Output Devices of Computer System (कंप्यूटर सिस्टम की आउटपुट डिवाइसे) - IT/ITes-NSQF & GK

Output Devices of Computer System (कंप्यूटर सिस्टम की आउटपुट डिवाइसे)

Output Devices:-

                     Output devices उन computer devices को कहा जाता है जिनसे हमे computer से result प्राप्त होता है । कंप्यूटर में process और organize होने को बहुत सारा डाटा फीड होता है । उपयोगी form में process हुआ डाटा output कहलाता है । कंप्यूटर यूजर की जरूरत और इस्तेमाल हो रहे hardware और software के आधार पर विभिन्न प्रकार के आउटपुट या परिणाम उत्पन्न करता है । आप कंप्यूटर द्वारा तैयार किए गए आउटपुट को देख, सुन और प्रिंट कर सकते हैं ।


आप desktop के मॉनीटर पर देखकर आप पर सूचना या information को देख सकते हैं । कुछ प्रिंटर्स काले-सफेद अक्षर व ग्राफिक्स निकालते हैं और कुछ प्रिंटर्स रंगीन भी छापते हैं । इसलिए आप रंगीन डाक्यूमेंट्स, फोटोग्राफ्स और ट्रांसपेरेसीज प्रिंट कर सकते हैं । कंप्यूटर के speakers और headset के जरिए आप sound, music और voice सुन सकते हैं । Output Devices मे Monitor, Printer, Plotter, Speaker, headset इत्यादी को शामिल किया जाता है । आइये विस्तार से output devices को समझते हैं जो इस प्रकार है:-

1) Monitor (मॉनीटर):-

                        मॉनीटर (Monitor) एक आउटपुट डिवाइस (Output Device) है, जिस पर हम text, Graphic और Video information देख सकते हैं । मॉनीटर पर इन्फोर्मेशन इलैक्ट्रॉनिक तरीके की होती है, जो कुछ समय के लिए डिसप्ले होती है । इसलिए मॉनीटर की इनफोर्मेशन को 'Soft Copy' कहा जाता है । Monitor screen पर जो भी हम computer पर काम करते है उसे साथ-साथ परिणाम के रुप मे देख सकते हैं । Monitor जो कंप्यूटर के साथ प्रयोग किये जाते हैं विभिन्न प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार हैं:-

I) CRT Monitor:- इसका पुरा नाम Cathode Ray Tube हैं । यह मॉनिटर देखने मे TV जैसा लगता है और काफी भारी होता हैं । यह तकनीक सस्ती और उत्तम रंगीन आउटपुट देने में सक्षम होती है । जिसको VDU-(Visual Display Unit) भी कहा जाता है ।आजकल इसका प्रयोग लगभग बन्द हो चुका है । 

CRT-Monitor 

II) Flat Panel Display:- इस Monitor और डिस्प्ले डिवाइसेज तकनीक को CRT तकनीक के बदले विकसित किया गया है । जिसमे रसायनों और गैसों को काँच की प्लेटों के बीच संयुक्त किया जाता है । इन पतली Display devices को फ्लैट पैनल डिस्प्ले (Flat Panel Display) कहा जाता है ।

Flat Pannel Display 

III) LCD Monitor:- इसका पुरा नाम Liquid Crystal Display हैं । यह मॉनिटर CRT- (Cathode Ray Tube) मॉनिटर की तुलना मे बहुत हल्का और लाने ले जाने मे आसान है । यह बिल्कुल पतला सा होता हैं । इसकी पिक्चर Quality भी बहुत अच्छी होती हैं ।

LCD-Monitor 

IV) TFT Monitor:- इसका पुरा नाम Thin Film Transistor है । यह एक display device टेक्नोलॉजी है, जो कि LCD Monitor, Mobile Screen या अन्य display devices हेतु प्रयोग में लाई जाती है । यह मॉनिटर दूसरे display की तुलना मे एक अच्छी Quality का display होता हैं । 

TFT-Monitor 

V) LED Monitor:- इसका पुरा नाम Light Emitting Diode हैं । ये Flat Pannel Display या थोड़ा घुमावदार डिस्प्ले (Curved Display) होते है । CRT और LCD की तुलना में यह LED Monitor बहोत कम बिजली का उपयोग करते है और इनको पर्यावरण के अनुकूल भी माना जाता है । 

LED-Monitor 

VI) OLED Monitor:- यह मॉनिटर फ्लैट कंप्यूटर डिस्प्ले होते हैं जिनमें लिक्विड क्रिस्टल से भरी इकाइयों के बजाय OLEDs (organic light emitting diode) से बने Pixel होते हैं । LCD तकनीक के विपरीत, OLED को कार्य करने के लिए backlighting की आवश्यकता नहीं होती है । इसकी picture Quality बहुत अच्छी होती है ।

OLED-Monitor 

VII) HD Monitor:- इसका पुरा नाम High Defination Monitor है । इसकी पिक्चर quality बहुत ही शानदार होती हैं । आजकल इनको बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाने लगा है । इस display का प्रयोग Mobiles मे बहुत तेजी से हो रहा है ।

HD-Monitor 

2) Printer(प्रिंटर):- 

                          यह एक ऐसा output Device है जो कागज पर फिजिकल रुप से Text और Graphics को छापने या print करने के लिए उपयोग किया जाता है । Printer द्वारा प्रिंट होने वाली प्रिंटिड इन्फोर्मेशन 'Hard Copy' कहलाती है । इसके द्वारा हम कोई भी फ़ाईल जो कंप्यूटर मे बनाते हैं आवश्यकता होने पर उसको कागज पर प्रिंट भी कर सकते हैं । प्रिंटर भी विभिन्न प्रकार के होते है । आइये इनके बारे मे विस्तार से जानते हैं:-

I) Dot Matrix Printer:- यह प्रिंटर Low-quality के प्रिंट निकालता है । ये प्रिंटर dot से image बनाने के लिए hammer और ribon का प्रयोग करते है । Printed image की अच्छी quality के लिए ज्यादा dot hammer का प्रयोग होता है । मैन्यूफेक्चरर और प्रिंटर के मॉडल के आधार पर इसके प्रिंट हैड मैकेनिज्म में 9 से 24 तक पिनें होती हैं । पिनों की संख्या ज्यादा होने का मतलब ज्यादा डॉट प्रिंट होंगे, जिससे higher print quality मिलती है ।

Dot Matrix Printer 

 

II) Inkjet Printer (इंक-जैट प्रिंटर्स):- यह प्रिंटर कागज पर तरल स्याही की छोटी बूंदे छिड़क कर characters और graphics बनाता है । इस प्रिंटर की क्वालिटी इसके रेजोल्यूशन या शार्पनेस और क्लेरिटी से मापी जाती है । इसकी पिक्चर quality DPI यानी Dots Per Inch मे मापी जाती है । जितनी ज्यादा DPI उसका का मतलब उत्तम प्रिंट क्वालिटी । इस प्रिंटर में स्याही की बूंद डॉट होती है ।

Inkjet Printer 

III) Laser Printer (लेजर प्रिंटर):- यह printer कागज पर high quality image print करने के लिए प्रयोग किया जाता है । यह फोटोकोपियर मशीन की तरह काम करता हैं । इसकी हाई स्पीड होने की वजह से इस प्रिंटर को 'Laser Printer' कहते हैं । लेजर बीम लाइट सेंसिटिव ड्रम पर इमेज की आकृति बनाती है । Drum, fine powder ink लेता है और tonner को ट्रांसफर करता है, जो कागज पर इमेज बनाता है ।

Laser Printer 

3) Plotter (प्लॉटर):- 

                              Plotter एक कंप्यूटर हार्डवेयर डिवाइस है जो printer की तरह होता है जो vector graphic को प्रिंट करने के लिए उपयोग किया जाता है । इसका उपयोग बडे आकार के print जैसे poster, banner इत्यादी निकालने के लिए किया जाता है । इनके द्वारा 3-D printing भी की जा सकती है । इसमे tonner के बजाय, इसमे कागज पर निरंतर लाइनों को खींचने के लिए एक पेन, पेंसिल, मार्कर, या किसी अन्य लेखन डिवाइस का उपयोग करता हैं । इससे प्लाईवुड, एल्यूमीनियम, शीट स्टील, कार्डबोर्ड, और प्लास्टिक सहित फ्लैट सामग्री पर भी प्रिंट कर सकते हैं । इसके दो प्रकार Drum pen Plotter, Flat bed Plotter हैं ।

Drum Pen Plotter

Flat bed Plotter


4) Projector(प्रोजैक्टर):-

                             प्रोजेक्टर ऐसा optical device होता है जो की एक image या moving images को एक surface के ऊपर project करता है जो की मुख्य रूप से एक projection screen होता है ।Computer Projector एक Optical Device है । जो बड़े Screen पर Output देने का कार्य करता है । इसलिए इसे Output Device भी कहते हैं । यह किसी Image या Video को बड़ी सतह जैसे दिवार या सफेद पर्दा पर दिखाता है । आज के समय में जो सबसे सामान्य प्रकार का projector होता है वह विडियो प्रोजेक्टर है ।

Projectors 


5) Speaker(स्पीकर्स):-

                        इसको कंप्यूटर का ऑडियो आउटपुट डिवाइस कहते है, जो Music, Speech और beeps जैसी अन्य आवाजें निकालता है । जब हम कंप्यूटर पर ओडियो व वीडियो play करते है तब हमे आवाज इसी के माध्यम से सुनाई देती हैं ।

Computer's Speaker 


Thanks for read my Blog || राज रंगा 

यह भी पढ़ें ।

 
 
 


 

 


 















Computer's Motherboard and Its components/Parts

Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


Computer & History of Computer Evolution (कंप्यूटर और कंप्यूटर के विकास का इतिहास)

Files and types of files(फ़ाईल और फ़ाईलो के प्रकार)


Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)






No comments

If you have any doubt, please let me know

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *जी-15 (G-15 - Group of 15)*...

Powered by Blogger.