Computer's Motherboard and Its Hardware Components - IT/ITes-NSQF & GK

Computer's Motherboard and Its Hardware Components

What is Computer Motherboard and its hardware Components [कंप्यूटर मदरबोर्ड क्या है और इसके हार्डवेयर कंपोनेंट्स]

Computer Motheboard

                 Motherboard computer का एक सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है जिसमे सभी आवश्यक उपकरण जुडे रहते हैं। इनमें CPU, RAM, HDD, Monitor, BIOS, CMOS, Mouse, Keyboard आदि उपकरण शामिल है जो Dedicated Ports के माध्यम से जुडे रहते हैं। यह अधिकतर electronic devices जैसे लैपटॉप, कंप्यूटर आदि में लगा PCB बोर्ड होता है । इसे Main Board या system board भी कहते हैं । कंप्यूटर के अलावा मदरबोर्ड का प्रयोग Robot और अन्य बहुत से electronic Devices में भी किया जाता है । मदरबोर्ड को पर्सनल कंप्यूटर का आधार या base कहा जा सकता है क्योंकि सभी आवश्यक components  सीधे इससे जुड़े होते हैं । 

Computer's Motherboard 


आप कह सकते हैं कि मदरबोर्ड ही कंप्यूटर की नींव है । आइये इसके महत्वपूर्ण components का विस्तार से वर्णन करते हैं जो इस प्रकार है:-

1) CPU (Central Processing Unit) chip:-

          सीपीयू कंप्यूटर में electronic  curcuit है जो एक प्रोग्राम बनाने वाले instructions को ececute करता है । इसे central processor या मुख्य प्रोसेसर के रूप में भी जाना जाता है । CPU मूल तर्क, अंकगणित, नियंत्रण के साथ-साथ डेस्कटॉप प्रोग्राम में Instructions द्वारा निर्दिष्ट इनपुट/आउटपुट (I/O) संचालन को executes करता है । CPU को brain of computer भी कहा जाता है । एक कंप्यूटर मे सभी processing इसी के द्वारा किया जाता है । इसके चार भाग होते है जिसमे ALU, CU, Registers और Buses शामिल है ।

CPU CHIP/ Central Processing Unit 


2) RAM slots:- 

                           RAM का पुरा नाम Random Access Memory है । यह एक प्रकार की कंप्यूटर मेमोरी है जिसे Read और write किया जा सकता है । यह मुख्य रूप से data और machine code को save करने के लिए उपयोग किया जाता है । RAM डिवाइस data को लगभग उसी समय में read  and write की अनुमति देता है जब हम उसको प्रयोग कर रहे होते हैं । यह एक अस्थायी मैमोरी है । यह मैमोरी प्रोग्रामस को चलने मे मदद करती है । रैम मीडिया डेटा को read and write करने मे बहुत तेज है । कंप्यूटर के अचानक बन्द होने या पावर चले जाने पर इसमे सटोर data समाप्त जो जाता है ।

RAM & RAM Slot 

3) Southbridge/Northbridge:-

              यह मदरबोर्ड पर core logic chipset में दो chips होते हैं । Northbridge, जिसे host bridge या मेमोरी कंट्रोलर हब के रूप में भी जाना जाता है, Front side bus (FSB) के माध्यम से सीधे CPU से जुड़ा होता है । यह उच्चतम प्रदर्शन (high performance) की आवश्यकता वाले कार्यों के लिए जिम्मेदार है । Southbridge एक इंटेल चिपसेट है जो यूनिवर्सल सीरियल बस (USB), सीरियल, ऑडियो, इंटीग्रेटेड ड्राइव इलेक्ट्रॉनिक्स (IDE), और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड आर्किटेक्चर (ISA), I/O जैसे इनपुट/आउटपुट (I/O) के बुनियादी रूपों का  एक Computer मे  प्रबंधन करता है ।

Southbridge & Northbridge 

4) BIOS/ROM Chip:-

                   BIOS का पुरा नाम Basic Input / Output System हैं जिसे सिस्टम BIOS, PC BIOS या ROM BIOS भी कहा जाता है । यह ROM मे स्टोर एक Program है । यह एक फर्मवेयर है जिसका उपयोग Booting Process के दौरान हार्डवेयर को start करने के लिए किया जाता है । Firmware, hardware और Software के combination को कहते हैं । यह ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोग्राम के लिए runtime सेवाएं प्रदान करना । BIOS फर्मवेयर चालू होने पर चलने वाला पहला सॉफ्टवेयर है । यह एक PC के सिस्टम बोर्ड या Motherboard पर पहले से स्थापित होता है ।

BIOS Chip 

BIOS Program 

5) I/O या Input & Output Port:-

                    Input / Output Ports मदरबोर्ड पर CPU और परिधीय उपकरणों (peripheral devices) के बीच के कनेक्शन हैं । यानी एक I/O port कंप्यूटर पर एक socket है जिसमें एक केबल plug किया जाता है । पोर्ट सीपीयू को हार्डवेयर इंटरफेस के माध्यम से या नेटवर्क इंटरफेस के माध्यम से नेटवर्क से परिधीय डिवाइस (peripheral devices) से जोड़ता है । इसमे hardware interface, Display Port, HDMI और USB Port, Sound Port इत्यादी होते हैं ।

Input & Output Ports 

6) USB port:- 

                         USB का पुरा  नाम Universal Serial Bus है । यह एक ऐसा टूल, जो विभिन्न Devices को आपस में Connect करने और उनके बीच Power व Data Transfer करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है । यह एक Industry Standard है, जो विभिन्न Devices के बीच Connection स्थापित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है । इसके साथ बहुत प्रकार की devices को computer या अन्य devices के साथ connect किया जा सकता हैं । इन USB interface को सबसे पहले मध्य 1990 में develop किया गया और उन्हें USB- Implementers Forum (USB-IF) के द्वारा standardized किया गया था । इसके standards के अनुसार तीन मुख्य प्रकार के connectors मौजुद हैं जो की  A-type, B-type और C-type है । इसके विभिन्न version होते हैं जैसे:- USB 1.0, USB 2.0, USB 3.0, USB 3.1 इत्यादी ।

USB Port 

7) CPU Slot:-

                             इसे Processor socket या processor slot भी कहा जाता है । मदरबोर्ड पर एक connector होता है जिसमें CPU या Processor होता है और एक  इलेक्ट्रिकल इंटरफेस बनाता है और CPU से connect करता है । मदरबोर्ड को उनके पास मौजूद प्रोसेसर सॉकेट के प्रकार के आधार पर classify किया जाता है । विभिन्न motherboards मे इसकी बनावट भिन्न हो सकती है ।

CPU या Processor Slots 

8) PCI Slot:-

                            इसका पुरा नाम Peripheral Component Interconnect Slot है । यह हार्डवेयर को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए एक स्थानीय कंप्यूटर बस (local computer  bus) है । यह एक Processor Bus के सभी कार्यों को support करता है । PCI को आमतौर पर इसके उत्तराधिकारी PCI Express   से अलग करने के लिए पारंपरिक PCI कहा जाता है । PCI Express एक उच्च गति बस मानक है जिसे पुराने PCI, PCI-X और AGP बस मानक को बदलने के लिए डिज़ाइन किया गया है । यह SSD, HDD,VGA Card, Sound Card, LAN Card, TV tuner card और Wi-Fi के साथ-साथ ethernet हार्डवेयर कनेक्शन के लिए एक सामान्य उपयोग वाला मदरबोर्ड इंटरफ़ेस है ।

PCI - SLOT 


9) AGP Slot:- 

                                   AGP Slot का पुरा नाम     Accelerated Graphics Port Slot है । इसे 3 डी कंप्यूटर ग्राफिक्स के चलाने में सहायता के लिए बनाया गया था । कंप्यूटर सिस्टम में graphic या वीडियो कार्ड attach करने के लिए सन 1997 मे इंटेल द्वारा डिज़ाइन किया गया था । इसके द्वारा कंप्यूटर पर graphics को graphic card के द्वारा बढाया जा सकता है । यह motherboard पर PCI Slot के पास dark blue या brown color का slot होता है । जिसमे आप graphic card का प्रयोग कर सकते हो ।

AGP Slot & Graphic Card 

10) ISA  Slot:-

                                इसका पुरा नाम Industry Standard Architecture Slot है ।  यह एक ISA Slot है जो additional expension card को कंप्यूटर के मदरबोर्ड से जोड़ने की अनुमति देता है । वीडियो कार्ड, नेटवर्क कार्ड या अतिरिक्त सीरियल पोर्ट जोड़ने के लिए ISA Slot का उपयोग किया जा सकता है ।

ISA SLOT 

11)
Parallel Port:- यह एक डेस्कटॉप पर बाह्य उपकरणों या devices को जोड़ने के लिए एक प्रकार का interface है । इस तरह के port का नाम data भेजने के तरीके से लिया गया है । यानी Parallel port एक ही समय में कई bits डेटा भेज सकते हैं । यह एक पर्सनल कंप्यूटर (PC) को एक प्रिंटर जैसे Peripheral devices पर कई डेटा transmit या recieve करने की अनुमति देता है । सबसे आम parallel port एक प्रिंटर पोर्ट है जिसे Centronics port के रूप में जाना जाता है ।


12) IDE controller:-

                            इसका पुरा नाम Integrated Drive Electronics controller है । IDE, Ethernet, Firewire, USB और अन्य प्रणालियों को जोड़ने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को Host Adaptor कहा जा सकता है । तो, IDE controller Host Adaptor को संदर्भित करता है । एक host Adaptor, जिसे Host Controller या host bus adaptor (HBA) भी कहा जाता है, एक कंप्यूटर को अन्य नेटवर्क और स्टोरेज डिवाइस से जोड़ता है । ये computer के अंदर hard disk और optical disc devices (CD, DVD) को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार होता है । हालाँकि आज motherboard में नए प्रकार के कनेक्टर इस्तेमाल किये जाते है, जिनमे SATA connector शामिल है ।

IDE controller

13) FD Controller:-

                           इसका पुरा नाम Floppy-Disk Controller है । FDC एक विशेष-उद्देश्य वाली चिप और संबद्ध डिस्क नियंत्रक सर्किटरी है । यह कंप्यूटर के फ़्लॉपी डिस्क ड्राइव (FDD) से पढ़ने और लिखने को नियंत्रित और निर्देशित करता है । इसके द्वारा हम फ्लोपी ड्राइव को कंप्यूटर से जोड़ सकते थे ।

FD controller/Port 

14) CMOS battery:-

                 इसका पुरा नाम Complementary Metal-oxide-semiconductor है । CMOS बैटरी, जिसे मेमोरी बैटरी, क्लॉक बैटरी या रीयल-टाइम क्लॉक (RTC) भी कहा जाता है । यह एक  लिथियम कॉइन सेल है । CMOS बैटरी का जीवनकाल तीन साल होने का अनुमान है जब कंप्यूटर की बिजली आपूर्ति इकाई (PSU) Unplug या Switch-Off होती है तो यह कंप्यूटर सिस्टम मे टाईम को set रखती हैं । अगर यह खराब हो जाए तो हर बार कंप्यूटर का टाईम सेट करना पडेगा ।

CMOS Battery 


15) Mouse and Keyboard Ports:-

                        इस port का प्रयोग कीबोर्ड और माउस को connect करने के लिए किया जाता है । इस port को PS/2 के नाम से भी जाना जाता है । यह directtly motherboard से जुडा होता हैं । इसके दो color code होते हैं जिसमे एक हरा और दुसरा बैंगनी रंग का port होता है । हरे रंग के port मे mouse को और बैंगनी रंग के port मे keyboard को लगाया जाता है । 

PS/2 PORT 

16) Power Supply Connector:-                    

                                 यह कंप्यूटर को आवश्यक electric power देने के लिए उपयोग किया जाता हैं । यह 230 Volt AC power लेकर उसे अलग-अलग components मे जरुरत के अनुशार 12 volts, 5 volts, 3 volts DC मे देता है । 

Power Supply Connector 

17) DIP Switch:-

                          इसका पुरा नाम Dual In-line Package Switch है । Jumper ब्लॉक के स्थान पर DIP Switch का उपयोग किया जाता है । अधिकांश मदरबोर्ड में कई IP Switch या DIP Switch का एक ही बैंक होता है ।

Dual In Line Package Switch 

18) Heat sink / heatsink:- 

                               यह एक Cooling System है जो motherboad के कुछ भागो जैसे Processor या अन्य chips की गर्मी को बाहर निकालने के लिए heat sink का प्रयोग किया जाता है । Heat Sink जस्त यानी जिंक धातु की बनी होती हैं ।

Heat Sink 

19) Jumper:-

                        एक Jumper कंडक्टर की एक छोटी लंबाई है जिसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के हिस्से को बंद करने, खोलने या बायपास करने के लिए किया जाता है । सामान्यतः Jumper का उपयोग मदरबोर्ड जैसे प्रिंटेड सर्किट बोर्ड(PCB) को set या configure करने के लिए किया जाता है । कंप्यूटर के motherboard पर कई Jumper दिए होते हैं ।

Motherboard's Jumper 


Thanks for read my Blog || राज रंगा 

यह भी पढ़ें

 
 
 


 
 
 


 



















Computer's Motherboard and Its components/Parts




No comments

If you have any doubt, please let me know

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *जी-15 (G-15 - Group of 15)*...

Powered by Blogger.