सर्च इंजन क्या है? दुनिया के टॉप 10 सर्च इंजन का नाम । - IT/ITes-NSQF & GK

सर्च इंजन क्या है? दुनिया के टॉप 10 सर्च इंजन का नाम ।

नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "What is Search Engine? Name of the top 10 Search Engines of the world.(सर्च इंजन क्या है? दुनिया के टॉप 10 सर्च इंजन का नाम In Hindi)" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।

_________________________________________

What is Search Engine? Name of the Top 10 Search Engines of the world.(सर्च इंजन क्या है? दुनिया के टॉप 10 सर्च इंजन का नाम। हिंदी में )

________________________________________

Search Engines (सर्च इंजन):-

                           आज सर्च इंजन हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया हैं । आज लोग अपनी हर छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान सबसे पहले गूगल पर ढूंढते हैं । किसी समस्या का समाधान, मूवी की रेटिंग, किसी वस्तु की कीमत, रेसिपी बनाने की विधि, आसपास के होटल, मोटल या हमें किसी भी चीज की जानकारी चाहिए हो तो हम सीधा गूगल पर टाइप कर देते हैं और सारी जानकारियाँ हमें मिल जाती हैं । सर्च इंजन एक वेब बेस्ड टूल या सॉफ्टवेयर है जो इंटरनेट पर उपयोगकर्ताओं को (www) वर्ड वाइड वेब पर किसी भी जानकारी को प्राप्त करने में सहायता करता है । Search Engine में हम जो भी सूचना प्राप्त करना चाहते हैं किसी भी चीज के बारे में, इसमें हम अपनी Query को टाइप करके उससे जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है । आज दुनिया में बड़े सतर पर google search engine को प्रयोग किया जाता है । Search engines को PC, Laptop, Mobile, Tablet और किसी भी कम्प्यूटिंग डिवाइस पर प्रयोग किया जा सकता है जो इसको support करता है । आज हम देखते हैं की बड़े स्तर पर मोबाइल और कम्प्यूटिंग डिवाइसो का प्रयोग होता है और इंटरनेट का प्रयोग भी बहुत होता है तो इंटरनेट पर सूचनाओं को सर्च करने के लिए सर्च इंजनो का ही प्रयोग किया जाता है । सर्च इंजन को कम्प्यूटिंग डिवाइसो में मौजूद ब्राउजर का उपयोग करके प्रयोग किया जाता है । सर्च इंजन कई प्रकार के होते हैं और हर सर्च इंजन के काम करने का method अलग-अलग होता है । हर Search Engine का अपना एक सीक्रेट Mathematical formula होता है जिसे एल्गोरिदम (algorithm) कहा जाता है ।यही algorithm तय करता है की सर्च करने पर कौनसी वेबसाइट सबसे पहले और बाद में आने वाली है मतलब Result page पर किस वेबसाइट की Ranking कितनी है यह अल्गोरिथम से ही तय होता है । सर्च इंजन का मुख्य काम अलग-अलग Web pages पर जाकर जानकारियों को खोजना, उन्हें organize करना और content की quality के अनुसार ranking करना होता है ।


वेब क्रॉलर (web crawler) दुनिया का पहला सर्च इंजन (search engine) जिसको 20 अप्रैल, 1994 में Berion Pinkerton द्वारा बनाया गया  था जिसमें आप सभी शब्दों को एक साथ लिखकर सर्च कर सकते थे । इसे गूगल से कई साल पहले डिज़ाइन किया गया था  इसके नाम यानि कि वेब क्रॉलर (Web Crawler) का मतलब एक कंप्यूटर प्रोग्राम से है जिसका अभी भी इस्तेमाल किया जाता है । इंटरनेट पर बहुत सारे सर्च इंजन मौजूद हैं लेकिन सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला search engine, Google search engine है । इसके अलावा  Yahoo,  DuckDuckGo,  Baidu, Bing,Yandex,Ask, AOL,WolframAlpha, Dogpile, Dogpile search engine, HotBot search engine, Exalead search engine, Excite search engine, Gigablast search engine, Lycos search engine, Mojeek search engine, Qwant search engine, Searx search engine, sogou search engine, Soso, Startpage, Swisscows, Webcralwer, wikiwhat.xyz, Yippy, youdao इत्यादि । आइए दुनिया के टॉप 10 सर्च इंजनो को विस्तार से जानते हैं जो इस प्रकार है:-

Top 10 Search Engines of the world (दुनिया के टॉप 10 सर्च इंजन):-

1) Google Search Engine (गूगल सर्च इंजन)

2) Microsoft Bing Search Engine (माइक्रोसॉफ्ट बिंग सर्च इंजन)

3) Yahoo search engine (याहू सर्च इंजन)

4) Baidu search engine (बाइडू सर्च इंजन)

5) Yandex Search Engine (यांडेक्स सर्च इंजन)

6) Duck Duck Go search engine (डक डक गो सर्च इंजन)

7) AOL search engine (एओएल सर्च इंजन)

8) Ask search engine (आस्क सर्च इंजन)

9) Ecosia search engine (एकोसिया सर्च इंजन)

10) Internet Archive search engine  (इन्टरनेट आर्काइव सर्च इंजन)

1) Google Search Engine (गूगल सर्च इंजन):-

                            गूगल सर्च इंजन का आविष्कार लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने किया था । Google search engine या गूगल वेब खोज, वेब पर खोज का एक इंजन है, जिसका स्वामित्व गूगल इंक के पास है जिसे 1998 में launch किया गया था । इसको Python, C, सी++ कंप्यूटर भाषा का प्रयोग करके बनाया गया है । यह वेब पर सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला खोज इंजन (Search engine) है । Google का पूरा नाम Global Organization of Oriented Group Language of Earth है । अपनी विभिन्न सेवाओं के जरिये गूगल प्रति दिन कई करोड़ विभिन्न प्रश्न प्राप्त करता है । यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने के लिए अपने सर्च इंजन रिजल्ट्स और फीचर्स को लगातार अपडेट करने के लिए जाना जाता है । गूगल का मार्केट शेयर लगभग 92% है जो की सबसे अधिक है । Google में ऐसी कई सारी विशेषताएं हैं जो इसे बाजार में सबसे अच्छा खोज इंजन (Search engine) बनाती हैं ।

2) Microsoft Bing Search Engine (माइक्रोसॉफ्ट बिंग सर्च इंजन):- 

                           Bing एक वेब सर्च इंजन (Web search engine) है, जिसे Microsoft के द्वारा सन 2009 में बनाया बनाया गया और Microsoft के द्वारा इसे संचालित किया जाता है । यह दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है । बिंग का उपयोग Web pages को खोजने के लिए किया जाता है । बिंग के द्वारा हम Web page के साथ-साथ images, Videos, Maps, News भी खोज सकते हैं । Bing का नाम पहले Live search था जिसे बाद में बदलकर Microsoft Bing या Bing रख दिया गया ।माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा सबसे पहले MSN Search नाम का एक खोज इंजन 1998 में बनाया गया था । MSN Search से Bing बनने तक माइक्रोसॉफ्ट ने कई बार इसका नाम बदला नाम के साथ-साथ इसमें सुधार भी किए गए । यहाँ MSN का मतलब माइक्रोसॉफ्ट नेटवर्क (Microsoft Network) है । यह बहुत basic सर्च इंजन था । सन 2006 में MNS Search engine का नाम बदलकर Windows live search किया गया । फिर सन 2007 में माइक्रोसॉफ्ट ने Windows Live Search को Live Search के नाम पर rebrand किया । मतलब सर्च इंजन का नाम बदला दिया गया ।माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा फिर से सन 2009 में Live Search का नाम बदलकर Bing रख दिया और तब से Bing नाम आज भी है । Windows के सभी computer पर माइक्रोसॉफ्ट बिंग एक default सर्च इंजन होता है लेकिन इसके बावजूद यह गूगल से बहुत पीछे है क्योंकि गूगल को लोग ज्यादा पसंद करते हैं । 

3) Yahoo Search Engine (याहू सर्च इंजन):-

                              याहू सर्च इंजन पहले एक बहुत ही पॉपुलर search engine हुआ करता था लेकिन अब यह सर्च इंजन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गया है । Yahoo सिर्फ एक सर्च इंजन नही है, यह एक वेब पोर्टल (Web portal) भी है जहाँ आपको ईमेल सर्विस (Email services), News, Games, राशिफल, shoping जैसी सुविधाएँ मिलतीं हैं जिन्हें बहुत अधिक मात्रा में लोग उपयोग करते हैं । पहले yahoo का नाम Jerry's Guide to the World Wide Web था जो अप्रैल 1995 में इसका नाम याहू कर दिया गया । YAHOO का अधिकारिक नाम "Yet Another Hierarchical Officious Oracle" है । आज Yahoo, Google और Bing के बाद सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला Search Engine है ।

4) Baidu Search Engine (बाइडू सर्च इंजन):-

                    Baidu search engine की स्थापना Robin lee ने 2000 में की थी और यह चीन में सबसे लोकप्रिय चीनी भाषा का सर्च इंजन है । Baidu शब्द का अर्थ “अनगिनत अथवा अंनत” होता हैं । इसकी बाजार हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है और विकिपीडिया के अनुसार Baidu पर प्रति माह अरबों, खरबों की संख्या में सर्च किये जा रहे हैं । हालांकि Baidu दुनियाभर में कहीं भी उपयोग करने के लिए उपलब्ध है लेकिन फिर भी यह केवल चीनी भाषा में हो उपलब्ध है । Baidu Search Engine आज सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियों में से एक है और वर्तमान में यह सर्च इंजन 57 इंटरनेट संबंधित सेवाएं प्रदान करता है । हैरानी की बात यह है कि केवल Baidu ने इतने थोड़े समय में सफलता हासिल नहीं की, बल्कि इसके रचयिता राॅबिन ली आज चीन के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं । चीन की अर्थव्यवस्था में भी इसका महत्वपूर्ण स्थान है । पचास हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाली Baidu company, 2010 में अपने चरम स्थान पर थी जब इसके नाम कुल अर्थव्यवस्था की 63 फीसदी हिस्सेदारी थी । आज भी Baidu के नाम करीब 56 फीसदी हिस्सेदारी है । Baidu का उपयोग वेब से जानकारी सर्च करने के लिए तो किया ही जाता हैं । मगर Google, Bing, yahoo जैसे लोकप्रिय सर्च इंजनों की भांती अन्य सेवाएँ भी उपलब्ध करवाता हैं जैसे:-Baidu Maps, Baidu News, Baidu Cloud Storage Services, Baidu MP3 Search,  Baidu Anti-Virus, Baidu Patent Search, Baidu Image Search, Baidu Video Search,  Baidu Government Directory Search, Baidu Space, Baidu Law Search,।Baidu Dictionary  इत्यादि ।

5) Yandex Search Engine (यांडेक्स सर्च इंजन):- 

                     Yandex search engine रूस का सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन है और वहां के प्रमुख सर्च इंजनों की सूची में पहले नंबर पर आता है । इसकी स्थापना 1997 में लगभग 25 साल पहले हुई थी ।यांडेक्स गूगल की तरह पूरी दुनिया में कारोबार करने का नहीं सोचती, वह अपने आपको रूस तक ही सीमित रखना चाहती है, लेकिन उसकी सेवाओं का दायरा गूगल से अधिक व्यापक होता जा रहा है । यांडेक्स ने तय किया है कि वो विश्वस्तर पर गूगल के मुक़ाबले में नहीं उतरेगी । इसके बजाय कंपनी ने अपना पूरा ज़ोर रूस के बाज़ार पर लगा रखा है ।विकिपीडिया के अनुसार Yondex रूस में सबसे बड़ा search engine संचालित करता है, जिसके पास उस देश में लगभग 65% मार्केट शेयर है ।

6) Duck Duck Go Search Engine (डक डक गो सर्च इंजन):-

                      एक और बेहतरीन सर्च इंजन Duck Duck go है । Duck duck go search engine की स्थापना Gebria Vinburge ने 25 सितम्बर 2008 में की थी । डकडकगो नाम बच्चों का कार्टून टीवी शो डकडकगुज के नाम पर रखा गया । अन्य खोज इंजनों के विपरीत, डकडकगो उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता को ज्यादा महत्व देता है और यही सबसे बड़ी वजह है लोग इसका उपयोग करते हैं । यह यूजर की search history को track या संग्रहीत नहीं करता है । गूगल की तरह यह आपको image, Map और video से लेकर सभी चीज़ों को खीजने की सुविधा देता है ।

7) AOL Search Engine (एओएल सर्च इंजन):-

                           AOL जिसे पहले American Online के नाम से जाना जाता था । यह एक वैश्विक अमेरिकी इंटरनेट सेवा और मीडिया कंपनी है । इसकी स्थापना 1983 में क्वांटम कंप्यूटर सर्विसेज के रूप में की गई थी । अपनी संस्थापना से लेकर 2007 तक यह कंपनी उत्तरी वर्जीनिया में स्थित थी । वर्तमान में इसका मुख्यालय ब्रॉडवे न्यूयॉर्क अमेरिका में स्थित है । AOL search engine के रूप में इसे 2009 में स्थापित किया गया था । यह एक अमेरिकी वेब पोर्टल है । सन 1990 के दशक के मध्य में यह इंटरनेट पर पॉपुलर वेबसाइट में से एक था । AOL का अपना खोज इंजन AOL search है, जिसे 20 जनवरी 2005 को पुन: डिज़ाइन और आरंभ किया गया । आप web, Image, Multimedia, News और Local Search परिणामों को खोजने के लिए AOL Search engine का उपयोग कर सकते हैं । AOL Search Engine सिर्फ 0.05 प्रतिशत की मार्केट शेयर के साथ यह दुनिया के शीर्ष दस Search Engine में से एक है । 2015 में वेरिजन एंटरटेनमेंट ने इस सर्च इंजन कंपनी का अधिग्रहण किया, जो अभी भी एक सर्च इंजन के रूप में कार्य कर रही है ।

8) Ask Search Engine (आस्क सर्च इंजन):-

Ask एक सर्च इंजन था जिसकी स्थापना 1996 में गैरेट ग्रुएनर और डेविड वार्थेन द्वारा कैलिफोर्निया के बर्कले में की गयी थी जिसे UK में आस्क जीव्स के नाम से जाना जाता है । मूल सर्च इंजन सॉफ्टवेयर को Gerry cheveski द्वारा उनकी अपनी ही डिजाइन से कार्यान्वित किया गया । 26 जुलाई 2010 को Ask.com ने एक क्लोज्ड-बीटा प्रश्नोत्तरी सेवा चालू की । इस सेवा को जनता के लिए 29 जुलाई 2010 को चालू किया गया । इसका मुख्यालय ऑकलैंड कैलिफोर्निया अमेरिका में स्थित है । 

9) Ecosia search engine (एकोसिया सर्च इंजन):-

                         Ecosia Search Engine बर्लिन, जर्मनी में स्थित एक सर्च इंजन (Search Engine) है । इसकी स्थापना 7 दिसंबर 2009 में की गई थी । इसमें अंग्रेजी समेत 27 भाषाएं उपलब्ध है । इसके users 1.5 करोड़ से भी ज्यादा है । यह अपने मुनाफे का 80% गैर-लाभकारी संगठनों को दान करता है जो वनों की कटाई पर ध्यान केन्द्रित करते हैं । यह खुद को एक सामाजिक व्यवसाय मानता है । यह अपने उपयोगकर्ताओं (Users) की गोपनीयता की रक्षा करने का दावा करता है ।

10) Internet Archive search engine  (इन्टरनेट आर्काइव सर्च इंजन):-

                         Internet Archive एक Search Engine है जिसकी स्थापना 12 मई 1996 में की गई थी । इसका  शाब्दिक अर्थ "अन्तरजाल पुरालेख" एक अमेरिकी डिजिटल लाइब्रेरी (Digital Library) है जिसका घोषित लक्ष्य सभी लोगों को सम्पूर्ण ज्ञान तक पहुँचाना है । यह डिजिटल रूप में सामग्री संग्रीहीत (store) करता है और उसे सभी लोगों के उपयोग के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराता है । Internet Archive के पास वर्तमान में 2.8 करोड़ से अधिक पुस्तकों और ग्रंथों, 60 लाख फिल्मों और वीडियो, 6 लाख सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम, डेढ़ करोड़ ऑडियो फ़ाइलों और 492 बिलियन वेब पेजों का वेकबैक मशीन में स्टोर है । 

_________________________________________

Thanks for read my Blog || राज रंगा 

_________________________________________

यह भी पढ़े ।

What is Search Engine? Name of the top 10 Search Engines of the world in english.

सर्च इंजन क्या है? दुनिया के टॉप 10 सर्च इंजन का नाम हिंदी में।

Computer Security, Way to provide security and Components of Computer Security (कम्प्यूटर सिक्योरिटी, सुरक्षा प्रदान करने के तरीके और कम्प्यूटर सुरक्षा के घटक)

Internet, Intranet and Extranet (इंटरनेट, इंटरानेट और एक्स्ट्रानेट)

E-Mail and Features of email in hindi (ई-मेल और ई-मेल की विशेषताए हिंदी में ।)

Network Topology and Types of Network Topology in hindi (नेटवर्क टौपोलोजी और उनके प्रकार हिंदी में ।)

Computer Networking and its Hardware Components in hindi (कंप्यूटर नेटवर्किंग और इसके हार्डवेयर संघटक या घटक हिंदी में ।)

Introduction to Internet and Its Benefits in hindi (इंटरनेट का परिचय और फायदे हिंदी में ।)

WWW and Its Components in hindi (WWW और इसके संघटक भाग या अवयव हिंदी में )

Internet Terminology in hindi (इंटरनेट शब्दावली हिंदी में)

No comments

If you have any doubt, please let me know

समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 समान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓ *Q_1. आर. एच. फैक्टर संबंधित है?*   *Ans.* रक्त से |  *Q_2. RH फैक्टर के खोजक...

Powered by Blogger.