Input Devices of Computer System(कंप्यूटर सिस्टम के इनपुट डिवाइस):- - IT/ITes-NSQF & GK

Input Devices of Computer System(कंप्यूटर सिस्टम के इनपुट डिवाइस):-

Input Device (इनपुट उपकरण या डिवाइस):-

                      Input devices उन सभी Computer devices को कहते है जिनके द्वारा हम कंप्यूटर को किसी काम को करने के लिए Command या instructions देते हैं । कोई भी Data या Instruction जिसे आप कंप्यूटर की मेमोरी में डालते हैं उसे इनपुट कहते हैं । विभिन्न तकनीकों के इस्तेमाल से Users Input डाल सकते हैं । Keyboard के द्वारा Characters टाइप किये जाते हैं । Mouse को click या रोल करके कंप्यूटर में Instructions input किए जा सकते हैं । Microphone के द्वारा आप बोल सकते हैं । खास उपकरण की मदद से आप कंप्यूटर की स्क्रीन पर लिख सकते हैं । कुछ डिवाइस ऐसे होते हैं जिनकी मदद से आप कंप्यूटर की स्क्रीन को छू कर ही select कर सकते हैं । डिजिटल कॅमरे, वीडियो कैमरे या स्कैनर के ज़रिये कंप्यूटर में चित्र डाले जा सकते हैं । आइये input device के बारे मे विस्तार से जानकारी लेते है ।

1) Keyboard (की-बोर्ड):- 

           यह एक Input Device है जिसमे keys लगी होती हैं । इन्हीं keys को दबाकर कंप्यूटर में डाटा डाला जाता है । Keyboard की keys टाइपराइटर की keys की तरह ही होती हैं । एक डेस्कटॉप कंप्यूटर में 101 से लेकर 104 कीज़ होती हैं । नोटबुक कंप्यूटरों जैसे छोटे कंप्यूटर की कीज़ कम होती हैं । Keyboard के प्रकार मे PS/2, USB, Wireless keyboards होते है ।

Keyboard 

2) Mouse(माउस):-

               यह एक प्वाइंटिंग उपकरण (Pointing Device) है जो आसानी से हाथों में फिट हो जाता है । इसकी सहायता से स्क्रीन पर दिखने वाले प्वाइन्टर यानी तीर का निशान, जिसे अक्सर माउस प्वाइन्टर कहा जाता है । इसके द्वारा इसकी हरकतों को नियन्त्रित किया जाता है और साथ ही स्क्रीन से Select भी किया जा सकता है । माउस के उपरी भाग में दो या तीन बटन लगे होते हैं । कुछ माउस में छोटा पहिया भी होता हैं । माउस का निचला हिस्सा समतल होता है जो माउस की speed का पता लगाने की प्रणाली से युक्त होता है । Mouse के प्रकार मे PS/2, USB, Wireless mouse होते है ।

Mouse 

3) Joystick (जॉयस्टिक):-

                    इसको गेम्स से जुड़े हुए Software का इस्तेमाल करने वाले users प्वाइंटिंग उपकरण के रूप में joystick का प्रयोग करते हैं । Joystick एक आधार पर सीधा खड़ा हुआ लीवर होता है । खिलाड़ी लीवर को विभिन्न दिशाओं में घुमाकर खेल को control करता है । लीवर में बटन लगे होते हैं जो triggers कहलाते हैं जो दबाने पर काम करते हैं । कुछ जॉयस्टिक में अन्य कामों के लिए extra button भी लगे होते हैं ।

Joystick  

4) Scanner (स्कैनर):-

                  एक optical scanner को साधारणतया scanner के तौर पर जाना जाता है । यह लाइट सेंसिंग इनपुट डिवाइस है । स्कैनर प्रिंटिड टैक्सर व ग्राफिक्स को पढ़ता है और ऐसे format में result को बदल देता है जिसे कंप्यूटर इस्तेमाल कर सके । सर्वाधिक लोकप्रिय स्कैनरों में से एक फ्लेटबेड स्कैनर है । फ्लेटबेड स्कैनर डाक्यूमेंट को पेपर पर copy करने के बजाय इसे अपनी मेमोरी में फाइल की कॉपी बनाता है । इसके बजाय यह बस एक कॉपी मशीन की तरह काम करता है । एक बार यह object को स्कैन करता है । फिर यह object को स्क्रीन पर डिसप्ले स्टोरेज मीडियम में store, print, fax और Email मैसेज की तरह attach हो सकता है ।

Scanner 

5) Touch Screen(टच स्क्रीन):-

              यह भी एक input device होती है यह एक ऐसी screen होती है जिसमें आप स्क्रीन के विभिन्न क्षेत्रों को उंगलियों के touch के द्वारा कंप्यूटर से Communication कर सकते हैं । इस system में बाजुओं को बार-बार हिलाना पड़ता है, इसलिए अक्सर लोग टच स्क्रीन में बड़ी मात्रा में डाटा नहीं डालते । बल्कि स्क्रीन पर चिह्नित शब्दों, चित्रों, आंकड़ों या फिर स्थान को छूने हेतु इसका इस्तेमाल किया जाता है । कई ATM मशीनों में टच स्क्रीन लगी होती है ताकि उपभोक्ता अपने खाते से संबंधित काम आसानी से कर सकें । कुछ नोटबुक कंप्यूटरों में भी टच स्क्रीन होती है ।

Touch Screen 

6) Web Camera(वेब कैमरा):-

              Web Camera या Web Cam आधुनिक कैमरा है, जिसकी images दुनिया भर की web, Instant messaging या पर्सनल कंप्यूटर(PC) की वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन(VCA) पर एक्सेस हो सकती हैं । वेब कैमरे आम तौर पर सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं । इसका सॉफ्टवेयर setup और वेब कैमरा इस्तेमाल करने में मदद करता है ।

Web Camera 

7) Digital Camera(डिजिटल कैमरा):-

       Digital Camera (Digicams) पारंपरिक कैमरों की तरह फोटोग्राफिक फिल्म इस्तेमाल करने के बजाय, कंप्यूटर में इलैक्ट्रॉनिक ढंग से फोटोग्राफ्स कैप्चर करने और स्टोर करने का इलैक्ट्रॉनिक इनपुट डिवाइस है । मॉडर्न कपैक्ट डिजिटल कैमरे(Modern compact Digital Cameras) विशिष्ट तौर पर multifunctional हैं । कुछ डिजिटल कैमरे आवाज रिकार्ड करने में और फोटोग्राफ्स के साथ वीडियो बनाने में सक्षम होते हैं ।

Digital Camera 

8) MIC(माइक):-

              Audio Input कंप्यूटर में किसी भी आवाज जैसे बोली, संगीत या ध्वनि को एंटर करने का प्रोसेस है । आपके पर्सनल कंप्यूटर में हाई क्वालिटी साउंड इनपुट करने के लिए साउंड कार्ड होना चाहिए । आप कई डिवाइसिस जैसे:- MIC, microphone, tap players, CD-player या radio द्वारा साउंड इनपुट कर सकते हैं । इनमें हर उपकरण साउंड कार्ड के पोर्ट पर जुड़ता है । माइक के द्वारा हम कंप्यूटर या कंप्यूटिंग डिवाइस मे आवाज भेज या input कर  सकते हैं । 

MIC 

9) Voice Input (वॉइस इनपुट):-

                 आप जिस प्रोसेस के जरिए कंप्यूटर के साउंड कार्ड से अटैच microphone बोल कर डाटा को एंटर कर सकते हैं, उसे voice input कहते हैं । डाटा इनपुट करने के लिए keyboard प्रयोग करने की बजाय बहुत से यूजर्स अपने कंप्यूटर्स से बात करते हैं । कंप्यूटर voice recognition के जरिए बोले गए शब्दों में अंतर कर सकता है । इसे 'speech recognition' भी कहते हैं । वॉइस रिकांगनिशन प्रोग्राम बोली को नहीं पहचानते हैं । वॉइस रिकोगनिशन प्रोग्राम केवल प्री-प्रोग्राम्ड शब्दों की शब्दावली को पहचानते हैं । वॉइस रिकोगनिशन प्रोग्राम्स की शब्दावली में दो शब्दों से लाखों शब्दों की रेंज हो सकती है । आपके कंप्यूटर का वॉइस रिकोगनिशन प्रोग्राम 10 लाख शब्दों में अंतर करके पहचान सकता है ।

Voice Input 

10) Trackball (ट्रैक बाल):-

                     Trackball एक इनपुट डिवाइस है जिसका उपयोग computer या अन्य electronic devices में command दर्ज करने के लिए किया जाता है । यह माउस के समान कार्य करता है, लेकिन इसको top पर एक movable ball के साथ डिज़ाइन किया गया है, जिसे आप किसी भी दिशा में घुमा सकते हो । यह देखने मे बिल्कुल mouse की तरह दिखता है ।

Trackball 

11) Touch Pad (टच पैड):-

             Touchpad एक समतल नियंत्रण सतह है जिसका उपयोग cursor को move करने और कंप्यूटर पर अन्य कार्य करने के लिए किया जाता है । इसे trackpad भी कहा जाता है । Touchpads मुख्यतय Laptop पर पाए जाते हैं और माउस की कार्यक्षमता को प्रतिस्थापित(replace) करते हैं । Touch pads को आपकी उंगली से नियंत्रित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ।

Touchpad 

12) Light Pen(लाईट पेन):-

            Light Pen एक hardware हैं जो computer के लिए input device की तरह से काम करता हैं । जिसका use करके computer की screen पर menu या image को select या अन्य कोई भी काम करने के लिए किया जाता हैं । जब इस pen की नोक को computer की screen पर रखा जाता हैं तो यह उनको active कर देता है । यह device केवल Monitor के साथ काम करती है । यह डिवाइस उसी तरह से काम करती हैं जैसे हम आज टच स्क्रीन को use करते है ।

Light Pen 

13) Digitizer(डीजिटाईजर):- 

                    यह एक ऐसी मशीन या device है जो किसी analog object, image या signal को digital यानी Computerise format में change करती है । इसका दुसरा नाम analog-digital converter है । यह एक ग्राफिक्स टैबलेट प्रकार की एक कंप्यूटर इनपुट डिवाइस है जो users को एक विशेष पेन की मदद से image, animation और graphic को हाथ से खींचने में सक्षम बनाता है । यह ठीक उसी तरह से काम करती है जैसे कोई व्यक्ति पेंसिल और कागज से चित्र बनाता है ।

Digitizer 

14) Magnetic Ink Characters Recognition (मेग्नेटीक इंक कैरेक्टर रेकॉगनेशन):-

इसे शार्ट मे MICR-code भी कहा जाता है । यह एक 9 Digit code होता है जो उन बैंक शाखाओं की recognise करता है जो Electronic clearing system में भाग ले रहे हैं ।MICR code का प्राथमिक कार्य बैंकिंग डेटाबेस में कागज़ आधारित दस्तावेज़ की validity और विश्वसनीयता(Reliability) को प्रमाणित करना है । इसका प्रयोग बैंक मे cheque को recognise करने के लिए किया जाता है ।

MICR Device 


15) OCR-Optical Characters Recognition (ऑप्टिकल कैरेक्टरस रेकोगनिशन-OCR):-

यह एक software है जिसका इस्तेमाल किसी file को कंप्यूटर की भाषा मे बदलने के लिए किया जाता हैं । OCR-Optical Character Recognition तकनीक पर काम करता है । यह एक ऐसी तकनीक है, जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार की files को ऐसे data में बदला जा सकता है, जिसे कंप्यूटर समझ सकता है । हम इसकी मदद से किसी पेज या बहुत से पेजो पर लिखे words को कंप्यूटर मे add करवा सकते है । जिससे हमारा टाइप करने का समय बच जाता है ।

OCR Device 


16) Barcode Reader (बार कोड रीडर):-

                   Barcode किसी उत्पाद या product के बारे में आंकड़े या सूचना को लिखने का एक तरीका है । अपने मूल रूप में बारकोड के लिये समान्तर रेखाओं एवं उनके बीच के अन्तराल का उपयोग किया जाता था । इसको बारकोड कह सकते हैं । बारकोड मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं जिनमें पेन स्कैनर, लेज़र स्कैनर, CCD (Charge Coupled Device) स्कैनर तथा 2D कैमरा स्कैनर होते हैं । प्रत्येक bar code की शुरुआत विशेष कैरक्टर के साथ होती है, जिसे start code कहा जाता हैं । इसी कोड को read करने के लिए एक डिवाइस का प्रयोग किया जाता है जिसे Bar Code Reader कहा जाता है । इसे प्राइस स्कैनर या पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) स्कैनर भी कहा जाता है । यह एक hand held divice होती हैं जिसे हाथ से पकड़कर चलाया जाता है । 

Barcode Reader

17) OMR-Optical Mark Recognition (ऑप्टिकल मार्क रेकोग्निशन):- 

                            OMR का पुरा नाम Optical Mark Reader या recognition  होता है । यह एक विशेष प्रकार का optical scanner है जिसका उपयोग पेन या पेंसिल द्वारा बनाए गए गोल चिह्न के प्रकार को पहचानने के लिए इसका उपयोग किया जाता है, जहां कुछ विकल्पों में से एक को select और mark किया जाना है । इसी OMR-sheet को read करने के लिए इस device को प्रयोग किया जाता है ।

OMR-Device 

18) Secondary Storage Device (दिवितीय स्टोरेज डिवाइस):- 

                        इन डिवाइस को data store करने के लिए उपयोग किया जाता है । इन डिवाइस मे स्टोर डाटा को भी हम जरुरत के अनुशार कंप्यूटर मे इनपुट करा सकते हैं । इन device मे CD, DVD, Pen Drive, HDD, SSD, Memory Card और Magnetic Tap इत्यादि है ।

Secondary Storage Memory 

Thanks for read my Blog || राज रंगा 

यह भी पढ़ें ।

 
 
 


 

 


 















Computer's Motherboard and Its components/Parts

Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


Computer & History of Computer Evolution (कंप्यूटर और कंप्यूटर के विकास का इतिहास)

Files and types of files(फ़ाईल और फ़ाईलो के प्रकार)


No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.