Cables and Connectors of Computer System(कंप्यूटर सिस्टम के केबल और कनेक्टर) - IT/ITes-NSQF & GK

Cables and Connectors of Computer System(कंप्यूटर सिस्टम के केबल और कनेक्टर)

What is Computer?(कंप्यूटर क्या है?)

कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक  मशीन है इनपुट के रुप मे raw data को लेकर, उस पर process करके एक result को output के रुप मे प्रदर्शित करता है और सूचनाओं को स्टोर और manage कर सकता है । इनपुट देने के लिए आप keyboard, mouse का प्रयोग कर सकते हैं । Output आपको मॉनिटर की screen पर दिखाई देगा । अधिकांश कंप्यूटर एक बाइनरी सिस्टम पर भरोसा करते हैं, जो डेटा स्टोर करने, एल्गोरिदम की गणना करने और जानकारी प्रदर्शित करने जैसे कार्यों को पूरा करने के लिए दो चर, 0 और 1 का उपयोग करता है । 

Cable and Connectors of Computer System (कंप्यूटर सिस्टम के केबल और कनेक्टर):-

कम्प्यूटर को पेरीफेरल्स के साथ जोड़ने से पहले उसकी विभिन्न केबलों (cables) और कनेक्टरों (Connectors) की जानकारी अति आवश्यक है ।Computer system के साथ विभिन्न प्रकार की devices को जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के उपयोग किए जाने वाले केबल और कनेक्टर होते है जो इस प्रकार हैं:-

1) मॉनीटर केबल (Monitor Cable):- इस केबल का एक सिरा मॉनीटर के साथ जुड़ता है तथा दूसरा सिरा सिस्टम यूनिट (System Unit) के पिछले भाग VGA पोर्ट से जुड़ता है । VGA पोर्ट नीले रंग का पोर्ट होता है । इसके द्वारा मॉनिटर, LCD, LED मॉनिटर,  प्रोजैक्टर को जोड़ सकते है ।

VGA Cable 


2) की-बोर्ड केबल (Key-Board Cable):- की-बोर्ड केबल को सिस्टम यूनिट के पीछे लगे गोल सॉकेट यानी PS/2 पोर्ट से जोड़ा जाता है । PS/2 पोर्ट मे बैंगनी रंग का पोर्ट कीबोर्ड के लिये होता है । इसमे दो पोर्ट होते है । दुसरा पोर्ट माउस के लिए होता हैं ।

Keyboard Cable 


3) माउस केबल (Mouse Cable):- माउस केबल को सिस्टम यूनिट के पिछले भाग से जोड़ा जाता है । यह भी PS/2 पोर्ट से जुड़ता है । इसमे हरे रंग का पोर्ट माऊस के लिए प्रयोग होता है । इन पोर्ट की पहचान हम इनके रंगो से करते है । 

Mouse Cable 


4) पावर कोर्ड या केबल (Power Cord/Cable):- कम्प्यूटर में विद्युत् के लिए दो केबल होती हैं । एक केबल को CPU यूनिट मे पावर देने के लिए जोडा जाता है और दूसरी मॉनीटर को पावर से जोड़ती है । दोनो देखने मे एक जैसी ही होती है जो सामान्यत काले रंग की होती है ।

Power Cable 


5) प्रिन्टर केबल (Printer Cable):- प्रिन्टर केबल के एक सिरे को प्रिंटर के साथ कनेक्ट किया जाता है और दूसरे सिरे को कम्प्यूटर के पिछले हिस्से में लगे समानान्तर पोर्ट(Parallel Port) से जोड़ा जाता है । आजकल प्रिंटर मे USB केबल आती हैं तो प्रिंटर को USB पोर्ट से भी जोडा जा सकता है । यूएसबी पोर्ट कंप्यूटर के अगले और पिछ्ले दोनो हिस्सो मे दिया होता हैं ।

Printer Cable 


6) USB केबल (USB Cable):- USB केबल का उपयोग विभिन्न प्रकार की Devices को कंप्यूटर के साथ जोडने के लिए प्रयोग किया जाता है । USB केबल को हम USB पोर्ट के द्वारा प्रयोग कर सकते हैं । जो CPU के BACK और FRONT मे दिए होते हैं । USB पोर्ट के द्वारा हम कीबोर्ड, माऊस, स्पीकर, प्रिंटर, प्रोजैक्टर इत्यादी जोड़कर चला सकते है ।

USB Cable 


7) Ethernet Cable (इथरनेट केबल) :- इस केबल का उपयोग कंप्यूटर सिस्टम पर लैंडलाइन इंटरनेट कनेक्शन को जोडने के लिए किया जाता है । इस केबल को जोडने के लिए आपको CPU के पीछे वाले हिस्से मे Ethernet Port मिलेगा जहा आप इस केबल मे RJ-45 कनेक्टर जोड़कर, फिर Ethernet Port से जोड़कर इंटरनेट का प्रयोग कर सकते है । 

Ethernet Cable 

8) LAN Cable (लैन केबल):- इस केबल का प्रयोग करके आप दो या दो से अधिक कंप्यूटरो को आपस मे जोड़ सकते हो । यह केबल विभिन्न Category मे उपलब्ध होती है । जैसे Cat-5,Cat-6, Cat-7 etc । इस केबल को NIC Card के द्वारा कंप्यूटर से जोडा जा सकता है । 

LAN Cable 

9) PATA Cable:- PATA Cable का मतलब Parallel Advanced Technology Attachment Cable से है । इसे IDE Cable भी कहा जाता है जिसका पुरा नाम Integrated Drive Electronic है । PATA/IDE केबल कप्यूटर मे हार्ड डिस्क, ऑप्टिकल ड्राइव (CD/DVD-ROM Drive) को Motherboard से  कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक बस इंटरफ़ेस है । इसे पहली बार 1986 में Western Digital और Compaq द्वारा पेश किया गया था । 1980 के दशक मे इसका बहुत ज्यादा उपयोग हुआ।

PATA/IDE Cable 

10) PATA Power Cable(पाटा पावर केबल):- इस केबल का उपयोग PATA type की HDD व CD/DVD-Rom को पावर देने के लिए उपयोग किया जाता है । इसमे चार पिन होती हैं । 

PATA Power Cable 

11) SATA Cable (साटा केबल):-

SATA Cable का पुरा नाम “Serial Advanced Technology Attachment” Cable है । इसको “Serial ATA Cable” भी कहा जाता है । यह SATA Hard Disk Drive को कंप्यूटर के Motherboard के साथ जोडने के काम आता है । यह केबल लाल या काले रंग की होती है । SATA का Data transfer rate बहुत ही तेज होता है । इसका डाटा ट्रान्सफर रेट 150 MBPS तक होता है जो की बहुत तेज है । यह एक बहुत ही advance टेक्नोलॉजी है । इसके आगे 100 MBPS हार्ड ड्राइव्स भी कुछ नही है ।  इसी कारण से सन 1980 से बाजार में चल रही Paralle ATA (PATA) को SATA ने पछाड़ दिया । और इसका उपयोग ज्यादा हो गया ।

SATA Cable 

12) SATA Power Cable (साटा पावर केबल):- इसका प्रयोग SATA Type HDD व CD-रोम को पॉवर देने के लिए किया जाता है । 
SATA POWER CABLE 


Thanks for read my Blog ||राज रंगा 

यह भी पढ़ें

 
 
 


 

 


 













Computer's Motherboard and Its components/Parts


Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


No comments

If you have any doubt, please let me know

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *जी-15 (G-15 - Group of 15)*...

Powered by Blogger.