Files and Types of Files (फाइल और फाइल के प्रकार) - IT/ITes-NSQF & GK

Files and Types of Files (फाइल और फाइल के प्रकार)

What is Computer File?

जब हम कंप्यूटर पर किसी प्रोग्राम मे काम करते है तो उस काम को सुरक्षित करने के लिए हम उसे save करते है । Save करने से जो डाटा तैयार होता है उसे ही फ़ाईल कहा जाता है । इसमे प्रोग्राम के साथ उपयोग किये जाने वाले डेटा, सूचना, सेटिंग्स या कमांड के समूह को रखा जाता है । कंप्यूटर फाइल, डाटा का एक कलेक्शन है जिसे एक file name और icon के द्वारा पहचाना जाता है । कंप्यूटर में मौजूद Image यानी Picture, Audio, Video, Documants, Data Liabrary, App locations और Desktop Icon आदि सभी को Files की श्रेणी में रखा जाता है । Files को open, save, delete, और move किया जा सकता है । उन्हें Network Connections के द्वारा transfer भी किया जा सकता है या Internet से डाउनलोड भी किया जा सकता है ।

Types of Computer Files (कंप्यूटर फाइलो के प्रकार):-

                आप किसी भी File के extension को देख के उस file के types को पहचान सकते है । Computer system मे विभिन्न प्रकार की फाइलें होती है जैसे data files, text files , program files, directory files, archieve files, System Files, Multimedia Files आदि । ये विभिन्न प्रकार की फाइलें विभिन्न प्रकार की जानकारी store करके रखती हैं । उदाहरण के लिए program File में Program Store होता है जबकि text files, text को Store होता है । Files के 6 मुख्य प्रकार होते हैं जो इस प्रकार हैं:-

1) Document Files:-

                       आपके कंप्यूटर मे बहुत सारी PDF, Word, Text, Wordpad, Excel, Notepad इत्यादि की फाइल्स हो सकती हैं । जिनमे लिखित जानकारी होती है इन Files को डॉक्यूमेंट फाइल में शामिल किया जा सकता है  इन files मे जरुरी जानकारी को सम्भाल कर रखा जाता है और जरुरी लोगो को share करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है । इन files की extension निम्नलिखित हो सकती हैं जैसे- doc, .pdf, .txt, .odt, .wpd, .rtf इत्यादि ।

2) Multimedia Files:-

                       आपके कंप्यूटर में बहुत सारे songs, Videos, Photos, GIF Image इत्यादि हो सकते है । इन सभी फाइल्स को मल्टीमीडिया फाइल्स कहते है । यह files ज्यादातर मनोरंजन के लिए होती है । इन files को Audio Player, Video Player और Image Viewer की सहायता से open किया जा सकता है ।इन मल्टीमीडिया फ़ाइलों में उपयोग किए जाने वाले सामान्य एक्सटेंशन हैं इस प्रकार हैं:- Audio file के लिए extension जैसे:- .mp3, .wav, .aac, इत्यादि है । Video Files के लिए extension जैसे:- .mp4, .3gp, .m4v, .mpeg, .flv, .mkv इत्यादि हैं । Photos या image के लिए extension जैसे:– .jpg, .png, .gif, .bmp, इत्यादि हैं ।

Multimedia Files 

3) System Files:-

                        आपके Computer मे बहुत सारी files ऐसी होती है जो कंप्यूटर के Operating System को चलाने मे सहयोग करने वाली होती हैं । इन Files को System files कहते है । यह system files आपके कंप्यूटर के "C- Drive" के "Windows" नामक folder में होती है । इन फाइल्स के delete या currupt हो जाने पर आपके कंप्यूटर का operating system या window, crash हो जाता है । System File की extension निम्नलिखित होती हैं जो इस प्रकार है:- .bak, .cur, .dmp, .dll, .inf, .pnf, .dat, .cgi, इत्यादि ।

System Files 

4) Program Files:-

                             आपके कंप्यूटर मे मौजूद सभी सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम्स की files होती हैं । उन्ही files को प्रोग्राम फाइल्स कहते है । यह files, सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम्स मे काम करने के लिए बहुत आवश्यक होती है । प्रोग्राम फ़ाइलें विंडोज़ में Directory या standard folder का नाम है जहां डिफ़ॉल्ट रूप से third party एप्लिकेशन Install होते हैं । इस folder में स्थापित एक एप्लिकेशन का अपना sub-folder होता है, जहां इसके सभी प्रोग्राम डेटा जाते हैं । कंप्यूटर के Desktop Icon भी प्रोग्राम फाइल्स की श्रेणी में आते है जो प्रोग्राम फाइल्स का parts होते है । इस प्रकार की फ़ाइल को आमतौर पर Executable file के रूप में भी जाना जाता है । एक से अधिक फाइलों का जिक्र करते समय, Program files सभी अलग-अलग फाइलें होती हैं जो एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को आपके कंप्यूटर पर चलने देती हैं । Programs files की सामान्य extension निम्नलिखित होती है जो इस प्रकार है:- .exe, .apk, .bat, .bin, .wsf, .dll, इत्यादि । 

Program Files 

5) Server Files:- 

                         Server Files वह files होती है जो इंटरनेट पर चलने वाली सभी Websites और Application Files की मदद से चलती है । यह files इंटरनेट पर एक server में रखी होती है और उन्हें server files भी कहा जाता है । Server files की सामान्य extension निम्नलिखित होती है जो इस प्रकार है:- .html, .xhtml, .aspx, .css, .cfm, .js, .cer, .php, .rss, .jsp, .xml इत्यादि ।

Server Files 

6) Archive Files:-

Archive Files उन files को कहा जाता है जो Backup, Storage या share करने के लिए एक या एक से अधिक files को मिलाके एक compressed file बनायीं जाती है । यह compressed file अपने  मूल साइज से कम साइज की होती है, जिसकी वजह से ये backup, storage या share करने के लिए काफी अच्छी होती है । Compressed files के अंदर की files को इस्तेमाल करने के लिए उसे decompressed किया जाता है । इस काम को करने के लिए आप Winrar software का इस्तेमाल कर  सकते हो । Archive files की सामान्य extension निम्नलिखित होती है जो इस प्रकार है:- .zip, .rar, .bak, .z, .tar.gz, .deb, .arj, .pkg, इत्यादि ।

Archive Files

Thanks for read my Blog || राज रंगा 

यह भी पढ़ें ।


 
 
 


 

 


 












Computer's Motherboard and Its components/Parts

Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


Computer & History of Computer Evolution (कंप्यूटर और कंप्यूटर के विकास का इतिहास)

Files and types of files(फ़ाईल और फ़ाईलो के प्रकार)

No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.