Computer Hardware and Software ( कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर) - IT/ITes-NSQF & GK

Computer Hardware and Software ( कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर)

Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक):-
                    हमारे चारों और जो कुछ भी है उसे हम दो वर्गों में बांट सकते हैं-जीवित (Living) और निर्जीव (Non-Living) ठीक इसी प्रकार किसी कम्प्यूटर सिस्टम में जो कुछ भी है उसे भी हम दो भागों में बांट सकते हैं:-

1) Hardware
2) Software

                    कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली (Working Mechanism) को समझने के लिए हमें Hardware और Software को समझना होगा । Computer System के वे सभी भाग जिन्हें हम देख व छू सकते है Hardware कहलाते हैं । Hardware का भौतिक अस्तित्व या Physical existance होता है । इसके विपरीत Software कम्प्यूटर की memory में भरे हुए वे सभी Data तथा Programs होते हैं, जिन्हें हम न तो उसी रूप में देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं । उदाहरण के लिए, यदि हम Video CD को हार्डवेयर माने तो उसमें भरे हुए दृश्यों तथा आवाज को हमें Software मानना होगा । हमारे मस्तिष्क रूपी Hardware में हमारी Memory भी Software की तरह ही Stored रहती है क्योंकि हम छू कर या देखकर यह नहीं बता सकते की इतने वर्षों की पढ़ाई, कितने सारे लोगों की शकल-सूरते, कितने ही Phone Numbers, नाम, पते हमारे दिमाग में कहां भरे हुए हैं । इस प्रकार कम्प्यूटर सिस्टम के Components जैसे monitor, Key board, Printer, Scanner, Mouse इत्यादि Hardware कहलाते है । जबकी OS, Windows, PhotoShop, Word, Exel, Powerpoint, Ms Paint इत्यादी Software कहलाते है । आइये इस ब्लॉग के द्वारा हम और अधिक विस्तार से Hardware और Software के बारे मे जानते है ।

Software(सॉफ्टवेयर) क्या है?

            निर्णय लेने की क्षमता (decision making power) न होने के कारण Computer अपने आप कोई भी कार्य नहीं कर सकता । Computer से कोई भी काम कराने के लिए उसे Command और  Instructions या निर्देश देने होते हैं । किसी कार्य विशेष को करने के लिए कम्प्यूटर को जो निर्देशों का समूह या Set of Instructions देना होता है वह कम्प्यूटर प्रोग्राम कहलाता है । Programs में निर्देशों या Instructions को उसी क्रम में लिखना होता है, जिस क्रम में उन्हें क्रियान्वित या execute होना है। इस प्रकार यह Set of Instructions या Programs जिनके अनुसार Hardware कार्य करता है, उन्हे  Software कहते हैं । दुसरे शब्दो मे, हम कह सकते हैं कि कंप्यूटर पर काम करने के लिये जो programs प्रयोग किए जाते हैं उन्हे software कहते है । Computer पर विभिन्न प्रकार के कार्यो को करने के लिए विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर उपयोग किए जाते हैं ।Hardware और Software दोनो ही Computer के अनिवार्य अंग हैं, जो आपस में मिलकर हमारे अर्थात् user के काम को करते हैं ।



Software के बिना Hardware अकेले कोई कार्य नहीं कर सकता, ठीक इसी प्रकार Software भी Hardware के अभाव में किसी भी काम को नहीं कर सकता । अत: कहा जा सकता है कि Software जहां निर्देशात्मक भाग (Instructive element) है वहीं Hardware कार्यात्मक भाग (functional element) है ।
Software को चार भागो मे विभाजित किया जा सकता है:-

1) System Software (सिस्टम सॉफ्टवेयर) :- यह कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर को control और command देने का काम करते है । ऑपरेटिंग सिस्टम को ही सिस्टम सॉफ्टवेयर कहते हैं जैसे :- All Computer Windows- MicroSoft Windows Xp, 2000, 2003, Vista, 7, 8, 10, 11 etc for PC 

Apple System- Mac-O/S

Chrome-O/S for Chrome Book 

Linux Ubuntu Window for Computer System

Android O/S for Mobile Phone 


2) Application Software (ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर):- उन सॉफ्टवेयर को कहा जाता है जो कंप्यूटर पर कामो को करने के लिए प्रयोग किये जाते है जैसे:- MS Paint, MS Word, Excel, Powerpoint, Access, Tally, Photoshop, DTP Software etc    ।

3) Utility Software (यूटीलिटी सॉफ्टवेयर):- ऐसे कम्प्युटर सिस्टम प्रोग्राम होते हैं जो कम्प्युटर को Analyzation, Configuration, Optimization तथा Maintenance करने में उपयोग किए जाते हैं । ये सिस्टम सॉफ्टवेयर अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते है और कुछ अल्ग से भी Install किए जा सकते हैं जैसे:- Recovery Software, Antivirus Software, Disk Defragment Software, Disk Cleaner, Disk Scanner, Screen Saver, Nero Software, Win Zip, WinRAR, Uninstallar, Compression Software, All Devices Drivers Software etc     ।

4) Programming Software (प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर):- इसमे उन software को शामिल किया जाता है जो Computer Program लिखने के लिए प्रयोग किया जाता है । विभिन्न Computer language को use करने के लिये जो सॉफ्टवेयर प्रयोग किए जाते हैं उन्हे Programming Software कहते हैं । इसके कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं:- Eclipse, Geany, gedit, Brackets, NetBeans,  intelliJ IDEA, Xcode, Visual Studio, Sublime Text, Notepad++, Vim, TextMate, Emacs, AWS Cloud9 etc    ।

Hardware(हार्डवेयर) क्या है?

                   Computer system के वे सभी भाग जिन्हे हम देख तथा छू सकते है उन्हे Hardware कहते हैं । यह कम्प्यूटर के Physical Parts होते है । जिनसे मिलकर हमारे कम्प्यूटर का structure बनता हैं । दुसरे शब्दो मे अगर कहे तो जितना भी computer का सामान होता है वह सब Computer hardware कहलाता है जैसे:- कीबोर्ड, माउस, केबिनेट, मॉनिटर, प्रिंटर, HDD, FDD, SSD, Cables इत्यादी । इन सभी computer parts को Hardware कहते है ।



Hardware और Software दोनो ही एक दुसरे के पूरक है जो एक दुसरे के बिना अधूरे है जो आपस में मिलकर हमारे अर्थात् user के काम को करते हैं । Software के बिना Hardware अकेले कोई कार्य नहीं कर सकता, ठीक इसी प्रकार Software भी Hardware के अभाव में किसी भी काम को नहीं कर सकता । अत: कहा जा सकता है कि Hardware जहां कार्यात्मक भाग (functional element) है वही Software  निर्देशात्मक भाग (Instructive element) है ।
वैसे तो कम्प्यूटर सिस्टम के सभी Physical Components को Hardware के अन्तर्गत रखा जाता है लेकिन हम इन्हें भी वर्गीकृत या Classify कर सकते है ।

Hardware के प्रकार:-

1) Input Devices:- Keyboard, Scanner, Bar-Code Reader, Optical Mark Reader (OMR), Light pen, Magnetic Ink character Reader (MICR) आदि Input devices के तौर पर प्रयुक्त होने वाले Hardware हैं ।
2) Output Devices:- कम्प्यूटर के Monitor या Video Display Unit(VDU), Printers, Plotters, माइक्रोफिल्म इत्यादि Output devices के तौर पर प्रयुक्त होने वाले Hardware हैं ।

3) CPU से Related devices:- कम्प्यूटर सिस्टम में लगे Circut boards, memory Chips, माइक्रो प्रोसेसर, हार्ड डिस्क(HDD) इत्यादि जो सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के अनिवार्य घटक (Essential Components) हैं, ये भी Hardware ही हैं । Computer System मे किसी भी काम को वास्तविक रूप से अंजाम देने वाले Hardware ही होते है लेकिन Software का महत्व भी Hardware से थोडा भी कम नहीं है ।

                  आज हमने इस ब्लॉग के द्वारा जाना की Hardware और Software क्या होती है । आशा ह की आप लोगों को यह ब्लॉग पसंद आया होगा ।

Thanks for read my Blog || राज रंगा 

 
 


 

 


 












Computer's Motherboard and Its components/Parts

Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


Computer & History of Computer Evolution (कंप्यूटर और कंप्यूटर के विकास का इतिहास)

Files and types of files(फ़ाईल और फ़ाईलो के प्रकार)



Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)

Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)


No comments

If you have any doubt, please let me know

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *जी-15 (G-15 - Group of 15)*...

Powered by Blogger.