फायरवॉल क्या है? कितने प्रकार का होता हैं? और कंप्यूटर के लिए यह क्यों आवश्यक है? हिंदी में (What is firewall? How many types are there? And why is it necessary for a computer? In Hindi) - IT/ITes-NSQF & GK

फायरवॉल क्या है? कितने प्रकार का होता हैं? और कंप्यूटर के लिए यह क्यों आवश्यक है? हिंदी में (What is firewall? How many types are there? And why is it necessary for a computer? In Hindi)

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "फायरवॉल क्या है? कितने प्रकार का होता हैं? और कंप्यूटर के लिए यह क्यों आवश्यक है? हिंदी में (What is firewall? How many types are there? And why is it necessary for a computer? In Hindi)" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

_________________________________________

फायरवॉल क्या है? कितने प्रकार का होता हैं? और कंप्यूटर के लिए यह क्यों आवश्यक है? हिंदी में (What is firewall? How many types are there? And why is it necessary for a computer? In Hindi) 

_________________________________________

Firewall (फायरवॉल):-

                                Firewall शब्द उन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए प्रयुक्त होता है जो नेटवर्क की सूचनाओं और डाटा तक किसी को एक्सेस करने से रोकते हैं । इसका एक बड़ा उपयोग है बाहरी लोगों को नेटवर्क तक एक्सेस करने से रोकना । पब्लिक नेटवर्क में कोई भी कनेक्शन लेकर इंटरनेट पर एक्सेस कर सकता है, लेकिन निजी इंटरनेट और एक्सट्रानेट में एक्सेस करने की इजाजत केवल वैध यूजरों जैसे कर्मचारी, सप्लायर, वेंडर और कस्टमर आदि को ही होती है । अवांछित यूजरों को एक्सेस से रोकने के लिए कंपनियां अपने इंटरनेट और एक्सट्रानेट में फायरवॉल का इस्तेमाल करती हैं । Firewall एक सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन या हार्डवेयर डिवाइस हो सकता है, जो आपके इंटरनेट और आपके कंप्यूटर के बीच एक अंगरक्षक के रूप में कार्य करता है । फायरवॉल को window setting से यानी Control Pannel से Window firewall option से On किया जा सकता है ।

                              "एक फ़ायरवॉल सुरक्षा नीति (Security policy) के आधार पर आने वाले और बाहर जाने वाले नेटवर्क ट्रैफ़िक की निगरानी और फ़िल्टर करता है, जिससे स्वीकृत ट्रैफ़िक की अनुमति मिलती है और अन्य सभी ट्रैफ़िक को अस्वीकार करता है ।"


                              यह कंप्यूटर को घुसपैठियों से सुरक्षित रखने का प्राथमिक तरीका है । एक फ़ायरवॉल एक निजी नेटवर्क या उपयोगकर्ता के कंप्यूटर के अंदर और बाहर यातायात की अनुमति देता है या रोकता है । फायरवॉल का व्यापक रूप से उपयोग उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट तक सुरक्षित पहुंच प्रदान करने के साथ-साथ कंपनी के सार्वजनिक वेब सर्वर को उसके आंतरिक नेटवर्क से अलग करने के लिए किया जाता है । फ़ायरवॉल का उपयोग आंतरिक नेटवर्क खंडों को सुरक्षित रखने के लिए भी किया जाता है । आसान शब्दों में बताए तो हम कह सकते है की Firewall एक protection wall है जो हमारे computer में internet से आने वाले वायरस और Unauthorised Access को रोकता है । यह हमारे कंप्यूटर सिस्टम को सुरक्षित रखता है।

Types of Firewall (फायरवॉल के प्रकार):-

1) Hardware Firewall (हार्डवेयर फायरवॉल)

2) Software Firewall (सॉफ्टवेयर फायरवॉल)

1) Hardware Firewall (हार्डवेयर फायरवॉल):-

                       बड़ी-बड़ी कंपनियों में सभी कंप्यूटर एक नेटवर्क से जुड़े होते हैं तो अगर किसी एक कंप्यूटर में वायरस आता है तो उस नेटवर्क के साथ जुड़े हुए सभी कंप्यूटर में वह वायरस आ जाएगा तो ऐसी सिचुएशन में वायरस से बचने के लिए नेटवर्क के मॉडल के ऊपर एक फायरवॉल लगा दिया जाता है जिससे कि उस नेटवर्क पर भी किसी तरह का वायरस का असर ना हो और ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा प्रदान हो सके । इसे राउटर के रूप में भी जानते है ।


2) Software Firewall (सॉफ्टवेयर फायरवॉल):-

                      हमारे कंप्यूटर में पहले से ही इंस्टॉल एक विंडो यानी Operating System का एक pre-installed Software होता है जो हमारे कंप्यूटर में इंटरनेट से आने वाले वायरस और unauthorised access को रोकता है जिसे Firewall कहा जाता है । या फिर इसे खरीद कर इंस्टॉल किया जा सकता है जिसे हम एंटीवायरस कहते हैं । इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर फ्री में मिल जाएंगे जोकि आपके कंप्यूटर को वायरस आने से ही बचाएंगे  ।जैसे:- Avast Antivirus, McAfee Antivirus, Norton Antivirus, QuickHeal Antivirus इत्यादि ।



कंप्यूटर के लिए यह क्यों आवश्यक है? (Why is it necessary for a computer?):-

                         इसका एक बड़ा उपयोग है बाहरी लोगों को नेटवर्क तक एक्सेस करने से रोकना हैं ।Firewall एक सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन या हार्डवेयर डिवाइस हो सकता है, जो आपके इंटरनेट और आपके कंप्यूटर के बीच एक अंगरक्षक के रूप में कार्य करता है । यह कंप्यूटर के लिए अति आवश्यक है। इसके बिना आपका कंप्यूटर हैक हो सकता है। आपके डाटा की चोरी हो सकती हैं। आपके कंप्यूटर में वायरस आ सकते है जो आपके कंप्यूटर सिस्टम को खराब कर सकते हैं । अत इन सब समस्याओं से बचने के लिए हमारे कंप्यूटर में फायरवॉल चालू रहना चाहिए । फायरवॉल किसी भी कंप्यूटर में एक protection Wall की तरह काम करता है ।

FIREWALL कहां इस्तेमाल होता है? (WHERE IS FIREWALL USED?):-

                           FIREWALL नेटवर्क में इस्तेमाल होता है ताकि वॉल बाउंड्री यानी protection wall  इसको एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क  के बीच सिक्योरिटी प्रदान कर सके । 

फायर वॉल कैसे काम करता है? (How does a fire wall work?):-

                              Firewall एक प्रोग्राम होता है जो हार्डवेयर डिवाइस (Hardware Device) में आने वाली इंफॉर्मेशन को आपके प्राइवेट नेटवर्क में भेजने से पहले फिल्टर करता है ताकि आपका डाटा या प्रोग्राम हैक ना हो जाए । यह ट्रैफिक को चेक करता है । ट्रोजन ब्लॉक करता है । हैकर्स को रोकता है । कीलॉगर  को रोकता है ।

________________________________________

Thanks for read my Blog || राज रंगा 

________________________________________

यह भी पढ़े ।

What is Search Engine? Name of the top 10 Search Engines of the world in english.

सर्च इंजन क्या है? दुनिया के टॉप 10 सर्च इंजन का नाम हिंदी में।

Computer Security, Way to provide security and Components of Computer Security (कम्प्यूटर सिक्योरिटी, सुरक्षा प्रदान करने के तरीके और कम्प्यूटर सुरक्षा के घटक)

Internet, Intranet and Extranet (इंटरनेट, इंटरानेट और एक्स्ट्रानेट)

E-Mail and Features of email in hindi (ई-मेल और ई-मेल की विशेषताए हिंदी में ।)

Network Topology and Types of Network Topology in hindi (नेटवर्क टौपोलोजी और उनके प्रकार हिंदी में ।)

Computer Networking and its Hardware Components in hindi (कंप्यूटर नेटवर्किंग और इसके हार्डवेयर संघटक या घटक हिंदी में ।)

Introduction to Internet and Its Benefits in hindi (इंटरनेट का परिचय और फायदे हिंदी में ।)

WWW and Its Components in hindi (WWW और इसके संघटक भाग या अवयव हिंदी में )

Internet Terminology in hindi (इंटरनेट शब्दावली हिंदी में)

No comments

If you have any doubt, please let me know

भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history

 *भारतीय इतिहास के सभी महान हस्तियों के / All the great personalities of Indian history* *1. वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel* 👉 लौह पुरुष...

Powered by Blogger.