Internal Parts of the Computer System's CPU (कम्प्यूटर सिस्टम CPU के आन्तरिक भाग) - IT/ITes-NSQF & GK

Internal Parts of the Computer System's CPU (कम्प्यूटर सिस्टम CPU के आन्तरिक भाग)

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज में आप सभी को "Internal Parts of the Computer System's CPU (कम्प्यूटर सिस्टम CPU के आन्तरिक भाग)" के बारे में जानकारी दूंगा । इस पोस्ट के माध्यम से हम कंप्यूटर सिस्टम के CPU के अंदर के सभी पार्ट्स को विस्तार से जानेंगे ।

================================

Internal Parts of the Computer System's CPU (कम्प्यूटर सिस्टम CPU के आन्तरिक भाग):-

                      कंप्यूटर सिस्टम मे हम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को पढ़ते हैं । हम जानते हैं कि एक कंप्यूटर सिस्टम मे बहुत सारे हार्डवेयर मौजूद होते हैं जिनका अपना अपना विशेष कार्य होता हैं ।


पर्सनल कम्प्यूटर के सिस्टम यूनिट में प्रोग्रामों का पालन करने के लिये अनेक छोटे-बड़े hardware Components लगे होते हैं । जैसे CPU, मॉनिटर, कीबोर्ड, माऊस इत्याद । अलग-अलग पर्सनल कम्प्यूटर में Hardware का स्थान अलग-अलग हो सकता है । इस ब्लॉग मे हम कंप्यूटर सिस्टम के CPU यूनिट में लगे सभी components का विस्तार से वर्णन करते हैं । जो इस प्रकार हैं :-

1) Cabinet Case (कबिनेट केस):- यह एक CPU केस होता हैं जिसे कंप्यूटर चेसिस के रूप में भी जाना जाता है जिसके अन्दर Motherboard, Power Supply Unit या SMPS, HDD, CD/DVD-ROM इत्यादी लगे होते है । आमतौर पर यह स्टील, एल्यूमीनियम और प्लास्टिक से बने होते है ।इसके अगले हिस्से मे पॉवर बटन, रिसटार्ट बटन, HDD लाईट, पावर लाईट लगी होती हैं जो कंप्यूटर चालू होने पर ऑन हो जाती है ।

Cabinet Case 

2) मदरबोर्ड (Motherboard):- पर्सनल कम्प्यूटर के सभी घटक (Components) एक फाइबर ग्लास से बने बोर्ड पर लगे होते हैं । इसे मदर बोर्ड (Motherboard) अथवा सिस्टम बोर्ड (System Board) कहते हैं । इस बोर्ड पर बनी धातु की पतली रेखाएँ एक घटक (Component) की पिनों को, दूसरे घटको (Components) की पिनों से सम्पर्क स्थापित करती हैं । इसी से कम्प्यूटर के इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स का निर्माण होता है । इस पर कई सारे स्लोट्स और Connectors भी मौजूद होते हैं जिनके द्वारा दुसरे hardware Components जैसे:-HDD, CD/DVD ROM, Keyboard, Mouse, Monitor प्रत्यक्ष रुप से इसी से जोड़े जाते है ।

Computer's Motherboard 

3) हार्ड डिस्क ड्राइव-HDD (Hard Disk Drive-HDD):- यह कम्प्यूटर की मुख्य और स्थायी स्टोरेज यूनिट है । इसे Secondary storage memory भी कहा जाता है । इसमें Data और Programs की काफी मात्रा भरी रहती है । जब पर्सनल कम्प्यूटर(PC) को बन्द कर देते हैं तो इसमें Save Data समाप्त नहीं होते, बल्कि जब तक हम इन्हें हटाने के निर्देश नहीं देते अर्थात Delete नहीं करते तब तक ये HDD में भरे रहते हैं । 

Hard Disk Drive-HDD

4) सॉलिड स्टेट ड्राइव-SSD (Solid State Drive-SSD):- यह कम्प्यूटर की मुख्य और स्थायी स्टोरेज यूनिट है । इसे Secondary storage memory भी कहा जाता है । यह HDD का न्यू टेक्नोलॉजी based लेटेस्ट Version है जिसमे डाटा disk मे स्टोर ना होकर इसमे दी गई Chips पर स्टोर होता है । यह तकनीक तेजी से प्रयोग होती जा रही हैं । इसकी processing speed भी बहुत ज्यादा है ।  इसमें Data और Programs की काफी मात्रा भर सकते है । जब पर्सनल कम्प्यूटर(PC) को बन्द कर देते हैं तो इसमें Save Data समाप्त नहीं होते, बल्कि जब तक हम इन्हें हटाने के निर्देश नहीं देते अर्थात Delete नहीं करते तब तक ये SSD में ही भरे रहते हैं ।

Solid State Drive-SSD   

5) फ्लॉपी डिस्क ड्राइव-FDD (Floppy Disk Drive-FDD):- प्रत्येक फ्लॉपी डिस्क चलाने के लिए एक एक फ्लोप्पी डिस्क ड्राइव होती हैं जो सीपीयू के अन्दर लगी होती हैं । आजकल वैसे ये Device बन्द हो चुकी है । लेकिन पेन ड्राइव आने से पहले ये काफी ज्यादा उपयोग की जाती थी । Floppy एक प्लास्टिक की चकोर डिस्क होती थी जो 3 1/2 व 5 1/4 इन्च के साईज मे उप्लब्ध थी । इनकी डाटा स्टोरज क्षमता 1.44 MB व 2.88 MB थी जो काफी कम थी । इसके बन्द होने का ये भी एक मुख्य कारण था ।

Floppy Disk Drive & Floppy Disk 

6) सी○डी○ / डी○वी○डी○ रोम ड्राइव (CD / DVD-ROM-Drive):- प्रत्येक CD/ DVD ROM Drive में सी०डी० लगाने के लिए एक खांचा (Slot) होता है । जिसके द्वारा हम उसमे CD या DVD चला सकते है । यह ड्राइव भी CPU के अन्दर लगी होती हैं । यह सीपीयू के अन्दर मदरबोर्ड से जुडी हुई होती हैं ।

CD/DVD-ROM DRIVE 

7) रैम चिप्स (RAM-Chips):- RAM भी CPU का एक पार्ट है । जब किसी कम्प्यूटर पर कोई प्राग्राम चल रहा होता है, उस समय उस प्रोग्राम के निर्देशों (Instruction) और उनसे सम्बन्धित डाटा को रैम (RAM-Random Access Memory) में सुरक्षित रखा जाता है, ताकि सी०पी०यू० (CPU) अपना कार्य अधिक तेज गति से कर सके । जब कम्प्यूटर को बन्द किया जाता है, तो रैम में मौजूद सारे डाटा समाप्त हो जाते हैं । जब तक हम किसी प्रोग्राम को प्रयोग कर रहे है वह RAM मे स्टोर रहता है जैसे ही कंप्यूटर बन्द होता है तो RAM मे स्टोर डाटा समाप्त हो जाता है ।

RAM & RAM Slot 

8) ROM Chip (रोम चिप):- इसका पुरा नाम Read Only Memory है । ROM चिप्स में ऐसे प्रोग्राम और डाटा रखे होते हैं जो पर्सनल कम्प्यूटर की बिजली चालू करते समय ही चलाये जाते हैं । विद्युत सप्लाई बन्द करने पर भी इनमें भरा डाटा अथवा प्रोग्राम समाप्त नहीं होते हैं । ROM चिप मे एक प्रोग्राम हमेशा स्टोर रहता है जिसका नाम BIOS हैं । इसी वजह से इसे BIOS Chip भी कहा जाता है । BIOS का पुरा नाम Basic Input Output system है । इसके अलावा कुछ mathmatically function भी इसमे स्टोर होते हैं । इस रोम चिप को firmware भी कहा जाता है ।

ROM CHIP 


9) माइक्रोप्रोसेसर / सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट / सी०पी०यू० (Micro-Processor / Central Processing Unit / C.P.U.):- माइक्रोप्रोसेसर / सी०पी०यू० यह भी कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भाग है । यह कंप्यूटर मे गए सभी प्रोग्रामों को चलाता है । जो भी काम हम कंप्यूटर पर करते हैं वह सारे कार्य processor द्वारा ही किए जाते हैं । इसके भी चार भाग होते हैं जिनमे ALU, CU, Registers और BUSES शामिल हैं । ALU का पुरा नाम Arithmatic & Logical Unit है । CU का पुरा नाम कण्ट्रोल यूनिट है ।

CPU / Processor & CPU SLOTS 

10) पावर सप्लाई यूनिट/ SMPS (Power Supply Unit-SMPS):- कम्प्यूटर के अधिकांश कम्पोनेंट्स को 5 वोल्ट डी०सी० (D.C.) तथा फ्लॉपी ड्राइव एवं हार्ड डिस्क ड्राइव को 12 Volt डी०सी० बिजली सप्लाई की जरूरत होती है । यदि इन कम्पोनेंट्स को घरेलू लाइन से जोड़ दिया जाये तो सभी कम्पोनेंट्स खराब हो जायेंगे, क्योंकि घरेलू बिजली 220 Volt  ए०सी० (A.C.) की होती है । इसीलिए पर्सनल कम्प्यूटर में एक ऐसा पावर सप्लाई यूनिट लगाया जाता है, जो घरेलू ऊँचे वोल्टेज की बिजली को कम वोल्टेज की डी०सी० बिजली में कन्वर्ड देता है । इस डिवाइस को SMPS भी कहा जाता है । SMPS का पुरा नाम Switch Mode Power Supply है । यही वो डिवाइस है जो पुरे CPU को पावर देता है ।

SMPS/ Power Supply Unit 

11) स्पीकर (Speaker):- इससे कम्प्यूटर का सी०पी०यू० (CPU) ध्वनि के रूप में आउटपुट देता है । यह भी CPU के अन्दर लगा होता हैं । जब कंप्यूटर को ऑन किया जाता है तो यह स्पीकर बीप की आवाज देता है । जिससे user को पता चल जाता है कि कंप्यूटर सिस्टम चालू हो गया है । कभी कभी RAM fault मे भी यह बीप की आवाज देने लग जाता है । यह size मे बिल्कुल छोटा सा होता हैं ।

CPU Sound Speaker 

Thanks for read my Blog || राज रंगा 
यह भी पढ़ें ।

 
 
 


 

 


 












Computer's Motherboard and Its components/Parts


Computer's Cables and Connectors (कंप्यूटर के केबल और कनेक्टर )


Computer & History of Computer Evolution (कंप्यूटर और कंप्यूटर के विकास का इतिहास)

No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.