Mobile Operating System and Its Types ( मोबाइल ओपरेटिंग सिस्टम और इसके प्रकार) - IT/ITes-NSQF & GK

Mobile Operating System and Its Types ( मोबाइल ओपरेटिंग सिस्टम और इसके प्रकार)

Mobile Operating System:-

                              मोबाइल ओएस (Mobile O/S) एक Operating System है जो स्मार्ट फोन (Smart Phone), टैबलेट यानी Tab (Tablet) और डिजिटल मोबाइल उपकरणों (Digital Mobile Devices) पर काम करता है । एक मोबाइल ओएस (Mobile O/S) एक मोबाइल डिवाइस को नियंत्रित करता है और इसका डिज़ाइन वायरलेस संचार (Wireless Communication) और विभिन्न प्रकार के मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile Applications) का समर्थन (support) करता है ।


यह मोबाइल मल्टीमीडिया प्रारूपों के लिए समर्थन में बनाया गया है । Mobile Operating System एक सॉफ्टवेयर (Software) है जो मोबाइल फोन के अंदर Install किया जाता है जिसकी help से User या उपयोगकर्ता मोबाइल फोन के सभी features का उपयोग करने में able होता है जैसे कि किसी को calling या Messaging इस प्रकार के सभी कार्य Operating System की मदद से किए जाते हैं । सबसे आम मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम निम्नलिखित है:-

Mobile Operating System के प्रकार:-

1) Android O/S (एंड्रॉइड ओ/एस)

2) Apple iOS (एप्पल आईओएस)

3) BlackBerry O/S (ब्लैकबेरी ओ/एस)

4) Windows 8 O/S (विंडोज़ ओ/एस)

5) Symbian O/S (सिंबियन ओ/एस)

आइये इस ब्लॉग के द्वारा इनको विस्तार से जानते हैं:-

1) Android O/S (एंड्रॉइड ओ/एस):- 

                    Google Android O/S, Android Incorporation द्वारा बनाया गया सबसे लोकप्रिय linux आधारित Open Source Software है जो 2003 मे बनाना शुरु किया गया था और आधिकारिक रुप 2005 मे इसका पहला version जारी किया गया था । यह Linux Kernel पर आधारित है । यह मूल रूप से Tablet, Smart Phone आदि जैसे टच स्क्रीन मोबाइल उपकरणों (Mobile Devices) के लिए डिज़ाइन किया गया है । जिसे प्रायः हम सभी स्मार्टफोन भी कहते है । 

Android Logo 

Android Operating Systems के सभी Version के उदाहरण इस प्रकार हैं:- Cupcake (1.5), Donut (2.0), Eclair (2.1) Froyo (2.2), Gingerbread (2.3), honeycomb (3.0), Ice Cream sandwich (4.0), jellybean (4.1), (4.2), (4.3) and Kitkat (44) lollipop (5.0.2), lollipop (5.0.2), Marshmallow (6.1), Android Nougat (7.1), Android Oreo (8.1), Android Pie (9), Android-10, Android-11, Android-12, Android-12L, Android-13 Latest Version हैं ।

Android OS की कुछ विशेषताए इस प्रकार हैं:-

1) यह कई Apps को एक साथ Run की सुविधा देता है इसलिए अन्य Operating System की तुलना में बेहतर है ।

2) Android Operating System के Code में बदलाव लाकर कोई भी इसे अपने compatible बना सकता है ।

3) Android Store (Google Play Store) पर असंख्य ऐप्प उपलब्ध हैं । जो एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android O/S) के Open Source होने के कारण यह कई प्रकार के हार्डवेयर उपकरणों (Hardware Devices) के साथ आसानी से Communicate कर पाता है ।

4) एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android OS) ईमेल नोटिफिकेशन (Email Notification), एप्लीकेशन अपडेट (Application Updates), सोशल नेटवर्किंग (Social Networking) आदि से जुड़ी Apps में बेहतर कार्य करता है ।

2) Apple iOS (एप्पल आईओएस):-

                     यह Apple Incorporation द्वारा 2007 मे विकसित किया गया एक Mobile Operating System है जिसे iPhone और iPad के लिए बनाया गया था बाद में इसे Apple के TV में Install किया गया । यह Apple द्वारा विकसित सबसे लोकप्रिय Mobile O/S है । यह ऑपरेटिंग सिस्टम आमतौर पर Apple iPhone, iPod Touch, iPad और दूसरी पीढ़ी के Apple TV में उपयोग किया जाता है । इसका इलेक्ट्रानिक डिजाइन बहुत ही आसानी से प्रयोग किया जाने वाला तथा तेज गति से चलने वाला iOS है । 

Apple's Logo 

Apple O/S की कुछ विशेषताए इस प्रकार हैं:-

1) Apple से Download की गई Apps दूसरी Apps की तुलना में सबसे बेहतर होती  है ।

2) iOS User Interface किसी अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम (O/S) की तुलना में सबसे अच्छा (Best), easy और Fast Update होता है ।

3) Apple उपभोक्ता को अपने iPhone और iPode का डाटा डेस्कटॉप कम्प्यूटर (Desktop Computer) के साथ Synchronize करने में सहायता देता है । यह सुविधा Android में उपलब्ध नहीं है ।

3) BlackBerry O/S (ब्लैकबेरी ओ/एस):-

                         BlackBerry company को 1984 मे Mike Lazaridis and Douglas Fregin के द्वारा Research In Motion के रुप मे विकसित किया गया था । BlackBerry O/S, Research In Motion (RIM) कंपनी द्वारा 19 Jan, 1999 मे विकसित प्रमुख स्मार्ट फोन में उपयोग किया जाने वाला सबसे सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे BlackBerry अपने ही ब्राण्ड के Smart Phone और Tablets devices के लिए बनाता है । यह WAP 1.2 को भी सपोर्ट करता है । Blackberry Operating System का Latest Version ब्लैकबेरी 10 है जिसे 30 Jan, 2013 मे जारी किया गया था । 

BlackBerry Logo 

BlackBerry O/S की कुछ विशेषताए इस प्रकार हैं:-

1) BlackBerry फोन डाटा को लगभग 50% Compress कर सकता है जिससे email भेजने या डाटा Sharing के दौरान Bandwidth कम खर्च होती है । इसके साथ-साथ यह encrypted form में डाटा को email करने की सुविधा देता है ।

2) BlackBerry उपकरण ‘Push E-mail’ तकनीक के साथ आसानी से communicate कर लेता है, जिससे User अपनी email अपने device पर तुरन्त पढ़ सकते हैं जोकि कुछ सेकण्ड के अन्तराल पहले ही उन्हें भेजी गई है ।

3) BlackBerry अन्य Operating System की तुलना में सबसे अच्छा ‘Battery Management’ उपलब्ध कराता है, जिससे यह फोन Minimum बैटरी खर्च करता है ।

4) यह सबसे सुरक्षित Mobile O/S यानी ऑपरेटिंग सिस्टम है ।

4) Windows 8 O/S (विंडोज़ ओ/एस):-

                             Windows 8 O/S यानी ऑपरेटिंग सिस्टम को Microsoft के Desktop एवं Laptop के लिए 2013 मे बनाया था । इसके अन्य प्रकार Windows Phone-8 और Windows RT क्रमशः Smart Phone और Tablets के लिए बनाये गए थे । Windows Phone 8.1 में Built-in मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (MDM) क्लाइंट को Explore करें जो आपको अपनी पसंद के मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सिस्टम (MDM System) के साथ Handset को manage करने की सुविधा देता है ।विंडोज-8 वाले Mobile phone, Microsoft (पहले Nokia), HTC, Samsung और Huawai द्वारा बनाये जाते हैं ।

Window 8 Logo 

Windows-8 O/S की कुछ विशेषताए इस प्रकार हैं:-

1) कुछ Applications जैसे सोशल नेटवर्किंग (Social Networking), सर्च (Search), माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (MS Office) तथा Map आदि से जुड़ी Apps बहुत आसानी से चल सकती हैं ।

2) Windows-8 O/S यानि ऑपरेटिंग सिस्टम का यूजर इंटरफेस (User Interface) बहुत सुविधाजनक है, जिसमें हर एक Application को Tiles की तरह display होती है ।

3) Windows Phone 8.1 में Built-in मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (MDM) क्लाइंट को Explore करके आपको अपनी पसंद के मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट सिस्टम (MDM System) के साथ Handset को manage करने की सुविधा देता है ।

5) Symbian O/S (सिंबियन ओ/एस):-

                            इसे Symbian Limited द्वारा विकसित और बेचा जाता है । यह Mobile Phone पर लक्षित (targeted) एक Mobile O/S है जो संचार (communication) और व्यक्तिगत सूचना प्रबंधन (PIM-Personal Information Management) कार्यक्षमता के साथ उच्च स्तर का एकीकरण (integration) प्रदान करता है । सिम्बियन एक ओपन-सोर्स मोबाइल ओएस (Open-source Mobile O/S) है जिसे स्मार्ट फोन के लिए 1998 मे डिज़ाइन किया गया था । इसका उपयोग Motorola, Nokia, Samsung, Soni आदि सहित कई प्रमुख Handsets निर्माताओं द्वारा किया गया है । यह स्वतंत्र सॉफ्टवेयर विक्रेताओं (independent software vendors), उद्यम आईटी विभागों के नेटवर्क ऑपरेटरों और सिम्बियन ओएस लाइसेंस द्वारा third party development के लिए खुला है । सिम्बियन O/S को सिस्टम के तीन डिजाइन सिद्धांतों को मन में रखकर बनाया गया था:- 1) उपयोगकर्ता यानी User के डेटा की सुरक्षा और अखंडता सबसे पहले है । 2) उपयोगकर्ता यानी User का समय बर्बाद नहीं होना चाहिए । 3) सभी संसाधन दुर्लभ हैं ।

Symbian OS Logo & Interface 


मोबाइल एवं डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या अंतर है? (What is the difference between mobile and Desktop Operating System?)

                                 हम आपको बताना चाहेंगे कि मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Mobile O/S) और PC  या Desktop का ऑपरेटिंग सिस्टम (O/S) सब एक जैसा काम ही करते है और उनके काम करने की क्षमता  भी लगभग एक जैसी ही होती है परन्तु फिर भी हम मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किसी PC या Desktop में नहीं कर सकते और वैसे ही किसी PC या Desktop का ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) का इस्तेमाल हम किसी Mobile में नहीं कर सकते, क्यंकि जो मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Mobile O/S) होता है उसको मोबाइल के लिए ही ख़ास बनाया गया होता है और जो PC या Desktop का ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) होता है उसे ख़ास PC या डेक्सटॉप के हिसाब से ही डिज़ाइन किया गया होता है इसके पीसी या डेक्सटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम को किसी मोबाइल फोन या गैजेट में इनस्टॉल नहीं किया जा सकता हैं ।

                     जैसे कि हमने आपको बताया यह पांच ऑपरेटिंग सिस्टम दुनियाभर में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है जिसमें Android और iPhone के ऑपरेटिंग सिस्टम (O/S) सबसे ऊपर आते हैं । हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग पढ़कर अच्छा लगा होगा ।

Thanks for read my Blog || राज रंगा 


 
 


 

 


 











Computer's Motherboard and Its components/Parts

Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


Computer & History of Computer Evolution (कंप्यूटर और कंप्यूटर के विकास का इतिहास)

Files and types of files(फ़ाईल और फ़ाईलो के प्रकार)



Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)

Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)


Mobile Operating System and its types (मोबाइल ओपरेटिंग सिस्टम और इसके प्रकार)







No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.