WWW and Its Components in hindi (WWW और इसके संघटक भाग या अवयव हिंदी में ) - IT/ITes-NSQF & GK

WWW and Its Components in hindi (WWW और इसके संघटक भाग या अवयव हिंदी में )

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "WWW and Its Components in hindi (WWW और इसके संघटक भाग या अवयव हिंदी में)  " के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

===============================

WWW (World Wide Web):-

                                    इसका पुरा नाम World Wide Web है । यह जानकारी युक्त pages का भंडार हैं । WWW यानी World Wide Web जिसे सामान्यत W3, या Web भी कहा जाता है, असल में यह एक public webpages का interconnected system होता है जिसे की Internet के माध्यम से access किया जा सकता है । Web और Internet एक समान चीज़ नहीं होती है । Web असल में उन बहुत से applications में से एक है जिसे की Internet के ऊपर बनाया गया है । WWW एक information space है । जहाँ पर HTML document और Web resources को Uniform Resource Locators (URL) के जरिये Identify किया जाता है । जहाँ HTML document Hyperlink के जरिए आपस में जुड़े रहते हैं । इन Web Document को हम Internet के जरिए access करते हैं । Information को Store करने के लिए यह एक Central Hub है । WWW एक primary tool है जिसके जरिये हम Internet को Access या communicate कर पाते हैं । Web Pages को HTML की भाषा में लिखा जाता हैं जो कंप्यूटर में प्रयुक्त एक भाषा हैं । WWW एक विशाल सूचनाओं का Database हैं तथा हर सूचना एक दूसरी सूचना से जुड़ी होती हैं । HTML document के अंदर image, audio, Video या text को Formatted way में रखा जाता है । इसका विकास Tim Burner Lee ने 1989 में किया था । जिनको web के inventor भी कहा जाता है । Berners-lee, W3C का Director भी था । WWW के development को Berners Lee ही Monitor करते थे । इन्होने hypertext को भी develop किया था । Web के जरिए communication करने की technique को Develop किया था । Web page को आपस में link करने की technique को इन्होने Invent किया था । Hypertext के concept से, इन्होने Internet का नजरिया ही बदल दिया था । WWW program, hypertext, protocol, webpage, text, Images, Video का इस्तेमाल करता है । 1989 मे Berners-lee ने world wide web server पे काम करना सुरु किया था । इस server का नाम “httpd” दिया गया था । सुरुवात में WWW कुछ इस तरह था WYSIWYG Hypertext Browser/editer जो की Next Step Environment पर चलता था ।World Wide Web 1991 तक दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों तक पहुँच गया था । 

WWW का मालिक कौन है?

                             आज के समय में WWW का मालिक Inrupt.com है । यह एक Tech start-up है जो की WWW का इस्तमाल करते हैं, उन्हें Promote करते हैं और साथ में उन्हें और बेहतर रूप से डिवेलप/Develop करने मे भी कार्य करते हैं ।



WWW कैसे काम करता है?

                                 WWW, Webserver, Website, Browser, Webpage, http, Hypertext और Hyperlink के साथ काम करता है । इसमें बहुत सारे web pages के address और pages को connect करने की क्षमता है । जब एक User एक Web Document को open या खोलता है तो इसके लिए वो एक Application का Use करता है जिसको हम और आप web browser कहते हैं । एक Web document को Web programming language में लिखा जाता है जिसको HTML (Hyper Text Markup Language) कहते है । जब कभी आप Web browser में एक Domain का नाम लिखते हो जैसे www.google.com etc इसको URL भी बोला जाता है । हर domain का एक Address होता है । तो browser, http के doamain को World Wide Web में search करने का request generate करता है । इसके साथ domain name को एक Server IP Address में convert करता है । जिसको वर्ल्ड वाइड वेब उस Website Address को Server में Search करता है । जब Address उस domain को जिस server से host किया गया है अगर उसके Page के साथ Match होता तो वो Page को वापस Web Browser के पास भेजा जाता है । जिसको आप अपने Web Browser में देख सकते हो । इस तरह से WWW काम करता है । World Wide Web को चलाने के लिए सामान्यत  चार Technology:- URL, Web Browser, HTTP और HTML का इस्तेमाल किया जाता है । इनके बिना World Wide Web का कोई अस्तित्व ही नहीं है ।

Components of WWW:-

                                        WWW के तीन प्रकार के Components होते हैं:-

1) Web Browser (वेब ब्राउजर):-

                                  Web Browser उन सभी Software को कहा जाता है जिनके द्वारा हम Computer, Mobile, Tab, Laptop etc पर Internet चला सकते है । WWW में पहुँचने के लिए हमे Web Browser की आवश्यकता होती हैं । Web Browser वह होता हैं जहाँ हम सूचनाओ को Search करके जानकारी हासिल करते हैं । Web का अर्थ होता हैं इंटरनेट (Internet) और Browser का अर्थ होता हैं ढूंढ़ना (Search) । इसीलिए इंटरनेट के साथ-साथ Web Browser का होना बहुत जरूरी हैं । वेब ब्राउजर हमे World Wide Web की दुनिया में पहुँचता है यहाँ सभी Contents कम्प्यूटर की भाषा में होते हैं जिसे HTML कहते हैं । Web Browser HTML Document को Human readable form में translate करता है ।Web Browsers बहुत सारे हैं जिनमे से कुछ के उदाहरण इस प्रकार हैं:- Internet Explorer, Google Chrome, Opera Mini, Safari, Netscape Navigator, FireFox, Microsoft Edge, Vivaldi, Brave, Maxthon, Slim Browser, Konqueror, Lunascape, Epic, Torch Browser, Sleipnir, K-Melion, Tor Browser, Dolphin Browser, OmniWeb, iCab, Green Browser, Citrio, Avast Secure Browser, UC Browser etc


2) Web Page (वेब पेज):- 

                               Web Page किसी भी वेब साईट (Web Sites) का एक पेज होता हैं और वेब साईट में बहुत सारे पेज होते हैं । ये सारे पेज आपस में मिलकर ही वेबसाईट (Website)बनाते हैं । ये सारे पेज आपस में एक दूसरे से Hyperlinks के द्वारा कनेक्ट होते हैं । जब हम किसी website पर जाते है और किसी link पर click करते है तो उससे जो पेज खुलकर आता है उसे web page कहते हैं । इन Webpages को access करने के लिए URL Address का इस्तेमाल किया जाता है । जिस page को आप अभी पढ़ रहे हो यह भी एक web page का उदाहरण है ।

3) Website (वेब साईट):-

                                  बहुत सारे वेब पेजो (Web Pages) को मिलकर एक वेब साईट तैयार की जाती है । जो वेब साईट का पहला वेब पेज होता हैं उसे Home Page कहते है । हर वेब साईट का एक यूनिक होम पेज होता हैं जिसके द्वारा Website पर उपलब्ध सभी links को use किया जा सकता है । Website के Homepage पर उस website के सभी link उपलब्ध होते हैं । जहा से हम उनको प्रयोग कर सकते हैं । उदाहरण के लिए कुछ Website के नाम इस प्रकार हैं:- www.google.com,  www.yahoo.com, www.youtube.com, www.facebook.com, www.twitter.com, www.baidu.com, www.wikipedia.org, www.amazon.com, www.netflix.com, www.bing.com etc       ।

                                आज आपने जाना, WWW क्या होता है? (What is World Wide Web in hindi) और कैसे काम करता है । इसके बिना Inernet अधुरा है । दुनिया के सारे Web Pages आपस में Hyperlink से जुड़े रहते हैं । 

                              उमीद है कि यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा । आप जरुर निचे comment box मे लिखकर बताइए । अगर कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे और कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिये जिससे हम आपके लिए कुछ नया कर सके ।


Thanks for read my Blog || राज रंगा 

 
 


 

 


 













Computer's Motherboard and Its components/Parts

Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


Computer & History of Computer Evolution (कंप्यूटर और कंप्यूटर के विकास का इतिहास)

Files and types of files(फ़ाईल और फ़ाईलो के प्रकार)



Secondary Storage Memory Devices ( दिवितीय स्टोरज मैमोरी डिवाइसज)

Components of Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के घटक)




No comments

If you have any doubt, please let me know

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters

अंतर्राष्ट्रीय संगठन और उनके मुख्यालय /International organizations and their headquarters ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *जी-15 (G-15 - Group of 15)*...

Powered by Blogger.