10th- IT- Level-2 -UNIT- 4–Managing Health & Safety in hindi Session -1, 2, 3 (HBSE) - IT/ITes-NSQF & GK

10th- IT- Level-2 -UNIT- 4–Managing Health & Safety in hindi Session -1, 2, 3 (HBSE)

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "UNIT-4 :- Managing Health & Safety in hindi (HBSE) से Session- 1, 2, 3 के प्रश्न उत्तर" की जानकारी प्राप्त करेंगे ।



===============================

Session-1: Maintain Workplace Safety in hindi (HBSE)

===============================

Q.1) Workplace Safety से आपका क्या मतलब है?

Ans:- Workplace Safety का मतलब उस जगह की safety या सुरक्षा से है जहा पर कर्मचारी / employee काम करते है । हम यह भी कह सकते है की किसी company का working environment वहां के Employee के लिय Safe, Healthy और Well being होना भी Workplace Safety में आता है । एक Safe और Healthy working environment हर Employee / कर्मचारी का अधिकार होता है जिसके कारण Employee बिना किसी डर और खतरे के काम करता है ।

Q.2) Hazards का क्या मतलब है?

Ans:- Hazard's का Simple meaning खतरा या जोखिम से है और यह किसी भी कारण से हो सकता है । वह कोई भी खतरा या जोखिम जिस से आपकी health / safety को कोई नुकसान पहुंचे वह Hazard कहलाता है । 

Q.3) Workplace safety में कोन-कौन से खतरे या जोखिम घटित हो सकते है?

Ans:- Workplace safety में निम्नलिखित खतरे या जोखिम घटित हो सकते है जो इस प्रकार है:-

1) Physical Hazards (शारीरिक जोखिम):- इस तरह के hazard physical environment से पैदा होते है जैसे की फर्श से फिसलना, दिवार और छत का गिरना ।

2) Electric Hazards (बिजली से खतरा):- Electricity यानी बिजली से पैदा होने वाले hazard या खतरे को Electrical Hazards कहा जाता है । जैसे की Electric Shock लगना Electric wire के संपर्क में आना या electric short circuit हो जाना ।

3) Fire Hazards (आग से खतरा):- Workplace में किसी भी तरह से आग लगना Fire Hazard यानी आग से खतरा कहलाता है । इसके कई कारण हो सकते है जैसे की electric short circuit, heating, flammable liquid (जवलनशील तरल) इत्यादि ।

4) Health Hazards (स्वास्थ्य संबंधी खतरे):- Health Hazards में worker / कर्मचारी की physical fitness आती है जैसे की किसी worker / कर्मचारी को physically problem यानी शारीरिक दिक्कत ना हो ।

Q.4) Workplace में First Aid (प्राथमिक चिकित्सा) का क्या प्रयोग है?

Ans:- किसी भी घायल या बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुँचाने से पहले उसकी जान बचाने के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं उसे First Aid या प्राथमिक चिकित्सा कहते हैं । उस आपातकाल में पड़े हुए व्यक्ति की जान बचाने के लिए हम आस-पास के किसी भी प्रकार की वस्तु का उपयोग कर सकते हैं जिससे जल्द से जल्द घायल या बीमार व्यक्ति आराम मिल सके और अस्पताल पहुंचाया जा सके ।

===============================

Session 2: Prevent Accident & Emergencies in hindi (HBSE)

===============================

Q.1) Accident / दुर्घटना से आपका क्या अभिप्राय है?

Ans:- कोई भी ऐसी घटना जो अचानक हो जाए या जिसके होने के बारे में हमे बिलकुल भी अंदाजा न हो और उस से हमे या हमारे सामान को नुकसान पहुंच जाए वह Accident / दुर्घटना कहलाती है  जैसे की कोई person / व्यक्ति अगर office में गिर जाता है तो उसे कही न कही चोट भी लगती है और उसके गिरने से कोई भी समान टूट सकता है जैसे की Table, Computer, Crockery इत्यादि ।

Q.2) Emergency का क्या मतलब है?

Ans:- ऐसी स्थिति या situation जो बहुत ज्यादा गंभीर हो और जिसमे हमें एक दम से कोई action लेने की जरूरत हो उसे Emergency कहा जाता है ।

Q.3) Workplace में होने वाले Common Accidents / सामान्य दुर्घटना के प्रकार के बारे में बताए ।

Ans:- Workplace में होने वाले Common Accidents / सामान्य दुर्घटना के प्रकार इस प्रकार है:-

1) Trip & Fall:- कई बार रास्ते में कोई सामान या केबल होने की वजह से हमारा पैर उसमे फस जाता है और हम गिर सकते है । गिरने से हमारी किसी भी body part को नुकसान पहुंच सकता है।

2) Slip & Fall:- Floor और stairs पर चलते हुए अगर हम अपने steps अच्छे से नहीं रख रहे तो भी फिसलने और गिरने का खतरा बना रहता है जिस से हमारे body part को नुक्सान हो सकता है ।

3) Escalator (चलती सीडी) / Elevators (लिफ्ट) लिफ्ट पर चड़ते और उतरते समय भी हमे सावधानी बरतनी चाहिऐ नहीं तो उस समय भी accident हो सकता है ।

Q.4) Workplace में Accidents / दुर्घटना को रोकने के लिय क्या करना चहिए?

Ans:- Workplace में accident को handle या control करने के लिय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है:-

1) सबसे पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए के सभी कर्मचारी सुरक्षा सावधानी के नियमो को अनुकरण / follow कर रहे है या नहीं । अगर कोई कर्मचारी सुरक्षा सावधानी के नियमो को अनुकरण / follow नहीं करता तो supervisor को inform करे ।

2) Accidents होने वाले सभी कारणों का पता लगाये और उन्हें दूर करे ।

3) Safety उपकरण workplace में होने चाहिए जैसे की Fire Exhaust, Gloves, First Aid kit इत्यादि ।

4) Accident injured होने वाले व्यक्ति को सबसे पहले first aid सहायता दे और उसे जल्दी से जल्दी hospital पहुंचाए ।

5) सभी कर्मचारियों को समय-समय पर safety tips और Accident की condition में बचने और सहायता करने की training देनी चाहिए ।

Q.5) Emergency के type के बारे में बताए?

Ans:- बहुत सारी ऐसी स्थिति होती है जिन्हें emergency माना जाता है और वही emergency की type इस प्रकार है:-

1) Earthquake (भूकंप):- भूकंप / भूचाल आना भी एक emergency situation या स्थिति है ।

2) Floods (बाढ):- ज्यादा बारिश होने से या कोई बांध या पुल टूट जाने से किसी इलाके में बहुत ज्यादा पानी भर जाता है वो भी emergency situation कहलाता है ।

3) Fire (आग):- Electric short circuit या किसी और कारण से किसी इमारत में आग लगने को भी emergency situation कहा जाता है

4) Terrorist Attack (आतंकवादी हमला):- आतंकवादी या किसी gang के हमले को भी emergency situation में गिना जाता है ।

Q.6) किसी organization में Emergency हालातों से निपटने के लिए पहले से क्या करना  चाहिए?

1) Organization के पास पहले से action plan होना चाहिए जिसे emergency situation में प्रयोग करके नुकसान होने से बचा सके ।

2) Organization में वो सभी equipment / समान होने चाहिए जिन्हें emergency situation में प्रयोग किया जा सके जैसे की fire-exhaust, first-aid kit, rope इत्यादि ।

3) External department के contact number और link होने चाहिए जिन्हें जल्दी से बुला कर situation पर काबू पाया जा सके जैसे की Police, Ambulance, Fire Brigade इत्यादि ।

4) हर organization में एक safety department होना चाहिए जो ऐसी condition में नुकसान होने से बचा सके ।

===============================

Session 3: Protect Health & Safety at Work in hindi (HBSE)

===============================

Q.1) सामान्य निकासी प्रक्रिया (General Evacuation Procedure) का क्या मतलब है? 

Ans:- किसी Emergency situation खतरे से बचने के लिये हम जो plan या रास्ता अपनाते है उसे सामान्य निकासी प्रक्रिया (General  Evacuation Procedure) कहा जाता है ।  सामान्य निकासी प्रक्रिया (General Evacuation procedure) में किसी organization के designated person वह सारे rules follow करते हैं जो emergency situation से बहार निकलने में मदद करते हैं ।

Q.2) Emergency situation से बचने के लिय किसी organization को क्या evacuation procedure follow करने चाहिए?

Ans:- Emergency situation से बचने के लिय किसी organization को निम्नलिखित evacuation procedure follow करने चाहिए । जो इस प्रकार है:-

1) हर organization में एक emergency exit map होना चाहिए जिसकी सहायता से खतरे वाली जगह से जल्दी बहार निकला जा सके ।

2) हर company में एक safety department और designated staff होना चाहिए जो नुकसान होने से बचा सके ।

3) External emergency services से easily contact होना चाहिए जैसे medical, fire brigade, police etc. जो समय पर आकर condition पर काबू पा सके ।

4) जरूरत पड़ने पर सारे plant या organization को shut-down कर देना चाहिए या electricity, gas, water supply बंद कर देनी चाहिए ।

5) First Aid kit हर organization में होनी चाहिए ।

6) Organization को अपने employee को समय समय पर emergency situation को संभालने की ट्रेनिंग देनी चाहिए ।

Q.3) Emergency situation को संभालने के लिय Employees/ कर्मचारियों को किन topies पर ट्रेनिंग देनी चाहिए?

Ans:- Emergency situation को संभालने के लिय Employees/ कर्मचारियों को निम्नलिखित topies पर ट्रेनिंग देनी चाहिए । जो इस प्रकार है:-

1) Emergency situation में हर employee को अपनी भूमिका और जिम्मेदारी (roles & responsibility) पता होनी चाहिए ।

2) खतरे और सुरक्षात्मक कार्य योजना  (Hazards and protective action plan) पता होना चाहिए ।

3) Warning और Communication procedure पता होना चाहिए ।

4) सभी employee को emergency equipment operate करने आने चाहिए जैसे की fire exhaust इत्यादि ।

5) Emergency shutdown procedure का भी पता होना चाहिए ।

Q.4) Workplace में Fire Hazards के क्या कारण हो सकते है?

Ans:- workplace में Fire Hazard के कई कारण हो सकते है जिनमें से कुछ मुख्य कारण निचे दिए गए है जो इस प्रकार है:-

1) Electrical Short Circuit:- Fire Hazard सबसे common reason बिजली के short circuit होते है । Short circuit से आग की चिंगारिया निकलती है जो बाद में भयानक आग में बदल जाती है ।

2) Flammable Material (ज्वलनशील प्रदार्थ):- Flammable material भी आग लगने का सबसे बड़ा कारण है जैसे की पेट्रोल, डीजल और गैस के leak होने से भी आग लग सकती है ।

3) Combustible Material (दहनशील सामग्री):- अगर organization में कोयले जैसा कोई material पड़ा है तो भी आग लगने का खतरा बना रहता है ।

Q.5) Fire Hazards से बचने के लिय क्या 2 करना चाहिए." 

Ans:- Fire Hazards से बचने के लिय जो करना चाहिए वह इस प्रकार है:-

1) Fire Exhaust:- सभी organization में fire exhaust होने चाहिए, जिसके उसे से आग को बड़ने से रोका जा सकता है ।

2) Proper Wiring:- Electricity wiring proper और बढ़िया quality की wire उसे करनी चाहिए

3) Safe Storage Material:- पेट्रोल डीजल और gas जैसे material को ऐसी जगह store करना चाहिए जहा आग लगने या उनके फैलने का खतरा कम हो ।

Q.6) Electrical Hazards से बचने के लिए क्या क्या करना चाहिए?

Ans:- Electrical Hazards से बचने के लिय निनिम्लिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार है:-

1) बिजली का कोई भी काम करने से पहले main power switch को off कर लेना चाहिए ।

2) ध्यान रहे आपके हाथ और पैर बिलकुल सूखे होने चाहिए ।

3) हाथों में gloves और पैरो में shoes पहने होने चाहिए ।

4) Non-conductive ISI tools का ही use करना चाहिए जैसे की plier screw driver इत्यादि ।

5) Heat Surface वाले material से alert रहना चाहिए । 

6) High Voltage वाली जगह पर alert poster लगाने चाहिए ।

===============================

Thanks for read my Blog || राज रंगा

===============================

No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.