलों में एक भी कैदी नही है? 

Ans:- नीदरलैण्ड, जिसे हालैण्ड भी कहते है ।

■ मानव निर्मित प्रथम रेशा कौनसा है?

Ans:-  नायलॉन ।

■ स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी होनी चाहिए?

Ans:- 17 मीटर ।


■ किस माध्यम में प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है? 

Ans:- निर्वात (Vaccum) ।

■ किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ? 

Ans:- बैंगनी ।

 वाहनों की हैडलाइट में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है? 

Ans:- अवतल दर्पण ।

■ आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते है? 

Ans:- प्रकाश के अपवर्तन के कारण ।

■ प्राथमिक रंग किसे कहा जाता है? 

Ans:- लाल, हरा, नीला (RGB) ।

■ वायुयानों के टायरों में कौनसी गैस भरी जाती है?

Ans:-  हीलियम ।

■ टाँका धातु या सोल्डर में किस धातु का होता है?

Ans:-  टिन व सीसा ।

■ ग्लूकोमा रोग शरीर के किस अंग से संबंधित है?

Ans:-  आँखो का ।

■ विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है? 

Ans:- वेलेंटाइना तेरेश्कोवा ।

■ "ऑरिजन ऑफ स्पीशिज बाई नेचुरल सलेक्शन" पुस्तक के लेखक कौन थे? 

Ans:- चार्ल्स डार्विन ।

■ सिनेबार किस धातु का अयस्क है? 

Ans:- पारा / मरकरी का ।

■ कौन सा यल दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है? 

Ans:- लैक्टोमीटर यन्त्र ।

■ "हाइड्रोजन बम्ब" किस सिद्धांत पर आधारित है?

Ans:- नाभिकीय संलयन ।

■ राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है?

Ans:-  उपराष्ट्रपति ।

■ दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है ? 

Ans:- मैडम मैरी क्यूरी ।

■ SAARC (सार्क) या दक्षेस का मुख्यालय कहाँ है? 

Ans:- काठमांडू (नेपाल) ।

■ प्रथम परमवीर चक्र विजेता कौन थे? 

Ans:- मेजर सोमनाथ शर्मा ।

■ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी? 

Ans:- सरोजिनी नायडु ।

■ सन 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे? 

Ans:- कपिलदेव ।

■ राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है? 

Ans:- 12 सदस्य ।

■ नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए? 

Ans:- 1901 मे ।

■ बंग्लादेश की मुद्रा कौनसी है? 

Ans:- टका ।

■ रामायण किसने लिखी? 

Ans:- महर्षि बाल्मीकि ।

■ भारत में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है? 

Ans:- उत्तर प्रदेश ।

■ पैलाया रोग किस विटामिन की कमी से होता है?

Ans:- विटामिन B-3  ।

■ मछलियों के यकृत तेल में किसकी प्रचुरता होती है?

Ans:- विटामिन ।

■ भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है?

Ans:- 36,000 किलोमीटर ।

■ मनुष्य के शरीर का तापमान कितना होता है?

Ans:- 37° C या 98.4 °F ।

■ लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है? 

Ans:- डायोप्टर ।

■ कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती है? 

Ans:- सिलिकन की ।

■ पारसेक (Parsec) किसकी इकाई है? 

Ans:- खगोलीय दूरी की ।

■ पानी का घनत्व अधिकतम किस तापमान पर होता है? 

Ans:- 4°C पर ।

■ पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है?

Ans:- 20,000 हर्ट्ज से अधिक ।

■ मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है? 

Ans:- होमो सेपियन्स ।

■ ब्रिटिश संसद के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन थे? 

Ans:- दादा भाई नैरोजी ।

■ भारत के किस राज्य में चावल का सबसे अधिक उत्पादन होता है? 

Ans:- पश्चिमी बंगाल ।

■ भारत में ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर कहाँ है?

Ans:- पुष्कर (राजस्थान) ।

■ पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है ?

 Ans:- रैबीज या हाइड्रोफोबिया रोग ।

■ कंप्यूटर की-बोर्ड के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं होता है?

Ans:-  स्पेस बार ।

■ भोजन में उपस्थित ऊर्जा को किसमें मापा जाता है?

Ans:-  कैलोरी ।

■ मंदिरो की पूण्यभूमि' भारत के किस राज्य को कहा जाता है?

Ans:-  तमिलनाडु ।

■ गुप्त काल में किस धातु के सर्वाधिक सिक्के जारी किए गए थे?

Ans:-  सोना ।

■ चीनी यात्री फाहियान किस गुप्त शासक के शासनकाल के दौरान भारत आया था?

Ans:-  चन्द्रगुप्त II  ।

■ 'ए मेरे वतन के लोगो' देशभक्ति गीत किसने लिखा है?

Ans:-  प्रदीप  ।

■ बुर्ज खलाफा का मालिक कौन है?

Ans:- एचएच शेख खलीफा बिन जायद ।

■ जैतून किस देश में बडे़ पैमाने पर उगाया जाता है?

Ans:- फ्रांस ।

■ कंचनगंगा पर्वत शिखर कहां स्थित है?

Ans:-  सिक्किम ।

■ प्रथम भारतीय फ़िल्म 'राजाहरिश्चंद्र'के निर्माता कौन थे?

Ans:- दादासाहेब फाल्के ।

■ भारत सरकार ने 'कोविशील्ड' कोरोना वैक्सीन डोज़ के लिए किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए?

Ans:-  सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ।

■ रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय गान लिखा?

Ans:-  बांग्लादेश ।

■ दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?

Ans:-  शम्स-उद-दिनइल्तुतमिश / इल्तुतमिश ।

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

   Thanks for read my Blog ||राज रंगा   

प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)

हरियाणा के भौगोलिक परिदृश्य से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from the geographical scenario of Haryana)

हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana)

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-1

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-2

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-3

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-4




No comments

If you have any doubt, please let me know

समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *Q_1. आर. एच. फैक्टर संबंधित है?*   *Ans.* रक्त से |  *Q_2. RH फैक्टर के खोजक...

Powered by Blogger.