COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-6 in hindi - IT/ITes-NSQF & GK

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-6 in hindi

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से  "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-6" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तरो का संग्रह):-

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

■ विजयस्तंभ कहाँ स्थित है? 

Ans:- चित्तोड़गढ़ में ।

■ विश्व का सबसे लम्बा (9438 कि.मी.) रेलमार्ग ट्रांस-साइबेरिया (रूस) किन दो शहरों को जोड़ता है?

Ans:-  सेंट पीटर्सबर्ग से व्लादिवोस्तक ।

■ अमरकंटक किस नदी का उद्गम स्थल है?

Ans:-  नर्मदा ।

■ भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है? 

Ans:- राजस्थान मे ।

■ अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में पहला कारखाना कहाँ लगाया?

Ans:- सूरत (गुजरात) में ।

■ 'आईने अकबरी' पुस्तक किसने लिखी? 

Ans:- अबुल फजल ने ।

■ 'बुली' शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है? 

Ans:- हॉकी ।

■ 'उड़न परी' किसे पुकारा जाता है? 

Ans:- पी.टी. उषा ।

■ झीलों की नगरी कौनसा शहर कहलाता है?

Ans:-  उदयपुर ।

■ आर्यसमाज की स्थापना कब और कहाँ की गयी थी? 

Ans:- मुंबई में 1875 में ।

■ सबसे प्राचीन वेद कौनसा है? 

Ans:- ऋग्वेद ।

■ 'शिक्षा दिवस' कब मनाया जाता है?

Ans:- 11 नवंबर को ।

■ किसके जन्मदिन को शिक्षा दिवस के रूप में मनाते हैं? 

Ans:- भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुलकलाम के जन्मदिन को ।

■ भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थित है?

Ans:-  ट्राम्बे (मुंबई) में ।

■ सन 1928 के बारदोली आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था?

Ans:-  सरदार बल्लभ भाई पटेल ने ।

■ खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी? 

Ans:- गुरु गोबिंद सिंह ।

■ मुगल वंश की स्थापना किसने की थी?

Ans:- बाबर ने ।

■ भारत की पहली महिला I.P.S. अधिकारी कौन थी? 

Ans:- किरण बेदी ।

■ कथक किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?

Ans:- उत्तर प्रदेश ।

■ टीपू सुल्तान की राजधानी कौनसी थी?

Ans:- श्रीरंगपट्टनम ।

■ 'चाइनामैन' शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है?

Ans:- क्रिकेट ।

■ सबसे कठोरतम पदार्थ कौन सा है? 

Ans:- हीरा ।

■ डायनामाईट का आविष्कार किसने किया?

Ans:- अल्फ्रेड नोबल ने ।

■ बिस्मिल्ला खान का संबंध किस वाद्ययंत्र से है?

Ans:- शहनाई ।

■ ऑस्कर पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है?

Ans:- फिल्म ।

■ AIDS का पूर्ण विस्तार क्या होगा ? 

Ans:- अक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशियेंसी सिंड्रोम ।

■ जलियाँवाला बाग में गोलीबारी का आदेश किस जनरल ने दिया था? 

Ans:- माइकल ओ डायर ।

■ पटना का प्राचीन नाम क्या था? 

Ans:- पाटलिपुत्र ।

■ दिल्ली में लाल किला किसने बनवाया? 

Ans:- मुगल बादशाह शाहजहाँ ने ।

■ दिल्ली में जामा मस्जिद किसने बनवाया? 

Ans:- मुगल बादशाह शाहजहाँ ने ।

■ नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है? 

Ans:- पटियाला मे ।

■ आगा खाँ कप किस खेल से संबंधित है? 

Ans:- हॉकी से ।

■ बांदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

Ans:- कर्नाटक ।

■ भाप इंजन का आविष्कार किसने किया था?

Ans:- जेम्स वाट ।

■ रेडियो का आविष्कार किसने किया?

Ans:- इटली निवासी मारकोनी ने ।

■ अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए? 

Ans:- 1961 मे ।

■ भारत की मानक समय रेखा कौनसी है?

Ans:- 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा जो इलाहाबाद से गुजरती हैं ।


■ मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे? 

Ans:- बिनोवा भावे ।

■ 'मोनालिसा' किसकी विश्वविख्यात पेटिंग है?

Ans:- लियोनार्दो द विंची ।

■ स्वांग या शाँग किस राज्य की लोकनृत्य कला है?

Ans:- हरियाणा ।

■ कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है?

Ans:- लोकसभा अध्यक्ष ।

■ अंतिम मुग़ल सम्राट कौन था? 

Ans:- बहादुर शाह जफर द्वितीय ।

■ तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है?

Ans:- भूटान ।

■ 'गोदान' किसकी रचना है?

Ans:- मुंशी प्रेमचन्द ।

■ 'स्वाइन फ्लू' बीमारी किस विषाणु (Virus) से फैलती है?

Ans:- H1N1 नामक विषाणु से ।

■ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?

Ans:- 25 जनवरी को ।

■ भारत सरकार का संवैधानिक मुखिया कौन होता है?

Ans:- राष्ट्रपति ।

■ किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया? 

Ans:- 42वें ।

■ नमक कानून को तोड़ने के लिए महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन शुरू किया? 

Ans:- सविनय अवज्ञा आन्दोलन ।

■ उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है? 

Ans:- संसद सदस्य ।

■ संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौनसा है?

Ans:- चीन ।

■ राष्ट्रपति लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है? 

Ans:- दो सदस्य ।

■ सर्वग्राही रक्त समूह कौन सा है? 

Ans:- AB रक्त समूह ।

■ असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरु हुआ?

Ans:- 1920  ।

■ 'पेनाल्टी स्ट्रोक' किस खेल में प्रयुक्त होता है?

Ans:- हॉकी खेल में ।

■ भारतीय संसद का निम्न सदन कौनसा है?

Ans:- लोकसभा  ।

■ सिख धर्म की स्थापना किसने की थी? 

Ans:- गुरु नानकदेव ने ।

■ भारत में जनगणना कितने वर्षों बाद होती है? 

Ans:- 10 वर्षो मे ।

■ मेघदूत किसकी रचना है?

Ans:- कालिदास की ।

■ भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?

Ans:- क्लेमेंट एटली ।

■ एक्जीमा रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है? 

Ans:- त्वचा ।

■ 'स्काउट एंड गाइड्स' संस्था की स्थापना किसने की थी?

Ans:- रोबर्ट बाडेन पॉवेल ।

■ संसार का सबसे बड़ा महासागर कौनसा है?

Ans:- प्रशांत  ।

■ 'पैनल्टी किक' शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है?

Ans:- फुटबॉल खेल मे ।

■ रणजी ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है?

Ans:- क्रिकेट खेल से ।

■ ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बंधित है?

Ans:- साहित्य से ।

■ भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौनसा है?

Ans:- राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार ।

□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□□

  Thanks for read my Blog || राज रंगा     

प्राचीन एवं मध्यकालीन हरियाणा (Ancient and Medieval Haryana)

हरियाणा के भौगोलिक परिदृश्य से महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important question and answer from the geographical scenario of Haryana)

हरियाणा की प्रमुख मृदाएँ/मिट्टीया (Major Soils of Haryana)

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-1

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-2

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-3

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GK QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह) Part-4



No comments

If you have any doubt, please let me know

समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *Q_1. आर. एच. फैक्टर संबंधित है?*   *Ans.* रक्त से |  *Q_2. RH फैक्टर के खोजक...

Powered by Blogger.