Computer and Characterstics of Computer System (कंप्यूटर और कंप्यूटर की विशेषताए) - IT/ITes-NSQF & GK

Computer and Characterstics of Computer System (कंप्यूटर और कंप्यूटर की विशेषताए)

Computer:-

                              कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो प्रोग्राम नामक निर्देशों (instructions) के सेट के अनुसार सूचना या डेटा में हेरफेर करता है । इसमें डेटा को स्टोर करने(Store), पुनर्प्राप्त करने(Retrieve) और Process करने की क्षमता है । Computer शब्द Compute (कम्प्यूट) बना है, Compute का अर्थ होता है-गणना करना या Calculation करना, इस प्रकार Computer वह machine है जो Computation या गणनाएं करने का कार्य करता है । कंप्यूटर का उपयोग दस्तावेज़ों (Documents) को टाइप करने, ई-मेल भेजने और इंटरनेट ब्राउज़ इत्यादी को प्रयोग करने के लिए किया जाता है । इसका उपयोग स्प्रेडशीट, एकाउंटिंग को संभालने के लिए भी किया जाता है । इसके अतिरिक्त डेटाबेस प्रबंधन, प्रस्तुतियाँ (Presentation), खेल और अन्य बहुत से कामो को करने के लिए किया जाता है । कंप्यूटर के प्रयोग का क्षेत्र बहुत बडा है । 

Computer System 

Computer Applications (कंप्यूटर अनुप्रयोग):-

                  यद्यपि Computer का अविष्कार बहुत fast Speed से गणनाएं या Calculations करने के लिए किया गया था, परन्तु समय के साथ-साथ यह महसूस किया गया कि इस Machine से और भी कई कार्य कराये जा सकते हैं । इस तरह अलग-अलग जरूरतों के अनुसार Computer को ढाला गया । आज कम्प्यूटर से कई प्रकार के कार्य करवाए जा रहें हैं जैसे बैंकों में पैसे के हिसाब किताब यानि Accounts, को maintain करने में, ATM मशीन जिनसे हम Card के माध्यम से पैसे निकालते हैं, को नियंत्रित करने में, Printing-Publishing के क्षेत्र में, अंतरिक्ष में घूम कर रहे उपग्रहों(Sattelites) को पृथ्वी पर स्थित नियंत्रण केन्द्र से नियंत्रित करने में, हवाई जहाजों की उड़ान संचालन में, लक्ष्य भेदी मिसाइलों को रास्ता दिखाने का काम भी उनमें लगे Computer ही करते हैं, इसके अलावा मौसम का पूर्व अनुमान लगाने में, सोनोग्राफी तथा स्कैन के माध्यम से शरीर के आंतरिक अंगों का चित्र लेने में, इन सभी कार्यो में Computer का Use हो रहा है, वास्तव में Computer का प्रयोग इतने क्षेत्रों मे हो रहा है, कि यदि हम इन कामों की सूची बनाना चाहें तो निश्चित ही हमसे बहुत से क्षेत्र छूट ही जायेंगे, हाँ, इतना तो कहा ही जा सकता है कि दुनिया का कोई भी व्यक्ति चाहे वह कम्प्यूटर का सीधे उपयोग न भी करता हो कम्प्यूटर से कहीं न कहीं से प्रभावित अवश्य हो रहा है क्योंकि हमारे चारों ओर जो गतिविधियां हो रहीं हैं, उनमें से कई Computer से नियंत्रित हो रहीं होती हैं । इस तरह यदि हम फोन पर बात कर रहें हैं, या टेलीविजन देख रहे हैं, तब भी कहीं न कहीं कोई न कोई Computer directly-indirectly हमारी सेवा कर रहा है । यह बात अलग है कि वह हमें सीधे तौर पर दिखाई नहीं दे रहा है । पिछले 50 सालों में हमारा और Computer का सह-अस्तित्व यानि की Co-existance पूरी तरह स्थापित हो चुका है कहने का अर्थ है कि अब कम्प्यूटर्स एवं कम्प्यूटर प्रणालियों(Computer and Computer system) को हम कैसे भी अपने जीवन से नहीं निकाल सकते हैं । 

Characterstics of Computer System (कंप्यूटर सिस्टम की विशेषताए):- 

                   इसकी बहुत सी विशेषताए भी होती हैं । हम जानते हैं कि जब किसी चीज में कुछ विशेषताएं या गुण होते हैं तब उसे महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बनने में देर नहीं लगती । ऐसी ही कुछ विशेषताएं Computer में भी हैं, जिन्होंने Computer को इतना महत्वपूर्ण और उपयोगी बनाया है आइये कंप्यूटर की विशेषताओ का विस्तार से वर्णन करते हैं जो इस प्रकार हैं:-

1) Fast Speed (तेज गति):-

                            कंप्यूटर की fast speed होना इसकी मुख्य विशेषता है । कंप्यूटर एक मशीन होने के कारण Fast Speed से Calculations तथा Logical operations करता है ।  यूं तो अलग-अलग प्रकार के Computers की Speed अलग-अलग होती है फिर भी एक कम्प्यूटर एक सेकण्ड में कुछ लाख लेकर कुछ करोड़ तक गणनाएं कर सकता है । कम्प्यूटर की Speed को Mega operations per Second की इकाई में नापा जाता है, उदाहरण के लिए किसी Computer की Speed 3 Mega operation per second है तो इसका अर्थ होगा कि वह कम्प्यूटर एक सेकण्ड में 30 लाख सरल Calculations कर सकता है, टेक्नोलॉजी में सुधार करके Computer की Speed बढ़ाई जा सकती है ।

2) Accuracy (शुद्धता):-

                              Computer की अगली विषेशता, इसका किसी भी काम का बिल्कुल Accuracy यानी शुद्धता के साथ करना है । कम्प्यूटर एक मशीन है और एक मशीन होने के नाते वह स्वयं कोई भी कार्य नहीं कर सकता, कम्प्यूटर केवल उन्ही निर्देशों या instruc tions का पालन करता जो उसे प्रोग्राम के रूप में दी गयी हैं, निर्देशों के पालन में Computer कभी भी कोई लापरवाही नहीं करता जिससे उसके किसी भी काम में कभी भी कोई त्रुटि या error नहीं होती, क्योंकि सभी मशीनों की तरह computer की कोई व्यक्गित इच्छा या मरजी नहीं होती, लेकिन हम सुनते आयें हैं कि कम्प्यूटर ने गलत marksheet बना दी या बिजली को Bill गलत बना दिया, वास्तव में यहां गलती Computer की नहीं बल्कि उस प्रोग्रामर या आपरेटर की होती है जिसने कम्प्यूटर को गलत प्रोग्राम या डेटा दिया है । इस प्रकार कहा जा सकता है कि Computer से होने वाले किसी भी काम में त्रुटि या error होने की कोई संभावना नहीं होती बशर्ते उसे सही Program तथा Data दिया जाये ।

3) Huge Storage Capacity (विशाल भंडारण क्षमता):- 

                             कंप्यूटर में डेटा और सूचनाओं को संग्रहीत करने के लिए बहुत बड़ी भंडारण क्षमता होती है जो हम कंप्यूटर को देते हैं । कंप्यूटर मे सारा डाटा और इन्फॉर्मेशन इसकी HDD या SSD मे स्टोर होता हैं । इसमे हम बहुत बड़ी मात्रा मे डाटा को स्टोर करके रख सकते है । इसमे files, audio, Video, graphical data को बड़ी मात्रा मे स्टोर किया जा सकता है । इसमे डाटा storage के लिये storage space G etc मे हो सकता है और जरुरत के अनुशार और भी बढ़ाया जा सकता है ।

4) Versatility (बहुमुखी प्रतिभा यानि एक साथ बहुत से काम करने की क्षमता):-

                      कंप्यूटर एक बहुमुखी मशीन है । यह एक समय में एक से अधिक कार्य कर सकता है । जैसे हम एक साथ songs सुन सकते है और उसी टाईम पर हम फ़ाईल पर काम कर सकते हैं या गेम खेल सकते है या वीडियो देख सकते हैं इत्यादी । Computer पर सभी काम साथ-साथ होते रहेंगे । 

5) Deligience (उधम या परिश्रम):-              

                          कंप्यूटर इंसानों की तरह थकता या पीड़ित नहीं होता है । जब हम या user कंप्यूटर पर काम करते है तो लगातार काम करते करते एक समय ऐसा आएगा की user को आराम की जरुरत होगी । लेकिन वही कंप्यूटर सिस्टम को किसी प्रकार के आराम की जरुरत नही होती हैं । कंप्यूटर सिस्टम लगातार घंटो, दिनो, सालो कार्य कर सकते हैं । यह बिना थके लगातार काम कर सकते हैं ।

6) Automation (स्वचालित):-

                         कम्प्यूटर पूर्णतः स्वचालित मशीन है। एक बार उसे निर्देश दिया जाता है । यह स्वचालित रूप से आगे काम करता है । जब user इस पर काम करता है तो वह इसे Instruction देता है, जैसे-जैसे user instructions देता जाता है यह अपने आप काम करता जाता है । 

7) No Intelligent (स्वयं बुद्धिमान नही):-

                   Computer system एक मशीन है, उसका अपनी कोई बुद्धि नही होती हैं । कहने का मतबल हैं कि कंप्यूटर अपने आप मे बुद्धिमान नही है । इसको user के द्वारा जो instructions दी जाती है उसके अनुरुप ही यह कार्य करता है । यह Computer के GIGO Concept पर कार्य करता है जिसका अर्थ है गर्बेज इन गर्बेज आउट मतलब अगर आप कंप्यूटर गलत डाटा एंटर करोगे तो आपको परिणाम भी गलत ही प्राप्त होगा । 

8) No Feelings (भावना रहित):-

                            कंप्यूटर की अपनी कोई feelings नही होती है । यह केवल एक मशीन है जो केवल इसको दिए गये Instructions के अनुरुप कार्य करता हैं । इसमे खुद की कोई सोचने समझने की शक्ति नही होती है ।

9) Use of Machine Language (मशीनी भाषा का प्रयोग):- 

                        कंप्यूटर एक मशीन है जिसकी अपनी एक भाषा है जिसके द्वारा यह instructions को समझता है और उन पर काम करता है । इसकी भाषा मशीनी भाषा या Binary language है । Binary language मे केवल दो अंक 0 और 1 होते है । कंप्यूटर सभी instructions को इसी भाषा मे समझता है ।

10) Secrecy (गोपनीयता):- 

                               पासवर्ड सुरक्षा (Password Protection) के साथ लॉगिन सिस्टम (Log In System) बनाकर सूचना का रिसाव कम किया जाता है, उदाहरण के लिए ATM Counter, E-Mail, Login Password आदि ।

11) Plug and Play:-

                           यह भी कंप्यूटर सिस्टम की मुख्य विशेषता है जिसमे हम जब भी कोई डिवाइस कंप्यूटर के साथ जोडते है तो वह डिवाइस अपने आप play हो जाती है ।

                         इस ब्लॉग के द्वारा आज हमने जाना, कंप्यूटर क्या होता है और इसकी विशेषताओं के बारे मे । आशा करते हैं की यह ब्लॉग आप लोगो को पसंद आया होगा ।

[ What is Computer and Characterstics of Computer?, कंप्यूटर क्या हैं और कंप्यूटर की विशेषताए ]

Thanks for read my Blog || राज रंगा 


 
 


 

 


 











Computer's Motherboard and Its components/Parts

Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


Computer & History of Computer Evolution (कंप्यूटर और कंप्यूटर के विकास का इतिहास)

Files and types of files(फ़ाईल और फ़ाईलो के प्रकार)



Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)

Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)


No comments

If you have any doubt, please let me know

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *जी-15 (G-15 - Group of 15)*...

Powered by Blogger.