COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-19 - IT/ITes-NSQF & GK

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-19

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-19" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।


सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओ में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर ।

________________________________________

COLLECTION OF MOST IMPORTANT GENERAL SCIENCE QUESTIONS ANSWERS (सबसे महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों उत्तरों का संग्रह)-Part-19

________________________________________ 

∆ संचायक बैटरियों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है?

Ans:- सीसा धातु ।

∆ कौन-सी धातु इस्पात के बराबर मजबूत, किन्तु भार में उसकी आधी होती है?

Ans:- टाइटेनियम धातु ।

∆ कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों के फिलामेन्ट के रूप में प्रयुक्त होती है?

Ans:- टंगस्टन धातु ।

∆ राजस्थान स्थित 'डेगाना' किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध होता है?

Ans:- टंगस्टन धातु ।

∆ कौन-सा हैलोजन तत्व जीनॉन के साथ मिलकर अधिकतम यौगिक बनाता है?

Ans:- फ्लोरिन । 

∆ किस हैलोजन सदस्य का उपयोग कीटाणुनाशक के रूप में होता है?

Ans:- क्लोरीन ।

∆ वायुयानों के टायरों में भरने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

Ans:- हीलियम ।

∆ हीलियम को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैसों की बाह्य कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?

Ans:- 18 अट्ठाहरा ।

∆ एक विद्युत् बल्ब के जीवन को बढ़ाने के लिए सामान्यतः उसे किससे भरा जाता है?

Ans:- आर्गन से ।

∆ किस धातु का गलनांक इतना कम है कि वह हाथ में ही पिघल जाती है?

Ans:- गैलियम धातु ।

∆ कौन-सी धातु अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्टर में प्रयुक्त होती है? 

Ans:- जर्मेनियम धातु ।

∆ नाभिकीय रिएक्टरों में न्यूट्रॉन नियन्त्रक के रूप में क्या प्रयोग किया जाता है?

Ans:- कैडमियम या बोरॉन ।

∆ कौन-सा तत्व स्टील में संरक्षण प्रतिरोध उत्पन्न करता है?

Ans:- निकेल ।

∆ वायुमंडल में कौन-सी गैस पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?

Ans:- ओजोन ।

∆ पृथ्वी की सतह के ऊपर ओजोन परत किससे बचाव प्रदान करती है?

Ans:- पराबैंगनी किरणें से ।

∆ गंधक के कितने परमाणु आपस में जुड़कर गंधक की वलय जैसी संरचना बनाते हैं?

Ans:- आठ परमाणु ।

∆ वायु में किसकी अधिकता होने पर पेड़ों की पत्तियाँ काली होकर गिर जाती है?

Ans:- सल्फर डाइऑक्साइड ।

∆ शर्करा और सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से कौन-सा शुद्ध रूप में प्राप्त होता है?

Ans:- कार्बन ।

∆ स्टील में कठोरता प्रदान करने के लिए किसकी मात्रा बढ़ायी जाती है?

Ans:-मँगनीज ।

∆ किस रेडियोधर्मी तत्व की किरणों का कैंसर के उपचार में प्रयोग किया जाता है?

Ans:- कोबाल्ट का ।

∆ नाभिकीय रिएक्टर में ईंधन का काम करता है?

Ans:- यूरेनियम ।

∆ नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने के लिए किस तत्व का प्रयोग किया जाता है?

Ans:- यूरेनियम का ।

∆ नागासाकी पर संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा गिराये गये परमाणु बम में किसका प्रयोग किया गया था?

Ans:- प्लूटोनियम का ।

∆ आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?

Ans:- बेरियम का ।

∆ उर्वरकों के निर्माण में कौन-सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है? 

Ans:- पोटैशियम का ।

∆ प्याज-लहसून में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होता है?

Ans:- पोटैशियम का ।

∆ एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारतवर्ष में बड़े भंडार पाए जाते हैं?

Ans:- थोरियम ।

∆ किस धातु को प्राप्त करने हेतु बॉक्साइड अयस्क है?

Ans:- ऐल्युमीनियम ।

∆ फिटकरी (Alum) गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?

Ans:- स्कन्दन ।

∆ माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते हैं?

Ans:- ऐल्युमिनियम ऑक्साइड ।

∆ फोटोग्राफी में कौन-सा रासायनिक यौगिक प्रयोग किया जाता है?

Ans:- सिल्वर ब्रोमाइड ।

∆ विद्युततापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है, वह कौन सी है?

Ans:- नाइक्रोम ।

∆ स्टेनलेस स्टील में कौन-से तत्व सम्मिलित हैं?

Ans:- लोहा, क्रोमियम और कार्बन ।

∆ ओडियो और वीडियो टेप पर कौन-सा रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है?

Ans:- आयरन ऑक्साइड ।

∆ किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?

Ans:- नाइक्रोम ।

∆ किस धातु से बनाया गया मिश्रधातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बे में पूर्जे बनाने के काम में लिया जाता है?

Ans:- ऐल्युमिनियम ।

∆ कौन-सा तत्व सबसे पहले कृत्रिम रूप से उत्पादित किया गया था?

Ans:- प्लूटोनियम ।

∆ यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्वरूप अन्ततः क्या बनता है?

Ans:- सीसा ।

∆ पीतल किसकी मौजूदगी में निरंतर रहने से वायु में रंगहीन हो जाता है? 

Ans:- हाइड्रोजन सल्फाइड ।

∆ माणिक का लाल रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है?

∆ क्रोमिय ऑक्साइड ।

∆ पाइरेक्स काँच को अधिक सामर्थ्य बनाने के लिए क्या उत्तरदायी है?

Ans:- बोरेक्स ।

∆ काँच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के काँच का प्रयोग किया जाता है?

Ans:- पाइरेक्स काँच ।

∆ फोटोक्रोमेटिक काँच में किसकी उपस्थिति के कारण काला रंग (गहरा रंग) होने का गुणधर्म होता है?

Ans:- रजत ब्रोमाइड ।

∆ फ्लैश बल्बों में किसके वायुमण्डल में मैग्नीशियम का तार रखा जाता है?

Ans:- नाइट्रोजन ।

∆ बढ़ते हुए पौधों को किस तत्व की सबसे अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है? 

Ans:- नाइट्रोजन ।

∆ आकाश में बिजली चमकने पर कौन-सी गैस उत्पन्न होती है?

Ans:- नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) ।

∆ प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन-सा एक गैस उत्पन्न होता है?

Ans:- नाइट्रोजन ऑक्साइड ।

∆ हैबर विधि द्वारा औद्योगिक पैमाने पर किसका उत्पादन किया जाता है?

Ans:- अमोनिया ।

∆ हैबर विधि द्वारा अमोनिया के उत्पादन में किस उत्प्रेरक (Catalyst) का उपयोग किया जाता है?

Ans:- लोहा का ।

∆ गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रणों का प्रयोग करते हैं?

Ans:- ऑक्सीजन तथा हीलियम ।

∆ सुपरसोनिक वायुयान समतापमण्डल में किस पदार्थ विसर्जित किरते हैं? 

Ans:- NOX (नाइट्रोजन ऑक्साइड) ।

∆ किस तत्व को रसायन विज्ञान में अवारा तत्व की संज्ञा दी गई है?

Ans:- हाइड्रोजन ।

∆ कौन-सा तत्व ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध है?

Ans:- हाइड्रोजन ।

∆ सामान्यतः निम्न में किसे 'भविष्य का ईंधन' कहा जाता है?

Ans:- हाइड्रोजन । 

∆ वनस्पति घी के निर्माण में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है?

Ans:- हाइड्रोजन ।

∆ खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा 'वनस्पति घी' में परिवर्तित किया जा सकता है? 

Ans:- हाइड्रोजनीकरण द्वारा ।

∆ जल एक अच्छा विलायक है । यह किसके उच्च होने के कारण है? 

Ans:- जल का परावैद्युत स्थिरांक ।

∆ विश्व के लगभग कितने प्रतिशत भू-भाग पर जल है?

Ans:- 71%   ।

∆ समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है?

Ans:- आसवन द्वारा । 

∆ एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है?

Ans:-न्यूट्रॉन की गति को कम करना ।

∆ हाइड्रोजन के साथ सबसे अधिक यौगिक किंस तत्व द्वारा बनाये जाते हैं?

Ans:- कार्बन ।

∆ भारी मशीनों में स्नेहक (Lubricants) के रूप में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है?

Ans:- ग्रेफाइट । 

∆ हीरे का जवाहरात के रूप में उपयोग उसके किस गुण पर निर्भर करता है?

Ans:- अपवर्तनांक ।

∆ किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दुधिया हो जाता है? 

Ans:- कार्बन डाइऑक्साइड ।

∆ बीयर को भण्डारित करने से पहले उसमें कौन-सी गैस मिलायी जाती है?

Ans:- कार्बन डाइऑक्साइड ।

∆ मृदु पेयों में दाब के अन्तर्गत गैसों में से कौन उपस्थित रहता है?

Ans:- कार्बन डाइऑक्साइड ।

∆ गैसों के समूहों में से कौन-सा 'हरित घर प्रभाव में योगदान करता है?

Ans:- कार्बन मोनोऑक्साइड ।

∆ ट्रान्जिस्टर बनाने में आमतौर पर किसका इस्तेमाल किया जाता है?

Ans:- जर्मेनियम ।

∆ विभिन्न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है?

Ans:- सिलिका ।

∆ रेटिना में प्रकाश की तीव्रता के प्रति संवेदनशील कोशिकाए है?

Ans:- स्तंभ कोशिकाए (Columnar Cells) ।

∆ वाशिंग सोडा के क्रिस्टलो का रंग होता है? 

Ans:- सफेद (White) ।

∆ ताजे दूध का PH 6 है, जब दूध दही मे बदलता है तो इसका PH मान होगा । 

Ans:-  4.5 से 5.5 के बीच  ।

∆ एक विलयन फिनोलफ्थलीन सूचक को गुलाबी कर देता है इसका PH मान होगा ।

Ans:- इसका PH - 8 मान होगा ।

∆ कई लवण वायुमण्डल मे से जल अवशेषित करते है । इस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ।

Ans:- प्रस्वेदन (Deliquenscence)  ।

∆ अधिक खाने से हुई आय को किसे लेकर उपचारित किया जा सकता है?

Ans:- बेकिंग सोडा ।

∆ कौन अपने ढंक द्वारा त्वचा मे द्रव्य नही छोड़ता?

Ans- बरर ।

∆ धातुओं मे कौन उष्मा की सबसे कम चालक है?

Ans:- शीशा (Load) ।

================================

Thanks for read my Blog || राज रंगा

================================

I will keep posting more important posts on my Website for all of you. Please give your support and love.  

================================

No comments

If you have any doubt, please let me know

समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *Q_1. आर. एच. फैक्टर संबंधित है?*   *Ans.* रक्त से |  *Q_2. RH फैक्टर के खोजक...

Powered by Blogger.