कम्प्युटर उपकरणों की देखभाल और रखरखाव के लिए मूल सुझाव हिंदी में (Basic Tips for the Care and Maintenance of Computer Equipment in hindi):-
नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट "https://raazranga.blogspot.com" पर स्वागत हैं, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से "कम्प्युटर उपकरणों की देखभाल और रखरखाव के लिए मूल सुझाव हिंदी में (Basic Tips for the Care and Maintenance of Computer Equipment in hindi)" के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ।
¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶¶
कंप्यूटर की देखभाल और रखरखाव (Computer care and Maintenance):-
कंप्यूटर एक नाजुक मशीन है इसके बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक भाग होते हैं । हमें इसे धूल और क्षति से बचाने की आवश्यकता होती है । यदि हम इसकी देखभाल नहीं करेंगे, तो यह कुशलता से काम नहीं करेगा । कम्प्युटर की अच्छे से देखभाल करते रहने से हम इसका उपयोग लंबे समय तक कर सकते हैं । कम्प्युटर के सभी उपकरणो को अच्छे से साफ रखना चाहिए । तभी कम्प्युटर के सभी उपकरण अच्छे से कार्य करते हैं । कम्प्युटर उपकरणों की देखभाल और रखरखाव के लिए मूल सुझाव इस प्रकार है:-
1) Keyboard (कीबोर्ड):- कीबोर्ड को नर्म ब्रश के साथ साफ करना चाहिए । कीबोर्ड के आस पास या कीबोर्ड के ऊपर कोई भी खाने पीने की चीज़ नहीं रखनी चाहिए क्योंकि ये चीजें कीबोर्ड पर गिर कर इसके आंतरिक भागों को नुकसान पहुंचा सकती हैं । इसलिए इन सभी चीजों को keyboard से दूर रखना चाहिए ।
2) Screen (स्क्रीन):- स्क्रीन पर लगे उँगलियों के निशान को हटाने के लिए एक मुलायम कपड़े से स्क्रीन को साफ सकते हैं । ताकि स्क्रीन पर किसी प्रकार के निशान ना हो जाए ।
3) Be careful with food and drinks (खाने पीने का सामान पास ना रखना):- कंप्यूटर के पास कोई भी खाने पीने कि वस्तु नहीं रखनी चाहिए जैसे चाय, कॉफी, ठंडा इत्यादि । इनके उपकरणों पर गिरने से आंतरिक भागों का नुकसान हो सकता है ।
4) Handle devices carefully (उपकरणो का सावधानी से उपयोग):- कम्प्युटर, लैपटाप या अन्य उपकरणों का उपयोग सावधानी से करना चाहिए । इन उपकरणो को कहीं भी जोर से नहीं रखना चाहिए या इन पर कोई अन्य भारी सामान नहीं रखना चाहिए । क्योंकि ऐसा करने से इनकी स्क्रीन टूट सकती है ।
5) Keep the Computer cool (कम्प्युटर को ठंडा रखना):- कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल इत्यादि डिवाइस गर्म हो सकते है जिससे इनके आंतरिक भाग क्षतिग्रस्त हो सकते हैं इसलिए डिवाइस को कभी भी धूप में या बंद कार में नहीं छोड़ना चाहिए । लैपटाप का उपयोग करते समय यह ध्यान रखना चाहिये कि CPU fan को cover नहीं करना चाहिए । इससे भी कम्प्युटर गर्म हो कर खराब हो सकता है ।
6) Do not overcharge your battery (बैटरी ओवर चार्ज नहीं करनी चाहिए):- लैपटाप या मोबाइल कि बैटरी को 100% चार्ज करने के बाद डिसकनैक्ट कर देना चाहिए । ओवर चार्जिंग करने से बैटरी गर्म हो कर खराब हो सकती है ।
7) Always plug in devices carefully (हमेशा उपकरणों में ध्यान से प्लग करना चाहिए):- कम्प्युटर या लैपटाप के साथ कोई भी डिवाइस जैसे माऊस, हैडफोन इत्यादि बहुत आराम से कनैक्ट करने चाहिए । ज़ोर से डिवाइस को कनैक्ट करने से ports या डिवाइस टूट सकती है या खराब हो सकती है ।
8) Do not run too many programs at a time (एक समय में बहुत सारे प्रोग्राम नहीं चलाने चाहिए):- कम्प्युटर या लैपटाप में एक समय में बहुत सारे प्रोग्राम नहीं नही चलाने चाहिए । इससे आपके कंप्यूटर की परफॉर्मेंस अच्छी नही होगी । हैंग हो सकता है जिससे आप जो काम कर रहे हो हो खराब हो सकता है ।
9) डाटा का बैकअप बनाकर रखना (backing up data):- डाटा बैकअप का मतलब कंप्यूटर पर मौजूद जानकारी को किसी अन्य डिवाइस पर स्टोर करना है, जैसे कि सीडी, डीवीडी, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव इत्यादि । यदि कंप्यूटर पूरी तरह से काम करना बंद कर दे तो यहां से डेटा रिकवर किया जा सकता है ।
कंप्यूटर की Maintenance या रख रखाव के प्रकार:-
कम्प्युटर को लंबे समय तक ठीक रखने के लिए एक रख रखाव सूची (Maintenance Schedule) इस प्रकार है:-
1) Daily Maintenance (दैनिक रख रखाव):-
i) अपने ई-मेल इनबॉक्स को साफ़ करना ।
ii) ईमेल अटैचमेंट को डाउनलोड करके उचित फ़ोल्डर में रखना ।
2) Weekly Maintenance (साप्ताहिक रख रखाव):-
i) कीबोर्ड साफ करना ।
ii) मॉनिटर साफ करना ।
iii) CPU और प्रिंटर की डसटिंग करना ।
iv) अपने डाटा का एक्सटर्नल ड्राइव में बैकप लेना ।
3) Monthly Maintenance (मासिक रख रखाव):-
i) फ़ोटो को कंप्यूटर पर डालना और ड्राइव से हटा देना ।
ii) फोटो को फोल्डर या एल्बम में व्यवस्थित करना ।
iii) डाउनलोड फ़ोल्डर को साफ करना ।
iv) जिन प्रोग्राम या एप्लिकेशन की जरूरत नहीं उन्हे अनइंस्टॉल करना ।
v) डिस्क क्लीनर सॉफ़्टवेयर चलाना ।
vi) फुल सिस्टम वायरस स्कैन चलाना ।
4) Yearly / Annual Maintenance (वार्षिक रखरखाव):-
i) स्प्रेशल मीडिया खातों (Accounts) पर कांटैक्ट (Contact) लिस्ट को साफ करना ।
ii) ईमेल कांटैक्ट लिस्ट साफ करना ।
iii) ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना ।
iv) एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर की एक्सपाईरी (Expiry)और रिन्यू (Renew) की जांच करना ।
एंटी-वायरस कम्प्युटर के लिए क्यूँ आवश्यक होता है (Why Anti-Virus is Necessary for Computer):-
कभी कभी कम्प्युटर में वायरस किसी प्रोग्राम या इंटरनेट के माध्यम से प्रवेश कर जाता है और कम्प्युटर में रखे डेटा को प्रभावित कर सकता है कम्प्युटर को और डेटा को वायरस से बचाने के लिए कम्प्युटर में एंटी-वायरस इन्स्टाल किया जाता है यह किसी भी वायरस को प्रवेश करने से रोकेगा और डेटा को प्रभावित करने से पहले हमारे सिस्टम में प्रवेश करने वाले किसी भी वायरस को भी साफ करेगा ।
कम्प्युटर की परफॉर्मेंस कैसे बढ़ाए (how to increase computer performance):-
कम्प्युटर के लंबे समय के उपयोग से इसमें बहुत सारी अनावश्यक फाइलें और डेटा बन जाता है जिसे टैंपरेरी फ़ाइल (Temporary files) कहते हैं जब यह फाइलें कम्प्युटर में बहुत अधिक जगह ले लेती हैं तो कम्प्युटर की परफॉर्मेंस कम हो जाती हैं इसलिए अतिरिक्त अनावश्यक फ़ाइलों को हटाना चाहिए । कुछ डिस्क क्लीनर सॉफ्टवेयर का उपयोग करके अनावश्यक फाइलों को साफ करने में मदद मिलती हैं ।
================================
Thanks for read my Blog || राज रंगा
================================
यह भी पढ़े ।
What is Search Engine? Name of the top 10 Search Engines of the world in english.
सर्च इंजन क्या है? दुनिया के टॉप 10 सर्च इंजन का नाम हिंदी में।
Internet, Intranet and Extranet (इंटरनेट, इंटरानेट और एक्स्ट्रानेट)
E-Mail and Features of email in hindi (ई-मेल और ई-मेल की विशेषताए हिंदी में ।)
Introduction to Internet and Its Benefits in hindi (इंटरनेट का परिचय और फायदे हिंदी में ।)
WWW and Its Components in hindi (WWW और इसके संघटक भाग या अवयव हिंदी में )
Post a Comment