COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-6 in hindi
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-6" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।
COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तरो का संग्रह):-
□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□
■ विजयस्तंभ कहाँ स्थित है?
Ans:- चित्तोड़गढ़ में ।
■ विश्व का सबसे लम्बा (9438 कि.मी.) रेलमार्ग ट्रांस-साइबेरिया (रूस) किन दो शहरों को जोड़ता है?
Ans:- सेंट पीटर्सबर्ग से व्लादिवोस्तक ।
■ अमरकंटक किस नदी का उद्गम स्थल है?
Ans:- नर्मदा ।
■ भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
Ans:- राजस्थान मे ।
■ अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में पहला कारखाना कहाँ लगाया?
Ans:- सूरत (गुजरात) में ।
■ 'आईने अकबरी' पुस्तक किसने लिखी?
Ans:- अबुल फजल ने ।
■ 'बुली' शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है?
Ans:- हॉकी ।
■ 'उड़न परी' किसे पुकारा जाता है?
Ans:- पी.टी. उषा ।
■ झीलों की नगरी कौनसा शहर कहलाता है?
Ans:- उदयपुर ।
■ आर्यसमाज की स्थापना कब और कहाँ की गयी थी?
Ans:- मुंबई में 1875 में ।
■ सबसे प्राचीन वेद कौनसा है?
Ans:- ऋग्वेद ।
■ 'शिक्षा दिवस' कब मनाया जाता है?
Ans:- 11 नवंबर को ।
■ किसके जन्मदिन को शिक्षा दिवस के रूप में मनाते हैं?
Ans:- भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुलकलाम के जन्मदिन को ।
■ भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थित है?
Ans:- ट्राम्बे (मुंबई) में ।
■ सन 1928 के बारदोली आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था?
Ans:- सरदार बल्लभ भाई पटेल ने ।
■ खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी?
Ans:- गुरु गोबिंद सिंह ।
■ मुगल वंश की स्थापना किसने की थी?
Ans:- बाबर ने ।
■ भारत की पहली महिला I.P.S. अधिकारी कौन थी?
Ans:- किरण बेदी ।
■ कथक किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?
Ans:- उत्तर प्रदेश ।
■ टीपू सुल्तान की राजधानी कौनसी थी?
Ans:- श्रीरंगपट्टनम ।
■ 'चाइनामैन' शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है?
Ans:- क्रिकेट ।
■ सबसे कठोरतम पदार्थ कौन सा है?
Ans:- हीरा ।
■ डायनामाईट का आविष्कार किसने किया?
Ans:- अल्फ्रेड नोबल ने ।
■ बिस्मिल्ला खान का संबंध किस वाद्ययंत्र से है?
Ans:- शहनाई ।
■ ऑस्कर पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है?
Ans:- फिल्म ।
■ AIDS का पूर्ण विस्तार क्या होगा ?
Ans:- अक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशियेंसी सिंड्रोम ।
■ जलियाँवाला बाग में गोलीबारी का आदेश किस जनरल ने दिया था?
Ans:- माइकल ओ डायर ।
■ पटना का प्राचीन नाम क्या था?
Ans:- पाटलिपुत्र ।
■ दिल्ली में लाल किला किसने बनवाया?
Ans:- मुगल बादशाह शाहजहाँ ने ।
■ दिल्ली में जामा मस्जिद किसने बनवाया?
Ans:- मुगल बादशाह शाहजहाँ ने ।
■ नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है?
Ans:- पटियाला मे ।
■ आगा खाँ कप किस खेल से संबंधित है?
Ans:- हॉकी से ।
■ बांदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
Ans:- कर्नाटक ।
■ भाप इंजन का आविष्कार किसने किया था?
Ans:- जेम्स वाट ।
■ रेडियो का आविष्कार किसने किया?
Ans:- इटली निवासी मारकोनी ने ।
■ अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए?
Ans:- 1961 मे ।
■ भारत की मानक समय रेखा कौनसी है?
Ans:- 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा जो इलाहाबाद से गुजरती हैं ।
■ मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
Ans:- बिनोवा भावे ।
■ 'मोनालिसा' किसकी विश्वविख्यात पेटिंग है?
Ans:- लियोनार्दो द विंची ।
■ स्वांग या शाँग किस राज्य की लोकनृत्य कला है?
Ans:- हरियाणा ।
■ कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है?
Ans:- लोकसभा अध्यक्ष ।
■ अंतिम मुग़ल सम्राट कौन था?
Ans:- बहादुर शाह जफर द्वितीय ।
■ तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है?
Ans:- भूटान ।
■ 'गोदान' किसकी रचना है?
Ans:- मुंशी प्रेमचन्द ।
■ 'स्वाइन फ्लू' बीमारी किस विषाणु (Virus) से फैलती है?
Ans:- H1N1 नामक विषाणु से ।
■ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
Ans:- 25 जनवरी को ।
■ भारत सरकार का संवैधानिक मुखिया कौन होता है?
Ans:- राष्ट्रपति ।
■ किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया?
Ans:- 42वें ।
■ नमक कानून को तोड़ने के लिए महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन शुरू किया?
Ans:- सविनय अवज्ञा आन्दोलन ।
■ उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है?
Ans:- संसद सदस्य ।
■ संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौनसा है?
Ans:- चीन ।
■ राष्ट्रपति लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है?
Ans:- दो सदस्य ।
■ सर्वग्राही रक्त समूह कौन सा है?
Ans:- AB रक्त समूह ।
■ असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरु हुआ?
Ans:- 1920 ।
■ 'पेनाल्टी स्ट्रोक' किस खेल में प्रयुक्त होता है?
Ans:- हॉकी खेल में ।
■ भारतीय संसद का निम्न सदन कौनसा है?
Ans:- लोकसभा ।
■ सिख धर्म की स्थापना किसने की थी?
Ans:- गुरु नानकदेव ने ।
■ भारत में जनगणना कितने वर्षों बाद होती है?
Ans:- 10 वर्षो मे ।
■ मेघदूत किसकी रचना है?
Ans:- कालिदास की ।
■ भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
Ans:- क्लेमेंट एटली ।
■ एक्जीमा रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
Ans:- त्वचा ।
■ 'स्काउट एंड गाइड्स' संस्था की स्थापना किसने की थी?
Ans:- रोबर्ट बाडेन पॉवेल ।
■ संसार का सबसे बड़ा महासागर कौनसा है?
Ans:- प्रशांत ।
■ 'पैनल्टी किक' शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है?
Ans:- फुटबॉल खेल मे ।
■ रणजी ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है?
Ans:- क्रिकेट खेल से ।
■ ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बंधित है?
Ans:- साहित्य से ।
■ भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौनसा है?
Ans:- राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार ।
□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□
यह भी पढ़ें ।
सुर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ ।
प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)
हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana)
Post a Comment